Chhapra: नए साल पर लगातार 2 सालो से युवाओं की टीम जरूरतमन्दों के बीच कपड़ा वितरण करते आ रही है। इसी कारवाँ को आगे बढाते हुए युवाओं ने इस साल भी जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े वितरण कर नए साल पर जागरुकता का संदेश दिया। इस टीम में अधिकतर ऐसे हुआ है जो पढ़ाई कर रहे है और समय समय पर वक्त निकल कर समाज मे अपना योगदान देते है। युवाओं ने नए साल के दिन छपरा जंक्शन पर जरूरतमन्दों के बीच 2 दर्जन से ज्यादा बैग भरे कपड़े का वितरण किया। टीम के सदस्य संतोष तिवारी, प्रेम, शिवम, अनुज कुमार ने कपड़ा उपलब्ध कराया। टीम के सदस्य रूपम राज ने बताया कि टीम के द्वारा आगे भी सामाजिक कार्य किये जायेंगे और समाज मे अच्छा संदेश देने का कोशिश करेंगे। मौके पर विवेक उर्फ हनी, आदित्य, आशीष, चित्रांश, आदर्श, प्रवीण और अभिनंदन, अभिषेक मौजूद थे। गत हो कि विगत सालों में भी टीम के द्वारा अगल अलग मौके पर जरूरतमन्दों के बीच शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी।
नए साल पर जरूरतमन्दों को कपड़ा वितरण कर युवाओं ने दिया जागरूकता का संदेश
2022-01-01