ट्रेन में दूध पीने के लिए रो रहा था बच्चा, RPF ने उपलब्ध कराया

ट्रेन में दूध पीने के लिए रो रहा था बच्चा, RPF ने उपलब्ध कराया

 Chhapra: भारतीय रेल यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के साथ साथ यात्रियों की सुविधा पर भी ध्यान दे रहा है. इसी क्रम में छपरा जंक्शन से गुजर रहे ट्रेन संख्या 02564 के स्लीपर कोच में सफर कर रही महिला के साथ सफर कर रहे बच्चे को आरपीएफ के द्वारा दूध उपलब्ध कराया गया.

दरअसल महिला दिल्ली से सहरसा के लिए सफर कर रही थी, साथ में सफर कर रहे बच्चे ने दूध पीने की जिद की जिसके बाद रेलवे को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद रेलवे के वाराणसी कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन 02564 में स्लीपर कोच संख्या एस 2 के बर्थ संख्या 69 पर यात्रा कर रही महिला यात्री के साथ छोटे बच्चे तक दूध पहुंचाया गया.

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के द्वारा कॉन्स्टेबल अनीता एवं शेषमणि के माध्यम से उक्त बर्थ पर यात्रा कर रही महिला यात्री लवली देवी को बच्चे के लिए दूध उपलब्ध कराया गया.

आरपीएफ के द्वारा उन्हें दूध उपलब्ध कराए जाने पर काफी प्रसन्नता जाहिर की गई. साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने भी इस मनावतापूर्व उत्तम कार्य के आरपीएफ की सराहना की.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें