मौलाना हाफिज व कारी मो॰ इजहारुल हक़ मदरसा वरिसुल ओलूम ,छपरा के प्रिंसपल मुन्तख़ब

मौलाना हाफिज व कारी मो॰ इजहारुल हक़ मदरसा वरिसुल ओलूम ,छपरा के प्रिंसपल मुन्तख़ब

Chhapra: शहर की तारीख़ी व तालीमी एदारा मदरसा वरिसुल ओलूम, नया बाजार छपरा का प्रिंसपल की ओहदे पर मौलाना हाफ़िज़ व करी मो॰ इजहारुल हक़ मुन्तख़ब हुए और उन्होंने अपना ओहदा संभाल लिया। उनके प्रिंसपल मुन्तख़ब होने पर इल्मी हलकों में ख़ुशी की लहार दौड़ गई और मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया।मारूफ इल्मी व अदबी शख्सियत और माहिर-ए-दरसियात प्रोफेसर सफ़दर इमाम क़ादरी, शोबा-ए-उर्दू, कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना के उस्ताद ने मुबारकबाद पेश करते हुए उम्मीद ज़ाहिर कि के मदरसा वरिसुल ओलूम की तारीखी हैसियत को देखते हुए नव मुन्तख़ब प्रिंसिपल मौलाना इजहारुल हक़ मदरसा वरिसुल ओलूम छपरा का इल्मी वक़ार को पटरी पर लाने की भरपूर कोशिश करेंगे।इंशाअल्लाह मदरसा वरिसुल ओलूम की तालीमी मे’यार बुलंद होगा।

हमारी नेक ख़्वाहिशात और दुआ मौलाना इजहारुल हक़ कि लिए है। मदरसा वरिसूल ओलूम, नया बाजार छपरा के प्रिंसिपल मुन्तख़ब होने पर क़ाज़ी-ए-शरीयत दारुल क़ज़ा एदारा-ए-शरिया छपरा मुलहका दारुल ओलूम रजविया, बड़ा तेलपा छपरा शाख मरकज़ी दारुल क़ज़ा एदारा-ए-शरिया, पटना मुफ़्ती मोहम्मद वलीउल्लाह क़ादरी ने मौलाना हाफिज व कारी मो॰ इजहारुल हक़ को मुबारकबाद पेश करते हुए अपने तहनीयति पैग़ाम में कहा कि जिस ईमानदारी से उन्होंने तदरीसी खिदमात अंजाम दीं उसी एतबार से सदारती ज़िम्मेदारी को भी निभाएंगे इंशाअल्लाह। मुफ़्ती वलीउल्लाह क़ादरी ने मज़ीद कहा कि कारी मो॰ इजहारुल हक़ साहब का खानवादा इल्मदोस्त रहा है। उनके वालिद-ए- मोहतरम को बानी-ए-एदारा-ए-शरिया, पटना, रईसउल क़लम अल्लामा अरशदुल क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह से हददर्जा अक़ीदत थी। अल्लामा अरशदुल क़ादरी से गहरे रावबित का नतीजा है कि नव मुन्तख़ब प्रिंसिपल कि बरदार ए मोहतरम मास्टर मो॰ मनीर अली साहब ने अल्लामा अरशदुल क़ादरी की निगरानी में जमशेदपुर में रह कर असरी ओलूम की तकमील की और रेयाज़ी के एक कामयाब उस्ताद की हैसियत से खिदमात अंजाम दे कर लोकमान्य हाई स्कूल, छपरा से रिटायर हो चुके हैं।

उम्मीद है कि नव मुन्तखब प्रिंसिपल कि दौर में मदरसा वरिसुल ओलूम, छपरा माज़ी की तारिख को दोहराएगा इंशाअल्लाह। मुबारकबाद पेश करने वालों में मदरसा वरिसुल ओलूम के आराकीन व जुमला-ए-असात्ज़ा के अलावा मदरसा के सदर सैफुद्दीन खां उर्फ़ खुसरू खां( नेता जी), सेकेरेट्री अली अख्तर, अल्लामा मौलाना रज़बउल क़ादरी ,बानी व प्रिंसिपल मदरसा रजविया, बड़ा तेलपा, मौलाना हाफिज ज़ाकिर हुसैन रज़वी, इमाम व खतीब ,मौला मस्जिद,करीमचक छपरा, मो॰ फ़रज़न्द अली और मो॰ वसिमुल हक़ क़ाबिल ए ज़िक्र हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें