Chhapra: आई ग्लैम द्वारा आयोजित रूबरू मिसेज इंडिया के लिए चयन शुरू हो गया है. 12 फरवरी को राजधानी पटना में मिसेज बिहार का चयन किया जाएगा. छठी बार बिहार में यह आयोजन किया जा रहा है. हर जिला से चयन के बाद अब मिसेज बिहार के लिए चयन किया जाएगा. उसके बाद मिसेज इंडिया के लिए चयन होगा.

प्रतिभागी राखी गुप्ता ने बताया कि पहली बार इस तरीके की आयोजन में प्रतिभागी बनी हूं. प्रतिभागी बनाने के लिए मैं आई ग्लैम का धन्यवाद देती हूं. हमारी कोशिश होगी कि मिसेज बिहार का टाइटल जीतने के साथ-साथ मिसेज इंडिया का टाइटल जीतकर सारण जिला एवं छपरा का नाम रोशन करूँ.

बताते चलें कि श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश की पत्नी राखी गुप्ता है. इनकी शादी 2008 में हुई थी. एक बार अपराजिता सम्मान से सम्मानित हो चुकी है. फिलहाल श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स का संचालन करती है.

0Shares

 

Chhapra: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन छपरा शहर में भीषण जाम की समस्या से परीक्षार्थी एवं आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंटर परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों के आसपास प्रथम पाली खत्म होने और दूसरी पाली शुरू होने के दौरान काफी जाम देखने को मिला है.

सारण पुलिस द्वारा जल्द ही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई. वही परीक्षा केंद्रों के सामने मुख्य सड़कों पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ दोनों लेन में सुचारू रूप से यातायात चले इसको लेकर एक बैरिकेट्स से लेकर दूसरे बैरिकेट्स तक रस्सी बांधी गई है. हालांकि यातायात पुलिस के प्रयास से जान की समस्या कम देखने को मिली.

0Shares

• सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर एक सप्ताह तक लगेगा शिविर
• उपचार के साथ बचाव के प्रति दिया जाएगा जागरूकता का संदेश


Chhapra: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी से 10 फरवरी तक “नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर” का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में आयोजित किया जाना है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाना है।

उपचार के साथ बचाव की दी जाएगी जानकारी

स्वास्थ्य संस्थानों पर आयोजित किए जाने वाले परामर्श शिविर में आने वाले मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा कैंसर रोग की स्क्रीनिंग के साथ उन्हें कैंसर के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जानकारी दी जाएगी.

कैंसर के संभावित रोगियों को किया जाएगा रेफर

शिविर में चिकित्सकों के द्वारा सामान्य कैंसर के संभावित रोगियों की खोज कर संदिग्ध व्यक्तियों को आईजीआईएमएस पटना, एम्स, पीएमसीएच एवं महावीर कैंसर अस्पताल में आवश्यक रूप से उपचार के लिए रेफर किया जाएगा।

बैनर पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा प्रचार प्रसार

निशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। जागरूकता के लिए स्वास्थ्य संस्थानों पर रंगीन फ्लेक्स बैनर लगाए जाएंगे. शहर के 10 प्रमुख स्थलों पर भी बैनर पोस्टर लगेंगे.

ये है कैंसर के लक्षण
शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन,न भरने वाला घाव,लगातार बुखार या वजन में कमी, शौच तथा मूत्र में खून निकलना, स्तन में सूजन, एवं चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत आदि कैंसर के लक्षण हैं. ऐसी स्थिति में डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए तथा सलाह के अनुसार जांच करानी चाहिये।

0Shares

Chhapra: सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में शिक्षा को प्रमुखता दिए जाने से तकनीकी जगत में हर्ष व्याप्त है। भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार के प्रदेश सह मंत्री विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि इस बजट को नए शैक्षणिक परिवेश के निर्माण के लिए आधारशीला है। साथ ही बजट में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सरकार की रुचि का हृदय से स्वागत है। बजट में ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा संसाधन उपलब्ध कराने की बात भी की गई है। जिसमें शिक्षा से वंचित समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगा। सरकार ने इस बजट में शोध के क्षेत्र में भी विशेष प्रयास की संकल्पना दिखती है। राष्ट्रीय शोध संस्थान के लिए 50000 करोड़ व्यय करने की बात की गई है। इससे शोध आधारित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल से जुड़े संगठन रिसर्च फॉर रिसजेर्स फाउंडेशन ने भी इसे देश एवं समाज केंद्रित शोध की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। बजट में विशेष रुप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आधार बनाकर शैक्षिक सुधारों का खाका तैयार किया गया है। जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को सुधारा जा सके। भारतीय शिक्षण मंडल 1969 से शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर कार्य कर रहा है। उच्च शिक्षा में सुधार के लिए उच्चतर शिक्षा आयोग के गठन की बात की गई है। जिससे एक नए शैक्षणिक परिवेश के निर्माण की संभावना है। इससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न समितियों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा। सरकार ने इस बजट में शिक्षा से वंचित क्षेत्रों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया है। इस बार के बजट में लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की बात भी की गई है। जिससे उच्च शिक्षा से वंचित इस क्षेत्र को विकास से जोड़ा जा सके। साथ ही आदिवासी छात्रों के लिए 758 एकलव्य विद्यालय खोलने की बात भी की गई है। जिसमें वर्षों से शिक्षा सुधार मूल अधिकार से वंचित समुदाय को शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी ।सरकार इंजीनियरिंग के छात्रों के प्रशिक्षण के लिए 3000 करोड़ खर्च करेंगी। इसके लिए अप्रेंटिसशिप अधिनियम में सुधार किया जाएगा। इससे कौशल का विकास होगा और कंपनियों के प्रशिक्षित कर्मचारी मिलेंगे। राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन की शुरुआत की गई है। इसमें भारतीय भाषाओं में शासन और नीति संबंधित ज्ञान का प्रसार होगा।

0Shares

Chhapra: फरवरी माह के प्रथम मंगलवार को जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया. जिसके तहत् मुख्यालय पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित मुख्य कार्य्रकम का बेलट्राॅन के माध्यम से वेवकास्टिंग के माध्यम सीधा प्रसारण दिखाया गया.

कार्यक्रम में परिचर्चा का विषय पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण रखा गया था. इस विषय पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान सचिव जल-संसाधन विभाग चैतन्य प्रसाद ने कहा कि बिहार में हरित पट्टी को बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर पर तो प्रयास चल ही रहा है, साथ ही साथ आप जनता के सहयोग की भी आपेक्षा है. इसके अतिरिक्त लोगों को जैव विविधता के प्रति भी जागरुक करना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में हरित पट्टी को बीस प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है.

इस अवसर पर क्षेत्रिय मुख्य वन संरक्षक, भागलपुर, अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अभी पन्द्रह प्रतिशत भूमि पर वृक्षारोपण किया गया है. यहाँ प्राकृतिक वन क्षेत्र केवल सात प्रतिशत हीं है इसलिए वृक्षारोपण करके हीं बीस प्रतिशत वनक्षेत्र का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 5 जून से 9 अगस्त तक 2 करोड़ 51 लाख पौघारोपण का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध 3 करोड़ 91 लाख पौधारोपण किया गया. इस वर्ष यह लक्ष्य 5 करोड़ निर्धारित किया गया है जिसके लिए पौधशालाओं को तैयार किया जा रहा है.

सारण समाहरणालय सभागार में इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण, जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे, मेयर सुनिता देवी, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी लक्षेन्द्र पंडित, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, डीपीओ समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी, डीपीओ जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर, छपरा, सभी पीओ (मनरेगा) और डीआरडीए के सभी कर्मीगण उपस्थित थे. यह कार्यक्रम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण के द्वारा आयोजित किया गया था.

बता दें कि बिहार सरकार के प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को मुख्यालय स्तर से लेकर जिला, अनुमंडल, प्रखंड सहित सभी नगर निकायों में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाएगी.

0Shares

Chhapra: एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले रेल कर्मियों ने सोमवार को जुलुस निकालकर जंक्शन पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन जुलुस में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के दोनो संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए. यह जुलुस रेलवे कॉलोनी स्थित संगठन कार्यालय से निकलकर मालगोदाम होते हुए छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म एक से होते हुए आरएमएस से निकलकर जंक्शन के मेन गेट पहुंची जहां उनके द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इस दौरान प्रदर्शनकारी श्रम कानूनो में मनमाना संशोधन करने, निजीकरण एवं निगमीकरण तथा ठेकेदारी प्रथा का पुरजोर विरोध किया. प्रदर्शन जुलुस का नेतृत्व सगठन के केंद्रीय मंत्री दीपक कुमार ने किया. जिसके बाद यह जुलुस पुन: संगठन कार्यालय पहुंचा, जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री दीपक कुमार ने किया. इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में एके सिंह और अरूण कुमार सिंह शामिल हुए. अध्यक्षता के दौरान श्री कुमार ने बताया कि आइआरएफ के आह्वान पर यह प्रदर्शन जुलुस का आयोजन किया गया है. मजदूर यूनियन सरकार के श्रम कानून संशोधन के साथ निजीकरण, निगमीकरण एवं ठेकेदारी प्रथा का पुरजोर विरोध करता है.

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से शुरू हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुई.

परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी निलेश रामचंद देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया.

जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कदाचार के आरोप में 6 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इनमें छपरा सदर से 4 और सोनपुर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों से 2 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.

0Shares

दिल्ली: आम बजट 2021-22 पर प्रतिक्रिया देते हुए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रथम महिला वित्त मंत्री का दूसरा बजट निश्चय ही आत्मनिर्भर भारत बनाने, देशी उद्योगपतियों और व्यवसायियों को बढ़ावा देने, किसानों की आय दुगनी करने और नये स्टार्ट अप को बल देने वाला बजट है. सबका साथ, सबका विकास के साथ सबके विश्वास पर यह आम बजट खरा उतरता है. प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देता मोदी 2.0 का 34,83,236 करोड़ का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह न्यू इंडिया का एक शानदार बजट है जिसमें हर वर्ग के लोगों का विकास होगा. आम बजट के छः पिलर स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास और न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन आत्मनिर्भर भारत को मजबूति प्रदान करते है.

रुडी ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया है. हेल्थ सेक्टर के बजट में लगभग 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां यह बजट 94 हजार करोड़ रूपये था वहीं अब यह 2.23 लाख करोड़ हो गया है. कोरोना वैक्सिनेशन के लिए भी 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वाहनों के सहज, सुगम और सुरक्षित यातायात पर भी ध्यान दिया गया है. सड़क निर्माण और सार्वजनिक परिवहन पर भी इस बार 1.18 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है और अगले वर्ष देश में 8500 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

सांसद ने बताया कि इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है. अर्बन जल-जीवन मिशन पर 2.87 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार ने जल-जीवन मिशन के तहत 2.86 करोड़ घरों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

रुडी ने कहा कि मिशन पोषण 2.0 लॉन्च किया जाएगा. कृषि के क्षेत्र में बजट में किये गये प्रावधानों पर बात करते हुए सांसद रुडी ने कहा कि मोदी सरकार सदैव किसानों के हित की बात करती रही है. सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का है जिसके लिए सार्थक प्रयास हो रहा है. किसानों के लिए ही कृषि मंडियों को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कृषि अवसंचरना कोष उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई है साथ ही 2021-22 में कृषि ऋण के लक्ष्य को भी बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये किया गया.

उन्होंने कहा कि हर मौसम की फसल के लिए सरकार अन्नदाताओं को भुगतान करती रही है. इन सभी प्रावधानों से नये कृषि कानून को और बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए इस बजट में बुजुर्गों का भी ध्यान रखा गया है और आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर 75 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्गों को आइटीआर से छूट दी गई है और आमजन का ध्यान रखते हुए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई.

इन केंद्रों में से कुछ केंद्र ऐसे है जहां फिलहाल डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे कि यहां पहुंचना सुगम नही है. ऐसे में परीक्षार्थी छोटे अस्थाई पुल, जो निर्माण कंपनी ने बनाई है से गुजरने के लिए मजबूर है. ऐसे में सावधानी हटी, दुर्घटना घटी की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है.

शहर के श्रीनंदन पथ पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी इस पुल का उपयोग कर रहें है और प्रशासन और पुल निर्माण कंपनी कोई भी फिलहाल इसपर ध्यान नही दे रहा है. ऐसे में कोई दुर्घटना होने पर जबाबदेही उन्ही की होगी ऐसा लोगों का कहना है.

परीक्षा शुरू होने और दो पालियों के बीच मे परीक्षाथियों की संख्या अधिक होने से एक समय मे काफी लोग इस पुलिया से पार करने लगे जिससे दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है.

आपको बता दें कि शहर के विशेश्वर सेमिनरी और जेपीएम कॉलेज के आसपास डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी निर्माण कंपनी के द्वारा खोदे गए गढ्ढे को पार करने के लिए बनाए गए अस्थाई पुल को पार कर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहें है. जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

हालांकि इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए वैकल्पिक गलियों का भी उपयोग भी किया जा सकता है. हालांकि जल्दबाजी में लोग इस पुलिया का उपयोग कर जान जोखिम में डाल रहें है.

0Shares

Chhapra: शहर में आयोजित इंटर परीक्षा के पहले ही दिन यातायात व्यवस्था की पोल खुल गयी. प्रथम पाली की परीक्षा समाप्ति के बाद अचानक सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों का हुजूम निकल पड़ा. सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें और उनके बीच पैदल राहगीर और परीक्षार्थी आगे बढ़ने के लिए जूझ रहे थे.

शहर में पूर्व से ही डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर मौना चौक से नगरपालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क पर वाहन का परिचालन बंद है. यहां तक कि इस रास्ते मे पैदल चलने वालों को भी मुश्किल से सड़क को पार करना पड़ता है. लिहाज़ा एक मात्र डाक बंगला रोड पर ही शहर के परिचालन की मुख्य जिम्मेवारी है.

इंटर परीक्षा को लेकर डांक बंगला रोड पर दो मुख्य राम जयपाल महाविद्यालय एवं ब्रज किशोर किंडर गार्टन परीक्षा केंद्र है. इसके अलावे गर्ल्स स्कूल और जिला स्कूल के परीक्षार्थियों का आना और जाना भी इसी सड़क से होता है.

थाना चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक 4 परीक्षा केंद्रों पर आने एवं जाने वाले परीक्षार्थियों के साथ शहर के आम राहगीरों के लिए भी यही सड़क है. सड़कों पर परीक्षार्थियों एवं वाहनों के हुजूम के कारण पहले ही दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखी. घंटों मशक्कत करने के बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो पाया.

शहर में इंटर परीक्षा के साथ साथ मैट्रिक परीक्षा के दौरान सुचारू यातायात को लेकर सारण पुलिस को रणनीति बनानी होगी. जिससे कि सड़क पर जाम ना लगे और परीक्षार्थी ससमय अपने केंद्रों पर जाकर परीक्षा में शामिल हो सकें.

0Shares

Chhapra: मशरख तरैया मुख्य मार्ग पर गलिमापुर के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतना गंभीर था कि घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. उधर बाइक पर सवार युवती भी घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. मृतक मशरख तख्त गांव निवासी इंद्रजीत ठाकुर बताया जाता है वही घायल युवती सबया कुमारी है जो मृतक की बहन है. मृतक अपनी बहन को इंटर एग्जाम दिलवाने मढौरा जा रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मशरख की तरफ से बाइक चालक अपनी बहन को इंटर की परीक्षा दिलवाने ले जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गलिमापुर के समीप टक्कर मार दी. जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक चालक का हेलमेट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त पथ पर आवागमन बाधित कर दिया.

उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मशरख अंचल थाना के उदय प्रताप सिंह एवं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक में जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर ने उपस्थित सभी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को प्रदेश से मिले दिशा निर्देश को विस्तृत रूप से बताते हुए चर्चा की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्षों एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कदम से कदम मिलाकर संगठन को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया.

सभा का संचालन मनोज कुमार सिंह धन्यवाद ज्ञापन सचिन्द्र सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पवन श्रीवास्तव, प्रभाष शंकर, गामा सिंह, सत्यनारायण सिंह, उमाशंकर चौधरी, राजेश सिंह, संजीत सोनी उपस्थित थे.

0Shares