बैंक के साथ-साथ अब डाकघर का नियम में भी बदलाव किया गया है. अगर डाकघर में आपका खाता है तो आपके के लिए खास खबर है. एक अक्तूबर से ही डाकघरों का नियम में बदलाव कर दिया गया है. इसकी जानकारियां उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिये दिये गये है. डाक विभाग ने एक महीने में एटीएम पर किये जाने वाले वित्तीय और गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन को सीमित कर दिया है. यहीं नहीं,एटीएम/डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज पर 125 रुपये के साथ जीएसटी भी लगेगा. साथ ही एसएमएस अलर्ट के लिए 12 रुपये के साथ जीएसटी चार्ज भी वसूलेगा.

पोस्ट आफिस में जिनका बचत खाता है उन्हें न्यूनतम बैलेंस भी मेंटेन करना जरूरी होगा. बचत खाता में बैलेंस की कमी की वजह से एटीएम या पीओएस ट्रांजेक्शन से इन्कार कर दिया जाता है, तो आपको उसके लिए भी 20 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा. खाते में कम से कम पांच सौ रुपये रखना अनिवार्य कर दिया दिया है. हालांकि, इसकी जानकारी पूर्व में भी दिया गया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के कारण लगातार दो सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में पूजा पंडालों का निर्माण बंद था. अब जब कोरोना के मामले में कमी आई है इस बार दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए सभी जुट गए है.

दुर्गा पूजा की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. मूर्तिकार मूर्तियों के निर्माण में जुटे हैं वही पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडालों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

शहर के प्रमुख स्थानों से लेकर जिले के अन्य स्थानों की पूजा समितियों के द्वारा पंडाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस बार दुर्गा पूजा के दौरान रौनक देखने को मिलेगी साथ ही व्यापार में भी सुधार आएगा.

पिछले दो सालों से कोरोना की मार झेल रहे दूकानदार इस बार व्यवसाय के सही चलने की आस लगाये है. वही दूसरी ओर प्रशासन पूजा के दौरान होने वाली भीड़ के नियंत्रण को लेकर तमाम गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए लोगों से भीड़ से बचने की सलाह दे रहा है. नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है जिसको लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है.

0Shares

 Chhapra: भारतीय रेल यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के साथ साथ यात्रियों की सुविधा पर भी ध्यान दे रहा है. इसी क्रम में छपरा जंक्शन से गुजर रहे ट्रेन संख्या 02564 के स्लीपर कोच में सफर कर रही महिला के साथ सफर कर रहे बच्चे को आरपीएफ के द्वारा दूध उपलब्ध कराया गया.

दरअसल महिला दिल्ली से सहरसा के लिए सफर कर रही थी, साथ में सफर कर रहे बच्चे ने दूध पीने की जिद की जिसके बाद रेलवे को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद रेलवे के वाराणसी कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन 02564 में स्लीपर कोच संख्या एस 2 के बर्थ संख्या 69 पर यात्रा कर रही महिला यात्री के साथ छोटे बच्चे तक दूध पहुंचाया गया.

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के द्वारा कॉन्स्टेबल अनीता एवं शेषमणि के माध्यम से उक्त बर्थ पर यात्रा कर रही महिला यात्री लवली देवी को बच्चे के लिए दूध उपलब्ध कराया गया.

आरपीएफ के द्वारा उन्हें दूध उपलब्ध कराए जाने पर काफी प्रसन्नता जाहिर की गई. साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने भी इस मनावतापूर्व उत्तम कार्य के आरपीएफ की सराहना की.

0Shares

Chhapra: जिले में लूट की बड़ी घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव में 40 लाख रुपये लूट लिए है.

मिली जानकारी के अनुसार इसरौली गांव के इंदर पेट्रोल पंप के दक्षिण दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसरौली गांव के निवासी मुकुंद पाठक सोमवार को मढौरा के गढ़ देवी चौक स्थित एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए की निकासी कर बैग में रखकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान इसरौली पेट्रोल पंप से दक्षिण मढौरा छपरा मुख्य पथ पर ओवरटेक कर दो मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों हथियार का भय दिखाकर उनसे बैग छीन लिया और फरार हो गए.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. सारण एसपी संतोष कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस फिलहाल इस लूटकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-छपरा रेलखंड पर गाड़ी संख्या 05116 लोकनायक एक्सप्रेस (दिल्ली-छपरा) के कोच संख्या डी 04 में चलती गाड़ी में आग लग गयी. हालांकि आग फैल नही पायी और बुझ गयी. जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन सुरेमनपुर-गौतमस्थान के मध्य आग चल रही थी.

ट्रेन के छपरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 03 पर पहुंचने पर डायरेक्टर छपरा, SS/छपरा, IPF/छपरा, SHO/छपरा, सीआईबी/छपरा, कैरेज व ट्रेन लाइटिंग/छपरा व अन्य विभाग द्वारा अटेंड करने पर कोच संख्या 05405/C (डी 4) के सामने गाड़ी में तैनात आरपीएफ स्कोर्ट पार्टी मौजूद मिली. उक्त कोच को चेक करने पर पिछले शौचालय के मध्य में ऊपर बने लाइट का पॉइंट शॉट सर्किट से जला मिला.

कोच के यात्रियों ने बताया कि गाड़ी के माझी स्टेशन से पास करने के बाद अचानक अपने आप शॉट सर्किट से आग लग गयी. हालांकि ग़नीमत रही की केवल बल्ब का पॉइंट जला है और कोई अन्य अप्रिय घटना नही हुई. इस दौरान किसी प्रकार की जान- माल या यात्री सामान का नुकसान नही हुआ है.

0Shares

बेगूसराय:  बेगूसराय में आपराधिक वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार की सुबह भी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव के समीप की है। मृतक तेघड़ा निवासी मिट्ठू सोनी है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिट्ठू सोनी शराब का कारोबार करता था उस दिन पूर्व शराब कारोबार के चक्कर में गिरफ्तार होकर जेल गया था। दो-तीन दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था लेकिन उसके बाद भी लगातार शराब कारोबारी के संपर्क में था। शनिवार को अपने दोस्तों के साथ महुआ शराब पीने के लिए अयोध्या अजगर पेड़ के पास गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा, इसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान सोमवाार की सुबह में गंगा नदी के बांध पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने अयोध्या गांव के समीप बांध के किनारे पानी में एक युुवक का शव देखकर हल्ला मचाया। लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने पानी से शव को निकाला ।

घटना से आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से इलाके में धड़ल्ले से शराब का कारोबार हो रहा है लेकिन कड़ी कार्रवाई नहीं होती है। सूत्रों की माने तो गंगा का दियारा इलाका शराब कारोबार का सेफ जोन बना हुआ है। दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाकर स्थानीय स्तर पर बिक्री करने के साथ-साथ गंगा नदी के रास्ते सप्लाई भी किया जाता है। महुआ शराब के अलावा बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब का भी कारोबार होता है।

0Shares

Chhapra: दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत के० आर० नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं प्रशिक्षण के लिए यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जलालपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नगरा में योगदान किया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन के टारगेट को शत – प्रतिशत हासिल करने के लिए संस्थान की प्रशिक्षणार्थियों को इस काम में लगाया गया है.

इस टीकाकरण महाअभियान को विशेष कैंप के द्वारा के दो लाख का टारगेट रखा गया है. दो अक्टूबर को सेकेंड डोज के लाभार्थियों को सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 15 सर्व जिले को सम्मानित किया जाएगा. संस्थान के डायरेक्टर श्री विनोद कुमार एवं सचिव श्रीमती पद्मावती देवी ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को प्रयोगात्मक ट्रेनिंग देकर सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं, अपितु प्राइवेट नर्सिंग होम, हॉस्पिटल एवं गणमान्य कुशल चिकित्सक की निगरानी में समाज की सेवा ही हमारा लक्ष्य है I हमारा लक्ष्य कुशलता प्रदान करना एवं समाज को स्वस्थ एवं रोगमुक्त बनाना है.

0Shares

Chhapra: नेशनल मोमिन कांफ्रेंस ने ज़ूम एप्प पर एक वेबिनार आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व मंत्री बिहार डाक्टर शकील उज जमां अंसारी ने कहा कि आज के परिवेश में गांधी जी की प्रासंगिकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि आज देश जिस दौसे गुजर रहा है ऐसे में उनके सिद्धांतों को समझना और उन पर चलने की जरूरत है. जिस सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर चल कर उन्होंने अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाई थी, सामाजिक परिवर्तन और इंसाफ़ की जंग लड़ते अपने जान की क़ुरबानी दी.

इस बात का भी उल्लेख किया कि अंग्रेजों ने एक साजिश के तहत जब महात्मा गांधी जी को चंपारण में धोखे से मारने की साजिश रची और बत्तख मीयां अंसारी से गांधी जी को दुध में जहर मिला कर देने को कहा, लेकिन बत्तख मियां ने इस की जानकारी गांधी जी तक पहुंचा दी और महात्मा गांधी की जान बचा दी. इस के लिए उन्हें और इन के परिवार को प्राणों की प्रवाह न करते हुए बत्तख मीयां अंसारी ने गांधी जी की जान बचाई और जिसके लिए अंग्रेजों ने बत्तख मियां और उनके खानदान वालों को यातनाएं की.

डाॅ. शकिलउज्ज़मा अंसारी ने सादगी के प्रतीक पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि आज शास्त्री जी के द्वारा दिये गये नारा “जय जवान। जय किसान।” बहुत महत्व रखता है क्योंकि वर्तमान सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. पिछले कई महीनों से देश के किसान सरकार कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ सड़कों हैं और सरकार गुंगी बहरी बनी हुई है.

इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद अनवर ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को खेराज ए अक़ीदत पेश किया.

पुर्व में नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर सह मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नईम अंसारी ने श्रद्धांजलि सभा से जुड़े सभी लोगों का स्वागत किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

वेबिनार में कुददुस अंसारी, दुबई से जुड़े अख्तर हुसैन अंसारी, अबीद हुसैन अंसारी, सारण के प्रमंडलीय कोआर्डिनेटर मेराज आलम, सायर ऐनुल बरौलवी, अरशद जावेद, डाक्टर इदरी कुरैशी व अन्य लोगों ने भी अपने विचारों को रखा और अपनी उनसे श्रद्धांजलि अर्पित की.

उक्त जानकारी नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर व प्रवक्ता नदीम अख्तर अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

0Shares

Chhapra: महादलित, अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक अक्षर आँचल योजना के तहत जिले में कार्यरत टोला सेवक एवं तालीमी मरकज का तबादला किया गया है. कार्यरत शिक्षा सेवकों को तबादले के बाद चिन्हित नए विद्यालयों में 2 दिनों के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि नए केंद्र ससमय संचालित किए जा सकें.

शिक्षा विभाग साक्षरता शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शारिक अशरफ़ द्वारा जिले के सभी 20 प्रखंड एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत महादलित अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक अक्षर आँचल योजना के तहत कार्यरत करीब 240 टोला सेवक एवं तालीमी मरकज़ का तबादला किया गया है.

विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में किये गए इस तबादले के बाद टोला सेवक तालीमी मरकज़ अब नए क्षेत्रों में जाकर वहां के असाक्षर महिलाओं को पढ़ाने का कार्य करेंगे. साथ ही साथ उस समुदाय के विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने और उन्हें रिमेडियल कोचिंग भी देंगे. टोला सेवक और तालीमी मरकज़ के तबादले में विद्यालय को नामित किया गया है जहां दो दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने एक बार फिर निशाना बनाया और एटीएम के अंदर लगे गैस इनचेस्ट को गैस कटर से काटकर ले गए.

एटीएम के सुपरवाइजर विवेक सिंह ने बताया कि सुबह 11:00 बजे जब एटीएम का सफाई कर्मी एटीएम में आया था तो कटा हुआ देखा. जिसके बाद उसने बताया फिर मौके पर पहुंचकर हमने भी कई बार पुलिस को सूचना देने के लिए 100 नंबर डायल किया लेकिन नहीं लगा उसके बाद हमने अपने अधिकारियों को बता दिया कि इस तरह की घटना हुई है. इसके बाद हमारे अधिकारियों ने संबंधित थाना को सूचना दी. एटीएम के अंदर करीब 20 लाख रुपये कैश थे.

एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. दूसरी और मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गैस कटर से गैस इन जस्ट को काटा गया है और उसी से एटीएम को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. फिलहाल बाहर जो सीसीटीवी अन्य दुकानों में है उसके आधार पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा.

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष भी इसी एटीएम में कैश लोड करने के दौरान लूट की घटना हुई थी. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद भी पुलिस की चौकसी कम देख रही है. आज स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस गश्ती गाड़ी सिर्फ मुख्य सड़क पर एक जगह दिखाई देती है, लेकिन अगर इतनी बड़ी घटना हुई है तो आने जाने वाले लोगों को पुलिस चेक नहीं करती है. पुलिस के गश्ती वाहन सिर्फ बाहर से आने जाने वाले कार्यों को चेक करती है जिससे सिर्फ पुलिस को फायदा हो लेकिन ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जरूरत है. इलाके में सघन गश्ती वाहन चेकिंग करते रहे हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें लेकिन ऐसा दिखता नहीं है. यही कारण है कि बीते दिन कच्ची पक्की में भी एक दुकानदार को गोली भी मारी गई थी. अपराधियों द्वारा लेकिन पुलिस को इन सब चीजों से भी कोई वास्ता नहीं है.

0Shares

मुंबई (एजेंसी): नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई से गोवा जा रही “कार्डेलिया द इम्प्रेस” नाम के क्रूज शिप पर छापा मारकर वहां चल रही ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी हैं। सभी से गहन पूछताछ जारी है। गिरफ्तार किए गए लोगों में आर्यन, आर्यन का साथी अरबाज खान, तीन महिलाएं और दिल्ली एवं हरियाणा के दो ड्रग पेडलर शामिल हैं।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार एनसीबी टीम ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुंबई से गोवा जा रहे शिप पर छापा मारा था। इस दौरान 4 प्रकार के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस मामले में आर्यन सहित कुछ अन्य लोगों सेे पूछताछ जारी है और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। एनसीबी टीम मोबाइल के चैट की छानबीन कर रही है।

अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। उनके पास किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं था। आयोजकों ने उनके नाम पर लोगों को आमंत्रित किया था।

उल्लेखनीय है कि मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप पर 6 आयोजकों ने मिलकर क्रेआर्क पार्टी का आयोजन किया था। इसके लिए 60 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की इंट्री फीस रखी गई थी। यह पार्टी तीन दिनों तक चलने वाली थी। इसकी जानकारी मिलते ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने क्रूज शिप पर छापा मारा और 22 लोगों को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तार में लाया था। इनमें से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

0Shares

Chhapra: पानापुर थाना के धेनुकी ग्राम के सीएसपी संचालक से भारतीय स्टेट बैंक से घर जाने के क्रम में फकुली गांव से आगे बसवारी के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने देसी कट्टा का भय दिखाकर 4 लाख 58 हज़ार से भरा बैग छीन लिया था. सारण पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर 24 घंटे के अंदर इस कांड का उद्भेदन किया गया है.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तकनीकी आधार पर कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में राकेश कुमार शर्मा, रोहित कुमार साह, रॉकी कुमार सिंह एवं रणधीर कुमार शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 1 लाख 19 हज़ार 400 रुपये, बैग, पासबुक, चेक बुक सहित घटना में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल जब्त किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में घटना के संबंध में अपना अपराध स्वीकार करते हुए साथियों के बारे में भी बताया है. जिसकी  गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

0Shares