Chhapra: निजीकरण के खिलाफ एवं DA फ्रिज रात्रि भत्ता श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ छपरा जंक्शन पर एनी रेलवे मजदूर यूनियन ने इंजीनियरिंग कैरेज बैगन गाड़ी प्रकाश सिग्नल ऑफिस डीजल लॉबी स्टेशन कार्यालय विद्युत टी आर डी कार्यालय सहित अन्य कार्यालय में जुलूस के साथ गेट मीटिंग किया.

मुख्य अतिथि महामंत्री के एल गुप्ता संयुक्त महामंत्री ओंकार सिंह, उपाध्यक्ष मुनिलाल गुप्ता, संजय मालवीय, बनारस मंडल के मंडल मंत्री बी के सिंह, मंडल संगठन मंत्री राणा राकेश रंजन, प्रवीण कुमार, मथुरा तिवारी, सिवान शाखा के शाखा मंत्री विनोद रंजन गिरि, अब्दुल मजीद खान थे.


मैकेनिकल शाखा के कोषाध्यक्ष शंभू पांडे का मैचुअल ट्रांसफर जोनल स्तर पर हो गया था. जिसका विदाई समारोह किया गया. छपरा मैकेनिकल शाखा के शाखा अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, शाखा मंत्री शशि भूषण प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार यादव, आउटडोर के शाखा मंत्री डीके सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राजीव कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार ने सभा की संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में 8 वर्ष बाद आरोपित अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा मिली है. साथ ही साथ अभियुक्तों को आर्थिक दंड भी लगाया गया है.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश सुमन कुमार दिवाकर ने रिविलगंज थाना कांड संख्या 68/12 के सत्र वाद संख्या 417 /13 में रिविलगंज थाना क्षेत्र के शमशुद्दीनपुर निवासी अवधेश राय, शंकर राय, झब्बू राय, बहरान राय उर्फ कमेश्वर राय, संतोष राय, अनिल राय को दफा 302 /34 मे आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है. साथ ही अवधेश राय को 27 आर्म्स एक्ट मे पांच साल की सजा एवं 10 हजार अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है.

इस मामले में अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक सुरेंद्रनाथ सिंह एवं उनके सहायक सुशांत सागर तथा अभियुक्तों की ओर से हरिमोहन सिंह एवं उमेश सिंह ने न्यायालय में अपना-अपना पक्ष रखा.

विदित हो कि उसी गांव के धीरेंद्र कुमार राय ने 7 जून 2012 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने दर्शाया था कि सुबह 8:00 बजे अपने घर से उत्तर बिन टोली के पास बगीचा में आम देखने अपने भाई भूटेली राय के साथ गए थे. आम के बगीचे से वापस आने के क्रम मे रास्ते में बिन टोली के पास उत्तम राय के मकान के पास पहुंचे तो अवधेश राय हाथ में पिस्तौल लिए साथ में सभी अभियुक्त मारने के लिए दौड़े.

इसी बीच अवधेश राय हाथ में लिए रिवाल्वर से फायर कर दिया. सूचक किसी प्रकार भाग कर जान बचा सका लेकिन उसके भाई भुटेली को सभी ने मिलकर पकड़ लिया और गोली मार दी. हल्ला होने पर लोग जुटे तो सभी भागे उचित इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. 31 जुलाई 2012 को पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया न्यायालय में डॉक्टर एवं दरोगा सहित 7 लोगों की गवाही हुई.

0Shares

Jalalpur: पिकअप भान एवं ऑटो की आमने सामने टक्कर में ऑटो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दुर्घटना कोपा में छपरा-सिवान मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह हुई.

इस दुर्घटना में मृतक ऑटो चालक कोपा निवासी सकलदेव राय का 30 वर्षीय पुत्र उमेश यादव बताया जाता है. घटना की सूचना मिलने पर उमेश के परिवार में गम का माहौल हो गया.

इसे भी पढ़ें : वाहनों पर FASTag लगाना आज आधी रात से होगा अनिवार्य

दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-सिवान मुखपत्र को जाम कर दिया. जलालपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप भान के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवम परिवहन पर पूर्ण पाबंदी लगाने एवम शराब भठ्ठियों को ध्वस्त करने की कार्यवाई की गई है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस अभियान के तहत 13 फरवरी को 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

वही 147 लीटर शराब, 2 बाइक, एक ट्रक को जब्त किया गया है. इस दौरान रिविलगंज थानाक्षेत्र से 44 लीटर देसी शराब के साथ 3 को गिरफ्तार किया. वही भगवान बाजार थानाक्षेत्र से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2 को सेवन करने में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मांझी थानाक्षेत्र अंतर्गत चोरी की गई एक ट्रक को बरामद किया गया है.

दूसरी ओर वाहन जांच के दौरान 14500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

0Shares

Chhapra: देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित राजेंद्र कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के बाद उसी मंच पर सपना चौधरी के गानों पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजभवन के आदेश पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पूर्व प्रतिकुलपति, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, तत्कालीन प्राचार्य समेत 16 शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. साथ ही विश्वविद्यालय के अफसरों को उनके पद से भी तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पत्र जारी किया है.

जारी पत्र में राजभवन के आदेश का हवाला देते हुए निलंबन अवधि के लिये पूर्व प्रतिकुलपति व डीन, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, प्राचार्य, शिक्षकों का हेड क्वार्टर भी तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें: छपरा की राखी गुप्ता ने जीता टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल, IGlam के Mrs India प्रतियोगिता में करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व

निलंबित होने वाले पदाधिकारियों में पूर्व प्रतिकुलपति व वर्तमान में डीन प्रो एके झा, डीएसडब्लू प्रो उदय शंकर ओझा, प्रॉक्टर डॉ कपिलदेव सिंह व राजेन्द्र कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन शामिल है. जिनका विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो वीसी कार्यालय हेड क्वार्टर बनाया गया है.

वहीं राजेन्द्र कॉलेज के शिक्षक डॉ विवेक तिवारी को जगदम कॉलेज, डॉ रूपा मुखर्जी को राम जयपाल कॉलेज, डॉ तनु गुप्ता को जगदम कॉलेज, डॉ गोपाल कुमार साहनी को जगलाल चौधरी कॉलेज, डॉ इकबाल जफर अंसारी को जगदम कॉलेज, डॉक्टर तनु चटर्जी को राम जयपाल कॉलेज, डॉ बेरियार सिंह साहू को जगलाल कॉलेज, डॉ अब्दुल रशीद को जगलाल चौधरी कॉलेज, डॉ ऋचा मिश्रा को राम जयपाल कॉलेज, डॉ रमेश कुमार को गंगा सिंह कॉलेज, डॉ रामानुज यादव को गंगा सिंह कॉलेज, डॉ सद्दाम हाशमी को पीसी विज्ञान कॉलेज में निलंबन अवधि में अपनी ड्यूटी करनी होगी.

बता दें कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के (3 दिसंबर 2020 )अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मंच पर प्राचार्य और शिक्षकों के हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीतों पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद राजभवन ने जांच के आदेश देते हुए टीम बनायीं थी.  

0Shares

Patna/Chhapra: आई ग्लैम और रुबरु मिसेज इंडिया द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया कांटेस्ट में मिसेज बिहार का चयन राजधानी पटना के एक होटल में हुआ.

जिसमे छपरा की राखी गुप्ता ने टॉप 25 प्रतिभागी को पीछे छोड़ते हुए टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल अपने नाम किया. बिहार के विभिन्न जिले से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में पहुंची थी. कांटेस्ट तीन राउंड में कराया गया. तीनो राउंड में निर्णायक मंडल द्वारा मार्क्स दिए गए. अंत में सभी मार्क को जोड़कर प्रतिभागियों को विभिन्न टाइटल से नवाजा गया.

श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की मालिक वरुण प्रकाश राजा की पत्नी राखी गुप्ता ने मिसेज बिहार के कांटेस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया. मिसेज बिहार के टॉप पांच प्रतिभागी दिल्ली में होने वाले मिसेज इंडिया कंटेस्ट में भाग लेंगे.

टॉप पांच प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसको लेकर प्रतिभागियों की तैयारी में लगातार आई ग्लैम द्वारा ट्रेंनिंग दी जाएगी.

टॉप मॉडल ऑफ बिहार का टाइटल जितने वाली राखी गुप्ता ने कहा कि आई ग्लैम द्वारा इतना बड़ा प्लेटफार्म देने किये किये इसकी शुक्रगुजार हूं. मिसेज बिहार में टाइटल जितने के बाद मुझे हौसला मिला है मैं मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम करूँ. मेरी इस सफलता में मेरे पति का सहयोग है. हौसला और आत्मविश्वास की बदौलत मैंने अब तक का सफर पूरा किया है. छपरा सारण की मैं बहु हूँ, मेरा सपना है कि मिसेज इंडिया का टाइटल जीतकर आपने शहर व जिला का नाम रौशन करूँ.

0Shares

हैदराबाद से एक बेहद ही दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या इसीलिए कर ली क्योंकि स्कूल वाले उस पर फीस देने का दबाव बना रहे थे. फीस न देने पर उसे अन्य छात्रों के आगे नीचा दिखा रहे थे. मृतक छात्रा हैदराबाद शहर के नेरमडेट इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. लेकिन स्कूल के लोग लगातार फीस देने के लिए दवाब बना रहे थे और उसे स्कूल से निकालने की धमकी भी दे रहे थे.


स्कूल की इस प्रताड़ना से तंग आकर 16 वर्षीय छात्रा ने अपने घर पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन में मृतका के माता- पिता का रोजगार चला गया था जिस कारण वो आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे. स्कूल की 35 हजार फीस में से जैसे-तैसे करके उन्होंने 15 हजार रुपये भर दिए थे और बाकी की फीस 20 फरवरी तक देने की बात हो चुकी थी. लेकिन स्कूल प्रबंधन इससे संतुष्ट नहीं हुआ और उन्होंने छात्रा को पढ़ाई से रोक दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 में बड़ा तेलपा टैक्सी स्टैंड हवाई अड्डा के नजदीक तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

0Shares

 

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित दून सेन्ट्रल स्कूल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है. प्रकाशित हुए राम कृष्ण मिशन की प्रवेश परीक्षा के परिणाम में 7 छात्र सफल हुए हैं. विद्यालय और छात्रों का यह सामूहिक सफल प्रयास इस मायने में और भी प्रशंसनीय है क्योंकि उन्होंने ये परिणाम कोरोना के अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में दिया है. सफल छात्रों में सृजन शिवाय, अभिनव पांडे, कुमार हर्ष, प्रियांशु राज, शिवम कुमार, कृष्ण कुमार ओझा और आनंद कुमार सिंह शामिल हैं.

सफल छात्रों को स्थानीय राम कृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी ने सम्मानित किया. उन्होंने सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब ये बच्चे राम कृष्ण मिशन के प्रतिष्ठित विद्यालय में एक सच्चे मानव बनने की ओर अग्रसर होंगे. विद्यालय परिवार के द्वारा कोरोना के विकट परिस्थितियों में भी आॅनलाइन क्लास द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था कर एक अत्यंत सराहनीय प्रयास किया गया है. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह, प्रबंधक जय प्रकाश सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे. सफल छात्रों ने अपनी सफलता के लिए विद्यालय के प्रयासों को श्रेय दिया.

0Shares

Chhapra: बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पटना के द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर मीट 12 फ़रवरी 2021 को होटल विजया तेज क्लार्क्स इन P & M मॉल पटना में आयोजित किया गया. जिसमें बिहार से 25 संस्था जो कोरोना काल में रक्त सचंय का कार्य किया था. उन्हें मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर सम्मनित किया गया.

बताते चले की लायन्स क्लब 322E के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत कोरोना काल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था. छपरा से लायन्स क्लब यंगस्टर्स गजानंद के अध्यक्ष लायन अमरनाथ, लियो क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लियो धनंजय, लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती को बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना द्वारा सम्मानित किया गया.

इस मौके पर पीडीजी लायन डा. एसके पाण्डेय, लियो चेयरपर्सन लायंस डॉ. एन के देवेदी, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट साकेत श्रीवास्तव एवं क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी. इस मौके पर बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, पटना के वरीय अधिकारी, डॉ एन के गुप्ता, डॉ अभय प्रसाद, मनोज कुमार (IAS), डॉ प्रमोद साह, रजनीश बक्षी, पंकज बघेल, आलोक कुमार, लायन्स क्लब 332E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय अवस्थी, लायन अंशु अवस्थी, लायन नम्रता सिंह, लायन अरविंद पाठक समित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली में प्रेस वार्ता कर कहा कि कोरोना की वजह से लंबित परीक्षाएं जल्द कराई जाएंगी. कोरोना काल से हम सभी उभर रहे हैं. विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को संबंधित महाविद्यालय से संपर्क बना कर रखना होगा. कब कौन सी परीक्षाएं हो रही है उसकी जानकारी दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि 17 से 22 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल को लेकर महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं के लिए परीक्षार्थी जा सकेंगे. विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सजग होना होगा. महाविद्यालयों में कब कौन सी पढ़ाई चल रही है इसकी जानकारी समय-समय पर अभिभावक भी लें. परीक्षार्थियों के सफलता में ही विश्वविद्यालय की सफलता है.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा प्रेस वार्ता कर कहा गया कि इस जिला के अधिकांश युवा सेना में जाने का लक्ष्य रखकर प्रतिदिन उसके लिए विशेष तैयारी करते हैं. इन सबको देखते हुए इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा ने एक छोटा सा प्रयास किया कि इन युवाओं के लिए एक कार्यक्रम किया जाए. जिसे उन्हें सेना में जाने के लिए पूर्ण विस्तृत जानकारी मिल सके.

रेड क्रॉस को एक स्वर्णिम मौका मिला एयर कमोडोर डॉ नितिन साठे जिन्होंने सेना में एयरफोर्स में 31 बर्षो में उच्च पदों पर अपनी सेवा दी है. एयरफोर्स में विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के लिए इंटरव्यू करते आए हैं नेशनल डायरेक्टर ट्रेनिंग पुणे, सीनियर इंस्ट्रक्टर डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज उट्टी एवं विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग योगदान कर चुके हैं. उनके अनुभव के आधार पर छपरा जिला के युवाओं को दिशा निर्देश देने के लिए इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा का प्रयास हैं कि छपरा के अधिकांश युवाओ सेना में अपना लक्ष्य प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर सकें.

इन यूवाओं में लगन उत्साह योग्यता है किंतु सेना में प्रवेश के लिए उचित तरीका है उसकी जानकारी का अभाव है. एयर कमोडोर साठे अब तक अपने अनुभव पर आधारित 3 किताबे भी लिखी है जो युवाओ के लिए प्रेरणादाई है. छपरा जिला के युवाओं के लिए बहुत स्वर्णिम अवसर है जिससे उनकी जीवन में एक नया मोड़ आ सकेगा और लक्ष्य के प्राप्ति हो सकेगी.

0Shares