छपरा कचहरी-थावे के बीच चलेगी दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी, देखिये समय सारिणी

छपरा कचहरी-थावे के बीच चलेगी दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी, देखिये समय सारिणी

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा कचहरी-थावे के मध्य 02 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 05 मार्च 2021 से किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 05.40 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.50 बजे, खैरा से 05.57 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 06.05 बजे, बहुआरा हाल्ट से 06.10 बजे, पटेरही से 06.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 06.24 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 06.29 बजे, मढ़ौरा से 06.35 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.44 बजे, अगोथर से 06.49 बजे, शाम कौड़िया से 06.54 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 07.01 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 07.06 बजे, मसरख से 07.13 बजे, राजा पट्टी से 07.26 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 07.35 बजे, कतालपुर से 07.40 बजे, दिघबा दुबौली से 07.52 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 08.06 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 08.11 बजे, सिधवलिया से 08.17 बजे, शेर से 08.27 बजे, रतन सराय से 08.36 बजे, मांझागढ़ से 08.48 बजे तथा गोपाल गंज से 09.00 बजे छूटकर थावे 09.20 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 09.45 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 09.52 बजे, मांझागढ़ से 10.04 बजे, रतनसराय से 10.16 बजे, शेर से 10.26 बजे, सिधवलिया से 10.34 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 10.42 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 10.47 बजे, दिघबा दुबौली से 10.55 बजे, कतालपुर से 11.04 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 11.09 बजे, राजा पट्टी से 11.16 बजे, मसरख से 11.30 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.39 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 11.43 बजे, शाम कौड़या से 11.49 बजे, अगोथर से 11.56 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 12.01 बजे, मढ़ौरा से 12.08 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 12.21 बजे, पटेरही से 12.27 बजे, बहुआरा हाल्ट से 12.35 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 12.40 बजे, खैरा से 12.46 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.55 बजे छूटकर छपरा कचहरी 13.20 बजे पहुँचेगी. इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 14.22 बजे, खैरा से 14.29 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 14.37 बजे, बहुआरा हाल्ट से 14.42 बजे, पटेरही से 14.48 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 14.55 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.00 बजे, मढ़ौरा से 15.06 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 15.15 बजे, अगोथर से 15.20 बजे, शाम कौड़िया से 15.25 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 15.32 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.37 बजे, मसरख से 15.44 बजे, राजा पट्टी से 15.57 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 16.06 बजे, कतालपुर से 16.11 बजे, दिघबा दुबौली से 16.18 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 16.28 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 16.33 बजे, सिधवलिया से 16.39 बजे, शेर से 16.49 बजे, रतन सराय से 16.57 बजे, मांझागढ़ से 17.09 बजे तथा गोपाल गंज से 17.21 बजे छूटकर थावे 17.45 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 18.20 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.28 बजे, मांझागढ़ से 18.40 बजे, रतनसराय से 18.52 बजे, शेर से 19.02 बजे, सिधवलिया से 19.10 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 19.22 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 19.27 बजे, दिघबा दुबौली से 19.35 बजे, कतालपुर से 19.44 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 19.49 बजे, राजा पट्टी से 19.56 बजे, मसरख से 20.09 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.18 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 20.23 बजे, शाम कौड़या से 20.35 बजे, अगोथर से 20.42 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.47 बजे, मढ़ौरा से 20.54 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.02 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 21.07 बजे, पटेरही से 21.13 बजे, बहुआरा हाल्ट से 21.21 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 21.26 बजे, खैरा से 21.32 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.41 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें