Chhapra: रूस-यूक्रेन की जंग के कारण यूक्रेन के खारकीव शहर में मेडिकल की पढ़ाई करने गयी छपरा की छात्रा पूजा कुमारी वहां फंस गई है. पूजा खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है.

पूजा ने अपने माता-पिता को वीडियो संदेश भेजा है जिसमे वह बता रही है कि रूसी बमबारी से बचने के लिए वे और अन्य 20 बच्चे भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण लिए हुए हैं. जहां भोजन और कपड़े का आभाव है.

बमबारी के कारण बाहर निकलने की अनुमति नही है. जिस कारण वे लोग माइनस दो डिग्री टेम्परेचर में जैसे तैसे समय गुजार रहें हैं.

इधर छपरा में परिवार वाले बेहद चिंतित हैं. मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप्प कालिंग के माध्यम से बातचीत हो रही है. जिसमे पूजा ने बताया है कि उसके पास खाने के समान का आभाव है. परिवार वालों ने भारतीय दूतावास, भारत सरकार से मदद मांगी है और जल्द से जल्द सभी बच्चों को वापस लाने की मांग की है.

A valid URL was not provided.

मोस्को: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मॉस्को में आयोजित ‘सैंड आर्ट चैंपियनशिप 2016’ में गोल्ड मेडल जीता है. रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

प्रतियोगिता 21 से 27 अप्रैल तक रूस के मॉस्को के कोलोमेंशको में आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता के लिए दुनियाभर के शीर्ष 20 रेत कलाकारों ने भाग लिया. सुदर्शन पटनायक ने इस प्रतियोगिता में सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की आकृति बनाकर वैश्विक शांति का संदेश दिया.