विदाई समारोह में बोले जिलाधिकारी- सारण में हुई थी पहली पोस्टिंग, हमेशा रहेगा याद

विदाई समारोह में बोले जिलाधिकारी- सारण में हुई थी पहली पोस्टिंग, हमेशा रहेगा याद

Chhapra: सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के तबादले के बाद रविवार को समाहरणालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

विधि समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिले में प्रोवेजन पर थे फिर यही पहली पोस्टिंग हुई. जिससे सबकुछ जाना हुआ था और काम करने में आसानी हुई. 

इसे भी पढ़ें: मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG
इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

उन्होंने कहा कि उनके 32 महीने के कार्यकाल में जिले में विकास की कई योजनाओं को पूरा किया गया. वही जिले में खेल परिसर, इंडोर स्टेडियम, डबल डेकर ब्रिज जैसी कई बड़ी योजनाओं पर फिलहाल कार्य जारी है. कई योजनायें अभी पाइप लाइन में है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने पदाधिकारियों को टीम स्प्रिट से काम करते हुए जिले को नए मुकाम पर ले जाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि जिले में जिलाधिकारी के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी. जिले में बिताये पल हमेशा याद रहेंगे.  

आपको बता दें कि निवर्तमान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला भागलपुर के जिलाधिकारी के पद पर हुआ है.   

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें