Chhapra: यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने गौतम ऋषि के धरती छपरा जंक्शन पर महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक का बुके और साल देकर स्वागतम और अभिनंदन किया. कर्मचारी की समस्या से अवगत कराया और निराकरण की अपेक्षा की.
1 छपरा लॉबी नए Bos को रद्द कर पुराने BOS लागू करने की मांग की
2 छपरा लाबी में क्रू प्रतिक्षालय की व्यवस्था की जाए
3 छपरा जंक्शन पर एक सभागार और पार्क का निर्माण कराया जाए
4 रेलवे अस्पताल छपरा में एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए और जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाए
5 छपरा जंक्शन छपरा कचहरी में जल निकासी की व्यवस्था की राई कराई जाए
6 ट्रेन नंबर 12529 /30 .12561/62.13105/06.12569/70 .19045/46 .15079/80 को छपरा क्रू को दिया जाय समेत अन्य कर्मचारी समस्याओं को महाप्रबंधक के समक्ष यूनियन प्रतिनिधियों ने रखा.


जिसको महाप्रबंधक ने काफी शालीनता से सभी समस्याओं के समाधान के लिए भरोसा दिलाया. महाप्रबंधक महोदय ने N.E रेलवे मजदूर यूनियन को गोरखपुर सहित तीनों मंडलों में अच्छे कार्य करने की प्रशंसा की तथा स्वागत अभिनंदन के लिए N.E रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा को धन्यवाद किया. यूनियन प्रतिनिधि मंडल में शशि भूषण प्रसाद डी के सिंह अमरनाथ सिंह विजय कुमार यादव राकेश कुमार शेषनाथ सिंह मान सिंह यादव पंकज सिंह मिथिलेश कुमार शिव शंकर प्रशांत कुमार मुकेश कुमार सिंह अभिषेक सिंह प्रिंस कुमार सिंह अंशुमान ज्ञानी राम राजीव सिंह सतीश कुमार रविशंकर प्रसाद नीरज पासवान प्रसून कुमार सिंह विपिन उदय कुमार सिंह डीएम ज्ञानेंद्र कुमार चंदन कुमार संतोष कुमार आर्य राहुल सिंह विनोद कुमार काशीनाथ प्रसाद नीतीश सिन्हा सिन्हा राजीव कुमार भारी संख्या में मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

– राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जारी की संशोधित मार्गदर्शिका

– प्रत्येक स्तर पर दावा राशि के अग्रसारण के लिए निर्धारित की गई समय सीमा

– निर्धारित समय सीमा तक दावा राशि का अनुमोदन नहीं होने पर स्वतः अनुमोदित होकर अगले स्तर पर हो जाएगा अग्रसारित

Chhapra: अश्विन पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण आशा और आशा फैसिलिटेटर की प्रोत्साहन राशि का अब समय पर भुगतान हो सकेगा । इसको ले राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने सिविल सर्जन सहित जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य अधिकारियों को पत्र के साथ अश्विन पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर काम करने वाली आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर की प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन भुगतान के लिए संशोधित मार्गदर्शिका जारी की है।

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ब्रजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आशा वर्कर परफॉर्मेंस एंड इंसेंटिव पोर्टल “अश्विन ” के माध्यम से दिसम्बर 2020 से ग्रामीण आशा एवम आशा फैसिलिटेटर को ऑनलाइन डीबीटी से उनके खाते में सीधे राज्यस्तर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है। पिछले दिनों हुई राज्य स्तरीय समीक्षा के बाद यह ज्ञात हुआ कि प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक के स्तर से आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा दावा की गई राशि को अनुमोदन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समय से अग्रसारित नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से प्रोत्साहन राशि के भुगतान में काफी विलम्ब हो जा रहा है। अब राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी संशोधित मार्गदर्शिका के अनुसार प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक के स्तर को अश्विन पोर्टल से हटाया गया है। इसके अलावा प्रत्येक स्तर पर दावा राशि के अग्रसारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। निर्धारित समय सीमा पर दावा राशि को अनुमोदित कर अग्रसारित नहीं करने पर वो स्वतः अनुमोदित कर अगले स्तर पर अग्रसारित हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि संशोधित मार्गदर्शिका के अनुसार प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक प्रत्येक आशा एवम आशा फैसिलिटेटर द्वारा अश्विन पोर्टल पर की गई सभी दावा राशि का 30 अप्रैल 2022 तक निश्चित रूप से अनुमोदन कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अग्रसारित करने और अप्रैल माह से संशोधित मार्गदर्शिका के अनुसार अश्विन पोर्टल के द्वारा आशा एवम आशा फैसिलिटेटर के दावा राशि का भुगतान करने का निर्देश गया है।

पोर्टल पर आशा एवम आशा फैसिलिटेटर के दावा भुगतान की प्रकिया इस प्रकार से होगी 

सर्वप्रथम आशा एवम आशा फैसिलिटेटर के द्वारा वर्तमान माह की एक तारीख से माह के अंतिम तारीख तक किए गए कार्यों से संबंधित दावा प्रपत्र को 5 तारीख तक अपलोड किया जाएगा। इसके बाद संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम के द्वारा आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा अपलोड किए गए कार्यों का मिलान एवम सत्यापन उसी माह की 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाएगा। इसके बाद 17 तारीख तक चार अंकों के ओटीपी को आशा द्वारा अश्विन पोर्टल पर सबमिट करने के बाद फाइनल सबमिशन किया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर भी लॉगिन आईडी स्वतः प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अग्रसारित हो जाएगा। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्रविष्ट की गई प्रोत्साहन राशि के दावा को 22 तारीख तक अनिवार्य रूप से अनुमोदित कर भुगतान के लिए राज्य स्तर पर अग्रसारित करना है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित समय पर ऐसा नहीं करने पर दावा स्वतः भुगतान के लिए राज्य स्तर पर अग्रसारित हो जाएगा।

0Shares

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, रेलवे कालोनी के लोगों से किया संवाद, रखरखाव के लिए कर्मियों को दिया निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को वाराणसी मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान
थावे – छपरा खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में
उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छपरा डीजल लॉबी, गार्ड /लोको पायलट रनिंग रूम एवं वृहत्त आवासीय रेलवे कालोनी का गहन निरीक्षण किया और वहाँ रहने वाले लोगों से संवाद कर उनको मिलने वाली सुविधओं का संज्ञान लिया, उनकी समस्याऐं सुनी और सम्बंधित को रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिया.

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने थावे रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण, रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों तथा थावे रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया.

थावे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा दैनिक यात्रियों से बात कर उनकी आवश्यकताएं समझी साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और युक्तियुक्त मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

तदुपरान्त महाप्रबंधक ने थावे -छपरा कचहरी रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी तथा स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र समेत यात्री सुख सुविधाओं एवं स्टेशन पर स्थित संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

गोपालगंज कॉलोनी में परित्यक्त आवासों को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. गोपालगंज स्टेशन के बाद किमी सं 97/4-5 पर स्थित समपार सं 56C का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही गेट मैन महताब आलम का संरक्षा ज्ञान भी परखा और संतोषजनक उत्तर पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रू 2500 का नगद पुरस्कार दिया.

उसके बाद महाप्रबंधक ने किमी सं-92/7-8 पर 2 डिग्री के कर्व सं 40 का निरीक्षण के दौरान मेजरमेन्ट किया जोकि मानक के अनुरूप पाया.

महाप्रबंधक श्रीअनुपम शर्मा ने अपने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें…बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव की तारीख घोषित, 4 अप्रैल को होगा मतदान

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

महाप्रबंधक ने अपने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का भी गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गैंग मेठ इरफान अंजुम एवं गैंग के सदस्यों को सामूहिक रूप से रु 10000/- नगद पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें…स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

बसडीला-जलालपुर पथ पर लगा महाजाम

इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय मांझागढ़, रतन सराय एवं शेर हाल्ट से होते हुए सिधवलिया स्टेशन पहुँचे स्टेशन निरीक्षण का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक सिकन्दर राय को रु 5000/- नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया.

इसके उपरांत उन्होंने किमी सं 73/8-9 पर समपार सं 21T एवं सेफ्टी इंजीनियरिंग जॉइंट सं० 17 एवं टो संख्या-201A का संरक्षा निरीक्षण किया और सभी संरक्षा उपकरणों का तय समय पर अनुरक्षण करने तथा रख-रखाव की नियमित निगरानी पर प्रसन्न होकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/छपरा को रु5000 का नगद पुरस्कार दिया.

इसके उपरांत महाप्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बृजकिशोर हाल्ट, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट दिघवा दिघौली, कतालपुर हाल्ट, अल्हेपुर हाल्ट एवं राजापट्टी होते हुए किमी सं 42/1-2 पर घोघरी नदी पर निर्मित (1X45.70 मीटर स्पैन ) के मेजर ब्रिज संख्या 40 का संरक्षा निरीक्षण किया और मेजर ब्रिज के नट-बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने पुल पर पटरियों समेत ओवर हेड ट्रैक्शन का परिमापन भी कराया और सब कुछ मानक केअनुरूप मिलने पर प्रसन्न हुए और सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ब्रिज/वाराणसी कमलेश कुमार एवं उनकी BRI ब्रिज टीम को सामूहिक रूप से रु 20000/- नगद पुरस्कार दिया.

इसके साथ ही उन्होंने इस रेल खण्ड के अल्ट्रासाउंड फ्लो डिटेक्शन टीम केअच्छे परफॉर्मेंस के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी वे/USFD एवं उनकी टीम को सामूहिक रूप से रु 10000/- का नगद पुरस्कार दिया. तदुपरान्त उन्होंने मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा जं पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चन्दन अधिकारी, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राधेश्याम, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार प्रीति झा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा०लक्ष्मी गुन्गियाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक डी.के.श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, अपर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) एम.के.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एम.एस.नबियाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) ए.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अशोक सक्सेना, मंडल परिचालन प्रबंधक बलेंद्र पॉल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

Chhapra: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के माध्यम से सारण के 30 नागरिकों और छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमे से 4 दूसरे जिले के हैं. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारण के 26 नागरिकों को यूक्रेन से लाने की कोशिश जारी है. अब तक 11 नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है.

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा सभी के परिवारों को अद्यतन जानकारी दी जा रही है. सरकार के दिशानिर्देशों को सभी नागरिकों बच्चों को अक्षरसः पालन करना चाहिए.

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग जहां हैं वही रहे बाहर ना निकले सरकार उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के सारण दौरे के दौरान पार्टी के दो गुट आपस में भीड़ गए. जिसमे हुई मारपीट में वर्तमान युवा जदयू जिलाध्यक्ष के भाई पंकज शांडिल्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल का ईलाज सदर अस्पताल में किया गया. उसके सर में गंभीर चोट लगी है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन की सलाह दी. फिलहाल इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

इस संदर्भ में घायल पंकज शांडिल्य ने जदयू नेता राहुल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हमला कर दिया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए हैं.

वही जदयू नेता सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सर्किट हाउस में बैठक ले रहे थे तभी पंकज शांडिल्य के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि उनके साथ मारपीट की घटना हुई है.

इस पूरे घटनाक्रम पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, पार्टी इसे गंभीरता से लेते हुए जांच करा कर कार्रवाई करेगी.

इस घटनाक्रम पर जदयू नेता राहुल सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे बैठक में जाने से रोका गया और लोग अनाप-शनाप बोलने लगे जिसमें बीच बचाव के दौरान चोट लगी होगी. जिसमे मेरा नाम उछाला जा रहा है.

0Shares

Chhapra: विभागीय उदासीनता के कारण करीब दो वर्ष बाद भी सरकारी स्कूलों में पीएमपोषण योजना के तहत मिलने वाला मध्याह्न भोजन शुरुआत के पहले ही दिन बच्चों को नही मिला पाया. सरकार के निदेश के बावजूद जिले के सैकड़ों विद्यालयों में बुधवार को चूल्हा भी नही जल पाया.

दो वर्षों बाद बुधवार को भोजन के इंतेज़ार में बैठे स्कूली बच्चों को भूखे रहना पड़ा. हालांकि जिले के कुछेक स्कूलों में चूल्हा जला बच्चों को खिचड़ी और चोखा के साथ संतरे बांटे गए. जिससे वहां के बच्चे खुश थे. लेकिन जिले के लगभग सभी स्कूलों में हालात एक समान थे.

भोजन नही बनाने के रहे हजार बहाने

स्कूलों में भोजन नही बनने का बहाना भी एक से बढ़कर एक था. इस बाबत जिले के कई स्कूलों में विभाग द्वारा चावल वितरण नही किये जाने का मामला रटा रटाया दिखा. वही विभाग द्वारा नए नियमों के तहत राशि को लेकर भी टालमटोल शुरू थी. वही कई विद्यालयों में चावल की उपलब्धता के बावजूद भी भोजन नही बनाना जिसके लिए भी अपने अपने बहाने थे. कुल मिलाकर पूरा दोष विभाग पर मढ़ते हुए अपनी छवि स्वच्छ रखते हुए आख़िरकार भोजन नही बना.

कोविड के बाद बुधवार से मिलना था पका पकाया भोजन

बताते चले कि कोविड को लेकर सरकारी विद्यालयों में भोजन बनाने का कार्य बंद था. बच्चों को उनके खाते में राशि तथा चावल का वितरण किया जा रहा था. लेकिन इसीबीच कोविड के पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद 1 मार्च से पीएमपोषण योजना के तहत एक बार फिर बच्चों को पका पकाया भोजन देने का निदेश दिया गया था. 1 मार्च को विद्यालय बंद होने के कारण इसकी शुरुआत 2 मार्च यानी बुधवार से शुरू होने वाली थी. लेकिन 2 मार्च को भी स्कूलों में भोजन नही बना. जिससे छात्रों को भोजन नही मिला और उन्हें भूखे रहना पड़ा.

वेंडर को देना है राशन का सामान, राशि भी बढ़ी

पीएमपोषण योजना के तहत जहां एक ओर बच्चों को दी जाने वाली भोजन और फल के राशि मे बदलाव हुआ है वही इसके संचालन में बदलाव हुआ है. अब योजना की राशि वेंडर के खाते में जाएगी. स्कूलों को उसी वेंडर से सामान क्रय करना है. लेकिन इस योजना के शुरू होने के साथ ही इसमें शामिल तिक्रमबाजी शुरू हो गयी है. जिससे कि भोजन बनाने की राशि का गबन हो सकें.

पका पकाया भोजन के साथ फल भी रहा ग़ायब, भर्ष्टाचार की सुगबुगाहट

पका पकाया भोजन को लेकर कई स्कूलों में अबतक चावल नही पहुंच पाया है. जिससे कि वहां भोजन नही बन पाया, वही चावल उपलब्धता के बावजूद भी राशि का अभाव दिखाकर भोजन नही बनाया गया जबकि इस योजना में राशि वेंडर को दी जानी है जहां से स्कूलों को सिर्फ भोजन का सामान लेना है. जिसके लिए पूर्व में ही विद्यालय प्रधान ने वेंडर का नाम और एकरार नामा भी दिया है.ऐसे में सबकुछ होने के बावजूद भोजन नही बनना समझ से परे है. योजना के तहज छात्रों को फल एवं अंडा दिया जाना है जिसके लिए भी राशि का प्रावधान है, कई स्कूलों में सिर्फ संतरा देकर भोजन की शुरुआत हुई तो लगभग सभी विद्यालयों में यह भी नदारद दिखा. आलम यह है कि सरकार और विभाग की सुस्ती, भर्ष्टाचार की सुगबुगाहट ने बच्चों की थाली तक ना खिचड़ी पहुंचने दिया और ना ही उन्हें फलों का स्वाद चखा.

ऐसे में अब देखना यह होगा कि 2 मार्च से कितने विद्यालयों में भोजन नही बनने के बावजूद कागजों पर भोजन बनाकर अपना रिपोर्ट दिया है.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शहर में शिव विवाह शोभायात्रा की दो झांकियां निकली. पहली झांकी श्री मनोकामना नाथ मंदिर, कटरा से और दूसरी राम जानकी मंदिर से निकली.

शिव विवाह शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. वहीं इस आयोजन को देखने के लिए शहर की सड़कों पर दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ जमी थी. वहीं घरों की छतों और बालकोनी उसे लोग इस आयोजन को देख रहे थे.

कोरोना के कारण विगत 2 वर्षों से यह आयोजन नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर लोगों में मायूसी थी पर 2 साल बाद दुगुने जोश के साथ इस आयोजन को किया गया. शिव विवाह शोभायात्रा में सभी देवताओं की झांकियां थी. साथ ही भूत प्रेत जानवर यहां तक की कोरोना वायरस भी शोभायात्रा में शामिल था.

आकर्षक झांकियों को देखकर लोग काफी उत्साहित दिखे. शहर के तमाम चौक चौराहों पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों और समाजसेवियों के द्वारा भंडारा का आयोजन भी किया गया. जिसके माध्यम से बारात में चल रहे लोगों को भोजन और जलपान की व्यवस्था की गई.

शहर में निकले इस शोभायात्रा के रूट में इस बार थोड़ा परिवर्तन किया गया था. ऐसा डबल डेकर निर्माण के कारण कई सड़कों के बंद होने के कारण किया गया था. आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया है. A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस के कारण त्रासदी मची हुई है. वही कोरोना शिव विवाह शोभा यात्रा में बाराती के रूप में शहर भ्रमण पर निकला है.

दरअसल महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को शहर में शिव विवाह शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली. जिसमे कई झांकियां शामिल थी. लेकिन इसमें एक झांकी ने सभी को आकर्षित किया वो थी कोरोना वायरस की झांकी. जिसे देख लोगों ने कहा कि जिसके कारण विगत दो सालों से तमाम आयोजनों पर पाबंदी लगी थी वह आज शिव विवाह में बाराती बना हुआ है. इस झांकी को आकर्षक तरीके से बनाया गया था. ट्रैक्टर पर रखे इस झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया.

वही अन्य झांकियों ने भी सभी का दिल जीत लिया. कोरोना के कारण विगत दो सालों से धार्मिक सहित किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पाबंदी थी जो अब समाप्त हो गयी है. जिसके कारण पुरे जोश और उत्साह के साथ आयोजन हुआ.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

शोभा यात्रा मंगलवार को श्री मनोकामनानाथ मंदिर, कटरा से नगर भ्रमण को निकलेगी. लगभग 2 सालों से कोरोना वायरस के कारण शोभा यात्रा नही निकलती थी. कोरोना काल में लगाए गए तमाम प्रतिबंधों के कारण शोभा यात्रा नहीं निकल सकी. इस बार दो साल के बाद जोश भी दुगना है और आयोजन समिति के द्वारा इसको लेकर भव्य तैयारी की गई है.

आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में 28 मनोरम झांकियां देखने को मिलेंगी. इन झांकियों में भगवान और दूत, भूत जानवर भी नजर आएंगे.

झांकियों में भारत माता, भगवान विष्णु, ब्रह्मा की झांकियां देखने को मिलेंगे. साथ ही कमंडल में गंगा, बड़ा राक्षस देखने को मिलेगा. शिव विवाह शोभायात्रा में भूत प्रेत आदि भी देखने को मिलेंगे जो हमेशा से लोगों के मनोरंजन का केंद्र रहे हैं.

इस बार कलश नारायण शिवजी की वेशभूषा में होंगे. इसको लेकर कला संयोजक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कलाकारों की कड़ी मेहनत के बल पर यह आयोजन विगत 20 सालों से होता रहा है. इस आयोजन के माध्यम से लोगों की आस्था को नया बल मिलता है. वही संस्थापक अरुण पुरोहित ने बताया कि समाज में सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखने में इस आयोजन की बड़ी भूमिका रही है. पुरातन कला और कलाकारों की तमाम कलाकारी इस आयोजन में देखने को मिलती है. जो लोगों के बीच एक उत्साह उत्पन्न करता है.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह का समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन स्थानीय एकता भवन में हुआ.

इस अवसर पर सप्ताह के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए आयोजनों के प्रतिभागियों और अपने कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निर्वाहन करने वाले पुलिस जवानों और पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर आरक्षी उपमहानिरीक्षक रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार समेत पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि यूक्रेन एवं रूस में हो रहे युद्ध के कारण भारतीय नागरिक यूक्रेन में फँसे हुए है। इन्हें भारत सरकार द्वारा सुरक्षित वापस लाने हेतु विशेष वायुयान की व्यवस्था के तहत नई दिल्ली लाने की व्यवस्था की गयी है। जो नागरिक बिहार के निवासी है उन्हें बिहार सरकार द्वारा नई दिल्ली हवाई अड्डा से पटना लाने के लिए निःशुल्क हवाई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

अगर कोई वायुयान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर रात्रि में उतरता है तो ऐसी स्थिति में उन यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था बिहार भवन में की गयी है। दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर आगमन के उपरांत उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए वाहन की सुविधा राज्य सरकार द्वारा करायी गयी है। विशेष जानकारी हेतु राज्य सरकार द्वारा हेल्प लाईन जारी किया गया है। बिहार भवन, नई दिल्ली नम्बर (7217788114), ई-मेल- rescm-bi@nic.in), राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार- 0612-2294204, 06121070, 707029170 जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सारण – 06152-245023

0Shares

रेल कर्मियों को सेवा निवृति के साथ मिली समापक धनराशि

Varanasi: वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 32 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल आठ करोड़ पच्चासी लाख तेरह हजार छः सौ पचहत्तर रूपये (रु 8,85,13,675 ) का भुगतान किया गया.

हत्याकांड सहित दर्जनों कांडों में वांछित कुख्यात टिंकू शर्मा समेत पांच अपराधकर्मी गिरफ्तार

अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर  इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे. उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है. सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें.

28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में

विमला शुक्ला/मुख्य कार्याधि/मरेप्र, 

जनार्दन गीरी/उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक,

प्रकाश चन्द श्रीवास्तव/ उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक, 

नूर आलम अंसारी/गार्ड,

जितेन्द्र कुमार शर्मा/कमर्शियल क्लर्क,

मोहनलाल मंडल/चौकीदार,

रामनारायण पासवान/गेट मैन,

सदानन्द/कांटावाला,

उमेश सिंह/कांटावाला,

प्रभुनाथ चौधरी/कांटावाला,

योगेन्द्र प्रसाद/लाइन क्लियर पोर्टर,

हीरालाल/सीनियर टेक्नीशियन,

जगदीश मंडल/ सीनियर टेक्नीशियन,

साधुशरण/विद्युत सिगनल अनुरक्षक,

निजाम/एम सी एम,

विजय पी चतुर्वेदी/एमसीएम,

रामाशीष/एमसीएम,

जानकी पाल/आया,

कोमल राम/पेन्टर,

धर्मदेव यादव/चौकीदार,

राम लगन राय/ट्रैक मेंटेनर, 

दरबारी मांझी/ट्रैक मेंटेनर,

सकलदेव मंडल/मेट,

रमेश प्रसाद सिंह/एमसीएम,

रमाशंकर/ट्रैक मेंटेनर,

 नखडू प्रसाद/ट्रैक मेंटेनर,

सुरेन्द्र कुमार वर्मा/टेक्नीशियन,

दीपनारायण शुक्ला/ट्रैक मेंटेनर,

रमाशंकर/हमाल,

लल्लन/हमाल,

कलाम/सफाई वाला शामिल हैं.A valid URL was not provided.

0Shares