Chhapra: सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की दो बाइक को भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: हत्या, लूट जैसे डेढ़ दर्जन अपराधों में वांछित अपराधी को सारण पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

नगर थाना में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास से अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें नगरा ओपी क्षेत्र के नवीगंज गांव निवासी इस्साद आलम उर्फ मिठ्ठू, गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवा गांव के अमरजीत कुमार साह उर्फ मुनिर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी रूपेश कुमार यादव शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि इन तीनों ने संघन पूछताछ में दाउदपुर थानांतर्गत सीएसपी लूट एवम जलालपुर थानांतर्गत कैश लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि ये तीनों टिंकू सिंह गिरोह के मुख्य सदस्य है. इसे भी पढ़ें: कोविड-19 टीकाकरण: सारण में अब तक 1400 से अधिक बुजुर्गो ने लिया वैक्सीन

पुलिस ने इनके पास से दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इस्साद आलम और अमरजीत साह पर दाउदपुर, जलालपुर और पानापुर थाना में मामले दर्ज है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: हत्या, लूट, डकैती जैसे डेढ़ दर्जन संगीन अपराधों में वांछित अपराधी को सारण पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गाँव निवासी कुख्यात अपराधी टिंकू सिंह को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार. गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट, डकैती समेत डेढ़ दर्जन संगीन अपराधिक मामले दर्ज है. वह 2018 से ही फरार चल रहा था.

उन्होंने बताया कि इसने CSP, बैंक, ज्वेलरी दूकान और राहगीरों से लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिले में विगत दिनों हुई घटनाओं में इसकी संलिप्तता थी. यह कई गैंग को ऑपरेट करता. खुद बंगाल के मुर्शिदाबाद में रहकर अपने गैंग के लोगों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाता था.

एसपी ने बताया कि पूर्व में इसके उपर डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है. इसका और भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.

#ChhapraToday #Crime #Baniyapur #Chhapra #SaranPolice

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौधोगिकी संस्थान में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ मारपीट की गयी है. मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. मारपीट में एक छात्र घायल हुआ है. उसे हल्की चोट आई है. वह भागलपुर का रहने वाला है.

घायल छात्रों ने बताया कि सीनियर्स की कुछ जूनियर छात्रों के साथ कहा सुनी हुई थी जिसकी शिकायत प्राचार्य से की गई थी. जिसके बाद प्राचार्य ने सभी को शांत कराया दिया था. इससे गुस्साए सीनियर्स ने देर रात्रि जूनियर छात्रों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट की गई. इस दौरान जो भी सामने आया उसकी पिटाई की गई. मारपीट में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रमोद साहू समेत कई छात्र घायल हो गए. उसे हल्की चोट लगी है. प्रमोद साहू भागलपुर का रहने वाला है.

प्राचार्य डॉ नारायण शर्मा ने बताया कि द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसको शांत कराया दिया गया था. रात्रि में सूचना मिली कि कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर्स के हॉस्टल में जाकर मारपीट और तोड़ फोड़ की है. ऐतियातन पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि चिन्हित छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस तोड़फोड़ में कॉलेज को काफी नुकसान हुआ है.

प्राचार्य ने कहा कि इस मामले में अनुशासन समिति का गठन किया गया है. जो जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही प्राचार्य ने उन छात्रों को होस्टल खाली करने के आदेश दिए है जिनके सेमेस्टर की परीक्षा हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा.

इस घटना के बाद फिलहाल स्थिति सामान्य है. इस घटना की सूचना मिलते ही रात में ही मुफस्सिल थाना समेत कई थानों की पुलिस कैम्पस में पहुंची थी. कॉलेज परिसर में पुलिस के जवान कैम्प किये हुए है.

0Shares

Chhapra: 19वीं सारण जिला कबड्डी चैपियनशिप छपरा के जटुआ ग्राम के महादेव क्लब द्बारा आयोजित प्रतियोगिता का अन्तिम दिन का खेल समाप्त होने तक अनेको प्रकार कि सम्भावना बनी रही कब्बड्डी कौन जितेगा कब किस ओर उलट पलट रिज़ल्ट हो जाएगा दिल का धड़कन बढाये रखा.

सिनियर छपरा जोन का मैच छपरा वनाम रिविलगंज के बीच हुआ जो रोमांच भरा रहा. अन्ततः छपरा ने रिविलंगंज को 58-37अंको से हराया. उसी प्रकार गरखा जोन का मैच नराँव वनाम काजीपुर के बीच खेला गया. हाफ तक मैच नराव के पक्ष मे था पर मध्यावधि के बाद मैच का रूख बराबरी का था परन्त्तू अंततः मैच नराँव के अनूभव ने साथ दिया और टौर्पी पर कब्जा किया. 44-21से हराया अन्त में सब जूनियर का मैच छपरा बनाम बैजू टोला के बीच हुआ जिसे छपरा ने 65-39से हराया.

दोस्ताना मैच महिला का भी हुआ जिसमे छपरा को मसरख ने रौंद कर अपने टीम को जीत दिलाई. इस सभी मैच का मुख्य अतिथि डॉ हरेन्द्र सिह डायरेक्टर सी पी एस ग्रुप एवं डॉ सुरेश प्रसाद सिह, महासचिव बिहार भारतोलक संघ, सभापति बैठा सारण जिला ओलंपिक संघ छपरा, अमरेन्द सिह उपाध्यक्ष, पंकज कश्यप संयुक्त सचिव, सुशील सिह, राकेश सिह, बिहार रेफरी, विकाश, आन्नद, मोहित आदि रेफरी सकुशल नेतृत्व किया.

सौजन्यकर्ता पंकज कु यादव, अध्यक्ष, जितू यादव उपाध्यक्ष, सूमित सिह मूखिया, पिन्टू सिह का सहयोग सराहनीय रहा.

0Shares

Chhapra: जयगुरुदेव के सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास के समीप पलट गया. इस घटना बच्चा सहित 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए सभी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है.

सत्संग से जुड़े लोगों ने कहा कि ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई. घायलों का इलाज चल रहा है सभी श्रद्धालु महेंद्र नाथ जयगुरुदेव के सत्संग से लौट रहे थे. घटना शुक्रवार की संध्या टेकनीवास के समीप घटी.

0Shares

Chhapra: छपरा-आरा पुल के दक्षिणी छोर सूरजपुर गाँव के समीप अवस्थित भोजपुर-सारण बार्डर एरिया पुलिस चेक पोस्ट प्वाइंट के समीप गोली लगने से एक सह चालक की मौत हो गई. वही मृत सह चालक अमनौर थानाक्षेत्र के सोनहो विष्णुपुरा गाँव निवासी बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आरा-छपरा पुल पर लगे जाम को लेकर पेट्रोलिंग मे पहुची भोजपुर की बड़हारा थाना की पुलिस
के जवानो ने बालू लदे ट्रको के हवा निकाल दर्जनो ट्रको के टायर पंक्चर कर दिया. जिसका स्थानीय ट्रक चालको ने विरोध किया. जिसके बाद स्थिति काबू से बहार हो गयी और कुछ लोगों ने पुलिस पर एकाएक धावा बोल दिया व पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नही गुस्साए ट्रक चालको ने बड़हारा पुलिस की गाड़ी पलट दी. जिसके दौरान ट्रक चालकों के विरोध में बालू माफिया भी शामिल हो गए. इस दौरान मची भगदड़ व अफरा तफरी के बीच हुई फायरिंग के दौरान एक सह-चालक की गोली लगने से मौत हो गई. जबकी यह स्पष्ट नही हो सका था कि आखिर किस तरफ से फायरिंग हुई, जिसका शिकार सह चालक को बनना पड़ा. इस घटना में चालकों ने पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.

बहरहाल इस घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज, अवतार नगर, गरखा व दरियापुर आदि थानो के पुलिस बल मौजूद रहे. वही सारण के एसपी और डीआईजी ने भी मौके पर पहुँच स्थिति को जाना और जरुरी  निर्देश दिए.

0Shares

Chhapra: समाज में फैले कुरीतियों पर प्रहार करते हुए युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की एफ एफ आई लाडली विंग द्वारा शहर के थाना चौक पर लाडली सप्ताह के तीसरे दिन दूल्हा मंडी लगाया गया.

दूल्हों को उनके कद के अनुसार अलग-अलग बोली लगाई गई जिसमें इंजीनियर पंद्रह लाख, डॉक्टर बीस लाख, प्रोफेसर चालीस लाख, बैंक कर्मी बीस लाख, मास्टर बारह लाख, सिपाही दस लाख, दरोगा बीस लाख, बेरोजगार स्नातक साठ हजार कीमत लगाई गई.

लाडली विंग के सदस्यों ने आम लोगों से अपील कर रही थी की जिनको अपने बेटों को बेचना है यहां रजिस्ट्रेशन कराएं अधिक दहेज दिलाएंगे कमीशन कम से कम लगेगा.

मौके पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने कहा कि युवा पीढ़ी, जिसे समाज का भविष्य समझा जाता है. उन्हें इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा ताकि भविष्य में प्रत्येक स्त्री को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिले और कोई भी वधू दहेज हत्या की शिकार ना होने पाए.

वहीं कार्यक्रम संयोजिका रचना पर्वत ने कहा कि दहेज प्रथा का इतिहास तो काफी पुराना है। मगर मौजूदा वक्त में यह एक खतरनानक बिमारी का रूप ले चुकी है. अब तक हमारे समाज में ना जाने कितने घरों को इसने बर्बाद कर दिया है. वही गीतकार रुचि रंजन ने कहा कि इंसान जब लालच की गहरी खाई में गौते लगाता है. तो वह इंसानियत को रौंदते हुए शैतान की भाषा बोलने लगता है. ‘दहेज प्रथा’ इसी का एक अप्रितम उदाहरण है.

मौके पर गायिका शिबू कुमारी ने दहेज प्रथा पर गाना गाकर दहेज प्रथा पर जोरदार प्रहार किया.

मौके पर टीम के सक्रिय सदस्य अनन्या कुमारी, सुचि रंजन, दिव्या कुमारी, विशाखा कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर में चल रहे डबल डेकर कार्य को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. जिसकी कॉपी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी भेजी है. मेयर ने पत्र के माध्यम से कहा है कि डबल डेकर के चल रहे निर्माण कार्य में पाइलिंग के दौरान निकाली जा रही है मिट्टी और कीचड़ को छोड़ देने पर नाला जाम हो जा रहा है. नाला जाम होने से मुख्य सड़क के आस पास के निचले वार्ड में जलजमाव की समस्या से आम जन व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रतिदिन मिट्टी एवं कीचड़ को हटाया जाए. नाले की सफाई प्रतिदिन की जाय. दिन में निगम द्वारा सफाई तो कराई जाती है लेकिन रात में निर्माण कार्य होने से पाइलिंग के मिट्टी से नाला जाम हो जाता है. जिसकी वजह से आमजन व स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा विगत दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मद्य निषेध अभियान के तहत सघन छापेमारी करते हुए शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारियों के पास से शराब भी बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत शराब का भंडारण, सेवन, बिक्री एवं निर्माण करने वाले को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने गरखा तथा पहलेजा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अपहृत युवतियों को भी बरामद किया है.

विगत दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए सघन अभियान के तहत कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनमें मद्ध निषेध के कांड के तहत 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 58 लीटर शराब जप्त किया है. वही एक ट्रैक्टर एक पिकअप तथा 13000 रुपये वाहन जांच अभियान के तहत जुर्माने की राशि के रूप में वसूले गए हैं.

0Shares

Chhapra: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में उत्सव के रूप में नामांकन अभियान चलाया जाएगा. प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं साक्षरता केआरपी को प्रवेश उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए इसे सभी विद्यालयों द्वारा उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया.

श्री सिंह ने बताया कि आगामी 8 मार्च से लेकर 20 मार्च तक सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा इस अभियान को ”प्रवेशोत्सव” का नाम दिया गया है.

श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 मार्च से की जाएगी. जिसको लेकर सभी विद्यालय द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाएगा. जिससे कि अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन विद्यालयों में करवा सकें.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 कई बच्चे जो कहीं ना कहीं अध्ययनरत थे उनकी पढ़ाई बाधित हुई. कई ऐसे बच्चे भी हैं जो निजी विद्यालयों में थे लेकिन विद्यालय बंद होने तथा पलायन के पश्चात वह स्कूल में नामांकित नहीं है. ऐसे सभी बच्चे जो विद्यालयों में नामांकित नही है उन बच्चों का नामांकन इस प्रवेश उत्सव में लिया जाएगा.

डीईओ श्री सिंह ने सभी विद्यालयों को निर्देश देते हुए कहा कि वह विद्यालय की बैलून से सजावट, रंगोली निर्माण, बैनर, पोस्टर लगाकर तथा प्रभात फेरी का आयोजन कर इस प्रवेश उत्सव के बारे में आम जनता को जागरूक करें. साथ ही इसमें जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा सेवक सहित अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग प्राप्त करें. जिससे कि सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में शत प्रतिशत हो सके.

श्री सिंह ने बताया कि विगत वर्ष चलाये गए नामांकन अभियान में निर्धारित लक्ष्य के बावजूद करीब 40 लाख से अधिक बच्चे ऐसे है जो अनामांकित हैं. इसलिए राज्य सरकार द्वारा इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत प्रति पंचायत अनुमानित 500 बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य के अनुरूप एक विद्यालय के प्रथम वर्ग में करीब 30 से 35 बच्चे का नामांकन कराया जाएगा.

बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन गिरी, माध्यमिक एवं साक्षरता के डीपीओ शारिक अशरफ, स्थापना शाखा के डीपीओ सुनील गुप्ता, साक्षरता एसआरजी यशवंत कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, साक्षरता केआरपी एवं शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग भी शामिल थे.

0Shares

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु छपरा कचहरी-थावे के मध्य 02 जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 05 मार्च 2021 से किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 05.40 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 05.50 बजे, खैरा से 05.57 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 06.05 बजे, बहुआरा हाल्ट से 06.10 बजे, पटेरही से 06.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 06.24 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 06.29 बजे, मढ़ौरा से 06.35 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 06.44 बजे, अगोथर से 06.49 बजे, शाम कौड़िया से 06.54 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 07.01 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 07.06 बजे, मसरख से 07.13 बजे, राजा पट्टी से 07.26 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 07.35 बजे, कतालपुर से 07.40 बजे, दिघबा दुबौली से 07.52 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 08.06 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 08.11 बजे, सिधवलिया से 08.17 बजे, शेर से 08.27 बजे, रतन सराय से 08.36 बजे, मांझागढ़ से 08.48 बजे तथा गोपाल गंज से 09.00 बजे छूटकर थावे 09.20 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 09.45 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 09.52 बजे, मांझागढ़ से 10.04 बजे, रतनसराय से 10.16 बजे, शेर से 10.26 बजे, सिधवलिया से 10.34 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 10.42 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 10.47 बजे, दिघबा दुबौली से 10.55 बजे, कतालपुर से 11.04 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 11.09 बजे, राजा पट्टी से 11.16 बजे, मसरख से 11.30 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.39 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 11.43 बजे, शाम कौड़या से 11.49 बजे, अगोथर से 11.56 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 12.01 बजे, मढ़ौरा से 12.08 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.16 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 12.21 बजे, पटेरही से 12.27 बजे, बहुआरा हाल्ट से 12.35 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 12.40 बजे, खैरा से 12.46 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.55 बजे छूटकर छपरा कचहरी 13.20 बजे पहुँचेगी. इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से 14.22 बजे, खैरा से 14.29 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 14.37 बजे, बहुआरा हाल्ट से 14.42 बजे, पटेरही से 14.48 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 14.55 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.00 बजे, मढ़ौरा से 15.06 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 15.15 बजे, अगोथर से 15.20 बजे, शाम कौड़िया से 15.25 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 15.32 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.37 बजे, मसरख से 15.44 बजे, राजा पट्टी से 15.57 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 16.06 बजे, कतालपुर से 16.11 बजे, दिघबा दुबौली से 16.18 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 16.28 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 16.33 बजे, सिधवलिया से 16.39 बजे, शेर से 16.49 बजे, रतन सराय से 16.57 बजे, मांझागढ़ से 17.09 बजे तथा गोपाल गंज से 17.21 बजे छूटकर थावे 17.45 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन थावे से 18.20 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.28 बजे, मांझागढ़ से 18.40 बजे, रतनसराय से 18.52 बजे, शेर से 19.02 बजे, सिधवलिया से 19.10 बजे, बृज किशोर हाल्ट से 19.22 बजे, त्रिविक्रमदेव नगर से 19.27 बजे, दिघबा दुबौली से 19.35 बजे, कतालपुर से 19.44 बजे, अलेहपुर हाल्ट से 19.49 बजे, राजा पट्टी से 19.56 बजे, मसरख से 20.09 बजे, गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.18 बजे, परसा केरवा हाल्ट से 20.23 बजे, शाम कौड़या से 20.35 बजे, अगोथर से 20.42 बजे, टेढ़ा हाल्ट से 20.47 बजे, मढ़ौरा से 20.54 बजे, सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.02 बजे, तेजपुरवा हाल्ट से 21.07 बजे, पटेरही से 21.13 बजे, बहुआरा हाल्ट से 21.21 बजे, बन्नी बहमन पट्टी से 21.26 बजे, खैरा से 21.32 बजे तथा तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.41 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.

0Shares