• विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares

Chhapra: (हिस)  जिले के गङखा थाना क्षेत्र के गङखा- चिरांद रोड निवासी विनोद साह के 15 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि किसी कारण से परिजनों ने किशोर को डांट फटकार किया था, जिसके कारण अपने घर में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली।
 मृतक के पिता विनोद साह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
0Shares

Chhapra: जिले के गरख़ा थाना क्षेत्र के स्थानीय बसंत पंचायत के बनवारी बसंत में ट्रैक्टर चालक की मौत शुक्रवार को हो गयी। ट्रैक्टर मालिक के अनुसार चालक की मौत दुर्घटना के कारण हुई है। जबकि मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक की माँ ने ट्रैक्टर मालिक गोपाल सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक बनवारी बसंत निवासी स्व लालजी मांझी के 35 वर्षीय पुत्र नागा मांझी है।
परिजनों के मुताबिक ट्रैक्टर मालिक गोपाल सिंह सुबह में 05 बजे ही नागा मांझी को ट्रैक्टर चलाने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ घंटो बाद मृतक के घर पर पहुंचकर उन्होंने घर वालो को चालक नागा मांझी के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ने की सूचना दी। सूचना पाकर आनन फानन में वही परिजन वहां पहुंचे तो नागा मांझी को मृत पाया। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक ने कुछ दिन पहले विवाद के कारण मृतक को मारने की धमकी दी थी। इस घटना से परिजनों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

 

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश राजद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में तीनों कृषि क़ानून, बिहार सशास्त्र पुलिस क़ानून 2021 एवं बिहार में बढ़ते अपराध बेरोजगारी बढ़ती महंगाई एवं नीतीश सरकार के पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल ने छपरा शहर को शांति पूर्ण ढंग से बन्द कराया गया एवं पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाल शहर में परिभ्रमण कर पुनः नगरपालिका चौक पर आकर दोनों का पुतला दहन किया गया.

नगरपालिका चौक पर बन्द का नेतृत्व करते हुए मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरह ही बिहार की नीतीश कुमार की सरकार जनहित के खिलाफ जनविरोधी कानूनों को बनाकर देस व राज्य की जनता पर जबरन थोप रही है, जिसे राजद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय एवं जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि जब तक केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश कुमार की सरकार तीनो काले कृषि कानून, बिहार सशस्त्र पुलिस क़ानून एवं बिहार में बढ़ते अपराध, बेकाबू महंगाई एवं बेरोजगारी को खत्म नहीं करती है तब तक राजद इस जनहित के मुद्दे को लेकर सदन से सड़कों तक लड़ाई लड़ते रहेगा.

जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह से आनन फानन में तीनों काला कृषि कानून किसानों के खिलाफ बनाये जिसके चलते 300 से ज्यादा किसान दिल्ली की सड़कों पर विगत चार महीने से आंदोलन करते हुए शहीद हुए हैं एवं आज भी आंदोलनरत हैं. कार्यक्रम में मुख्यरूप से शामिल होंने वालों में डॉ प्रीतम यादव, युवा राजद अध्यक्ष मशकूर खान, महासचिव सागर नौशेरवाँ, कयूम अंसारी, महिला राजद अध्यक्ष उर्मिला यादव, लक्ष्मण राम, सुचित्रा कुमारी, डॉ चंद्रावती यादव, रामाशीष यादव, विजय मिश्रा, अनिल यादव, गौतम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: इनरव्हील क्लब छपरा द्वारा एक अनूठा प्रयास किया गया किया गया. बढ़ते हुए गर्मी के कारण किसानों को सब्जी की खेती करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसके लिए ड्रिप वाटर इरीगेशन अर्थात बोतल से बूंद बूंद करके पौधे पर पानी गिराया जाए इसका प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देते हुए
एक गरीब किसान के खेत में 100 पौधो मे लगाया गया.

खाली पानी का बोतल जो होटल में फेंक दिया जाता है उसके द्वारा पौधे तक पानी पहुंचे. इसकी ट्रेनिंग दी गई. इसके दो फायदे हैं. एक तो प्लास्टिक के बोतल का दोबारा इस्तेमाल हो रहा है और दूसरा भीषण गर्मी में छोटे पौधे सुख मत जाएं इससे उनकी रक्षा हो रही है.

अध्यक्ष वीणा सरन ने दौलतगंज के किसान रामकृपाल को ड्राप वाटर इरिगेशन का समान दिया. इस सिस्टम में बोतल के नीचे वाले हिस्से को काट कर उसके कैप में छोटा सा छेद बना दिया जाता है. रोगियों को पानी चढाने वाले प्लास्टिक ट्यूब सिस्टम इसमें लगा दिया जाता है जो कि किसी भी अस्पताल इस्तेमाल किया हुआ, प्राप्त किया जा सकता है. विधि द्वारा बूंद बूंद करके पौधे के जड़ के पास पानी जाता रहेगा.

इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी मधुलिका तिवारी, शैला जैन,और रानी सिन्हा मौजूद थीं. इस आशय की जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया.

0Shares

पटना : बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट आ गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस का इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इंटर परीक्षा में 10 लाख 45 हजार 950 बच्चे पास हुए हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं. आर्ट्स में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने भी टॉप किया है.

इंटर आर्ट्स में खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने 92.60% के साथ टॉप किया है, इन दोनों को 500 में से 463 अंक मिले हैं. कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्होंने 500 में 471 अंक हासिल किया है. साइंस में नालंदा के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्हें भी 500 में 471 अंक मिला है.

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार लगभग साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com और onlinebseb.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 13,50,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 7,03,693 छात्र और 6,46,540 छात्राएं शामिल थीं. आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद बिहार बोर्ड ने काफी कड़ाई के साथ परीक्षा ली थी. कोरोना काल में परीक्षा होने के कारण भी कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी. पिछले साल यानी बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में साइंस स्ट्रीम में 79.52 प्रतिशत लड़कियों और 76.5 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं कुल 77.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बाजी मारी थी.

0Shares

• 14 दिनों तक क्षेत्र भ्रमण कर निगरानी करेंगी आशा- एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका
• माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी व्यक्तियों की होगी कोविड-19 की जांच
• कंटेनमेंट क्षेत्र में अंदर आने व बाहर जाने पर रहेगी रोक

Chhapra: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सजग है। जिले में सोनपुर प्रखंड के अंग्रेजी बाजार तथा सदर प्रखंड के जगदीशपुर में कोरोना संक्रमण के एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दोनों क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर उस क्षेत्र में आने वाले सभी व्यक्तियों की सैंपल कलेक्शन की जा रही है। जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने निर्देश दिया है कि सोनपुर प्रखंड के अंग्रेजी बाजार में संक्रमित स्थल के उत्तर में गली एवं दक्षिण में अंग्रेजी बाजार मुख्य रास्ता में नेउरा बांधी चिमनी और पश्चिम में अरुण महतो की दुकान तक के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहीं सदर प्रखंड के जगदीशपुर में संक्रमित स्थल के उत्तर में खोखा बाबा का मंदिर, दक्षिण में राजेश्वर प्रसाद चौरसिया का घर, पूरब में मनोज चौरसिया का घर और पश्चिम में मुकेश राय के घर तक के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को बाहर आने और जाने की इजाजत नहीं होगी
जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने निर्देश दिया है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को ना तो बाहर जाने की इजाजत होगी और ना ही किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित क्षेत्र तक जाने वाले समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्ण: लॉक करते हुए आवागमन को रोक दिया जाए। इन मार्गों पर सतत निगरानी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवश्यक प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किया जाएगा सैनिटाइजेशन का कार्य
जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने निर्देश दिया है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करने का दायित्व जिला वेक्टर बोर्न डिजीज रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह को सौंपा गया है। सैनिटाइजेशन गतिविधियों का अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर पर इस पूरी गतिविधि का अनुश्रवण डॉ दिलीप कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा।

क्षेत्र भ्रमण कर कोविड-19 के लक्षणों के बारे में पूछताछ करेंगी आशा-एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद निर्देश जारी किया है कि उक्त क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम प्रत्येक घर का भ्रमण कर घर के प्रत्येक सदस्यों में कोविड-19 के लक्षण- बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई के संबंध में पूछताछ कर निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिवेदित करेंगी। 26 मार्च से 14 दिनों तक प्रतिदिन गृह भ्रमण कर यह दोहराया जाएगा । प्रत्येक दिन घर-घर निगरानी का कार्य सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक पूरा किया जाएगा। पर्यवेक्षी पदाधिकारी अपने दलों से प्रतिवेदन प्राप्त कर डाटा संकलित कर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे एवं संबंधित पदाधिकारी 4:00 बजे तक उक्त प्रतिवेदन को जिला मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर दल के द्वारा तुरंत अपने पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: डोरीगंज थाना क्षेत्र के महरौली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे खेत मे एक युवक का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सुदेश राय के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतक सोनू बालू लोडिंग कराने के लिए महुआ घाट गया था. देर रात घर नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. अहले सुबह जब शव मिलने की सूचना घर के सदस्यों को मिली तो उन्होंने पहचान सोनू कुमार के रूप में की.

हालांकि हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

SARAN: जिले से गुजर रही एस एच-73 और 90 पर रातों में चार चक्का वाहन से सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर ट्रको से डीजल चोरी और रूपये लूटने वाले गिरोह का मुजफ्फरपुर जिले में पर्दाफाश किया गया है. जिसके बारे में मुजफ्फरपुर एसएसपी जयकांत ने अपने कार्यालय में दिया.

मामला है कि मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 और 90 पर बीते महीने पहले दो चार चक्का वाहन में हथियार के साथ सवार अपराधियों ने डीजल चोरी और चालकों से रुपये छीनने का मामला सामने आने पर बंगरा गांव निवासी आशीर्वाद पटेल समेत तीन दुकानदार ने थाना पुलिस को आवेदन दिया. मामले में पिछले थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने दो विशेष टीम का गठन कर हाइवे पर रात्री में चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रक चालक से लूट-पाट करतें हुए कार सवार की घेराबंदी कर दी पर कार सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करतें हुए मशरक की तरफ भाग निकले थाना पुलिस ने थाना के सामने बैरियर लगाकर घेराबंदी कर दी जिससे अपराधी फिर से वापस बंगरा की तरफ भागने लगे जहां बंगरा पेट्रोल पंप के पास के दुकानदारों ने बीच सड़क पर ट्रक लगाकर घेराबंदी कर दी और तब तक दूसरी गश्ती दल ने घेराबंदी कर दी जिससे अपराधी सड़क किनारे कार लगाकर अंधेरे में चवर की तरफ भाग निकले.

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वही रात्री में ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा और पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने मामले में जांच-पड़ताल किया पर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. थाना पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल के दौरान कार में डीजल भरने की मशीन और गैलेन और कार में डीजल भरने की पेट्रोल पंप की रसीद बरामद किया. जो मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप की थी मामले में थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल किया और मुजफ्फरपुर थाना पुलिस ने पहचान करते हुए गिरोह के सदस्य की पहचान करते हुए छापेमारी की. जिसमें चिन्हित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सभी अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी क्षेत्र के पानापुर चौक निवासी रणधीर भगत, साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी अशोक कुमार,रौशन कुमार, विकास कुमार, चुन्नू पासवान और साहेबगंज विशुनपुर पट्टी निवासी दिलीप उर्फ गुड़िया (नाच का लौडा) के हैं. पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने बताया कि वे संगठित गिरोह बना लिए थे जिसमें सभी हथियार से लैस होकर चार चक्का वाहन में सवार होकर विभिन्न लाइन होटलों पर वाहनों से तेल चोरी करतें थे साथ ही वाहनों के चालक को लूटते भी थे.

पूछताछ में दिलीप उर्फ गुड़िया ने बताया कि वह नाच में डांसर था उसी दौरान उसकी मुलाकात राजवाड़ा गांव निवासी चुन्नू पासवान से हुई और उससे प्रेम हो गया उसके बाद वह भी इस गिरोह में शामिल हो गया. गिरोह के एक सदस्य दिलीप उर्फ गुड़िया महिलाओं का लिबास पहनकर सड़कों पर निकल ट्रक को हाथ देकर रोकती थी फिर उसी दौरान उसके गिरोह के सदस्य उक्त वाहन को लूट लेते थे. इस गिरोह के सदस्य इतने क्रूर थें कि लूट की घटना का विरोध करने पर गोली मारने में नही हिचकते थें.

गिरोह के सदस्य मुजफ्फरपुर के बरूराज, पूर्वी चंपारण के डुमरिया, सारण के मशरक, तरैया सहित अन्य थानों में भी कई लूट की घटनाओं को अजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 देशी हथियार, 7 कारतूस, 1 मोबाइल और 2 कार भी जप्त की गई है. सभी अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया.

0Shares

Chhapra: छपरा के Hazelwood स्कूल CBSE ने मान्यता दे दी है. इसके जानकरी विद्यालय के निदेशक बलदेव सिद्दार्थ ने दी. निदेशक ने बताया कि हमारे विद्यालय को CBSE की ओर से मान्यता मिल गयी है. जिसके बाद शिक्षकों व छात्रों में हर्ष का माहौल है.

वहीं गुरुवार को विद्यालय को मान्यता मिलने की सूचना पर शिक्षकों ने परस्पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशियों को दुगुना किया. इस मौके पर हेजलवुड स्कूल के निदेशक बलदेव सिद्धार्थ भी उपस्थित रहें. उन्होंने विद्यालय परिवार की इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों को बधाई दी.

निदेशक ने कहा कि सारण जिले में एक और विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता मिलने से यहां शिक्षा को और मजबूती मिलेगी.  इस मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने नए सत्र में पूरे जोश के साथ कार्य करने के संकल्प को पुनः दोहराया और कहा कि हर हाल में अपने स्कूल का नाम सारण जिले में ऊँचा करना है.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार पर बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर की ओर जा रही एक महिला से बाइक सवार उच्चको ने ₹49 हजार उड़ा डालें.

पीड़ित महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा की बताई गई है. उसने जलालपुर थाने में इस बावत आवेदन दिया है.

0Shares

Chhapra: होली के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विडियो काॅफेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

इसे भी पढ़ें: ‘सारण प्रशासन’ एंड्राइड मोबाईल ऐप का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

बैठक के बाद जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि होली के अवसर पर मिलन समारोह नही होंगे. यह निदेश कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखेते हुए दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होली मिलन से बचें. होेली रंगों का त्योहार है. लोग अपने-अपने घरों में ही होली का पर्व मनायें.

जिलाधिकारी के द्वारा मास्क चेकिंग के अभियान में और तेजी लाने का निदेश दिया गया है इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर शराब के कारोबार पर नजर रखी जाय और केवल शराब पीने वालों को ही नही बल्कि शराब की बिक्री करने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थानों पर हो रही भूमि विवाद की सूनवाई के मामलों की समीक्षा प्रत्येक माह में दो बार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी करेंगे तथा माह में एक बार इसकी समीक्षा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी की जाएगी.

समाहरणालय स्थित एनआईसी में संपन्न हुये विडियो काॅफेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त पूनम, पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज, जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, जिलाधिकारी के ओएसडी-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार उपस्थित थे.

0Shares