Chhapra: जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 26.02.2022 शनिवार को एक पाली में मघ्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:15 बजे तक जिला मुख्यालय छपरा के 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 3987 परीक्षार्थी भाग लेंगे।


परीक्षा के लिए जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, लोकमान्य उच्च विद्यालय, शिवजन्म राय महाविद्यालय, शेरपुर, डॉ सैयद महमूद उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय, डॉ पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज, डॉ पी.एन. सिंह इंटर कॉलेज, छपरा, कुंवरा चन्द्रदीप महाविद्यालय, रिविलगंज, गौतम ऋषि प्लस टू विद्यालय रिविलगंज, रामकृष्णा उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, सेमरिया, रिविलगंज एवं जगलाल राय कॉलेज, छपरा, सारण को परीक्षा केन्द बनाया गया है।
परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने एवं विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया। सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।
इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन पूर्वाह्न 09:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा, मोबाईल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

0Shares

Chhapra: प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य शिव बारात शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। ये शोभा-यात्रा प्राचीन मंदिर ( श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर सम्पन्न होती है। उक्त शोभा यात्रा में कई मनोरम झाकियाँ इत्यादि शामिल रहती है। यह आयोजन शहर के लिए आस्था एवं गौरव का विषय है जिसमें सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ शोभायात्रा में भाग लेते हैं, जिसमें भक्तगण गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ऊट, भजन कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भाग लेते है।

उक्त पावन अवसर पर समिति द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव बारात शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर प्रोटोकोल का पालन करते हुए शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभा यात्रा का मार्ग तय किया गया है, जो श्री राम जानकी मंदिर से प्रातः 10:30 पूर्वाहन में प्रस्थान कर मालखाना चौक, महमूद चौक, दहियावाँ, नारायण चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक, भगवान बाजार चौक, गुदरी राजेन्द्र कॉलेज मोड, बुटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, बहुरिया कोठी, अस्पताल चौक होते हुए संध्या-08:30 बजे अपराहन में पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर समापन होगी।

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता मैच दहियावा क्रिकेट एकेडमी ए बनाम ईगल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावा क्रिकेट एकेडमी ए ने 30 ओवरों में 6 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें चन्दन यादव 63 प्रशांत सिंह 37 आरिफ़ इकबाल 33 आशीष 33 और अनुभव 23 रनों का योगदान दिया. ईगल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए केवल विशाल रॉय ने 3 विकेट चटकाए.

जवाब में खेलने उतरी ईगल क्रिकेट क्लब की पुरी टीम महज 12.2 ओवरों में 36 रनों पर सिमट गई. जिसमें विश्वजीत 7 विशाल रॉय 5 और चिराग ने 4 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए दहियावां क्रिकेट एकेडमी के तरफ से प्रशांत सिंह ने 8 रन देकर 5 विकेट लिए राजू 3 यह मैच दहियावा क्रिकेट एकेडमी ने ईगल क्रिकेट क्लब को 182 रनों से हराया. प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

0Shares

पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में बुधवार को डकैतों ने 10 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र काली चौक जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई।

बैंककर्मियों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि सुबह 10:30 बजे पांच नकाबपोश डकैत बैंक के अंदर घुसे। हथियारबंद डकैतों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों के मारपीट की। इसके बाद कैश काउंटर में रखे 10 लाख रुपये लूट लिए। डकैतों ने बैंककर्मियों के कर्मियों के मोबाइल और टैब भी लूटकर फरार हो गए। भागते वक्त दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस बैंककर्मियों से मामले की पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे। इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। डीएसपी और थानेदार ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। पुलिस के अनुसार 10 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

0Shares

★ पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर आयोजित नशामुक्ति पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन कर आवश्यक दिशा – निर्देश एवं विभिन्न विषयों पर जानकारी / सुझाव दिया गया।

★ सारण जिलान्तर्गत सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में ” बिहार पुलिस सप्ताह 2022 ” के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Chhapra:  ” बिहार पुलिस सप्ताह- 2022 ” के अवसर पर मंगलवार को जिलास्तर पर एकता भवन छपरा में नशामुक्ति विषय पर पेटिंग, निबंध प्रतियोगिया का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में Slum area के एवं विद्यालयों के स्कूली बच्चे शामिल हुए.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलास्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाये गये पेंटिंग एवं निबंधो का अवलोकन किया गया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया. उत्कृष्ट प्रतिभागियों को दिनांक- 27.02.22 को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नशामुक्ति, शराबबंदी,  बालिका सुरक्षा, बैंकिंग / साईबर सुरक्षा,  Road Safety सहित यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारी दिया गया. जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कई संस्थान एवं अन्य सम्मानित नागरिकगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया.

इस अवसर पर थानास्तर पर खैरा थाना में क्रिकेट मैच का आयोजन उच्च विद्यालय, खैरा के खेल मैदान में किया गया, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

सहाजितपुर थाना में नशामुक्ति विषय पर पेंटिंग / निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. मुफ्फसिल थाना में जनसंवाद गोष्ठी / वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मानित नागरिकगण / बुद्धिजीवी / मीडियाकर्मी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

0Shares

द्वितीय पुण्यतिथि पर निःशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: नगर निगम के वार्ड नं 5 नवीगंज स्थित स्कूल के प्रागंण में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौलतगंज निवासी निर्मल प्रसाद के पत्नी व उत्कर्ष राजद नेता आशीष चंद्रवंशी, अनुराग की माता स्व० रीना देवी के दूसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और निशुल्क दवा का वितरण किया गया.

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रवीं गुप्ता, हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डब्लू हबीब, सामान्य फिजिशियन एसके पांडेय तथा होम्योपैथ विशेषज्ञ अजय सिंह आदि चिकित्सकों के द्वारा 450 सौ मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई.

मौके पर राजद नेता प्रितम यादव, राजद नेता आशीष रंजन चंद्रवंशी, समाजसेवी गुड्डु चंद्रवंशी, प्रेम राय, संतोष कुमार उर्फ बागा, शिक्षक संजय चंद्रवंशी, मुन्ना, शिक्षक सह समाजसेवी काजल कुमारी, निधी कुमारी आदि लोग मौजूद रहे.

0Shares

सारण पुलिस ने पिछले 48 घंटों में 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाते हुए विगत 48 घंटो में कुल 66 ( छियासठ ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करवाई की गई.

जिसमे देशी कट्टा -01 , पिस्टल – 01 , जिंदा कारतूस – 07 , मैग्जीन -01 मोटरसाईकिल- 05 , स्कारपियो – 01 , टेम्पु – 01 मोबाईल – 03 , नगद राशि – 2070 रूपया , ताश- 01 सेट एवं 1237 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मढ़ौरा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पटेड़ी जलाल एवं खरौनी से छापामारी कर 21.84 लीटर विदेशी 42 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

वही सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 61 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 32500 लीटर कच्चा शराब, पाश को विनष्ट किया गया.

गिरफ्तारी एवं बरामदगी

1. कुल गिरफतारी : 66
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 40
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 02
04. जप्त शराब : 1237 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः 61
6. देशी आग्नेयास्त्र : देशी कट्टा -01 , पिस्टल -01, जिंदा कारतूस -07, मैग्जीन – 01
7. जप्त अन्यः मोटरसाईकिल – 05 , स्कारपियो – 01 , टेम्पु – 01 मोबाईल – 03 , नगद राशि – 2070 रूपया , ताश- 01 सेट
8. वाहन चेकिंग जुर्मानाः 38000 रू

विगत दिनों दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मटिहान चौक से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 01 टेम्पू जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वही अमनौर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सलखुआँ से छापामारी कर 280 लीटर स्प्रीट शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वही डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर इस्माईलपुर नदी किनारे से छापामारी कर 170 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त किया गया. रिविलगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर अजमेरगंज दियारा से छापामारी कर 100 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

0Shares

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी. घटना चर्चा का विषय बन गया देखते ही देखते विवाह स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने दोनों नवदंपति को आशीर्वाद भी दिया.

स्थानीय लोगो ने बताया कि सिवान जिले के गोरियाकोठी थानांतर्गत बरहिमा गांव निवासी चंद्रदेव राम का पुत्र सुजीत राम पानापुर थानांतर्गत टोटहा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था. सुजीत का धेनुकी गांव निवासी स्वर्गीय श्यामलाल राम की पुत्री मनीषा कुमारी के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

सोमवार की रात जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने धेनुकी पहुँचा तो प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया एवं उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

इस बात की जानकारी जनप्रतिनिधियों को चली तब मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि महम्मद तैयब, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस मामले में पहल की एवं दोनो के परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी. गांव के देवी स्थान में सम्पन्न इस विवाह को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. विवाह के बाद लोगों ने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया.

0Shares

Mashrakh: सारण पुलिस द्वारा जिले में शराबबंदी को लागू करने के उद्देश्य से शराब की बिक्री सेवन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी इस व्यसाय में लोग धड़ल्ले से आ रहे है. मंगलवार को मशरख पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महिला शराब धंधेबाज और दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खैरनपुर गांव में अवैध शराब बिक्री की जा रही है तो जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो निर्मला देवी पति प्रेम राम को घर के पीछे छिपाकर रखा 25 लीटर देशी शराब बरामद कर लिया गया.

उसी के यहां छापेमारी के दौरान मनोज मिश्र पिता हाकिम मिश्र गांव चैनपुर चमरिया को पाकेट में रखें चार पाउच एवं देउ राम उर्फ धुरंधर राम पिता स्व मुदर राम गांव खैरनपुर को शराब के नशें में गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक को चाकू से गोदने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली उसके सिर में मारी गई है. इस बात की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृत युवक सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी मोहम्मद शक्कर खान का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुंतजीर खान बताया जाता है.

मृतक का शव भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार स्थित महमूद आलम के हाते से बरामद किया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया है. वही मृत युवक के कमर से एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मुंतजीर का नौनिहाल छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में है, जहां अक्सर आने जाने के कारण कुछ स्थानीय युवकों के साथ उसकी दोस्ती हुई थी.

0Shares

Chhapra: शहर के दहियावां टोला निवासी रामजी सिंह के पुत्र मनीष कुमार ने UGC NET JRF में इतिहास विषय में 99.68 % अंक अर्जित किया।आगे मनीष कुमार का लक्ष्य है कि इतिहास में शोध कार्य कर अकादमिक जगत में सपनो को साकार करें। मनीष अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के मार्गदर्शन को दिए। मनीष कुमार ने बताया कि लगन और परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता और यह प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिलती रही।बताते चलें कि मनीष कुमार की स्कूली शिक्षा आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल से शुरू हुआ था और उच्चतर अध्ययन छपरा के राजेंद्र कॉलेज में इतिहास विषय से पूरा किए। मनीष कुमार ने बताया कि उचित मार्गदर्शन और मेहनत सफलता का राज होता है और सफलता मिलने के बाद मनीष कुमार के आसपास के सभी लोगों ने मनीष कुमार को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई दिया।

0Shares

Chhapra:  आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में किया गया बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त महोदया ने उपस्थित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष का शत-प्रतिषत वार्षिक लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 17507 लाख रुपये के विरुद्ध अबतक 15404.70 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होने की जानकारी दी गयी। रजिस्ट्री कार्यालयों में 39820 लाख रुपये वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 32239 लाख रुपये के राजस्व प्राप्त होने की जानकारी दी गयी। खान एवं भू-तत्व विभाग सारण के द्वारा प्रमंडल स्तर पर 16124.05 लाख रुपये वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 7255.77 लाख रुपये की राशि के प्राप्त होने की जानकारी दी गयी। माप तौल विभाग के द्वारा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 159.19 रुपये की वसूली को असंतोषजनक बताया गया। लक्ष्य प्राप्ति के मामले में कम उपलब्धि वाले विभागों के पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।


बैठक में आयुक्त के सचिव श्री विश्वनाथ चौधरी, अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, अपर समाहर्त्ता सीवान एवं गोपालगंज, राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) सारण प्रमंडल, छपरा, जिला अवर निबंधक, सारण, संयुक्त निदेशक, शष्य, सारण प्रमंडल, संयुक्त निदेशक सहायोग समितियाँ, सारण प्रमंडल, सहायक निदेशक कृषि सह उप नियंत्रण माप-तौल सारण प्रमंडल, सहायक निदेषक खनन, अधीक्षण अभियंता नहर प्रमंडल, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई, अधीक्षण अभियंता विधुत अंचल, छपरा, उप निदेशक मत्स्य, सारण परिक्षेत्र एवं उप निदेशक राष्ट्रीय बचत, सारण प्रमंडल छपरा उपस्थित थे।

0Shares