• तीसरी लहर से निपटने को लेकर विभाग तैयार
• एक मिनट में 1000 लीटर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन
• पीएम केयर्स फंड के तहत स्थापित हुआ प्लांट


Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और इसे लेकर मुकम्मल तैयारी की जा रही है। अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों की पूर्ति की जा रही है। बेड व आईसोलेशन वार्ड को दुरूस्त किया जा रहा है। अब छपरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। मशीन के इंस्टालेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे प्लांट लगाया गया है। हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद ने बताया अब प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा। सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की पूर्ति की जायेगी। इसके लिए पाइप लगाने का काम तेजी से चल रहा है। बहुत जल्द ऑक्सीजन प्लांट का विधिवित शुभारंभ किया जायेगा।
पीएम केयर फंड से लगाया जा रहा है प्लांट
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया पीएम केयर फंड से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।। इस प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट होगी, जिससे प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे। प्लांट को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा इंस्टॉल किया गया है।
तीसरी लहर से निपटने के लिए विभाग तैयार
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित कि तीसरी लहर की रोकथाम में और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान और कोविड नियमों पालन करने की आवश्यकता है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी। जहां कोरोना के पहले लहर में मास्क व सैनिटाइजर पर जोर था वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है। अस्पताल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी। तीसरी लहर के आने से पहले स्वास्थ्य प्रशासन ऑक्सीजन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली है। पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों तक एवं इमरजेंसी वार्ड परिसर में भी पाइपलाइन को बिछाकर कनेक्शन पॉइंट निकाला जा रहा है, जिससे कि मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में सभी जगहों पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके।

0Shares

Chhapra: जिले में कार्यरत शिक्षकों को सितम्बर के वेतन का भुगतान 28 प्रतिशत DA के साथ होगा. इसके लिए स्थापना डीपीओ निशांत गुंजन ने आदेश जारी किया है. साथ ही साथ जुलाई के महगांई भत्ता के बकाया अंतर वेतन को अक्टूबर और अगस्त के बकाया अंतर वेतन का भुगतान नवंबर में किया जाएगा.
जारी पत्र में कहा गया है कि वित्त विभाग के सचिव से निर्गत पत्र के दिशा निर्देश के अनुसार सितम्बर माह के वेतन का भुगतान 17 प्रतिशत महगांई भत्ता से बढ़कर 28 प्रतिशत की दर से भुगतान किया जाएगा. साथ ही जुलाई 2021 का अक्टूबर तथा अगस्त 2021 का नवंबर में वेतन के साथ अंतर भुगतान किया जाएगा.

बताते चले कि कोरोना के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों को महगांई भत्ते पर रोक लगाई थी. लेकिन विगत माह में एक मुश्त 11 प्रतिशत महगांई भत्ता बढ़ाया गया है. जिसको 1 जुलाई 2021 से मान्य किया गया है.

0Shares

Chhapra: नक्सली संगठन के स्थापना दिवस को लेकर छपरा जंक्शन पर चौकसी रही. रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा छपरा जंक्शन पर आने और जाने वाले यात्रियों के सामानों की गहन जांच की गई. पुलिस बलों द्वारा जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर स्वान के द्वारा भी जांच अभियान चलाया गया.

सउनि विजय रंजन मिश्रा रेसुब के साथ स्टाफ, उप निरीक्षक, अ.आ.शा.,स्वान दस्ता, तथा थानाध्यक्ष रारेपू साथ स्टाफ द्वारा माओवादी, उग्रवादियों के 21 सितम्बर को स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफ़ार्म, पार्सल, सर्कूलेटींग एरिया, यूटीएस तथा गाड़ी सं-02554, 02565, 03019 व 02553 में संयुक्त रूप से सघन चेकिंग कराई गई.

0Shares

गोरखपुर: कोलकाता क्षेत्र में भारी वर्षा एवं जल-जमाव के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन निरस्त कर दिया गया है. पूर्वोतर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि

-20 सितम्बर 2021 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 03137 कोलकाता – आजमगढ़ विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है।

-21 सितम्बर 2021को आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 03138 आजमगढ़-कोलकाता विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

-20 सितम्बर 2021 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 05047 कोलकाता- गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है.

-21 सितम्बर ‍2021 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05048 गोरखपुर- कोलकाता विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

 

0Shares

-पुलिस की नजर में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला, शासन ने तलब की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ/प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया है। पुलिस ने उनके कक्ष से आठ पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस बीच शासन ने भी महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन से तलब की है।

 

प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के कक्ष से बरामद सुसाइड नोट में तमाम बातें विस्तार से लिखी गई हैं। इसमें उन्होंने कुछ शिष्यों से नाराजगी भी जताई है। उनके अनुसार सुसाइड नोट को बड़े ही भावनात्मक ढंग से लिखा गया है और उसमें आत्महत्या करने की भी बात का उल्लेख है। पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी कहा कि फिलहाल सुसाइड नोट की फारेंसिक जांच भी कराई जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह महंत नरेंद्र गिरि ने ही लिखा है या नहीं।

इस बीच प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रयागराज जिला और पुलिस प्रशासन से महंत नरेंद्र के निधन को लेकर पूरी रिपोर्ट तलब की है। अपर मुख्य सचिव गृह इस मामले पर स्वयं नजर रखे हुए हैं और हर जानकारी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत करा रहे हैं।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में फंदे से लटकता हुआ मिला है। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गये हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मठ के अंदर पुलिस जांच कर रही है और बाहर काफी भीड़ जमा है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के निधन से देश के संत-महात्मा स्तब्ध हैं। कई संतों ने उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

0Shares

लखनऊ: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अखाड़ा भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द गिरि की हुई संदिग्ध मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही योगी सरकार से तत्काल प्रभाव से इस मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन अभी तक महन्त की मौत को आत्महत्या बताकर मामले को रफादफा करने की कोशिश में है, जिसे हिन्दू समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा। प्रदेश सरकार को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये महन्त नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच कराये। इससे पूरे मामले की पूरी सच्चाई सबके सामने आ सके।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में प्रदेश में साधु संतों पर हमलों की घटनाएं बढ़ने के साथ हत्याएं हो रही है, जो काफी चिन्तनीय है। जिसको देखते हुये प्रदेश की योगी सरकार को चाहिए कि प्रदेश के प्रमुख साधु संतों की सुरक्षा बढ़ाया जाना जरूरी है। मालूम हो कि पिछले दो दशकों से साधु संतों के बीच अहम स्थान रखने वाले महन्त नरेन्द्र गिरि और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच पिछले दिनों विवाद भी रहा है।

0Shares

मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुआपुर में पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान में एक व्यक्ति तमंचे के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए भागने की कोशिश की लेकिन कड़ी मशक्कत और हाथापाई के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक सराय लखंसी थाने की पुलिस टीम बबुआपुर में रूटीन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही तमंचा लहराते हुए भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कांस्टेबल रामराज यादव को मामला संदिग्ध लगा। रामराज यादव ने संदिग्ध व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश पुलिस के साथ मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गया। बदमाश ने भारी वस्तु से कांस्टेबल रामराज के सर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इसमें धर्मराज को सिर में गंभीर चोटें आईं। काफी मशक्कत के बाद रामराज ने अपने साथी कांस्टेबल और ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। इस हाथापाई में पुलिस कांस्टेबल रामराज यादव और बदमाश दोनों को चोटें आई हैं, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सुवराबोझ निवासी अनिल चौहान के रूप में की गई है ।

पूछताछ में रामराज यादव ने बताया कि दोनों बदमाश किसी लूट के इरादे से इलाके में निकले थे लेकिन इनके इरादों को सफल नहीं होने दिया गया। वहीं मऊ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि दो बदमाश बाइक से बबुआपुर इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। तभी वाहन चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने पब्लिक की सहायता से पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। इन अपराधियों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। उनके पास से असलहा बरामद कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है । दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।

0Shares

Chhapra: छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा गांव के समीप दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े रेडियंट फ्लिपकार्ट कम्पनी के कर्मी से 6 लाख 81 हजार 2 सौ 62 रूपये लूट लिया।

विरोध करने पर अपराधियों ने कम्पनी के कर्मी असहनी गांव निवासी हेम नारायण यादव के पुत्र उपेन्द्र यादव को गाली मारकर घायल कर दिया है। रसूलपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रूपये जमा करने के लिए रेडियंट फ्लिपकार्ट कम्पनी का कर्मी एकमा बाजार स्थित अपने कार्यालय से वैग में 6 लाख 81 हजार 2 सौ 62 रुपये लेकर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने बंशी छपरा गांव के समीप उपेन्द्र यादव की बाइक को आगे से घेर लिया और हाथापाई कर बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने उपेन्द्र यादव के जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी उपेन्द्र यादव से वैग छीनकर अपनी बाइक से पूरब की दिशा में फरार गए।

गोली की आवाज सूनकर आसपास के लोगों ने तत्काल पहुंचकर घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां गंभीर रूप से घायल उपेन्द्र यादव की चिकित्सा की जा रही है।

रसूलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एकमा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने भी रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती व एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल किया । पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

0Shares

पूर्णिया: डगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा जाबर गांव में प्रेम प्रसंग में समझाने गए बाप बेटे को मनचले प्रेमी ने गोली मार दी। इस घटना में बेटे की मौत हो गई, जबकि बाप जिंदगी से जंग लड़ रहा है।

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक युवक को गांव के ही एक शादीसुदा महिला से प्रेम प्रेसंग चल रहा था, और उसी को लेकर पिता और पुत्र समझाने गए थे, उसी क्रम में युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरोज नामक युवक और उसके पिता के ऊपर गोली चला दी।

गोली लगने से दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज के लिए दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लाया गया, जहां रास्ते मे ही बेटे सरोज की मौत हो गई, जबकि पिता का इलाज चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शोध कार्य करने वाले छात्रों को प्री-पीएचडी टेस्ट के आयोजित नही होने से दूसरे विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे है. शोध कार्य के इच्छुक छात्र लगातार विश्वविद्यालय से मांग कर रहें है पर विश्वविद्यालय प्रशासन की रुचि शैक्षणिक कार्यों से ज्यादा गैर शैक्षणिक कार्यों मसीह दिख रही है. जिससे जरूरी शैक्षणिक कार्य लंबित रह रहें है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने आज चौथी बार प्री-पीएचडी टेस्ट का आयोजन अविलंब कराने की मांग की है.

सीनेट सदस्य श्री सिंह ने कहा कि प्री पीएचडी टेस्ट का आयोजन विश्वविद्यालय के द्वारा नही करवाया जा रहा. जिसके कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को पीएचडी करने से वंचित होना पड़ रहा है. प्री-पीएचडी टेस्ट कराने के लिए कई बार आवेदन मेरे द्वारा दिया गया. परंतु आज तक विश्वविद्यालय द्वारा कोई सकरात्मक पहल नही किया गया.

उन्होंने बताया कि आज पुनः चौथी बार पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है. साथ ही इस बार राजभवन को प्रतिलिपि भेजी गई है.

0Shares

गोरखपुर : उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेन्ट्रल खंड पर चैरा-पोखराया-मलासा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण हेतु नान-इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– अहमदाबाद से 24 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– दरभंगा से 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– झांसी से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01803 झांसी-लखनऊ जं. दैनिक विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– लखनऊ जं. से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01804 लखनऊ जं.-झांसी दैनिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– हैदराबाद से 24 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष निरस्त रहेगी.

– गोरखपुर से 26 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– छपरा से 21 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– गोरखपुर से 21 एवं 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 एवं 29 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18, 20, 22, 25 एवं 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– यशवन्तपुर से 16 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05024 यषवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-यषवन्तपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– पनवेल से 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05066 पनवेल-गोरखपुर सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 28 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– लखनऊ जं. से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01408 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– पुणे से 21 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02099 पुणे-लखनऊ जं. साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

– लखनऊ जं. से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02100 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 27 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

– पुणे से 18 एवं 25 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05030 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– ग्वालियर से 19 से 28 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 18 से 27 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.

– यशवन्तपुर से 15 एवं 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05016 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

– गोरखपुर से 19 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलायी जायेगी.

0Shares

Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने 20 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय के अनुसार वाराणसी मंडल पर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों तथा रेल मार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है.

इन गाड़ियों के लिए शुरू हुई MST

1. गाड़ी संख्या 05133/34, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी

2. गाड़ी संख्या 05143/44, औड़िहार- जौनपुर-औड़िहार स्पेशल सवारी गाड़ी

3. गाड़ी संख्या 05121/22, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी

4. गाड़ी संख्या 05123/24, छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी स्पेशल सवारी गाड़ी

5. गाड़ी संख्या 05137/38, प्रयागराज रामबाग- मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष सवारी गाड़ी

6. गाड़ी संख्या 05141/42, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी

7. गाड़ी संख्या 05135/35, औड़िहार -छपरा-औड़िहार विशेष सवारी गाड़ी

8. गाड़ी संख्या 05145/46, छपरा- सीवान-छपरा विशेष सवारी गाड़ी

9. गाड़ी संख्या 05153/54, गोरखपुर- सीवान-गोरखपुर विशेष सवारी गाड़ी

10. गाड़ी संख्या 05149/05152, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी

11. गाड़ी संख्या 05147/48, वाराणसी सिटी- भटनी -वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी

12. गाड़ी संख्या 05150/51, भटनी-बरहज बाजार-भटनी विशेष सवारी गाड़ी

13. गाड़ी संख्या 05163/64, छपरा कचहरी- मशरख-थावे-छपरा कचहरी विशेष सवारी गाड़ी

14. गाड़ी संख्या 05165/66, थावे-कप्तानगंज-थावे विशेष सवारी गाड़ी

15. गाड़ी संख्या 05167/68, बलिया-शाहगंज-बलिया विशेष सवारी गाड़ी

16. गाड़ी संख्या 05169/70, वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी विशेष सवारी गाड़ी

17. गाड़ी संख्या 05247/48, छपरा-सोनपुर-छपरा विशेष सवारी गाड़ी

18.गाड़ी संख्या 05095/96, नरकटियागंज-पनियहवां-गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल गाड़ी

19.गाड़ी संख्या 05155/56, गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी

20.गाड़ी संख्या 05079/80, पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल गाड़ी

0Shares