Chhapra: छपरा शहर में बस स्टैंड से डांक बंगला रोड को जाने वाली सड़क का जीर्णोद्धार होने वाला है. जिला प्रशासन के भवन निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है.

भवन निर्माण विभाग द्वारा निकाली गई निविदा में इस काम को करने के लिए 30 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक 30 अक्टूबर तक यह पथ बन कर तैयार हो जाएगा.

करीब 13 लाख 86 हजार 160 रुपये की इस निविदा का टेंडर 21 सितम्बर को खोला जाएगा. जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी आवास के बाउंड्री वाल को तोड़कर निर्माण एवं पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है.

बताते चले कि डांक बंगला रोड से बस स्टैंड जाने के लिए इस सड़क की चौड़ाई 30 फिट के करीब है. लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी आवास की बाउंड्री के कारण यह सड़क एसडीओ आवास के बगल में महज 7 से 10 फिट ही हो जाती है. जिससे चारपहिया वाहनों का आनाजाना बमुश्किल ही हो पाता है. इस बाउंड्री वाल के हटने और नई सड़क निर्माण होने के बाद यह सड़क डांक बंगला रोड से बस स्टैंड रोड करीब 25 से 30 फिट चौड़ी हो जाएगी. जिसके बाद आसानी से इस सड़क पर चारपहिया वाहनों का आना जाना शुरू हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर N.E रेलवे मजदूर यूनियन के छपरा शाखा ने भारत सरकार द्वारा ₹6 लाख करोड़ रुपए के मौदीकरण अभियान के तहत रेलवे के 1.52.496 रुपए की मूल्यवान परिसंपत्तियों के बेचने के विरुद्ध एवं 400 रेलवे स्टेशन 15 रेलवे स्टेडियम 90 पैसेंजर गाड़ियां 256गुड्स सेड 441 किलोमीटर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर 1400 किलोमीटर ओएचई ट्रैक सामग्री भारतीय रेलवे कॉलोनी 4 पर्वतीय रेलवे कार्मिक विभाग का खात्मा के विरोध में आज भारी संख्या में N.E रेलवे पदाधिकारी एवं कर्मचारीकर्मचारी ने उग्र धरना प्रदर्शन किया.

भारत सरकार और रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ कर्मचारी नेताओं ने जुलूस निकाला जुलूस रेलवे स्टेशन होते हुए एक नंबर प्लेटफार्म होते हुए डीजल लॉबी होते हुए सर्कुलेटिंग एरिया में सभा सभा स्थल पर पहुंचे. सभा को संबोधित करने वालों में डी के सिंह, शशि भूषण प्रसाद, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार, मान सिंह, अरविंद राय सिंह, मुकेश सिंह, मिथिलेश प्रसाद, निसार अहमद, जलालुद्दीन, पंकज कुमार, रितेश कुमार, विजेंद्र कुमार, नारद मंडल अशोक राम, श्याम लाल, काशीनाथ प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने संबोधन किया. संबोधन में यूनियन के नेताओं ने कहा की अगर मोदी सरकार निजी करण को बंद नहीं करती है रेल की संपत्ति को बेचना बंद नहीं करती है तो इसके खिलाफ N.E रेलवे मजदूर यूनियन AIRF का जो अगला निर्णय होगा उसके तहत और बड़ा आंदोलन करेगी.

0Shares

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में बट चुका था. मृतक की पहचान इसुआपुर गांव निवासी अंबिका साह के रूप में हुई है, जो खाना बनाने का काम करते थे.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी अंबिका साह अपने घर से निकल कर मुख्य पथ पर जैसे ही पहुंचे इसी बीच छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बालू लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर अंबिका साह को अपनी चपेट में ले लिया.

ट्रक की चपेट में आने से उनका शरीर दो भागों में बट गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक का शव सड़क पर ही छत बिछत हो गया. जिसे देख परिजनों एवं गांव वासियों की रूह कांप गई. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. जिसे पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. ट्रक बालू लेकर गोपालगंज जा रही थी.

घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसने चपेट में आए हुए मृतक को 50 मीटर तक घसीट दिया. लोगों का कहना है कि इसुआपुर पुलिस द्वारा मठिया के समीप बालू लदे ट्रकों को रोका जा रहा था लेकिन इस ट्रक के चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी जिसका पीछा पुलिस ने करना चाहा जिस पर ट्रक स्पीड से भागने लगा. जिसके कारण इसकी चपेट में मृतक आ गया.

वही लोगों का कहना है कि इसुआपुर थाना पुलिस द्वारा बालू धुलाई में लगे ट्रैक्टर एवं ट्रक को जप्त कर मुख्य पथ पर ही महीनों से खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण भी दुर्घटनाएं होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मुख्य पथ से इस जब ट्रक और ट्रैक्टर को हटाने का अनुरोध किया गया जिससे कि यातायात सुगम हो सके. लेकिन पुलिस कुछ नहीं सुनती वह सिर्फ अपना जेब भरने में लगी है.

घटना के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित है और थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित लोगों द्वारा उक्त पथ पर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. हालांकि मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष लोगों को समझा रहे हैं इसके बावजूद भी स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाकर यातायात को पूरी तरह से और ठप्प रखा है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में जिलान्तर्गत माह अगस्त 2021 में कांडों के फरार अपराधकर्मियों, वारंटियों की गिरफ़्तारी, आग्नेयास्त्र की बरामदगी, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन एवं शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरूद्ध थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें: कांडों का जल्द से जल्द करें निष्पादन: एसपी

इस दौरान हुई कार्रवाई में कुल 943 अभियुक्तों की गिरफ्तार की गयी. 32187.632 ली० शराब को जब्त किया गया. वही नशीला पदार्थ गॉजा 79.33 ग्राम, स्मैक 52.903 ग्राम, अवैध आग्नेयास्त्र देशीकट्टा पांच और 13 कारतुस जब्त किया गया.

पुलिस ने इस दौरान 72 मोटरसाईकिल, स्कूटी, 30 चार पहिया, तीन पहिया वाहन, तीन नाव, 37 मोबाईल, 17 बैटरी, 341 क्विंटल चावल, 26 क्विंटल गेहू, 64 गैस सैलेण्डर और नगद 1 लाख 85 हजार 910 रू० जब्त किये है.

अभियान के दौरान अवैध शराब की 250 भट्टी ध्वस्त की गयी. जबकि 87 जमानतीय, अजमानतीय वारंट का निष्पादन हुआ. धारा 107 द०प्र०सं० के तहत कुल 6230 निरोधात्मक कार्रवाई हुई. वही वाहन चेकिंग के दौरान 993700 रू० जुर्माना वसूला गया.

0Shares

Chhapra: अवतार नगर थाना क्षेत्र में बालू कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला को लेकर एसपी संतोष कुमार ने दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए है. पुलिस इस घटना को बेहद गंभीर तरीके से लेकर जांच कर रही है.

सोमवार को छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा के पास बालू कारोबारियों के खिला छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. जिससे गरखा के थानाध्यक्ष और पांच जवान घायल हो गए थे. इस दौरान पुलिस वालों पर हुए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमे पुलिसवालों पर हमला करते लोग साफ देखे जा सकते है.

0Shares

Patna:  ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज राजनीतिक अस्पृश्यता का शिकार है। हम राजनीतिक रूप से अल्पसंख्यक की श्रेणी में आ गए हैं। राजनीति में कमजोर होने के कारण यह समाज प्रशासन सहित अन्य क्षेत्रों में पिछड़ता चला जा रहा है। समाज के सभी क्षेत्रों में कायस्थ समाज की जो धमकदार उपस्थिति थी। वर्तमान परिदृश्य में उसमें निरंतर गिरावट देखी जा रही है। हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि राजनीति असमानता का सबसे बड़ा शिकार कायस्थ समाज ही हुआ है।

कायस्थ समाज का भारत के 5000 सालों के इतिहास में अतुलनीय योगदान रहा है। चाहे प्राचीन भारत हो, मध्यकालीन भारत हो या फिर आधुनिक भारत के नवनिर्माण में कायस्थों की बड़ी भूमिका निभाई है। महाराजा प्रतापादित्य, महाराजा ललितादित्य, पुलकेशिन द्वितीय, गौतमीपुत्र सातकर्णि ,महाराजा कृष्णदेव राय ,चोल ,चालुक्य ,पाल एवं सेन वंशों सहित अनेक प्रतापी कायस्थ राजाओं के शौर्य और पराक्रम की गूंज आज देश सहित दुनिया के अनेक मुल्कों में भी सुनी जा सकती है। इन प्रतापी राजाओं ने दुनिया को यह दिखा दिया कि भगवान चित्रगुप्त के वंशज यदि कलम चला सकते हैं तो तलवार भी चला सकते हैं।

स्वाधीनता आंदोलन में भी कायस्थ समाज ने आगे बढ़कर देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चितरंजन दास, लाल बहादुर शास्त्री,रासबिहारी बोस, सूर्यसेन ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया। खुदीराम बोस, बटुकेश्वर दत्त, जगतपति कुमार, कनकलता बरुआ समेत अनेक कायस्थ क्रांतिकारियों ने अल्पायु में ही स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। संविधान निर्माण से लेकर आधुनिक भारत के नवनिर्माण में हमारे महापुरुषों का योगदान अविस्मरणीय है। यह अलग बात है कि इस समाज के इतिहास के साथ इतिहासकारों ने दोयम दर्जे का व्यवहार किया है।

जेपी आंदोलन की गर्भ से निकले राजनेता आज देश के कई प्रांतों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं फिर भी कायस्थ समाज के साथ उनकी बेरुखी अचंभित करती है। यदि कायस्थ समाज अब नहीं चेता तो बहुत देर हो जाएगी। हमें राजनीतिक दलों का पिछलग्गू बनने के बजाय एकजुट होकर एक ऐसी आवाज बनना है जिसे कोई अनसुना ना कर सके। आइये 19 दिसंबर 2021 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित विश्व कायस्थ महासम्मेलन को सफल बनाकर तंत्र की कुम्भकर्णी निद्रा को तोड़ने में हमारी सहायता करें।

0Shares

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी सारण निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा आदेश दिया गया है कि आगामी पंचायत चुनाव-2021 के परिपेक्ष्य में सारण जिला के अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को अपने शस्त्र का सत्यापन स्थानीय थाना में तय समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे. समय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचल, प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. कि वे अपने क्षे़त्रान्तर्गत पुलिस थानों पर उपस्थित रहकर शस्त्रों के सत्यापन संबंधी कार्य की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। आदेश में कहा गया है कि मॉझी, दाउतपुर, गड़खा, अवतार नगर, मशरख, पानापुर, इसुआपुर, तरैया, दिघवारा, सोनपुर, नयागॉव, रिविलगंज, जलालपुर, खैरा, नगरा, कोपा, जनता बाजार, डोरीगंज, एकमा, रसूलपुर, मढ़ौरा, अमनौर, भेल्दी, परसा, मकेर, दरियापुर और डेरनी थाना क्षेत्रान्तर्गत शस्त्रों का सत्यापन 7 सितंबर से 11 सितंबर के बीच किया जाएगा. जबकी बनियापुर, छपरा नगर थाना, छपरा मुफस्सिल, भगवान बाजार थाना थाना क्षेत्रान्तर्गत शस्त्रों का सत्यापन 7 से 14 सितंबर के बीच किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: भारती एंड टीम के द्वारा यातायात थाना में आवेदन देकर यातायात ट्रॉली को लियो फेमिना अध्यक्ष स्वेता राय के पहली पुण्यतिथि पर गांधी चौक स्थित यातायात इंचार्ज को मंगलवार को आमलोगों के सुरक्षा यातायात व्यवस्था सुगम करने हेतु सौंपा गया।जिसके लिए यातायात इंचार्ज रामबाबू प्रसाद समेत पुलिसकर्मियों ने भारती टीम का आभार व्यक्त किया। जानकारी के मुताबिक श्वेता राय का रिविलगंज में पिछले साल 7 सितंबर को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था।टीम के अध्यक्ष भारती यादव ने बताया कि इस कार्य के लिए वे काफी दिनों से प्रयासरत थी।इसको लेकर ट्राफिक इंचार्ज रामबाबू प्रसाद को पिछले दिनों लिखित आवेदन दिया था।इसपर ट्रैफिक इंचार्ज ने स्वीकृत कर लिया।मौके पर यातायात इंचार्ज रामबाबू प्रसाद,अभिषेक यादव,सौरभ कुमार,अभय कुमार,नेहा कुमारी,सनीराज, अमरनाथ, अली अहमद अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: पैसेंजर ट्रेनों को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। पूर्व मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बिहार चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के व्यवसायियों के साथ बैठक में कहा कि हंग्री फार कार्गो की राह पर ही रेलवे चलता है। हमारी भी कोशिश है कि सीमेंट, लोहा आदि के साथ ही हर सामान भी रेलवे के दायरे में आए। स्टेशनों पर नई रैक साइडिंग का निर्माण भी हमारी प्राथमिकता में है, जिससे माल उतारने में व्यवधान न हो। माल ढुलाई की बुनियादी सुविधाएं भी बेहतर बनाई जाएंगी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे। इस दौरान उन्‍होंने छपरा-पटना रेलखंड पर नई ट्रेनों को चलाने की जानकारी भी दी।

इससे पूर्व प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा ने कहा कि उत्तर बिहार में अधिक लोड है। प्रतापगंज और हरौली में रैक साइडिंग का निर्माण किया जाएगा। हाजीपुर-सुगौली रेल पथ पर भी साइडिंग की व्यवस्था होगी। पटना-छपरा रेल यातायात को भी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के जरिए सुगम बनाया जाएगा। फिलहाल छपरा से पटना के रास्‍ते सिकंदराबाद तक साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाता है। पटना से छपरा के बीच ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने से सिवान और गोपालगंज के लोगों के अलावा उत्‍तरप्रदेश के बलिया जिले के लोगों को भी फायदा होगा।

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने कहा कि वार्फेज चार्जेज पर लगने वाले दंड शुल्क को माफ करने के साथ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के सुझाव पर उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक हल निकालने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे का कोई पदाधिकारी शिकायत नहीं सुनता है तो उसकी प्रति मुझे भेजें, आपको जवाब मिलेगा। पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को सुविधाजनक बनाने की चर्चा करते हुए कहा कि मीठापुर आरओबी की तकनीकी समस्या का समाधान हो चुका है। शीघ्र यह चालू होगा।

0Shares

Chhapra: प्रेमिका के परिजनों प्रेमी की हत्या के इरादे से उसे जहर देकर पानी भरे गढ्ढे में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि प्रेमी के परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल लेकिन नही बच सकी प्रेमी की जान।

मामला सारण जिला के मढौरा के बरदहिया गांव की बताई जा रही है।जबकि प्रेमी का घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसहिया गांव से भी जुड़ा हुआ है। प्रेमी के परिजनों की माने तो उनके लड़के को लड़की ने अपने घर बुलाई, जहाँ प्रेमिका के परिजनों ने उसकी पिटाई की और जहर खिला दिया। पिटाई और जहर से बेसुध प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने घर से कुछ ही दूर एक पानी भरे बड़े गढ्ढे में फेंक दिया जिसकी सूचना उसी गाँव मे रहने वाली प्रेमी की मौसी को मिली तो वह मौके पर पहुंची और प्रेमिका के परिजनों के विरोध के बाद भी बेहोश प्रेमी को लेकर मढ़ौरा अस्पताल पहुंची जहाँ से बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया लेकिन प्रेमी ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

मृतक प्रेमी छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी तारकेश्वर शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र पप्पू शर्मा बताया जा रहा है जिसे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया की रहने वाली युवती से प्रेम हो गया था। मृतक पप्पू शर्मा की मौसी की शादी बरदहिया में ही हुई थी और मौसी के घर आने जाने के क्रम में उसकी आंखें बरदहिया निवासी बंशी शर्मा की पुत्री से चार हो गई थी। हालांकि पुलिस इस मामले में ठोस जानकारी के बिना अभी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।


बता दें कि घटना के बाद रविवार को देर शाम को पप्पू शर्मा को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लाया गया तब वह पुरी तरह से बेसूध था । मौके पर ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डा राजीव रंजन कुनार का कहना था की उसकी पल्स और बीपी दोनों समाप्ति पर थे । ऐसा प्रतित होता है की उसे सल्फास खाये भी तीन से चार घंटे बीत गए थे । उनके द्वारा प्रयास किया गया था लेकिन सुधार नही होता देख छपरा रेफर कर दिया गया था ।

0Shares

• सेकेंड डोज के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर दिया गया टीका
• टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से सोमवार को महा-अभियान 2.0 का आगाज किया गया।सुबह 7 बजे से हीं टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। जिसमें सुबह से ही लोगो में टीकाकरण के लिए भारी उत्साह दिखा। बुजुर्ग से लेकर युवा सभी ने टीकाकरण उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों में टीका लगवाने का जुनून इस कदर था कि कई केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। इस अभियान के दौरान सेकेंड डोज लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से गंभीर रहा। इसको लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम पूरे दिन अलग-अलग प्रखंडों में निगरानी करती रही। 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु छह माह छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आमजनों ने टीका लगवाकर निभायी जिम्मेदारी

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि आम लोगो ने भी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाकर खुद और समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाई है। वैक्सीनेशन की गति यूं ही बरकरार रही तो तीसरी लहर आने से पहले हम सभी लोगों को टीका लगाने में पूर्ण कामयाब भी होंगे। कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान सेकेंड डोज पर विशेष जोर दिया गया। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को विशेष रूप से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक सेकेंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस बीच सिविल सर्जन से लेकर डीपीएम, डीआईओ, डीपीसी व प्रभरी चिकित्सा पदाधिकारी तक लगातार अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे। सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया गया। इसके लिउ प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे।

मोबाइल पर कॉल करके लाभार्थियों को दी गयी सूचना

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के साथ-साथ कॉल के माध्यम से सूचित भी किया गया। टीकाकरण महा अभियान में कोविड-19 टीका के दूसरा डोज को विशेष प्राथमिकता देने के लि आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई डीयू लिस्ट के अनुसार डोर डोर टू डोर संपर्क स्थापित कर उन्हें मोबलाइज्ड किया गया।

टीकाकरण के डोज के अंतराल का रखना है ध्यान

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविडशील्ड टीकाकरण की पहली डोज के बाद 84 दिन या कोवैक्सीन की पहली डोज के बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिन लाभार्थियों ने 8 जुलाई से पहले कोविशील्ड और 2 सितंबर से पहले कोवैक्सीन की प्रथम खुराक ली है, उन्हें ससमय दूसरी खुराक देने का लक्ष्य है।कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से लोग कोरोना वायरस से संक्रमण से पूर्ण तौर पर सुरक्षित हो जाते हैं। उनके शरीर में कोविड- 19 वैक्सीन पहली डोज से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे, जिसके लिए सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय सभागार में कोविड-19 के दूसरी लहर से मृत 27 व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान के रुप में सहायता राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से प्रदान किया गया। कुल 27 आश्रितों में एक परिजन जिला-सिवान का निवासी होने के कारण उनका अभिलेख सिवान जिला को हस्तांतरित कर दिया गया है।


इसके पूर्व पहली लहर में मृत हुए कुल-85, दूसरी लहर में मृत-146 मृतकों के परिजनों के खाते में चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रुप में दिया जा चुका है। इस प्रकार अबतक कुल 231 मृत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। शीघ्र ही शेष सभी मृतक के आश्रित परिजनों के खाते में भी राशि भेज दी जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित आश्रित के परिजनों को प्राप्त राशि के सदुपयोग करने हेतु आवश्यक सलाह दी गयी। बताया गया कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करें तो ज्यादा उपयोगी होगा। राशि को ऋण के तौर पर किसी को भी नही देने की सलाह दी गयी। सलाह देने का तात्पर्य मिले राशि का सदुपयोग करने से था। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, आपदा प्रभारी श्री प्रशांत, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार एवं आपदा शाखा के कर्मी उपस्थित थे।

0Shares