Chhapra: जिले में विगत दो दिनों से जारी शीतलहर के प्रकोप ने आम जनजीवन पर असर डाला है. सबसे ज्यादा असर रोजगार की तलाश में सड़क पर रात गुजरने वाले रिक्शा चालकों और जरूरतमंद लोगों पर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: सारण में ठण्ड के मद्देनजर वर्ग 8 तक की कक्षाएं स्थगित

बढे ठण्ड के मद्देनजर सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना रविवार देर शाम शहर के भ्रमण पर निकले और जरुरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सदर अस्पताल रैनबसेरा, छपरा जंक्शन, भरत मिलाप चौक, बस स्टैंड, छपरा कचहरी तथा बाजार समिति का भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान रिक्शा चालकों, जरुरतमंदों के बीच जिलाधिकारी ने कम्बल का वितरण किया. जिससे जरूरतमंद लोगों ने राहत की साँस ली. जिलाधिकारी ने इस दौरान पदाधिकारियों को रात्रि में घूमकर जरुरतमंदों की मदद करने का निर्देश भी दिया.

0Shares

Chhapra: ठण्ड के मद्देनजर सारण जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में वर्ग 8 तक की कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें: ठण्ड से ठिठुर रहें हैं राहगीर, प्रशासन ने अबतक नहीं की अलाव की व्यवस्था


सारण के जिलाधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि ठण्ड के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए वर्ग 8 तक की कक्षाएं दिनांक 5 जनवरी 2022 तक स्थगित रहेंगी.

वही वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चल सकेंगी.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के थाना चौक पर जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के परिसर में डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है. सोमवार से डिस्प्ले बोर्ड पर टेस्टिंग शुरू की गई. अन्य शहरों की तुलना छपरा शहर में भी तापमान, एयर क्वालिटी एवं अन्य जानकारी मिलेगी.

डिस्प्ले बोर्ड पर्यावरण विभाग के द्वारा लगाया गया है. जिले के लोगों को तापमान, एयर क्वालिटी व जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार की अन्य जानकारी उस डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से शहर वासियों को दी जाएगी. डिस्प्ले बोर्ड विगत 2 महीने से लगाया गया था लेकिन इसके टेस्टिंग शनिवार से शुरू की गई है. जो अनुमंडल कार्यालय से संचालित होगा.

0Shares

Chhapra: जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को संपन्न होगा. विगत कई सप्ताह में जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज थी. कई उम्मीदवारों ने अपने-अपने दांव आजमाए लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयमित्रा देवी का जिला परिषद अध्यक्ष बनना तय बताया जा रहा है. जिला परिषद अध्यक्ष बनने के लिए 24 मत की जरूरत होगी.

बताते चलें कि पिछले 1 सप्ताह से जिला पार्षद सदस्य जिले से बाहर थे. अटकलों का बाजार गर्म था. लेकिन सोशल मीडिया पर ग्रुप फोटो पोस्ट होते हैं जिला परिषद अध्यक्ष के नाम सामने आया. उस तस्वीर में मढ़ौरा विधायक जिंतेंद्र राय अहम भूमिका में दिखते नज़र आरहे है. सूत्रों की माने तो जयमित्रा देवी के नाम पर मुहर लगना बाकी है, चुनाव तो औपचारिकता है.

ज्ञात हो कि जयमित्रा देवी सदर प्रखंड प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से जिला परिषद निर्वाचित हुई है. इस सीट पर 12 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसमें 9672 मत पाकर जय मित्रा देवी में जीत हासिल की थी. फिलहाल जयमित्रा देवी जिला परिषद उपाध्यक्ष थी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया मे एक आम सभा का आयोजन विश्व मोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए विश्व मोहन सिंह ने सभी पेंशनर्स का स्वागत एवं गोरखपुर केन्द्रीय संगठन से पधारे कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह एवं महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली का अभिनन्दन किया तथा पेंशनर्स एकता पर बल दिया।

केन्द्रीय महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली ने एसोसिएसन के क्रियाकलाप तथा बढ़ती लोकप्रियता का ब्यौरा दिया। केन्द्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने छपरा के लोगों के जुझारूपन की तारीफ़ की तथा सदस्यता लेने का आह्वान किया। केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने एसोसिएशन के पेंशन, पास , चिकित्सा सम्बन्धित नये नियमों की जानकारी दी।

छपरा शाखा का संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से-अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पराशर ,शाखा मंत्रीमिथिलेश सिंह , संगठन मंत्री राजकुमार श्रीवास्तव , संयुक्त मंत्री योगेन्द्र राय , उप शाखा मंत्री- डाॅ.ए एच अंसारी , संयोजक प्रभुनन्दन कुमार ,कोषाध्यक्ष पी के मांझी निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य बी एन शर्मा ,अरूण कुमार सिंह , राम लाल माझी ,मन्त्रणा प्रसाद , विरेन्द्र सिंह , राम अनुज सिंह , जे एन साह चुने गये सभा में उपस्थित पेंशनर्स ने माल्यार्पण कर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।

नव निर्वाचित पदाधिकारी गण ने सदस्यों को हर मदद का आश्वासन दिया। सभा मे उपस्थित लोगों में विरेन्द्र सिंह, राम लाल माझी, अतुल कुमार, ए के सिंह, जे एन सिंह, आर ए सिंह, अनिल कुमार, राम पदारथ, राम किशोर, निजामुद्दीन आदि प्रमुख थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपशाखा मंत्री डाॅ. ए एच अंसारी ने किया।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग कैम्प के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण की टीम से 18 स्काउट और 5 गाइड की टीम को औरंगाबाद के लिए रवाना किया गया. यह टीम औरंगाबाद के स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र बभन्डी में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022 तक चलनेवाले पांच दिवसीय कैंप में टेस्ट देगी.

स्काउट गाइड की टीम को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह,सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, कोषाध्यक्ष अब्दुल गणी खा और स्काउट मास्टर अमन राज ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली प्ले स्कूल से रवाना किया.

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष से स्काउट गाइड का राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग दो तरीक़े से होगा. एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन. जो ऑफलाइन टेस्टिंग में पास होगा उसका ऑनलाइन टेस्ट होगा और उसके बाद ही अंतिम रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए उसे चयनित किया जाएगा. इस टेस्ट में स्काउट गाइड का स्काउटिंग गाइडिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जांच की जाएगी. जिसके लिए जिले के अलग अलग यूनिट से 18 स्काउट और 5 गाइड को औरंगाबाद के बभंडी स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है.

इस अवसर पर मास्टर गाइड अमन राज ने सभी स्काउट गाइड को शुभकामनाएं दी है. टीम को रवाना करने के अवसर पर स्काउट गाइड के साथ शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण 17वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक, सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी सारण की स्थापना 5 जनवरी 2005 को हुई थीं. तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं. रोटरी सारण ने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में  पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया वो चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, कम्बल वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल है.

रोटरी सारण के स्थापना दिवस समारोह में संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने अपनें सम्बोधन में कहा पूरे बिहार झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान हैं. रोटरी सारण के सभी सदस्य नौजवान हैं और हर काम को बखूबी करतें हैं.

इस अवसर पर अनुप कुमार, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, विकाश कुमार, अजय कुमार, राज कुमार गुप्ता, बिजय कुमार ब्याहुत को अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

रोटरी सारण के इतिहास को संस्थापक सदस्य राजेश गोल्ड ने बखूबी पेश किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार गुप्ता ने किया. संचालन पंकज कुमार ने किया. सचिव का प्रतिवेदन प्रदीप कुमार ने प्रस्तुत किया. स्वागत राकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने दिया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार सिंह, चन्द्रकांत द्विवेदी, अगामी अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया. रोटरी सारण के सदस्य तथा इनर व्हील सारण के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: बढ़ती ठंड में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. नए साल के स्वागत के साथ ही ठण्ड भी बढ़ गयी है. जिसके बाद सड़क से गुजरने वाले राहगीरों, रिक्शा चालकों, मजदूरों को अलाव की व्यवस्था ना होने से और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
 
लेकिन नगर निगम या प्रशासन के द्वारा अबतक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही हैं. रेलवे स्टेशन व बस स्टैंडों में आने वाले ठंड झेल रहे हैं. खासकर भिक्षाटन करने वालों केलिए भी कम्बल की व्यवस्था नहीं हो सकी है.
नगर के चौक चौराहों पर शाम होते ही लोग प्लास्टिक व कागज जलाकर अलाव का जुगाड़ करने में जुट जाते है. जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था फिलहाल नहीं की गयी है. हालांकि शहर में शुक्रवार को स्वयंसेवी संस्था रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के द्वारा राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी. जिससे आम लोगों ने रहत की साँस ली.
0Shares

Chhapra: शहर की तारीख़ी व तालीमी एदारा मदरसा वरिसुल ओलूम, नया बाजार छपरा का प्रिंसपल की ओहदे पर मौलाना हाफ़िज़ व करी मो॰ इजहारुल हक़ मुन्तख़ब हुए और उन्होंने अपना ओहदा संभाल लिया। उनके प्रिंसपल मुन्तख़ब होने पर इल्मी हलकों में ख़ुशी की लहार दौड़ गई और मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया।मारूफ इल्मी व अदबी शख्सियत और माहिर-ए-दरसियात प्रोफेसर सफ़दर इमाम क़ादरी, शोबा-ए-उर्दू, कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना के उस्ताद ने मुबारकबाद पेश करते हुए उम्मीद ज़ाहिर कि के मदरसा वरिसुल ओलूम की तारीखी हैसियत को देखते हुए नव मुन्तख़ब प्रिंसिपल मौलाना इजहारुल हक़ मदरसा वरिसुल ओलूम छपरा का इल्मी वक़ार को पटरी पर लाने की भरपूर कोशिश करेंगे।इंशाअल्लाह मदरसा वरिसुल ओलूम की तालीमी मे’यार बुलंद होगा।

हमारी नेक ख़्वाहिशात और दुआ मौलाना इजहारुल हक़ कि लिए है। मदरसा वरिसूल ओलूम, नया बाजार छपरा के प्रिंसिपल मुन्तख़ब होने पर क़ाज़ी-ए-शरीयत दारुल क़ज़ा एदारा-ए-शरिया छपरा मुलहका दारुल ओलूम रजविया, बड़ा तेलपा छपरा शाख मरकज़ी दारुल क़ज़ा एदारा-ए-शरिया, पटना मुफ़्ती मोहम्मद वलीउल्लाह क़ादरी ने मौलाना हाफिज व कारी मो॰ इजहारुल हक़ को मुबारकबाद पेश करते हुए अपने तहनीयति पैग़ाम में कहा कि जिस ईमानदारी से उन्होंने तदरीसी खिदमात अंजाम दीं उसी एतबार से सदारती ज़िम्मेदारी को भी निभाएंगे इंशाअल्लाह। मुफ़्ती वलीउल्लाह क़ादरी ने मज़ीद कहा कि कारी मो॰ इजहारुल हक़ साहब का खानवादा इल्मदोस्त रहा है। उनके वालिद-ए- मोहतरम को बानी-ए-एदारा-ए-शरिया, पटना, रईसउल क़लम अल्लामा अरशदुल क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह से हददर्जा अक़ीदत थी। अल्लामा अरशदुल क़ादरी से गहरे रावबित का नतीजा है कि नव मुन्तख़ब प्रिंसिपल कि बरदार ए मोहतरम मास्टर मो॰ मनीर अली साहब ने अल्लामा अरशदुल क़ादरी की निगरानी में जमशेदपुर में रह कर असरी ओलूम की तकमील की और रेयाज़ी के एक कामयाब उस्ताद की हैसियत से खिदमात अंजाम दे कर लोकमान्य हाई स्कूल, छपरा से रिटायर हो चुके हैं।

उम्मीद है कि नव मुन्तखब प्रिंसिपल कि दौर में मदरसा वरिसुल ओलूम, छपरा माज़ी की तारिख को दोहराएगा इंशाअल्लाह। मुबारकबाद पेश करने वालों में मदरसा वरिसुल ओलूम के आराकीन व जुमला-ए-असात्ज़ा के अलावा मदरसा के सदर सैफुद्दीन खां उर्फ़ खुसरू खां( नेता जी), सेकेरेट्री अली अख्तर, अल्लामा मौलाना रज़बउल क़ादरी ,बानी व प्रिंसिपल मदरसा रजविया, बड़ा तेलपा, मौलाना हाफिज ज़ाकिर हुसैन रज़वी, इमाम व खतीब ,मौला मस्जिद,करीमचक छपरा, मो॰ फ़रज़न्द अली और मो॰ वसिमुल हक़ क़ाबिल ए ज़िक्र हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के वार्ड संख्या 38 और 36 की कुछ सड़कें ऐसी है जहां जान जोखिम में डालकर लोग आने जाने को मजबूर है. अगर कोई वैकल्पिक रास्ता होता तो लोग जा सकते थे लेकिन पूर्वी छपरा को शहर से जोड़ने वाला सड़क डबल डेकर निर्माण को लेकर बंद है. लेकिन वैकल्पिक रास्ता मात्र एक ही बचा है जो सबसे खतरनाक सड़क साबित हो रहा है. नेताजी वाली सड़क में पूर्व वार्ड पार्षद छठी लाल राय के घर के समीप पुलिया भी ध्वस्त हो चुका है. गांधी चौक जाने के लिए पूर्वी छपरा के लोगों को नेताजी वाली सड़क होकर जाना होता है. जिसमें पिछले 3 वर्षों से लगभग 1 फीट तक पानी लगा हुआ है.

सड़क जर्जर हो चुकी है वहीं जो कॉलोनी होकर रास्ता आता है उसमें पीली मिट्टी होने के कारण अकेले बाइक लेकर भी जाना मुश्किल है. प्रतिदिन दर्जनों हादसों के शिकार लोग होते हैं. लेकिन मात्र एक ही रास्ता होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन डबल डेकर अधिकारियों और वार्ड पार्षद के प्रतिनिधियों से तू तू मैं मैं होती है. लेकिन पार्षद अपने संसाधनों से जितना हो सकता है उतना आम लोगों के लिए करते हैं.

लोगों का कहना है कि प्रतिदिन डबल डेकर के द्वारा पाइलिंग के दौरान पीली मिट्टी नाले में जाता छोड़ दिया जाता है. जिसके वजह से नाला जाम होने से जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. पूर्वी छपरा स्थित पुलिस लाइन में राह रहे सभी कांस्टेबलों को भी इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन अपने ड्यूटी को करके गुजर ना होता है. हालांकि रात्रि में जब बिजली चली जाती है इस सड़क में कई हादसे तो होते ही हैं और दिन में भी दर्जनों हादसों का शिकार लोग प्रतिदिन होते हैं. छपरा नगर निगम में बैठक होने के बावजूद भी पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और उसी हाल में डबल डेकर के अधिकारियों ने छोड़ दिया है.

हालांकि लगातार डबल डेकर के द्वारा आश्वासन तो मिलता है लेकिन कार्य नहीं किया जाता है. बैठक में पार्षदों के द्वारा कहा गया कि लोगों का आक्रोश अगर बढ़ा तो लोग रोड पर उतरेंगे. क्योंकि पिछले तीन साल से लोगों को समझाना हमारे बस का नहीं रह गया. अनियमितता के कारण जन सुविधाओं का ध्यान में नहीं रखना आने वाले दिनों में डबल डेकर कार्य पर भारी पड़ सकता है.

0Shares

Chhapra: नए साल के पहली ही दिन उत्पाद विभाग ने अंग्रेजी शराब के बड़े खेप को पकड़ कर शराब के कारोबार में जुड़े तस्करों को बड़ा झटका दिया है.

उत्पाद विभाग ने सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रोका जिस पर गिट्टी लदा हुआ था. ट्रक की तलाशी लेने पर गुप्त तहखाना बनाकर उसमे रखे अंग्रेजी शराब के 474 पेटी शराब बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर विभाग के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हाईवा ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक से 474 पेटी, 4431 लीटर शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 50 लाख आकी गयी है.

0Shares

Chhapra: नए साल पर लगातार 2 सालो से युवाओं की टीम जरूरतमन्दों के बीच कपड़ा वितरण करते आ रही है। इसी कारवाँ को आगे बढाते हुए युवाओं ने इस साल भी जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े वितरण कर नए साल पर जागरुकता का संदेश दिया। इस टीम में अधिकतर ऐसे हुआ है जो पढ़ाई कर रहे है और समय समय पर वक्त निकल कर समाज मे अपना योगदान देते है।

युवाओं ने नए साल के दिन छपरा जंक्शन पर जरूरतमन्दों के बीच 2 दर्जन से ज्यादा बैग भरे कपड़े का वितरण किया। टीम के सदस्य संतोष तिवारी, प्रेम, शिवम, अनुज कुमार ने कपड़ा उपलब्ध कराया। टीम के सदस्य रूपम राज ने बताया कि टीम के द्वारा आगे भी सामाजिक कार्य किये जायेंगे और समाज मे अच्छा संदेश देने का कोशिश करेंगे। मौके पर विवेक उर्फ हनी, आदित्य, आशीष, चित्रांश, आदर्श, प्रवीण और अभिनंदन, अभिषेक मौजूद थे। गत हो कि विगत सालों में भी टीम के द्वारा अगल अलग मौके पर जरूरतमन्दों के बीच शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी।

0Shares