Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी में सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने जनता से पुलिस के कार्यों पर संवाद किया और उनके सुझाव लिए.

पुलिस अधीक्षक ने को कहा कि जिले में पेट्रोलिंग पर खास जोड़ दिया जा रहा है. 65 ऐसे पॉइंट बनाए गए हैं जहां पर वरीय अधिकारियों द्वारा रजिस्टर को देखा जाता है. वही सभी पेट्रोलिंग गाड़ी में जीपीएस लगाया गया है. जिससे कंट्रोल रूम यह पता लगाती है की पेट्रोलिंग में उपस्थित पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी सही से कर रहे हैं या नहीं.

अगर पेट्रोलिंग गाड़ी एक ही जगह पर ज्यादा समय से है तो उसे कॉल करके जानकारी ली जाती है. ऐसे बदलाव करने के बाद रिजल्ट भी आपके सामने है.

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को भी अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए पुलिस पर भरोसा जताते हुए सूचनाओं को उपलब्ध कराना चहिए.

उन्होंने कहा कि सारण पुलिस सीमित संसाधनों में बेहतर कर रही है. हमारा प्रयास है कि इस गोष्ठी में उपस्थित सभी के सुझाव को लेकर जो बेहतर हो उस पर कार्य किया जाए.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत समाहरणालय सभागार में मंगलवार को पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पुलिसिंग को लेकर समाजसेवी संस्थाओं, व्यवसायियों, पत्रकारों से संवाद किया और उनके सुझावों को जाना.

इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस को संवेदी बना कर समाज का विकास हो सकता है. निष्पक्ष, पारदर्शी एयर भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग को लेकर प्रयास किये जा रहें है. उन्होंने लोगों से पुलिसिंग में सुधार को लेकर सुझावों पर सकारात्मक तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिया.

इस दौरान पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल, रोटरी सारण के चंद्रकांत द्विवेदी, श्याम बिहारी अग्रवाल, लायंस क्लब के कुंवर जयसवाल, कबीर, मनीष मनी, अली अहमद, पीएनबी अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह, रोटरी छपरा के अमरेंद्र सिंह, रोटी बैंक आदि संस्था के प्रतिनिधि और पत्रकार सम्मिलित हुई. इस दौरान डीएसपी एमपी सिंह, SDPO रहमत अली आदि उपस्थित थे.

0Shares

  • सारण पुलिस ने 22 लाख का शराब सहित ट्रक किया जब्त, तीन गिरफ्तार

माँझी: गुप्त सूचना के आधार पर घोरहट गांव में छापेमारी कर होली की तैयारी में जुटे शराब के कारोबारियों के अरमानों पर पानी फेर दिया. वही घोरहट गांव से एक हरियाणा नंबर 12 चक्का ट्रक जब्त कर लिया. जिस पर प्लास्टिक बोरी से छुपाकर शराब रखा गया था. वहीं इस धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें ट्रक चालक हरियाणा निवासी राम कुमार का पुत्र विष्णु कुमार शामिल है.

थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घोरहट गांव में ट्रक से शराब उतारा जा रहा है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने दल बल के साथ छापेमारी कर ट्रक जब्त कर लिया. जिस पर शराब लदा हुआ था. जो प्लास्टिक के बोरी में प्लास्टिक भरकर पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से कार्टून में के ऊपर रखा हुआ था. जिसके अंदर विभिन्न प्रकार का 300 कार्टून शराब का पेटी रखा गया था. छापेमारी होते ही मौका का लाभ उठाकर पीछे के रास्ते से गृह स्वामी व शराब का कारोबारी बिट्टू चौधरी उर्फ ढेला चौधरी सहित कई लोग भागने में सफल हो गए. वहीं घर के अंदर से ट्रक चालक सहित तीन लोगों को दबोच लिया गया. जबकि भागे हुए लोगों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उसके घर की तलाशी लेने पर घर के अंदर धंधा के लिए विशेष रूप से बनाए गए सुरंग से 102 लीटर शराब बरामद किया गया.

मालूम हो कि ढेला चौधरी का घर माझी ताजपुर मुख्य सड़क पर अवस्थित गांव घोरहट के मुख्य सड़क से सटा हुआ है जो टेंट का व्यवसाय करता है जिसके आड़ में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है मुख्य सड़क से सटे होने के कारण लाभ उठाते हुए 12 चक्का ट्रक को अपने घर के अंदर घुसा लेता है जो बाहर से बिल्कुल दिखाई नहीं देता घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने माझी थाने पहुंचकर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिया. उक्त घटना के बाद जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है वहीं शराब के धंधे बाजो में हड़कंप वो व्याप्त है. गिरफ्तार लोगों में हरियाणा निवासी ट्रक चालक राम कुमार का पुत्र विष्णु कुमार एवं ताजपुर निवासी त्रिलोकी शर्मा का पुत्र विकास शर्मा तथा अनिल शर्मा का पुत्र अंकित शर्मा शामिल है जो लेबर का काम करता है. शराब का पेटी उतारने के लिए बुलाया गया था. वही छापेमारी दल में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान सहित एसआई गयूर अली अशद एएस आइ अयूब खान सहित पुलिस बल मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के नवीगंज स्थित अनुकुलचंद्र धर्मशाला के समीप निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई.

रीना देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित इस स्वास्थ्य कैंप में डॉ संजय कुमार, डॉ एसएस पाडे, डॉक्टर हसमुद्दीन, डॉ प्रेम कुमार, डॉ रवि रंजन गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह के द्वारा दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य जांच पर चिकित्सकीय सलाह के साथ उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. इस मौके पर निर्मल कुमार, आशीष चंद्रवंशी, गुडू कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

0Shares

   वाराणसी: पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

–      दरभंगा से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

–      अमृतसर से 26 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

–      जयनगर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

–      न्यू जलपाई गुड़ी से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

                                              

0Shares

Chhapra (H.K.Verma):  AIFUCTO (All India Federation of University & College Teachers Organization) has entered into the turmoil of J.P.University in which 16 Teachers of local Rajendra College have been put on suspension. This organization has expressed grave concern over such irrelevant and malicious steps taken by the University. The suspension has adversely affected the academic environment of the College as some of the departments have been locked because they sans any teacher. Rajendra College Teachers’ Association has also expressed concern over this action against the teachers which has disturbed the academic atmosphere of the college.

        Talking with chhapratoday.com, Prof. Arun Kumar, General Secretary of AIFUCTO, on Friday said “He has sent his discontent to C.M., Education Minister and the Chancellor to revoke this order” and added that such action has been taken to create an environment to terrify the Teachers to divert the attention of the people from their incapability.  He has further said “The performance of dance etc has not been violation of any established norms, particularly after the end of the celebrations” and alleged that only warning was enough to punish them but holding annual increment and suspension without serving show cause are beyond the norms. It may be known that on 3rd of December’20 after the end of ‘Rajendra Jayanti’, a video was made viral showing dancing and singing by a few teachers on the stage.

    Present Principal Ashok Kumar Sinha  said that due to this suspension English and Chemistry departments sans any teacher and has affected other departments also. He has sought the direction of the University in this matter. It may be known that over 6 thousand students are on roll of this College and only 49 teachers have been provided against the sanctioned strength of 121 teachers.

0Shares

भारतीय रेलवे की एक घोषणा से होली से पहले उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों का सफर आरामदायक होने वाला है. कोरोना के कारण कम संख्‍या में चल रही ट्रेनों के बीच यह खबर काफी सुकून देने वाली है. खासकर बिहार और पूर्वोत्‍तर रेलवे जाने वाले यात्रियों को होली से पहले काफी फायदा होने वाला है.

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए एक मार्च से कई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. रेलवे के अनुसार 05054/05053 लखनऊ छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी और 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का परिचालन शुरू होगा.

05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन सप्ताह में चार दिन एक मार्च से एवं 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन चार मार्च से अगले आदेश तक और 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का परिचालन सप्ताह में तीन दिन दो मार्च से एवं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का परिचालन सप्ताह में तीन दिन तीन मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा.

इसके अलावा सप्ताह में एक दिन चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) अब सप्ताह में पांच दिन चलने लगी है. यह ट्रेन 16 फरवरी से डिब्रूगढ़ से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चल रही है. जबकि 19 फरवरी से यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चल रही है. बता दें कि इसके टाइम टेबल और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेल मंत्रालय के इस फैसले से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के यात्रियों को लाभ मिल रहा है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व सूबे के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. तार किशोर प्रसाद ने पहली बार बजट पेश किया गया. बजट का एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष समर्थन कर रहा है और सराह रहा है वही दूसरी ओर विपक्ष इसपर सवाल खड़े कर रहा है.

मढ़ौरा से राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट एक खोखला बजट है. जिसमें युवा और शिक्षकों ने काफी उम्मीद लगा कर रखी थी. उन सभी को यह सरकार ने धोखा देने का काम किया. पूरा बजट झूठ का पुलिंदा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई का कहीं जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा की बजट में सात निश्चय पार्ट 2 की बात की गई है. लेकिन एक इंडस्ट्री कारखाने की बात नहीं की गई. जूट मिल, चीनी मिल किसी का भी जिक्र नहीं हुआ. फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मकई और मखाना इन सब चीजों का कहीं चर्चा नहीं किया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व सूबे के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. तार किशोर प्रसाद ने पहली बार बजट पेश किया गया. बजट का एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष समर्थन कर रहा है और सराह रहा है वही दूसरी ओर विपक्ष इसपर सवाल खड़े कर रहा है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार का बजट उत्कृष्ट बजट है. यह बिहार के नौजवानों को रोजगार देने वाला बजट है. बजट में नए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 200 करोड़ रूपए का अलग से प्रावधान किया गया हैं. बिहार को बेरोजगार मुक्त बनाने के लिए सरकार का एक ठोस कदम बेहतरीन बजट के लिए सरकार को बधाई. शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से मुक्ति एवं सुधारू यातायात के संचालन हेतु आवश्यकतानुसार बाईपास अथवा पलाईओवर का निर्माण कराया जाएगा. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में पथ निर्माण विभाग द्वारा 200 करोड़ रूपये का व्यय किया जायेगा. सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत शवदाह गृहों सहित मोक्षधाम का निर्माण कराया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन योजना के अंतर्गत शहर में रह रहे बेघर/भूमिहीन गरीब लोगों को बहुमंजिला भवन बना कर आवास उपलब्ध कराया जायेगा.

वही मढ़ौरा से राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट एक खोखला बजट है. जिसमें युवा और शिक्षकों ने काफी उम्मीद लगा कर रखी थी. उन सभी को यह सरकार ने धोखा देने का काम किया. पूरा बजट झूठ का पुलिंदा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई का कहीं जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा की बजट में सात निश्चय पार्ट 2 की बात की गई है. लेकिन एक इंडस्ट्री कारखाने की बात नहीं की गई. जूट मिल, चीनी मिल किसी का भी जिक्र नहीं हुआ. फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मकई और मखाना इन सब चीजों का कहीं चर्चा नहीं किया गया है.

0Shares

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्थित झील का होगा सौंदर्यीकरण

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

झील के सौंदर्यीकरण में लगभग 29 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसको लेकर कुलपति प्रो फारूक अली ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से झील के पाथ-वे के निर्माण में आने वाले खर्च ( करीब 18 लाख) के लिए डोनेशन देने का प्रस्ताव दिया.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत एकता भवन में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सारण पुलिस द्वारा इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मुख्यालय से लेकर थाना स्तर पर किया जा रहा है.

सारण के विभिन्न स्थानों में पुलिस सप्ताह को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी थानाध्यक्षों के द्वारा इस सप्ताह में कार्यक्रम को लेकर सूची बनाई गई है.

एकता भवन में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में पहुंचे पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जागरूकता के लिए किया जा रहा है. बच्चों द्वारा सामाजिक कुरीतियों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. हर वर्ग के बच्चों ने शानदार पेंटिंग बनाई है.

आपको बता दें कि बिहार पुलिस 22 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मना रही है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा इलाके से एक बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हाल ही में बाइक चोरी की हुई घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बाइक चोर की पहचान कर उसके उसे घर से गिरफ्तार किया है.

एसडीपीओ ने नगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि हाल ही में हुए बाइक चोरी की घटना को लेकर हुए एफ आई आर के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के निशानदेही पर एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी का नाम अमन कुमार उर्फ कल्लू है. जिसको छोटा तेलपा उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसके निशानदेही पर 8 चोरी की गई बाइक बरामद की गई है.

0Shares