Chhapra: डोरीगंज थाना क्षेत्र के महरौली गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे खेत मे एक युवक का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सुदेश राय के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मृतक सोनू बालू लोडिंग कराने के लिए महुआ घाट गया था. देर रात घर नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. अहले सुबह जब शव मिलने की सूचना घर के सदस्यों को मिली तो उन्होंने पहचान सोनू कुमार के रूप में की.
हालांकि हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.