पुलिस-पब्लिक संवाद का हुआ आयोजन

पुलिस-पब्लिक संवाद का हुआ आयोजन

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत समाहरणालय सभागार में मंगलवार को पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पुलिसिंग को लेकर समाजसेवी संस्थाओं, व्यवसायियों, पत्रकारों से संवाद किया और उनके सुझावों को जाना.

इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस को संवेदी बना कर समाज का विकास हो सकता है. निष्पक्ष, पारदर्शी एयर भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग को लेकर प्रयास किये जा रहें है. उन्होंने लोगों से पुलिसिंग में सुधार को लेकर सुझावों पर सकारात्मक तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिया.

इस दौरान पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल, रोटरी सारण के चंद्रकांत द्विवेदी, श्याम बिहारी अग्रवाल, लायंस क्लब के कुंवर जयसवाल, कबीर, मनीष मनी, अली अहमद, पीएनबी अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह, रोटरी छपरा के अमरेंद्र सिंह, रोटी बैंक आदि संस्था के प्रतिनिधि और पत्रकार सम्मिलित हुई. इस दौरान डीएसपी एमपी सिंह, SDPO रहमत अली आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें