डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ का हुआ पुनर्गठन, विभिन्न मांगों को लेकर बनाई गई रणनीति

डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ का हुआ पुनर्गठन, विभिन्न मांगों को लेकर बनाई गई रणनीति

छपरा: शहर के शिशु पार्क में रविवार को डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ एवं कालाजार छिड़काव कर्मियों की इकाई पुर्नगठित की गई.

जिसमें गजेंद्र सिंह को अध्यक्ष जयप्रकाश माझी को उपाध्यक्ष एवं महामंत्री सुरेंद्र कुमार को चुना गया. वहीं सचिव संजय सुमन को तो कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राय को बनाया गया.जबकि उप कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह असगर अली को चुना गया.

संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी 2021 बुधवार को सभी संघ के कर्मी अपने मांगों को लेकर शिशु पार्क छपरा में एकत्रित होंगे और यहां से रणनीति के अनुसार शिशु पार्क छपरा से सिविल सर्जन कार्यालय होते हुए जिला अधिकारी सारण के कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वह अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी महोदय को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के द्वारा उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा.

इस दौरान संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर मांग पत्र देने के बाद मांग पूरा नहीं किया गया, तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही यहां के स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.

बैठक में मुख्य रूप से गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश माझी, सुरेश कुमार, संजय सुमन, सुरेंद्र राय, उपेंद्र कु सिंह, अरुण यादव, राजेश कुमार सिंह, असगर अली, भावेश पाठक, अरविंद कुमार, विजय कुमार माझी, सुरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार, भगवान पंडित, अरविंद कुमार ठाकुर, सोनू माझी, सिपाही महतो, अरुण पांडे, एवं राजनाथ माझी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें