गुना:  बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे एक युवक से मोबाइल छीनकर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक अपने गांव से गुना आने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था। इसी दौरान दो युवक आये और बात करने के लिए मोबाइल मांगा। इसके बाद गाड़ी स्टार्ट कर भाग गए। युवक फरार हो पाते, इससे पहले ही पुलिस ने गुना से उन्हें पकड़ लिया। शुरुआती तौर पर यह बात सामने आई कि आरोपी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को देने के लिए मोबाइल चुराया था।

बिनख्याई के रहने वाले आकाश जाटव ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार सुबह अपने गांव से गुना आने के लिए हाईवे पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक लाल कलर की गाड़ी से दो युवक आये और फोन लगाने के लिए मोबाइल मांगा। आकाश ने अपना मोबाइल उन्हें दे दिया। उन्होंने कोई नंबर डायल करने जैसा दिखाया और गाड़ी चालू कर भाग गए। आकाश ने उनमें से एक की कॉलर भी पकड़ ली, लेकिन वह उसे गिराकर भाग गए। इसके बाद आकाश गांव में भागकर गया और अपने पिता को कॉल कर पूरी घटना बताई। उसके पिता गुना में ही एक पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं। उसके पिता ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ गुना में आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके। इसी दौरान पुलिस भी सक्रिय हो गयी। कैंट पुलिस के दो आरक्षक नानाखेड़ी मंडी में ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें पॉइंट मिला। इसी दौरान उन्हें सामने से ही बताये गए हुलिए के दोनों बदमाश जाते दिख गए। आरक्षक नवदीप अग्रवाल और हरिओम रघुवंशी ने एक किमी तक पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस की पकड़ में आये दोनों आरोपियों ने अपना नाम अजय जाटव(20) निवासी अशोकनगर और दुर्गेश जाटव(21) निवासी शिवपुरी का बताया। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दोनों पहले भी अशोकनगर जिले में मोबाइल लूट की वारदात कर चुके हैं। वहीं आरोपी अजय जाटव का कहना है कि उसने अपनी प्रेमिका को देने के लिए मोबाइल छीना था। उसकी गर्लफ्रेंड लगातार मोबाइल की मांग कर रही थी। दोनों युवक कोई काम नहीं करते, इसलिए आय का कोई साधन नहीं है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ से सम्बन्ध दो टीम के दो खिलाड़ी बिहार U19 क्रिक्रेट दल में जगह बनाया है. दहियावां क्रिक्रेट एकेडमी से खेलने वाला खिलाड़ी राजू कुमार और वैभव कुमार सिंह ने बिहार U-19 क्रिक्रेट में जगह बनाया है. बिहार U-19 क्रिक्रेट टीम के साथ ऐ दोनों खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित क्रिक्रेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के साथ दिल्ली पहुँच गए हैं.

बिहार का पहला मैच 29 नवंबर 2021 को बंगाल के साथ खेलेगी. सारण के दो खिलाडियों का चयन U-19 बिहार क्रिक्रेट दल में होने से सारण के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी काफी उत्साहित है.

0Shares

• सेकेंड डोज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग की पहल
• 27 नंबवर से 31 दिसंबर तक सेकेंड डोज लेने वालों को मिलेगा पुरस्कार
• लॉकी-ड्रा के माध्यम से दिया जायेगा पुरस्कार


Chhapra:  जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के सेकेंड डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग नये-नये तरीकों को अपना रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ने एक विशेष पहल की शुरूआत की है। अब सेकेंड डोज लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कार दिया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन स्तर में वृद्धि लाने के उद्येश्य से द्वितीय खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों द्वारा ड्यू के 7 दिनों के अन्दर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है तो उन्हें लक्की ड्रॉ (लॉटरी) के माध्यम से उपहार देकर पुरस्कृत किया जाना है। कोविन पोर्टल के माध्यम से द्वितीय खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों में से जिन लाभार्थियों द्वारा उनके द्वितीय खुराक ड्यू होने के दिनों के अन्दर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है एवं इनके टीकाकरण की स्थिति को पार्टल पर नियत अवधि में अद्यतन कर दिया जाता है। वही लाभार्थी इस ली ड्रॉ के लिए योग्य पात्र होंगे।

27 नंवबर से 31 दिसंबर तक लॉकी-ड्रॉ निर्धारित
जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि लक्की ड्रॉ की अवधि 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक निर्धारित है, जिसके लिये लाभार्थियों के यू चुराफ की गणना हेतु दिनांक 27 नवम्बर प्रथम दिन तथा 31 दिसम्बर अंतिम दिन होगी। इस अवधि के दौरान साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत 5 सप्ताह निर्धारित है (प्रथम सप्ताह 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर दूसरा सप्ताह 4 से 10 दिसम्बर, तीसरा सप्ताह 11 से 17 दिसम्बर चौथा सप्ताह 18 से 24 दिसम्बर तथा पाचवा सप्ताह 25 से 31 दिसम्बर 2021) 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर अर्थात् प्रथम सप्ताह के लड़की से प्रति विजेताओं (लाभार्थियों) का 4 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा एवं इन्हें आने वाले अगले शनिवार तक देय उपहार उपलब्ध दिया जायेगा।

केयर इंडिया की टीम करेगी सहयोग
इस अभियान में केयर इंडिया की टीम के द्वारा सहयोग किया जायेगा। लक्की ड्रॉ के लिये निर्धारित समयावधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची को अचूक रूप से संध्या 6:00 बजे संधारित किया जायेगा तथा अगले 7 दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराये गये डीडीए द्वारा किया जायेगा। संकलित किये गये आंकड़ो में से द्वितीय खुराक का टीका लक्की ड्रा के पात्रतानुरूप प्राप्त लाभार्थियों की सूची संधारित की जायेगी। लक्की ड्रॉ के तहत देय पुरस्कार योजना पर होने वाले सभी प्रकार के व्यय का वहन केयर इंडिया के द्वारा किया जायेगा।

एक विजेता को बम्पर तथा 10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार
पुरस्कार योजना के तहत प्रति प्रखंड 1 विजेता को प्रति सप्ताह बम्पर पुरस्कार एवं 10 विजेता को प्रति सप्ताह सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा जो आगामी 5 सप्ताह तक (दिनांक 31 दिसम्बर 2021) आयोजित किया जायेगा। सप्ताहिक विजेताओं में जिलावार सर्वोच्च पुरस्कार हेतु 3 विजेताओं का लक्की ड्रॉ के माध्यम से चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा। कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन को बढ़ाने हेतु सभी स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ साथ लक्की ड्रॉ की सूचना को भी प्रसारित कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही लक्की ड्रॉ के सात्याहिक विजेताओं संबंधित सूचना को भी प्रचारित -प्रसारित किया जाय।

0Shares

Chhapra:  बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में सचिव, जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में दिनांक 11.12.2021 को 10:30 बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर छपरा में किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।


सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर सुलहनीय आपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, एन.आई.एक्ट-138, ऋण वसूली, मजदूर एवं कर्मचारी संबंधी वाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल से संबंधित वादो का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। उल्लेखित पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करा सकते है।

0Shares

फसल अवशेष प्रबंधन से बढ़ेगी मिट्टी की उर्वरा शक्ति

Chhapra:  जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसानों के बीच फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि फसल अवशेष के सही प्रबंधन से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। जिससे किसानों के पैदावार में वृद्धि होती है।


जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि फसल अवशेष जलाने से मिट्टी का तापमान बढ़ने के कारण मिट्टी में उपलब्ध सूक्ष्म जीवाणू, केंचुआ आदि मर जाते है। साथ ही जैविक कार्बन, जो पहले से ही हमारे मिट्टी में कम है, जलकर नष्ट हो जातेे है और मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि एक टन पुआल जलाने से 3 किलोग्राम मार्टिकुलेट मैटर, 60 किलोग्राम कार्बन मोनोऑक्साईड, 1460 किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साईड, 190 किलोग्राम राख, 2 किलोग्राम सल्फर डाईऑक्साईड उत्सर्जित होता है। इसके साथ ही मानव स्वास्थ्य को साँस लेने में तकलीफ, आँखों में जलन, नाक और गले की समस्या भी आ सकती है।
एक टन पुआल को मिट्टी में मिलान कर उसका प्रबंधन किया जाय तो 20 से 30 किलोग्राम नाईट्रोजन, 60 से 100 किलोग्राम पोटाश, 5 से 7 किलोग्राम सल्फर के साथ 600 किलोग्राम ऑर्गैनिक कार्बन प्राप्त होता है जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और किसान का पैदावार भी बढ़ जाता है। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी किसानों से आह्वान करते हुए कहा गया है कि सभी किसान भाई पुआल का प्रबंधन करें तथा लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि पुआल का प्रबंधन करने के लिए उपयोगी कृषि यंत्र का प्रयोग करें। इसके लिए स्ट्रॉ बेलर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड-कम फर्टिलाईजर ड्रिल, रीपर-कम-बाईडर, स्ट्रों रीपर एवं रोटरी मल्चर का उपयोग किया जा सकता है।
इन यंत्रों पर सरकार के द्वारा अनुदान की राशि बढ़ा दी गयी है। ’’पुआल कुड़ा नही, खेती का गहना है इसे जलाना नही, मिलाना है’’

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ बाजार पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने सतुआ पंचायत के निवर्तमान मुखिया व मुख्य प्रत्याशी पार्वती देवी के वाहन पर बम से हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जब अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया तब गाड़ी में मुखिया प्रत्याशी के पति सुरेश प्रसाद और चालक मौजूद थे.

इस संबंध में मुखिया के पति सुरेश प्रसाद ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिनमें दो नामजद तथा दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद मौके पर एसपी संतोष कुमार और एसडीपीओ पहुंच कर मामले की छानबीन की है. घटना के बाद गाड़ी में आग लग गई. और गाड़ी धू-धू कर जल गई.

0Shares

Chhapra:  एटीएम में रुपए डालने वाले कर्मियों की मिलीभगत से  1.58 करोड़ रुपए का गबन का मामला सामने आया है यह घटना एसबीआई मेन ब्रांच व आईडीबीआई के एटीएम में रुपए लोड करने लोडरो के द्वारा एक करोड़ 57 लाख 35हजार4 सौ रूपये का गबन कर लिया है यह मामला ऑडिट के बाद सामने आया है सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड मुजफ्फरपुर के शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार ने छपरा के टाउन थाने में एक एफ आई आर दर्ज कराई है.

जिसमें कहा गया है कि सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड इंडिया वन, टाटा इंडिकैश, एटीएम लोडर द्वारा छपरा शहर के एसबीआई मेन ब्रांच तथा शिवनंदन पथ स्थित आईडीबीआई एटीएम में पैसा लोडिंग का काम किया जाता है जब इसकी ऑडिट जांच की गई तो रुपया शॉर्ट पाए गए उसके बाद से जब लोडरो को बुलाया गया  तो वह नही आए इसके बाद छपरा के टाउन थाने में दर्ज एफआइआर  दर्ज कराई गई.

जिसमें मरहौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी के मुन्ना कुमार पाठक, मांझी मुबारकपुर के शिवेश कुमार तिवारी, एकमा परसागढ़ के नवल किशोर पांडे, नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव के उज्जवल कुमार तिवारी तथा टाउन थाना क्षेत्र के धानुक टोला के दीपक कुमार को आरोपित बनाया गया है और इनके खिलाफ टाउन थाना में लिखित एफ आई आर दर्ज कराई गई है इस कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुरू कर दी है और इस कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर जफरुद्दीन मामले की जांच में जुट गए हैं इस घटना की जानकारी मिलने पर एटीएम में पैसा लोड करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares

एकमा: एकमा प्रखण्ड के रसूलपुर – चैनपुर सड़क पर रसूलपुर बाजार में बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने रसूलपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के प्रचार वाहन को रोक चालक को गोली मारकर हत्या कर दी. वाहन पर सवार मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के देवर मनोज प्रसाद गोली लगने से घायल हो गये है.

बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के देवर मनोज प्रसाद अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ निजी वाहन पर सवार होकर अपनी भाभी के चुनाव प्रचार में जा रहे थे. इसी दौरान रसूलपुर- चैनपुर सड़क पर रसूलपुर बाजार में बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इस घटना के विरोध में नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. घटना सुबह लगभग दस बजे की है.

0Shares

अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास बाजार में रविवार की शाम एक पत्रकार को फोन पर बुलाकर उसके सीने में गोली मार दी गयी. गोली लगने के बाद रानीगंज थाना क्षेत्र के नंदकार निवासी पत्रकार बलराम विश्वास वहीं जमीन पर गिर गये. आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर भाग रहे आरोपित युवक को पकड़ लिया. आरोपित युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के ही अशोक वर्णवाल का पुत्र सुमन वर्णवाल है. भीड़ ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की, फिर पुलिस के आने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची रानीगंज पुलिस ने आरोपित युवक और हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी गीतवास पहुंचे व घायल बलराम को लेकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक बलराम के सीने से गोली नहीं निकाली जा सकी थी.

अररिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपित समुन का पत्रकार बलराम के साथ आपसी रंजिश था. सुमन पुलिस हिरासत में इलाजरत है. पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है. पिस्टल कहां से खरीदी गयी है, उसके संबंध में पूछताछ कर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिला पत्रकार संघ के पत्रकार सदर अस्पताल पहुंचे व पुलिस से आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की.

0Shares

Chhapra: शहर के शिशु पार्क में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बैठक कर सरकार से जल्द नियुक्ति पत्र देने की गुहार लगाई. राज्य के 94 हज़ार पदों पर दो वर्षों से चली आ रही शिक्षक बहाली अब तक पूर्ण नही हो सकी है. जुलाई-अगस्त में दो राउंड की कॉउंसलिंग के बाद भी अब तक चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. शिक्षा मंत्री द्वारा दो बार नियुक्ति पत्र के लिए आश्वासन दिया गया, पहली बार उन्होंने 15 अगस्त तक नियुक्ति पत्र देने की बात कही उसके बाद दीपावली तक नियुक्ति पत्र देने की बात कहीं परन्तु दोनो बार शिक्षा मंत्री के दावे फेल हो गए.


कॉउंसलिंग के दौरान चयनित अभ्यर्थियों से उनका मूल शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है जिस कारण सभी चयनित अभ्यर्थी कहीं और नौकरी के लिए प्रयास भी नहीं कर सकते इसकारण अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है.
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर सरकार इस सप्ताह नियुक्ति पत्र से सम्बंधित कोई ठोस कदम नही उठाती है तो हम सभी अभ्यर्थी विधानसभा सत्र के दौरान पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन करने को विवश होंगे. इस बैठक में जिलाध्यक्ष पीयूष तिवारी, संयोजक साबिर हुसैन, प्रीति कुमारी, अभय कुमार , नवीन कुमार, अमृत कुमार, उपेंद्र कुमार, हेमंत कुमार, सूरज प्रकाश गुप्ता, पुष्पेंद्र आर्या, जनार्दन कुमार, नदीम अहमद, अमन सिंह, बलराम यादव, धुपेन्द्र तिवारी, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान एक मामला सामने आया हैं. गरखा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही थी. अचानक से शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले में गरखा थाना के एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.


प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को साथ लेकर छापेमारी करने गई थी. गरखा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी करने के दौरान मीठापुर में एक घर में छापेमारी के दौरान 20 लीटर शराब बरामद किया गया. इस शराब को पलंग के नीचे रखा गया था. निकालने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

आनन-फानन में घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. वह इस मामले में अभियुक्त शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

मशरक: मशरक-तरैया मुख्य पथ पर मशरक रेलवे ढाला के पास अनियंत्रित कार ने हाथी के पैर में टक्कर मार दी। हाथी पीछे कार पर गिर घायल हो गई। वही महावत भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति देख चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर मशरक रेलवे ढाला के पास  शनिवार को देर रात में अनियंत्रित मारूति कार बीआर 04 एएफ 6784 ने हाथी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें हाथी और महावत बुरी तरह घायल हो गए।
वही मारूति कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में आस पास के लोगों के पहुंचने से पहले ही मारूति कार चालक घटनास्थल से फरार हो गए। जबकि घायल हाथी के महावत को बुरी तरह से घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल हाथी के महावत की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ गांव निवासी आलम खान के रुप में हुई। वही हाथी मालिक सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोन्धानी गांव के रामजी सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह बताया जाता हैं।घटना में घायल हाथी मालिक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि हाथी तरैया में गयी थी वही से वापस आ रही थी कि अनियंत्रित मारूति कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया वही घायल हाथी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे महावत के साथ इलाज के लिए ले जाया गया। क्षतिग्रस्त कार किसी अरविंद कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
0Shares