किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन

किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन

   वाराणसी: पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

–      दरभंगा से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

–      अमृतसर से 26 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

–      जयनगर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

–      न्यू जलपाई गुड़ी से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

                                              

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें