छपरा की सबसे खतरनाक सड़क, जनता से लेकर पुलिस भी परेशान, रोज होते हैं दर्जनों हादसे

छपरा की सबसे खतरनाक सड़क, जनता से लेकर पुलिस भी परेशान, रोज होते हैं दर्जनों हादसे

Chhapra: छपरा शहर के वार्ड संख्या 38 और 36 की कुछ सड़कें ऐसी है जहां जान जोखिम में डालकर लोग आने जाने को मजबूर है. अगर कोई वैकल्पिक रास्ता होता तो लोग जा सकते थे लेकिन पूर्वी छपरा को शहर से जोड़ने वाला सड़क डबल डेकर निर्माण को लेकर बंद है. लेकिन वैकल्पिक रास्ता मात्र एक ही बचा है जो सबसे खतरनाक सड़क साबित हो रहा है. नेताजी वाली सड़क में पूर्व वार्ड पार्षद छठी लाल राय के घर के समीप पुलिया भी ध्वस्त हो चुका है. गांधी चौक जाने के लिए पूर्वी छपरा के लोगों को नेताजी वाली सड़क होकर जाना होता है. जिसमें पिछले 3 वर्षों से लगभग 1 फीट तक पानी लगा हुआ है.

सड़क जर्जर हो चुकी है वहीं जो कॉलोनी होकर रास्ता आता है उसमें पीली मिट्टी होने के कारण अकेले बाइक लेकर भी जाना मुश्किल है. प्रतिदिन दर्जनों हादसों के शिकार लोग होते हैं. लेकिन मात्र एक ही रास्ता होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन डबल डेकर अधिकारियों और वार्ड पार्षद के प्रतिनिधियों से तू तू मैं मैं होती है. लेकिन पार्षद अपने संसाधनों से जितना हो सकता है उतना आम लोगों के लिए करते हैं.

लोगों का कहना है कि प्रतिदिन डबल डेकर के द्वारा पाइलिंग के दौरान पीली मिट्टी नाले में जाता छोड़ दिया जाता है. जिसके वजह से नाला जाम होने से जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. पूर्वी छपरा स्थित पुलिस लाइन में राह रहे सभी कांस्टेबलों को भी इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन अपने ड्यूटी को करके गुजर ना होता है. हालांकि रात्रि में जब बिजली चली जाती है इस सड़क में कई हादसे तो होते ही हैं और दिन में भी दर्जनों हादसों का शिकार लोग प्रतिदिन होते हैं. छपरा नगर निगम में बैठक होने के बावजूद भी पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और उसी हाल में डबल डेकर के अधिकारियों ने छोड़ दिया है.

हालांकि लगातार डबल डेकर के द्वारा आश्वासन तो मिलता है लेकिन कार्य नहीं किया जाता है. बैठक में पार्षदों के द्वारा कहा गया कि लोगों का आक्रोश अगर बढ़ा तो लोग रोड पर उतरेंगे. क्योंकि पिछले तीन साल से लोगों को समझाना हमारे बस का नहीं रह गया. अनियमितता के कारण जन सुविधाओं का ध्यान में नहीं रखना आने वाले दिनों में डबल डेकर कार्य पर भारी पड़ सकता है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें