Chhapra: ध्वनि प्रदूषण के कारण उत्पन्न परेशानियों के देखते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि विभिन्न तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में प्रयुक्त होने वाले लाऊडस्पीकर का प्रयोग हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुमति निश्चित रुप से प्राप्त कर लें। अन्यथा यदि आयोजकों द्वारा किये गये आयोजन से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर सारी जिम्मेवारी आयोजकों की मानी जाएगी और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


आदेश में स्पष्ट रुप से बताया गया है कि किसी भी बड़े आयोजन, सभा, गोष्ठी के आयोजन के लिए सक्षम प्राधिकार से विधिवत अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। समक्ष प्राधिकार का यह दायित्व है कि आयोजन की प्रकृति को देखते हुए विधिमान्य शर्तों के अधीन आयोजन की स्वीकृति प्रदान करें ताकि विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये। आदेश में लाऊडस्पीकर एक्ट-1955 के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है। ताकि ध्वनि प्रदुषण के कारण अध्ययनरत छात्रों के पढ़ाई पर, बीमार एवं वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव न पड़े, साथ ही सरकारी कार्यों के निष्पादन कें व्यवधान न पड़े ।

0Shares

• विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
• टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन के तहत आयोजित होगी गतिविधि
• कार्यशाला और महिला समूह की होगी बैठक


Chhapra:  टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिले में एक माह तक टीबी के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा। 24 फरवरी से 24 मार्च तक टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, सेंट्रल टीबी डिविजन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ. राजेंद्र पी जोशी ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सेंट्रल टीबी डिवीजन टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत एक महीने का अभियान, पूर्ण संकल्प, संयुक्त प्रयास शुरू कर रहा है। अभियान निक्षय दिवस पर शुरू होने वाला है और विश्व टीबी दिवस 24 मार्च तक मनाया जाएगा। सुनिश्चित करें कि इस आयोजन के दौरान टीबी चैंपियन/मंचों का पर्याप्त रूप से उपयोग किया जाता है। टीबी प्रकोष्ठों के सभी अधिकारियों और सलाहकारों को जमीनी स्तर पर और सोशल मीडिया पर आबादी तक पहुंचने के लिए अपने प्रयासों को अधिकतम करना चाहिए।

महिलाओं की सहभागिता होगी सुनिश्चित
टीबी उन्मूलन अभियान में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करने का विशेष जोर दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत महिलाओं के साथ बैठक कर टीबी के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ समुदाय स्तर पर धर्मगुरू के साथ मीटिंग की जायेगी। सामूहिक सहभागिता से टीबी उन्मूलन के सपने को साकार करने का प्रयास किया जायेगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि का सहयोगी लिया जायेगा। टीबी के प्रति महिलाओं को संवेदनशील बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। एक्टिव मरीज खोज अभियान के तहत महिलाओं पर विशेष फोकस किया जायेगा।

स्कूलों में टीबी पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन
टीबी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिले के स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, स्लोगन लेखन जैसे गतिविधियां आयोजित की जाये। इसके साथ वाल पेंटिंग के माध्यम से टीबी से बचाव का संदेश दिया जायेगा। टीबी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
मंगलवार को #TBTuesday मनाया जायेगा
जिले में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को #TBTuesday मनाया जायेगा। इस हैसटैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर टीबी के प्रति आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। जिले के प्रत्येक एक-एक गांव में यह गतिविधि आयोजित की जायेगी। इस पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जायेगा। टीबी मुक्त भारत का संकल्प भी दिलाया जायेगा। इसके साथ हीं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा।

विभिन्न कार्यक्रमों में टीबी के प्रति किया जायेगा जागरूक
पूरे माह अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में टीबी पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया है। टीबी हारेगा, देश जीतेगा कैंपेन का लोगो का उपयोग किया जायेगा। इसके साथ टीबी चैंपियन की कहानी और चित्र प्रदर्शित की जायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

0Shares

मुसहरी पोखरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Chhapra: शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसहरी पोखरा के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक रामनगर निवासी जितेश कुमार बताया जाता है. जो बाइक से अपने घर जा रहा थी इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छपरा मशरख पथ को जाम का यातायात बाधित कर दिया. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर यातायात बहाल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

उधर सड़क दुर्घटना में मृत के परिजन बेहाल और बेसुध है. मृतक के भाई और मां का रो रोकर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों अमनौर में लूटी गई स्कार्पियो को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

इस आशय की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहां गोसी अमनौर रोड पर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो को पकड़ा गया जिसमें एक पिस्टल और 7 चक्र कारतूस बरामद किया गया. वही इसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि स्कार्पियो का नंबर प्लेट फर्जी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में हाजीपुर थाना बाघ दुल्हन निवासी मो फैजान एवं महुआ थाना निवासी चक मोजहिदींन निवासी मो नेयाज शामिल है.

जिसके बाद हिरासत में लिए गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई.

उन्होंने बताया कि 15 फरवरी की रात्रि हॉस्पिटल चौक से एम्बुलेंस को मरीज ले जाने के नाम पर किराया पर लिया तथा गरखा अमनौर रोड में एम्बुलेंस के ड्राईवर को हथियार के बल पर बंधक बना लिये.

इसी एम्बुलेंस से अमनौर रोड में BR26J-2782 नम्बर का स्कॉर्पियों लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. स्कॉर्पियों लूटने के बाद कुछ दुर
आगे बढ़कर एम्बुलेंस सहित ड्राईवर को छोड़ दिया. आग्रीम पूछताछ में दोनो ने बताया कि 16.02.22 की रात्रि में तरैया थानान्तर्गत पंचभिन्डा पेट्रोल पम्प से 4300 रू का पेट्रोल लिये तथा बगैर पैसा दिये हुए भाग गये तथा 19.02.22 को परसा स्थित पेट्रोल पम्प से 4000 रू का पेट्रोल लेकर भाग गये.

इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है एसपी ने बताया कि अमनौर थानान्तर्गत घटित स्कॉर्पियों लूट काण्ड का सफल उदभेदन करते हुए शामिल अपराधकर्मियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तारी एवं लूटी गई स्कॉर्पियों को भी बरामदगी कर ली गई है.

इस काण्ड के उद्भेदन हेतु एस०आई०टी० का गठन किया गया था जिसके सभी पदाधिकारी / कर्मी के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

गिरफतार अभियुक्त का नाम

1. मो० फैजान, पिता-मो० इम्तयाज, ग्राम-बाघ दूल्हन, थाना-नगर हाजिपुर, जिला वैशाली
2. मो० नेयाज, पिता-मो० मेंहदीहसन, ग्राम-चक मोजाहीदीन, थाना-महुआ, जिला वैशाली

बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी

1. अमौर थाना से लूटी गई स्कॉर्पियों 01 01

2. देशी कट्टा: 01

3. देशी पिस्टल: 01

4. जिन्दा कारतूस 7 चक्र

5. लूट में प्रयोग की गई मोबाईल: 01

 

0Shares

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में सारण जिला अंतर्गत विभिन्न घाटों, स्थलों पर भंडारित दावा रहित जप्त बालू की निलामी हेतु खुले डाक के माध्यम से निर्धारित शर्तो के अधीन किया गया। विभिन्न स्थलों पर भंडारित दावा रहित जप्त बालू की खुले डाक के माध्यम से कुल 17 घाटों के निविदा के विरुद्ध सिर्फ चार स्थलों पर अवैध रुप से दावा रहित बालू के लिए डाकवक्ता द्वारा निलामी हेतु आवेदन प्राप्त हुए। कुल चार स्थलों पर उच्चतम डाकवक्ताओं में टोल प्लाजा, बोधा छपरा, एच.एच-19 पर अवस्थित भंडारित जब्त बालू हेतु उच्चतम डाकवक्ता प्रो0 साहेब, साहेब कन्स्ट्रक्शन द्वारा कुल-56,00,000 (छप्पन लाख) रुपये की बोली लगाई गयी।


इसी प्रकार आमी उच्च विद्यालय (सरकारी भवन) के सामने भंडारित बालू के लिए उच्चतम डाकवक्ता प्रो0 साहेब, साहेब कन्स्ट्रक्शन द्वारा 7,30,000 (सात लाख तीस हजार) रुपये की बोली लगाई गयी। इसी प्रकार मानुपुर एन.एच.-19 पर अवैैध रुप से भंडारित बालू के विरुद्ध प्रो0 आनन्द कुमार सिंह, भोलू भूवराज इन्टरप्राइजेज के द्वारा उच्चतम डाक कुल 1,00,20,000 (एक करोड़ बीस हजार) की बोली लगायी गयी। इस प्रकार एक करोड़ तिरसठ लाख पच्चास हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।

0Shares

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण की तिथि एक बार पुनः 28 फरवरी 2022 तक विस्तारित की गयी है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार विस्तारित तिथि के बाद जीवन प्रमाणीकरण हेतु अब कोई तिथि विस्तारित नही होगी। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विस्तारित तिथि 28 फरवरी 2022 का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण करवाने का आदेश दिया गया है।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यालय में लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा। कॉमन सर्विस सेन्टर पर अधिकतम पांच रूपये का शुल्क देकर लाभुक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं। उनको अपने साथ आधार कार्ड, बैंक खाता और लाभार्थी संख्या लेकर जाना आवश्यक होगा। इससे पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया बनाने और लाभार्थियों की रिकार्ड को सुरक्षित करने में मदद मिलती है। प्रक्रिया सरल तरीके से सम्पन्न हो जाती है।
उन्होंने कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट एक टूल की तरह काम करता है। वहीं इससे उन्हें हर माह बिना रूकावट के पेंशन मिलती है। जीवन प्रमाणीकरण से पेंशनरों की मृत्यु होने पर पेमेंट रोकने में भी मदद मिलती है। विभागीय निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है। अन्यथा माह फरवरी 2022 के अंत तक प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित या बाधित हो सकता है।
जिलाधिकारी  के द्वारा सभी पेंशनधारियों को आह्वान किया है कि वैसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने अभी तक के वर्ष में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वें 28 फरवरी 2022 तक निश्चित रुप से अपना जीवन प्रमाणीकरण, बायोमेट्रिक अथवा भौतिक दोनों में से किसी भी एक प्रकार से जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते हैं।

0Shares

•जिला यक्ष्मा केंद्र में हो रहा है टीबी रोगियों का इलाज
 • प्रखंड स्तर पर टीबी जांच की सुविधा उपलब्ध

Chhapra:  टीबी को क्षय रोग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो जीवाणुओं के कारण होता है। इसमे मरीज को तीन सप्‍ताह से ज्‍यादा खांसी,बुखार विशेष तौर से शाम को बढने वाला बुखार,छाती में दर्द,वजन का घटना,भूख में कमी वबलगम के साथ खून आना लक्षण पाए जाते हैं ऐसे लक्षणों के होने पर मरीज को तुरंत सरकारी अस्पतालों में टीबी की जॉंच करानी चाहिए। सीडीओ डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि टीबी की जॉंच और इलाज सभी सरकारी अस्‍पतालों में बिल्‍कुल मुफ्त की जाती है।

प्रखंडों में हो रहा है टीबी मरीजों का इलाज
डीपीसी-टीबी हिमांशु शेखर ने बताया कि जिले में प्रखंड स्तर पर सभी पीएचसी में टीबी की जाँच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले से जिले में टीबी के मरीजों में कमी आई है। जिले में टीबी मरीजों का अच्छे ढंग से इलाज किया जाता है। जब प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाता है। टीबी के 4 लक्षण  प्राप्त होते हैं । जैसे कफ, फीवर, वजन घटना, रात में पसीने होना । इन सभी लक्षणों के होने पर मरीजों की  टीबी की  जाँच की  जाती  है ।

बलगम की सीबीनॉट से जांच की जाती है
जो मरीज पहले से दवा खाये रहते हैं उनकी बलगम की सीबीनॉट से जांच की जाती है । इस जांच से एमडीआर-टीबी यानी मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी  का पता चलता है जिससे मरीजों  के इलाज में सहूलियत होती है । टीबी शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है जैसे  छाती, फेफड़ों, गर्दन, पेट, आदि । टीबी का सही समय पर जाँच होना बहुत ही आवश्यक होता है । तभी हम इस घातक बीमारी से बच सकते हैं । टीबी उन्मूलन में प्राइवेट डॉक्टर भी सहयोग कर रहे हैं।  टीबी उन्मूलन में प्राइवेट डॉक्टर  मरीजों को इलाज के साथ उनके कोर्स को पूर्ण करने के लिए भी मरीज को प्रेरित करें।

लक्षण आने पर टीबी जांच जरूर कराएं
संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि दो हफ्तों से ज्यादा की खांसी, खांसी में खून का आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल बलगम की जांच कराए। जांच व उपचार बिल्कुल मुफ्त है। समय समय पर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों में जागरूकता फैलायी जाती है ।

पोषण योजना बन रही मददगार 
टीबी मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने वाली निक्षय पोषण योजना बड़ी मददगार साबित हुई है। नए मरीज मिलने के बाद उन्हें 500 रुपये प्रति माह सरकारी सहायता भी प्रदान की जा रही है। यह 500 रुपये पोषण युक्त भोजन के लिए दिया जा रहा है। टीबी मरीज को 6 महीने तक दवा चलती है। इस अवधि तक प्रतिमाह पांच 500-500 रुपये दिए जाते हैं ।

ये हैं टीबी बीमारी का प्रारंभिक लक्षण 
•15 दिन या इससे अधिक दिनों तक लगातार खांसी या बुखार रहना
•बलगम में खून आना
– एक माह या इससे अधिक दिनों तक सीने में दर्द रहना
•लगातार शरीर वजन कम होना एवं कमजोरी महसूस होना

0Shares

पटना: राज्य में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब व्यापक स्तर पर पहल शुरू की गयी है. अब इन अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जायेगी. सभी साइबर अपराधियों खासकर बड़े अपराधियों की सूची तैयार करके इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग को संपत्ति जब्ती से संबंधित आगे की कार्रवाई करने के लिए सौंप दी जायेगी. इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सभी जिलों को आदेश दिया कि वे साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाये.

इस अपराध में पकड़े जाने वाले सभी आरोपितों की संपत्ति की समुचित जांच शुरुआती स्तर पर करने के बाद इनकी सूची इओयू को भेजे. जिलों से जैसे-जैसे साइबर अपराधियों की सूची आती जायेगी, उसे इडी या आयकर विभाग को कार्रवाई करने के लिए भेजा जायेगा. अब तक पटना जिले से एक साइबर अपराधी का प्रस्ताव इओयू के पास आया है. इसे जल्द ही इडी के पास भेज दिया जायेगा. मालूम हो कि पुलिस को साइबर क्राइम के छह हॉट स्पॉट जिलों में कार्रवाई का टॉस्क सौंपा गया है.

अब तक राज्य में साइबर क्राइम के अलग-अलग मामलों में करीब एक हजार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा मामले एटीएम या बैंक खातों से फ्रॉड करके पैसे निकालने से जुड़े हैं. इस अपराध में गिरफ्तार आरोपितों की संपत्ति खंगाली जायेगी और ठगी करके जितनी संपत्ति जमा कर रखी होगी, उसे जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. खासतौर से बड़े साइबर अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने के लिए पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत इडी के स्तर पर कार्रवाई होगी. साथ ही बेनामी संपत्ति एक्ट व टैक्स चोरी के मामले में बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी.

0Shares

Chhapra: सोमवार को शहर के भगवान बाजार में द सर्जन अस्पताल का बिहार की डिप्टी सीएम श्रीमति रेणु देवी ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों व उपास्थि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर में आधुनिक अस्पताल के खुलने से लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही सर्जिकल सुबिधायें उपलब्ध हो जाएगी।यंहा के अस्पताल के डॉक्टर अमित रंजन सर्जरी विशेषज्ञ है।साथ ही उनकी पत्नी और भाई भी डॉक्टर है।जिनका लाभ छपरा के इस आधुनिक द सर्जन अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को मिलेगा।

आधुनिकसर्जरी सुबिधा से लैस है “द सर्जन” हॉस्पिटल

छपरा जिले का एकमात्र कैंसर सर्जरी के रूप में स्थापित द सर्जन हॉस्पिटल आधुनिक सुबिधा से लैस है। अत्याधुनिक शैल्य प्रक्रिया से यहाँ कैंसर सहित अन्य जटिल रोगों का सर्जरी किया जाएगा। हॉस्पिटल में मुख्य सर्जन डॉ. अमित रंजन पटना एम्स से ख्यातिप्राप्त सर्जन रह चुके है। मीडिया से बात करते हुए। डॉ रंजन ने बताया कि छपरा का यह पहला और एकमात्र कैंसर सर्जरी हॉस्पिटल होगा।राज्य और देशस्तरीय चिकित्सा सलाह के लिए यह हॉस्पिटल मिल का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता,पूर्व डीएस सदर अस्पताल छापरा दीपक कुमार, सारण जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह,प्राचार्य अरुण सिंह, व्यव्सायी मदन सिंह, मनोज सिंह, हनुमंत सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ड्रोन की मदद से रिविलगंज प्रखंड के दियारा क्षेत्र अंतर्गत डिलियारहिमपुर का भ्रमण कर शराब की छापेमारी की गई तथा शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।
पूरे जिले में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रतिदिन लगातार अवैध शराब की बरामदी हेतु छापेमारी की जा रही है। आज के दिन छापामारी की कमान स्वयं जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण दोनों के द्वारा स्वयं संभाली गयी।

0Shares

अवैध देशी शराब की निर्माण की फैक्ट्री देख डीएम हतप्रभ, शहर से कुछ ही दूरी थी देशी शराब निर्माण फैक्ट्री

Chhapra: जिले में शराबबंदी को पूर्णरूप से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है.

रविवार को शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एसपी संतोष कुमार के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सैकडों पुलिस बलों के साथ शहर से सटे दियारा इलाके में छापेमारी की गई.

शहर से सटे रिविलगंज के दिलयारहिमपुर के दियारा इलाके में ड्रोन से मैपिंग के बाद पकड़ी गई देशी शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री को देख जिलाधिकारी हतप्रभ थे. करीब आधा किलोमीटर के इलाके में कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के लिये भट्ठी लगाई गई थी. जिलाधिकारी श्री मीणा ने शराब बनाने की इस विधि के बारे में भी जाना. साथ ही साथ छिपाकर रखी गयी सैकडों लीटर शराब को भी बरामद किया गया. दियारा इलाके में खर पतवार के बीच एक बड़े इलाके में शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस ने अर्धनिर्मित सामानों की बरामदगी भी की.

डीएम और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

0Shares

सरकार और प्रशासनिक उदासीनता से शिक्षक बेहाल, ना समय पर वेतन ना प्रोन्नति: बंशीधर ब्रजवासी

Chhapra: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य इकाई के अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी रविवार को छपरा पहुंचे. संगठन के सदस्यों ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया.

सारण जिला इकाई द्वारा आयोजित उनके स्वागत सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रजवासी ने कहा कि राज्य सरकार और विभागीय पदाधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण शिक्षकों की समस्याओं का सभी जिला में अंबार लग गया है.

चार पांच माह से किसी-किसी जिला में वेतन लंबित है, समय पर जिला को आवंटन प्राप्त नहीं हो रहा है. ग्रुप ब, C, D का वेतन निर्धारण न्यायलय के नियम के आलोक में नहीं हो रहा है. बरसों से स्थानांतरण की बाट जो रहे शिक्षकों को केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है. वही नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान भी वर्षों से लंबित है. मृत शिक्षकों के आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है. वर्ष 2016 के पश्चात दक्षता परीक्षा आयोजित नहीं की गई जिस कारण शिक्षकों के वेतन को कम करके निर्धारण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान हेतु सभी प्रखंडों में समस्या संग्रह अभियान चलाया जाएगा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बजट सत्र के दौरान शिक्षकों की समस्याओं का मजबूती से उठाने के लिए सभी सांसदों, पार्षदों और विधायकों का घेराव करेगा.

वही व्रजवासी ने कहा कि प्रखंडों में बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाकर इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा. साथ ही प्रक्रियाधीन नियोजन के अंतर्गत बहाल होने वाले शिक्षकों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.

बैठक में सारण जिला सचिव संजय राय, जिला महासचिव संजय राय, देव सिंह, निर्मल पांडे, निजाम अहमद, मुकेश कुमार, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, अशोक यादव, हवलदार माझी सहित सैकड़ों शिक्षक नेता उपस्थित थे.

0Shares