खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा

खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा

Chhapra:

मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है, इससे शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है, नए दौर में खेल के क्षेत्र में भी काफी परिवर्तन आ गया है, खेल जगत में भी युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं, केंद्र और राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के प्रति वचनबद्ध है। उक्त बातें सुबे के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉक्टर आलोक रंजन झा ने शनिवार को जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम के सभागार में संचालित गुरुकुल कप जूनियर क्रिकेट लीग के फाईनल मैच का समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही।

बच्चों के बीच चित्रांकन एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

इससे पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री को जिला क्रिकेट संघ एवं विभिन्न खेल व अन्य प्रकोष्ठों तथा स्थानीय नेताओं द्वारा अंग वस्त्र मोमेंटों व गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉ आलोक रंजन झा ने राजेंद्र स्टेडियम के सभागार से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो टीम के बीच हार- जीत तो होता ही रहता है। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि खिलाड़ियों को निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के क्षेत्र में भी काफी परिवर्तन आया है। अब खेल के क्षेत्र में भी आपार संभावनाएं हैं। खिलाड़ी इसमें भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। केंद्र व राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के प्रति वचनबद्ध है। इसके लिए मजबूत इन्फ्राएस्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके। खिलाड़ियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सारण भी खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। इस ऐतिहासिक धरती पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जिला क्रिकेट संघ ए्वं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसके लिए प्रयासरत है। सारण के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी हर संभव सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध कराया जा पंचायत चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

समारोह को संबोधित करते हुए विधान परिषद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में खेल को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया। जबकि सम्मान समारोह में उपस्थित छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने में संबोधित करते हुए इस तरह के आयोजन पर बल दिया। छपरा की मेयर सुनीता देवी ने अपने संबोधित में कला एवं संस्कृति मंत्री का स्वागत करते हुए नगर वासियों की तरफ से सारण की ऐतिहासिक धरती पर उनका आगमन के लिए आभार जताया। गुरुकुल कप जूनियर क्रिकेट लीग का फाईनल मैच में डब्लू. सी. ए. सारण टीम ने त्रिशूल एकेडमी परसा को 11 रनों से हराया। टॉस जीतकर डब्लू सी ए सारण की टीम ने 25 ओवर में 160 रन बनाया। जबकि त्रिशूल एकेडमी ने 7 विकेट पर 149 रन ही बना पाया।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें