Chhapra: आई ग्लैम द्वारा आयोजित रूबरू मिसेज इंडिया के लिए चयन शुरू हो गया है. 12 फरवरी को राजधानी पटना में मिसेज बिहार का चयन किया जाएगा. छठी बार बिहार में यह आयोजन किया जा रहा है. हर जिला से चयन के बाद अब मिसेज बिहार के लिए चयन किया जाएगा. उसके बाद मिसेज इंडिया के लिए चयन होगा.
प्रतिभागी राखी गुप्ता ने बताया कि पहली बार इस तरीके की आयोजन में प्रतिभागी बनी हूं. प्रतिभागी बनाने के लिए मैं आई ग्लैम का धन्यवाद देती हूं. हमारी कोशिश होगी कि मिसेज बिहार का टाइटल जीतने के साथ-साथ मिसेज इंडिया का टाइटल जीतकर सारण जिला एवं छपरा का नाम रोशन करूँ.
बताते चलें कि श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश की पत्नी राखी गुप्ता है. इनकी शादी 2008 में हुई थी. एक बार अपराजिता सम्मान से सम्मानित हो चुकी है. फिलहाल श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स का संचालन करती है.