छपरा: मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने 7 लुटरों को पकड़ा, बेशकीमती मूर्ति बरामद

छपरा: मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने 7 लुटरों को पकड़ा, बेशकीमती मूर्ति बरामद

Chhapra: बीते दिनों हुए मूर्ति चोरी के मामले मे सारण पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने सभी सातों अपराधियों को गिरफ्तार किया है और मूर्ति भी बरामद किया है.

रिविलगंज थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी मठ से करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य के लूटे गए थे. सभी बेशकीमती मूर्तियां को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही भगवान बाजार थानांतर्गत हाथीदास मठ से चोरी गई राधा कृष्ण की मूर्ति को भी बरामद किया गया है. यह मूर्ति लुटेरा का अंतर जिला और अंतर राज्य कनेक्शन भी है.


एसपी ने बताया कि मूर्ति चोरी के मामले में लूट के मुख्य षड्यंत्र कर्ता अभय सिंह 2015 में मूर्ति चोरी के मामले में मूर्ति के साथ वैशाली नगर थाना से गिरफ्तार हुआ था और जेल भी जा चुका है.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 23-24 सितंबर की रात्रि रिविलगंज थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी मठ में प्रवेश कर अज्ञात लुटेरों द्वारा प्रधान पुजारी को गंभीर रूप से जख्मी कर मठ के मंदिर में अवस्थित भगवान के पांच बेशकीमती मूर्तियों को लूट लिया था और पुजारी को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ शुरू की इसी क्रम में सक्रियअपराध कर्मी अभय कुमार सिंह साकिन पुलिस थाना कोपा ने रिविलगंज थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी मठ मूर्ति लूट के मुख्य षड्यंत्र कर्ता होना स्वीकार किया तथा उक्त लूट की घटना में संलिप्त सभी अपराध कर्मियों तथा लूटी गई मूर्तियों को अपराध कर्मियों के सहयोग से कहां कहां छुपा कर रखा गया था उसे भी बरामद किया गया.

इस आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई मूर्ति में से तीन मूर्ति को उसके निशानदेही पर नदी में पानी के अंदर छुपा कर रखा गया था वो भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अभय सिंह ने बताया कि ब्रह्मचारी मठ से लूटी गई मूर्तियों में से दो मूर्ति लड्डू गोपाल एवं सीता जी को हरियाणा में छुपा कर रखा गया था. उक्त मूर्ति को भी हरियाणा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है.

गिरफ्तार अभय सिंह ने पूछताछ के क्रम में दिनांक 14 सितंबर को भगवान बाजार थाना अंतर्गत हाथीदास मठ से राधा कृष्ण की चोरी गई मूर्ति में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों का नाम बताया इसके निशानदेही पर हाथीदास मठ से चोरी गई राधा कृष्ण की मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है. अभय सिंह कुख्यात मूर्ति लुटेरा चोर गिरोह का सरगना है और 2015 में वैशाली जिले के नगर थाना से चोरी की मूर्ति के साथ जेल जा चुका है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभय सिंह कोपा, राजन कुमार शर्मा थाना भगवान बाजार, करण कुमार थाना रिविलगंज, छोटू कुमार थाना परसा, मनीष कुमार थाना गरखा, सूरज कुमार थाना रिविलगंज, प्रीतम कुमार थाना अमनौर को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें