बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार की रात एक युवती के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म के मामले में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछे जाने पर औरंगाबाद के एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गत रात रात्रि गश्त कर रही मुफस्सिल थाना पुलिस ने कराहने की आवाज़ सुनकर पीड़िता को उठाकर सदर अस्पताल लाया। उसकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सदर अस्पताल में युवती की चिकित्सकीय जांच करवाई जा रही है। जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवती ने बताया है कि शनिवार को वह अपने गांव में ही पड़ोसी के घर जा रही थी। रास्ते में परिचित ग्रामीण युवक राहुल मिला व उसे गाड़ी में बैठा लिया।

सुनसान जगह पर ले जाकर राहुल व उसके दो अन्य दोस्तों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। अचेत व अर्धनग्न अवस्था में उसे छोड़ कर भाग गया। तीनों अभियुक्तों राहुल, अविनाश एवं पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवती व उसके परिवार से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस घृणित घटना की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने मामले में स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है।

0Shares

मनी सार्थक को देशभर में 411 वां रैंक, गुवाहाटी ज़ोन में टॉप 10 में शामिल

Chhapra: शहर के नेहरू चौक निवासी रविंद्र कुमार सिंह के बेटे मनी सार्थक ने पूरे देश में 411 वां रैंक का लाकर परचम लहराया है. मनीषा को गुवाहाटी जोन में टॉप टेन में भी जगह मिली है. उनके पिता ने बताया कि हमारे बेटे का शुरू से आईआईटी में जाने का सपना था आज वह सपना साकार हो गया है. मनी के पिता मध्य विद्यालय अतरसन में शिक्षक हैं.  वही माता मधुमिता सिन्हा विशेश्वर सेमिनरी में शिक्षिका है. देशभर में 411 रैंक लाने के बाद मनीष सार्थक में अपने मां बाप और नाना को शुक्रिया  कहा.

मणि की मां मधुमिता सिन्हा ने कहा कि  मेरे बेटे की इस सफलता में इसके नाना जग्गनाथ प्रसाद सिंन्हा का बड़ा योगदान है. इससे पहले सार्थक ने वीआईटी में 53 वां रैंक हासिल किया था. साथ ही के आईआईटी में देशभर में चौथा रैंक हासिल कर नाम रौशन किया था. उनकी मां ने बताया कि सार्थक ने छपरा के दून सेंट्रल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद आरके मिशन से 10 वीं फिर दिल्ली से 12वीं के पढ़ाई के बाद लॉक डाउन की वजह से पिछले एक साल से घर पर ही तैयारी की थी.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल के रिटायर्ड डीएस डॉ शम्भूनाथ सिंह के भतीजे ने आदित्य कौशिक ने भी आईआईटी की परीक्षा क्लियर करके सारण जिले का नाम रोशन किया है. शहर के साधनपुरी निवासी आदित्य कौशिक को पूरे देश में 2246 रैंक हासिल हुआ है. जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है आदित्य छपरा सदर अस्पताल के पूर्व डीएस रहे डॉक्टर शंभू नाथ सिंह के भाई के पुत्र हैं.

आदित्य के पिता ने बताया कि आदित्य पिछले 1 साल से घर पर ही तैयारी कर रहा था. जिसके बाद पहले उसने मेंस की परीक्षा क्लियर की फिर एडवांस में देशभर में बेहतरीन रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. आदित्य ने दसवीं की पढ़ाई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल झुमरी तलैया से किया है. वही छपरा के दून सेंट्रल स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की. इसके अलावा ए एनडी पब्लिक स्कूल खलपुरी  12वीं पास करके आईआईटी की तैयारी में जुट गए थे. आदित्य की मां हाउसवाइफ है उन्होंने बताया कि उनके बेटे का सपना एयरोस्पेस में जाने का है. उन्होंने कहा  कि उनके बेटे ने जिले का नाम रोशन किया है ऐसे में छोटे शहरों के बच्चे अब आईआईटी में प्रवेश कर रहे हैं यह अपने आप में बड़ी बात है.

0Shares

Chhapra: बीते दिनों हुए मूर्ति चोरी के मामले मे सारण पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने सभी सातों अपराधियों को गिरफ्तार किया है और मूर्ति भी बरामद किया है.

रिविलगंज थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी मठ से करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य के लूटे गए थे. सभी बेशकीमती मूर्तियां को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही भगवान बाजार थानांतर्गत हाथीदास मठ से चोरी गई राधा कृष्ण की मूर्ति को भी बरामद किया गया है. यह मूर्ति लुटेरा का अंतर जिला और अंतर राज्य कनेक्शन भी है.


एसपी ने बताया कि मूर्ति चोरी के मामले में लूट के मुख्य षड्यंत्र कर्ता अभय सिंह 2015 में मूर्ति चोरी के मामले में मूर्ति के साथ वैशाली नगर थाना से गिरफ्तार हुआ था और जेल भी जा चुका है.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 23-24 सितंबर की रात्रि रिविलगंज थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी मठ में प्रवेश कर अज्ञात लुटेरों द्वारा प्रधान पुजारी को गंभीर रूप से जख्मी कर मठ के मंदिर में अवस्थित भगवान के पांच बेशकीमती मूर्तियों को लूट लिया था और पुजारी को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ शुरू की इसी क्रम में सक्रियअपराध कर्मी अभय कुमार सिंह साकिन पुलिस थाना कोपा ने रिविलगंज थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी मठ मूर्ति लूट के मुख्य षड्यंत्र कर्ता होना स्वीकार किया तथा उक्त लूट की घटना में संलिप्त सभी अपराध कर्मियों तथा लूटी गई मूर्तियों को अपराध कर्मियों के सहयोग से कहां कहां छुपा कर रखा गया था उसे भी बरामद किया गया.

इस आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई मूर्ति में से तीन मूर्ति को उसके निशानदेही पर नदी में पानी के अंदर छुपा कर रखा गया था वो भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभय सिंह ने बताया कि ब्रह्मचारी मठ से लूटी गई मूर्तियों में से दो मूर्ति लड्डू गोपाल एवं सीता जी को हरियाणा में छुपा कर रखा गया था. उक्त मूर्ति को भी हरियाणा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है.

गिरफ्तार अभय सिंह ने पूछताछ के क्रम में दिनांक 14 सितंबर को भगवान बाजार थाना अंतर्गत हाथीदास मठ से राधा कृष्ण की चोरी गई मूर्ति में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों का नाम बताया इसके निशानदेही पर हाथीदास मठ से चोरी गई राधा कृष्ण की मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है. अभय सिंह कुख्यात मूर्ति लुटेरा चोर गिरोह का सरगना है और 2015 में वैशाली जिले के नगर थाना से चोरी की मूर्ति के साथ जेल जा चुका है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभय सिंह कोपा, राजन कुमार शर्मा थाना भगवान बाजार, करण कुमार थाना रिविलगंज, छोटू कुमार थाना परसा, मनीष कुमार थाना गरखा, सूरज कुमार थाना रिविलगंज, प्रीतम कुमार थाना अमनौर को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

• 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
• योजना का लाभ देने के लिए छात्रों को दो वर्गों में विभाजित किया गया
• 18 साल से कम उम्र के छात्रों को ही मिलेगा लाभ

Chhapra: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। यह योजना उन छात्रों की वित्तीय सहायता के लिए है, जिन्होंने कोविड में अपने माता-पिता दोनों को या फिर सरवाइविंग पेरेंट्स को खो दिया है। इसके अलावा लीगल गार्जियन को खोने वाले छात्र भी इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स को 31 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। योजना का लाभ 18 साल से कम उम्र के उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2021 के बीच अपने पेरेंट्स को खोया है। साथ ही पेरेंट्स की मौत के दिन आवेदकों की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए।

क्या है उद्देश्य:

इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों की निरंतर तरीके से व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोविड महामारी में खो दिया है। साथ ही इसका उद्देश्य उन बच्चों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके कल्याण में मदद करना, उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना तथा 23 वर्ष की आयु होने पर वित्तीय सहायता के साथ उन्हें एक आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए तैयार करना भी है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन इन बच्चों को समेकित दृष्टिकोण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए गैप फंडिंग, 18 वर्ष की आयु से मासिक वृत्ति और 23 वर्ष की आयु होने पर 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान करने के माध्यम से सहायता प्रदान करती है।

परिजन न होने पर आवासीय विद्यालयों में होगा दाखिला:

योजना का लाभ देने के लिए छात्रों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। 4 से 10 वर्ष की आयु सीमा के बच्चों की पढ़ाई व समुचित देखभाल के लिए अलग गाइड लाइन जारी की गई है। जबकि 11 से 18 साल तक के किशोरों के लिए अलग गाइड लाइन बनी है। 4 से 10 साल या उससे अधिक आयु सीमा के बच्चे जिनके परिजन, परिवार का सदस्य, रिश्तेदार मौजूद नहीं हैं या फिर उन्हें अपने साथ रखने को तैयार नहीं हैं, या फिर बच्चा खुद उनके साथ नहीं रहना चाहता तो उन्हें कुछ समय के लिए किसी अन्य परिवार के साथ रखा जाएगा। यह विकल्प भी उपलब्ध न होने पर बच्चों को बाल देखभाल संस्थान में रखा जाएगा। जहां उनकी पढ़ाई व स्वास्थ्य संबंधी देखभाल होगी।

डीएम करा सकते हैं विद्यालयों में दाखिला:

जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि ऐसे ही 11 से 18 साल की उम्र के छात्रों का दाखिला नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एकलव्य मॉडल स्कूल, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय या किसी अन्य आवासीय विद्यालय में संबंधित जिले के डीएम करा सकते हैं। उनके छुट्टियों को दौरान डीएम के द्वारा सीसीआई या किसी उपयुक्त स्थान पर रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना का मिलेगा लाभ:

सभी बच्चों को आयुष्मान भारत योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत लाभार्थी के रूप में नामांकित किया जाएगा, जिसमें पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत चिन्हित बच्चे को पीएम-जेएवाई के तहत लाभ मिले।

0Shares

Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र के मनी सिरीसिया लालपुर नहर पुलिया के समीप चबूतरे के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के मनु पुर गांव निवासी बलविंदर राय के 22 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार राय के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने सर पर वार कर युवक की हत्या की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था. 2 दिन पूर्व भी घर दशहरा मनाने आया था. बीती रात उसे दुर्गा पूजा पंडाल में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखा गया था.

जानकारी के अनुसार युवक जिस बाइक से घर से निकला था उसकी बाइक तोड़फोड़ की हालत में घटनास्थल के समीप पाई गयी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

छपरा: शुक्रवार को JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमे छपरा के कई बच्चों ने IIT की परीक्षा पास करके मुकाम हासिल किया है. JEE एडवांस परीक्षा में  इस साल भी छपरा के शारदा क्लासेस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान की छात्रा सौम्या जैसवाल ने 8334 रैंक (  ओ बी सी केटेगरी रैंक 1578) प्राप्त किया है. वहीं कशिश ने 8336 वा रैंक प्राप्त किया है. संस्थान के छात्र उत्कर्ष ने 11513 रैंक तथा संकेत राज ने 14334 रैंक प्राप्त किया है. इसके अलावें  शिवम ने  15873 रैंक प्राप्त किया है.

संस्था के निदेशक वसुमित्र सिंह ने बताया कि संस्था ने एक ऐसी व्यवस्था बनाई है जिसमें छात्र हर साल छपरा में ही तैयारी करके JEE की परीक्षा में सफल हो रहे हैं. इस साल भी जब पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में था और लगभग सारी संस्थाओं में पढ़ाई ठप पड़ गई थी तब भी शारदा क्लासेस के छात्रों ने घर के सुरक्षित माहौल में ही रह कर शिक्षकों के मार्गदर्शन से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शिक्षकों ने छात्रों पे व्यक्तिगत ध्यान रखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहे, जिससे कि छात्रों की पढ़ाई बंद नहीं हुई और छात्रों ने बेहतरीन परिणाम प्राप्त किया है.

गौरतलब है कि शारदा क्लासेस के छात्र हर साल जेईईजैसे कठिन परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करते हैं. संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जब वह कोटा के बंसल क्लासेज में बतौर शिक्षक कार्य किया करते थे तो उन्होंने छात्रों के द्वारा महसूस की गई परेशानियों को नजदीक से देखा था. बहुत सारे बच्चे कोटा में रहकर स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझते थे और अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते थे। इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने निर्णय लिया कि वह छपरा में ही सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं वाली एक संस्था खोलेंगे जिससे कि छात्र, विशेषकर लड़कियां घर के माहौल में ही आईआईटी की परीक्षा में सफल हो. कशिश और सौम्या द्वारा प्राप्त किया गया शानदार परिणाम इसी सोच का एक नतीजा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर छात्रों में लगन हो तो उन्हें बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.  इन छात्रों की तरह वह भी छपरा में ही रह कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. पथ संचलन की शुरुआत दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के प्रांगन से हुई.

पथ संचलन में घोष दल के साथ सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए. संचलन योगिनिया कोठी चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, सोनारपट्टी, कटहरी बाग़, मौना चौक होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगन में पहुँच संपन्न हुआ.  इस दौरान संचलन पर स्थानीय लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.     

जिसके बाद संघ के विभाग प्रचारक, सारण विभाग रौशन राणा का बौद्धिक हुआ.  कायक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने की. 

इस अवसर पर नगर कार्यवाह रमेश, जिला कार्यवाह सरोज, अवध किशोर मिश्र, राकेश रंजन, रंजन समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे. A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के कदना बाजार में गुरुवार को आपसी विवाद में चाचा ने भतीजा को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. बताया जाता है कि खाकी बाबा टोला निवासी जगदीश राय उर्फ जीतन राय ने अपने 35 वर्षीय भतीजे अजय राय की हत्या कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कुछ दिनों पूर्व आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमे जगदीश राय उर्फ जीतन राय घायल हो गया था. दशहरा में भतीजा अजय कोलकता से घर वापस आया था और कदना बाजार पर आया था. तभी जगदीश राय उर्फ जीतन राय अपने दो बेटों के साथ मौके पर पहुँचा और अजय की गरदन पर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर फरार हो गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अजय को स्थानीय लोग सीएचसी गड़खा लेकर पहुंचे. जहाँ जांचोपरांत चिकित्सक ने अजय को मृत घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी जगदीश राय जीतन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

0Shares

Chhapra: जिले के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा की धूम मची है। शहर और नगर से लेकर गांव और देहात में स्थापित मां दुर्गा के पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति के दर्शन और पूजन को लेकर दुर्गा महानवमी के दिन भक्तों, श्रद्धालुओ और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

शहर में तो भीड़ की स्थिति यह है कि प्रमुख सड़कों कहीं कहीं घण्टों जाम का दृश्य दिखाई देने लगता है। महानवमी के दिन गुरुवार को भी सभी पूजा पंडालों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही और विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सजग और सतर्क देखी जा रही है।

शहरी क्षेत्र के नगरपलिका चौक, श्यामचक, गाँधी चौक, सलेमपुर चौक, पंकज सिनेमा रोड, काली बाड़ी में  मां दुर्गा की भव्य पंडाल में स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है। इन सभी पूजा पंडालों के आसपास लाइट की व्यापक व्यवस्था की गई है। चकाचक रौशनी और गीतों की ध्वनि से पूरा शहर भक्ति और आस्था के माहौल में डूब गया है।

सड़कों पर भारी भीड़ आस्था और विश्वास के जनसैलाब के रूप में दिखाई दे रही है। महानवमी के दिन मां के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा के साथ नवरात्रि का व्रत अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। नवरात्रि के समाप्त होते ही दशहरा के दिन जिले में रावण दहन को लेकर लोगो की भीड़ भी उमड़ेगी। हालांकि कोरोना की महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन के अंतर्गत ऐसे आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है और कहा है कि कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन आयोजन समितियों और आम नागरिकों के लिए अनिवार्य है। 

उधर आरा शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रो में भी दुर्गापूजा को लेकर खासा उत्साह और उमंग का माहौल है।बड़हरा प्रखण्ड के फरना गांव में काली माता के मंदिर से सटे भव्य और आकर्षक पंडाल में मां दुर्गा की पूजा को लेकर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है।यहां विशाल काली मंदिर के साथ साथ दुर्गापूजा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है।लाइट और साउंड से आसपास का इलाका देखने लायक है।बबुरा गांव में स्थित पंडालों में मां दुर्गा की पूजा को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं जहां गुरुवार के दिन महानवमी पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है।बिहियाँ, शाहपुर,जगदीशपुर,पीरो, सहार, संदेश,चरपोखरी, गड़हनी आदि कई ग्रामीण क्षेत्रो में दुर्गापूजा का त्यौहार हर्ष और उत्साह के माहौल में मनाया जा रहा है।पूजा पंडालों की भव्यता एक से बढ़कर एक है। आरा शहर से लेकर गांव गांव तक चारों तरफ सड़को पर मेला जैसा दृश्य है और चाट, गोलगप्पे,खिलौने और जलेबी की दुकानों से बाजार सजा हुआ है।

जिला प्रशासन के आदेशों के बाद भी कुछ पूजा समितियों के सदस्य कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन नही कर रहे हैं और यही कारण है कि आरा शहर के कुछ क्षेत्रों में लाइट और साउंड पर आधारित प्रतिमाओं को स्थापित कर भारी भीड़ को एकत्रित की जा रही है।लाइट और साउंड पर आधारित प्रतिमाओं को देखने और सुनने के लिए आठ से दस मिनट तक लोगो को रोक कर रखा जा रहा है जिससे कोरोना प्रोटोकॉल का खुलमखुला उल्लंघन तो हो ही रहा है साथ ही पूजा पंडाल के दोनों तरफ दुर्गापूजा घूमने निकले लोगो की भारी भीड़ भी जमा हो जा रही है।लाइट और साउंड पर आधारित प्रतिमाओं से जुड़े पंडालों के पास भी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती है किंतु वे पूजा समिति के सदस्यों से कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में असफल साबित हुए हैं।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक समापन कराने हेतु सारण जिलान्तर्गत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर शांतिपूर्ण समापन एवं इस दौरान जिलान्तर्गत शांतिव्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले टोला, मुहल्ला, गांव में फ्लैग मार्च (Flag March) किया.

इस दौरान सारण पुलिस के तरफ से जिलावासियों कों शांतिपूर्ण एवं सदभावनापूर्वक दुर्गा पूजा त्यौहार मनाने का संदेश दिया गया. साथ ही जिलावासियों को दुर्गा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी.

पुलिस ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव, रोकथाम हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देंशों तथा दुर्गा पूजा मनाने हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा 2021 को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं सदभावपूर्ण माहौल में सम्पन्न करने की अपील की है.

0Shares

Chhapra: बड़े शहरों की तर्ज पर शहर में खुले होटल अमितांश में ‘The Moon’ रूफ टॉप ओपन रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया जाएगा. इसको लेकर जानकारी देते हुए होटल संचालक रितेश रंजन ने बताया कि यह रेस्तरां होटल के सबसे ऊपर तल पर है.जहां लोग स्विमिंग पूल के साथ शहर के बेहतरीन व्यू का आनंद उठा सकते हैं.

होटल के मैनेजर ने बताया कि लोगों के लिए विशेष ऑफर निकाले गए है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति 599 में अनलिमिटेड जो चाहे खा सकता है. इसके लिए विशेष रूप से Buffet लगाया गया है. वहीं कपल्स के लिए 1100 रुपये में अनलिमिटेड Buffet की सुविधा है.

खाने के साथ फ्री Live Music कॉन्सर्ट

होटल की ओर से दशहरा के लिए भी विशेष तैयारी की गयी है. इसके अलावें पहले तल पर मौजूद अमितांश रेस्टोरेंट में भी लोगों के लिए विशेष तैयारी है. यहां लोग बेहतरीन खाने के साथ फ्री Live Music Concert का भी आनन्द ले सकेंगे.होटल संचालक ने बताया कि Live Concert हर रोज शाम में आयोजित होता है.

0Shares