Chhapra: छपरा-आरा पुल के दक्षिणी छोर सूरजपुर गाँव के समीप अवस्थित भोजपुर-सारण बार्डर एरिया पुलिस चेक पोस्ट प्वाइंट के समीप गोली लगने से एक सह चालक की मौत हो गई. वही मृत सह चालक अमनौर थानाक्षेत्र के सोनहो विष्णुपुरा गाँव निवासी बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आरा-छपरा पुल पर लगे जाम को लेकर पेट्रोलिंग मे पहुची भोजपुर की बड़हारा थाना की पुलिस
के जवानो ने बालू लदे ट्रको के हवा निकाल दर्जनो ट्रको के टायर पंक्चर कर दिया. जिसका स्थानीय ट्रक चालको ने विरोध किया. जिसके बाद स्थिति काबू से बहार हो गयी और कुछ लोगों ने पुलिस पर एकाएक धावा बोल दिया व पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नही गुस्साए ट्रक चालको ने बड़हारा पुलिस की गाड़ी पलट दी. जिसके दौरान ट्रक चालकों के विरोध में बालू माफिया भी शामिल हो गए. इस दौरान मची भगदड़ व अफरा तफरी के बीच हुई फायरिंग के दौरान एक सह-चालक की गोली लगने से मौत हो गई. जबकी यह स्पष्ट नही हो सका था कि आखिर किस तरफ से फायरिंग हुई, जिसका शिकार सह चालक को बनना पड़ा. इस घटना में चालकों ने पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
बहरहाल इस घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज, अवतार नगर, गरखा व दरियापुर आदि थानो के पुलिस बल मौजूद रहे. वही सारण के एसपी और डीआईजी ने भी मौके पर पहुँच स्थिति को जाना और जरुरी निर्देश दिए.