Chhapra: 19वीं सारण जिला कबड्डी चैपियनशिप छपरा के जटुआ ग्राम के महादेव क्लब द्बारा आयोजित प्रतियोगिता का अन्तिम दिन का खेल समाप्त होने तक अनेको प्रकार कि सम्भावना बनी रही कब्बड्डी कौन जितेगा कब किस ओर उलट पलट रिज़ल्ट हो जाएगा दिल का धड़कन बढाये रखा.
सिनियर छपरा जोन का मैच छपरा वनाम रिविलगंज के बीच हुआ जो रोमांच भरा रहा. अन्ततः छपरा ने रिविलंगंज को 58-37अंको से हराया. उसी प्रकार गरखा जोन का मैच नराँव वनाम काजीपुर के बीच खेला गया. हाफ तक मैच नराव के पक्ष मे था पर मध्यावधि के बाद मैच का रूख बराबरी का था परन्त्तू अंततः मैच नराँव के अनूभव ने साथ दिया और टौर्पी पर कब्जा किया. 44-21से हराया अन्त में सब जूनियर का मैच छपरा बनाम बैजू टोला के बीच हुआ जिसे छपरा ने 65-39से हराया.
दोस्ताना मैच महिला का भी हुआ जिसमे छपरा को मसरख ने रौंद कर अपने टीम को जीत दिलाई. इस सभी मैच का मुख्य अतिथि डॉ हरेन्द्र सिह डायरेक्टर सी पी एस ग्रुप एवं डॉ सुरेश प्रसाद सिह, महासचिव बिहार भारतोलक संघ, सभापति बैठा सारण जिला ओलंपिक संघ छपरा, अमरेन्द सिह उपाध्यक्ष, पंकज कश्यप संयुक्त सचिव, सुशील सिह, राकेश सिह, बिहार रेफरी, विकाश, आन्नद, मोहित आदि रेफरी सकुशल नेतृत्व किया.
सौजन्यकर्ता पंकज कु यादव, अध्यक्ष, जितू यादव उपाध्यक्ष, सूमित सिह मूखिया, पिन्टू सिह का सहयोग सराहनीय रहा.