Chhapra: सारण प्रमंडल के आयुक्त के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की आर०जे० 2005 बैच की अधिकारी पूनम ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रमण्डलवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. खासकर सात निश्चिय पार्ट 2, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण पर. उन्होंने कहा की सारण का ऐतिहासिक महत्त्व है. क्षेत्र में पर्यटन के विकास पर जोर दिया जाएगा. प्रमंडल के सभी जिले राज्य में अव्वल रहे ऐसी प्राथमिकता होगी.

इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

वे फिलहाल कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थी. सारण के आयुक्त आर०एल० चोंगथु के तबादले के बाद से तिरहुत के आयुक्त सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने नए आयुक्त की पदस्थापना की है.

0Shares

Chhapra: साल 2021 के आगमन को लेकर लोग जश्न में डूबे हैं. जैसे ही रात को घड़ी की सुई ने 12 बजाया उस समय से ही लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

सुबह होते ही मंदिरों में दर्शन कर लोगों ने दिन की शुरुआत की. इसके लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचे थे.

इस दौरान पार्को और अन्य जगहों पर पिकनिक मनाते हुए लोग देखें गए.

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला हो गया है. उनकी जगह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी नीलेश रामचंद्र देओर नए डीएम होंगे.

इसे भी पढ़ें: सारण प्रमंडल की आयुक्त होंगी पूनम
इसे भी पढ़ें: मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG
इसे भी पढ़ें: संतोष कुमार होंगे सारण के नए एसपी
इसे भी पढ़ें: बिहार में 38 IPS अधिकारियों का तबादला
राज्य सरकार के आदेश से सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है.

देओर नीलेश रामचंद्र फिलहाल मधुबनी के जिलाधिकारी है. वही निवर्तमान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला भागलपुर के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने नए साल में सूबे को नई दिशा देने के उद्देश्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों का तबादला किया है.

इसे भी पढ़ें: मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सारण प्रमंडल के आयुक्त के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की आर०जे० 2005 बैच की अधिकारी पूनम को पदस्थापित किया है. वे फिलहाल कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात है.

इसे भी पढ़ें: संतोष कुमार होंगे सारण के नए एसपी
इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

सारण के आयुक्त आर०एल० चोंगथु के तबादले के बाद से तिरहुत के आयुक्त सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने नए आयुक्त की पदस्थापना की है.

इसके साथ ही सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला भी हुआ है. देओर नीलेश रामचंद्र नए डीएम होंगे.

0Shares

Chhapra: साल 2020 के अंतिम दिन राज्य सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही सारण के नए एसपी के रूप में 2014 बैच के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार को तैनात किया गया है.

वे फिलहाल शिवहर के पुलिस अधीक्षक है. वही सारण की निवर्तमान पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम का तबादला पुलिस अधीक्षक नवादा के पद पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG

इसके साथ ही सारण प्रक्षेत्र के नए पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर मनु महाराज की पदस्थापना की गई है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने सूबे के पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. राज्य सरकार के आदेश से गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना के अनुसार 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनु महाराज को सारण प्रक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.

मनु महाराज फिलहाल मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक है. इसके साथ ही सारण के निवर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा को प्रोन्नति देते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, पटना के पद पर तैनात किया गया है.

आपको बता दें कि मनु महाराज तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. सारण में उनकी पदस्थापना के साथ अपराध पर लगाम लगने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.

इसके साथ ही सारण की पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम का तबादला हुआ है, 2014 बैच के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार नए एसपी होंगे.

0Shares

विगत 8 वर्षों से लगातार आपकी हर अपेक्षा के प्रति पल-पल सजग आपका प्रिय पोर्टल, छपरा टूडे डॉट कॉम (ट्विंकल स्टार्स मीडिया एवम ऐंडवरटाइजरस का एक उपक्रम) नये वर्ष 2021 में आपके हर सपनों के साकार होने की मंगल कामना करता है।

Ever alert to the expectations of the mass and standards of a responsible media for the last eight years, your Chhapra Today (An Initiative of Twinkle Stars Media & Advertisers) wish you, with its team, A Happy & Ever Prosperous New Year 2021.

Team chhapratoday.com
9572096850 | 9431094031 | 9430209641 |9905961697 |

0Shares

Chhapra: जिला आपूर्ति कार्यालय मैं चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह कार्यालय सदर एसडीओ और नगर थाना के महक थोड़ी दूरी पर है. चोरों ने कमरे का वेंटीलेशन तोड़कर बांस के सहारे कमरे में पहुंचे और दो कंप्यूटर, दो लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, तीन प्रिंटर, चार पेनड्राइव एवं एक स्कैनर लेकर भागने में सफल रहे.

वही कार्यालय में स्थित अलमीरा के दरवाजे को तोड़कर कागज को बिखेर दिया. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए चोरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

0Shares

दिल्ली में महिलाओं को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो अब तक 100 महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके फोटो निकालता फिर इस फोटो को मॉर्फ करता और फिर उन महिलाओं को ब्लैकमेल करना शुरू करता.

पुलिस ने इस आरोपी को एक महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले मालवीय नगर थाने में एक महिला पहुंची और उसने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि एक शख्स उसे ब्लैकमेल कर रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि उस शख्स ने उनसे कहा कि उस उसके पास इस महिला की कुछ अश्लील तस्वीरें हैं. जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा अगर यह उसे पैसे नहीं देगी.

महिला का कहना था कि जो भी फोटो उसके पास हैं उसने सारी फोटो को मॉर्फ किया है. महिला की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उनका एक सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया है और वहीं से उसने उनकी फोटो ली और फिर फोटो को मॉर्फ कर ब्लैकमेल करना शुरू किया है.

0Shares

अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. इस बीच बुधवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रामजन्मभूमि पर 70 एकड़ इलाके का नक्शा जारी किया गया. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने फेसबुक पेज पर 36 पेज का विकास प्रारूप जारी किया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि इस परिसर में मंदिर के अलावा क्या-क्या बनेगा.

राम मंदिर के प्रथम प्रारूप के निर्माण एवं विकास में मुख्य मंदिर, मंदिर परिसर, तीर्थक्षेत्र परिसर का विकास शामिल है, जबकि दूसरे में धरोहर संवर्धन के तहत अयोध्या तीर्थक्षेत्र के संलग्न श्रद्धा केंद्र का विकास शामिल किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मंदिर के निर्माण का एरिया 57400 वर्गफीट में होगा. राममंदिर निर्माण में प्राकृतिक सामग्री का अधिकतम उपयोग किया जाएगा, इसमें बनने वाले भवनों का निर्माण पर्यावरण मानकों के अनुसार होगा. साथ ही कलाकृतियों, धरोहरों का संरक्षण भी किया जाएगा.

राम जन्मभूमि के 70 एकड़ वाले इलाके में क्या-क्या होगा…
– राम मंदिर में कुल पांच शिखर और 12 द्वार होंगे. जिसके तहत 2.7 एकड़ में मुख्य मंदिर का निर्माण होगा, मंदिर का कुल निर्मित क्षेत्र 57400 वर्गफीट होगा.
– राम मंदिर में कुल पांच मंडप होंगे, मंदिर की लंबाई 360 फीट व चौड़ाई 235 फीट होगी. मंदिर की शिखर सहित ऊंचाई 161 फीट तय है.
– राम मंदिर में कुल तीन तल होंगे, प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट होगी. मंदिर के भूतल में स्तंभों की संख्या 160, प्रथम तल में स्तंभों की संख्या 132 व दूसरे तल में 74 स्तंभ होंगे.

0Shares

Chhapra: रेलवे ने नए साल के मौके पर बिहार के कुछ रूट्स पर अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें छपरा से नौतनवां और वाराणसी को जाएंगी. इन ट्रेनों के शुरू होने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इंडियन रेलवे के मुताबिक इन दोनों ट्रेनों का संचालन 3 जनवरी 2021 से शुरू होगा. इसमें छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा ट्रेन का संचालन सप्ताह के सातों दिन होगा. वहीं, छपरा-नौतनवा-छपरा ट्रेन रविवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी.

इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गाड़ी संख्या 05111, छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा
यह दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 04.03 बजे, चिलकहर से 05.17 बजे, रसड़ा से 05.34 बजे, रतनपुरा से 05.52 बजे, इन्दारा से 06.11 बजे, मऊ से 06.30 बजे, दुल्लहपुर से 06.54 बजे, जखनिया से 07.15 बजे, सादात से 07.39 बजे तथा औड़िहार से 08.03 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05112, वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी
वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 18.55 बजे, सादात से 19.18 बजे, जखनिया से 19.35 बजे, दुल्लहपुर से 19.48 बजे, मऊ से 20.20 बजे, इन्दारा से 20.31 बजे, रतनपुरा से 20.50 बजे, रसड़ा से 21.07 बजे, चिलकहर से 21.23 बजे तथा सुरेमनपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में सेकेंड क्लास के 13 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

05105 छपरा-नौतनवां स्पेशल ट्रेन
छपरा-नौतनवा-छपरा विशेष गाड़ी 04 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक (रविवार को छोड़कर) चलाई जाएगी. 05105 छपरा-नौतनवां स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर एकमा से 06.24 बजे, दुरौंधा से 06.40 बजे, सीवान से 07.03 बजे, मैरवा से 07.20 बजे, बनकटा से 07.30 बजे, भाटपार रानी से 07.40 बजे, भटनी से 08.03 बजे, नूनखार से 08.15 बजे, देवरिया सदर से 08.30 बजे, गोरखपुर से 10.05 बजे, पीपीगंज से 10.41 बजे, आनंदनगर से 11.15 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 11.53 बजे छूटकर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी.

05106 नौतनवां-छपरा स्पेशल ट्रेन
वापसी यात्रा में 05106 नौतनवां-छपरा स्पेशल ट्रेन 04 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक (रविवार को छोड़कर) चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन नौतनवां से 15.00 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मीपुर से 15.21 बजे, आनंदनगर से 15.50 बजे, पीपीगंज से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, गोरखपुर कैंट से 17.35 बजे, कुसुम्ही से 17.48 बजे, सरदारनगर से 17.59 बजे, चौरीचौरा से 18.08 बजे, गौरीबाजार से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 18.37 बजे, नूनखार से 18.53 बजे, भटनी से 19.08 बजे, भाटपार रानी से 19.24 बजे, बनकटा से 19.34 बजे, मैरवा से 19.41 बजे, सीवान से 20.05 बजे, दुरौंधा से 20.23 बजे, चैनवा से 20.33 बजे तथा एकमा से 20.43 बजे छूटकर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में भी सेकेंड क्लास के 13 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

0Shares

Chhapra: नव वर्ष के अवसर पे शिक्षा दीक्षा व लियों क्लब फेमिना ने छपरा शिशु पार्क की सफाई की गई. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर युवा और बच्चे व महिलाए छपरा के एकमात्र पार्क शिशु पार्क में घूमने व पिकनिक मनाने आते हैं. इस वक्त पार्क की स्थिति दयनीय है और पूरी तरह गंदगियों से भड़ा पड़ा है.

जिसके मद्देनजर रखते हुए युवाओं ने गंदगी को साफ करने का बीड़ा उठाया ताकि 1 जनवरी को आने वाले लोगों को तकलीफ़ न हो और हमारा पार्क साफ व स्वच्छ दिखे. इस मौके पर शिक्षा दीक्षा संस्थापक रौशन गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता अतुल कुमार, मनीष कुमार मनी, संजीव चौधरी, करण कुमार, सौरव, सिप्पू, प्रशांत कुमार और छोटे छोटे बच्चे व लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती, लियो सुमन, लियो शिवांगी मौजूद थे.

0Shares