Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में भाजपा की जीत पर पार्टी के जिला कार्यालय मड़इन जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने नेतृत्व में जश्न मनाया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि चार राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व में लोगो ने विश्वास व्यक्त किया है तभी प्रचंड जीत मिली है. साथ ही इन प्रदेशों के सभी कार्यकर्त्ताओ ने जो परिश्रम किया है उसका परिणाम यह जीत है. इन चार राज्यों के परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया की जाति धर्म से उपर उठकर नरेंद्र मोदी ने जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया था उसको जनता ने आत्मसात कर लिया है.

इस अवसर पर प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रणजीत सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, महामंत्री शान्तनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, श्याम बिहारी अग्रवाल, मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक वरुण प्रकाश, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, किसान प्रकोष्ठ संयोजक बबलू मिश्रा, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश प्रसाद सिंह, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, शत्रुघ्न भगत, कुँवर बलवंत सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अनुप यादव, अनिल यादव, शत्रुघ्न चौधरी, गंगोत्री प्रसाद, राजेश कुमार, गणेश गोकुल आदि सम्मलित हुए.

0Shares

Chhapra : आगामी 12 मार्च और 13 मार्च को होने वाले राज्यस्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता में सारण की 18 सदस्यीय बालक टीम को जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार, लिपिक सतीष चंद्र कार्यपालक सहायक ख़ुर्शीद आलम एवं जिला वुशू संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, श्याम कुमार एवं कुंवर जैस्वाल ने टीम को हरी झंडी दिखा और शुभकामनाएं दे कर गया के लिए रवाना किया।


दिसंबर में जिलास्तरीय विद्यालय वुशू खेल प्रतियोगिता में जिला के विभिन प्रखंडों से चयनित बेहतरीन खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगे बताते चले कि वुशू काफी लोकप्रिय खेल है और सारण की टीम विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल देती है. U-17 बालक वर्ग के दल प्रभारी विकाश कुमार सिंह एवं U-19 बालक वर्ग के दल प्रभारी विकाश समर आनंद है. वहीं सारण वुशू संघ के कोच वरुण सिन्हा इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहेंगे.

0Shares

Chhapra: चाकू लगने से घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को नगर थाना चौक को जाम कर विरोध जताया. इस दौरान लोग पुलिस से आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें थे.

सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया और आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नारायण चौक के समीप मंगलवार को हुई चाकूबाजी की घटना में दुकानदार रंजन कुमार चौधरी घायल हो गए थे. जिनको बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.

मृतक स्व प्रह्लाद चौधरी के पुत्र थे और अपनी किराना की दुकान चलाते थे. मृतक की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं.

https://fb.watch/bFtUNsC7C2/

0Shares

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, घरभोज में शामिल होकर आ रहे थे वापस

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के समीप बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी रघुवंश प्रसाद ओझा के तीसरे पुत्र चंदन ओझा तथा विमल श्रीवास्तव के पुत्र राजीव कुमार बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि विगत रात्रि दोनों लोग बाइक से गरखा में एक घरभोज मे शामिल होकर वापस अपने घर आ रहे थे. इसी बीच सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी. बाइक की रफ्तार तेज होने के टक्कर तेज हुई. जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भागलपुर के बाद अब गोपालगंज में बम धमाका, एक शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पटना हाईकोर्ट ने निकाली वैकेंसी, 12वीं पास हैं तो आपको भी मौका

छपरा: होटल मे छापेमारी, दो युवती, एक युवक सहित चार गिरफ्तार

जहाँ दोनो मृतकों के रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया.घटना की खबर सुनकर दोनो ही परिवार में कोहराम मचा है.

0Shares

Chhapra: जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा टॉल टैक्स के पास स्थित लाईन होटल पालनहार मे सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व मे की गयी छापेमारी मे होटल से दो युवती, एक युवक एवं होटल का एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना पर की गयी छापेमारी के क्रम मे होटल के एक कमरे से एक युवक नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी अमित कुमार मिश्रा एवं एक युवती साथ ही दुसरे कमरे से एक युवती को गिरफ्तार किया गया है ।


दोनों युवतियों मे एक डोरीगंज थाना क्षेत्र की एवं एक दिघवारा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है । मौके से होटल का एक कर्मचारी हराजी गाँव निवासी मोहन साह को भी गिरफ्तार किया गया है । वही पुलिस को देख होटल का मालिक धारीपुर निवासी कमलेश राय एवं मैनेजर पकवलिया गाँव निवासी प्रवीण राय फरार हो गए। छापेमारी दल मे एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, अवतार नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, पीएसआई खुश्बु कुमारी एवं महिला सशस्त्र बल शामिल थीं।

0Shares

गोपालगंज: होली के वक्त दिवाली के साजो सामान मौत का कारण बन रहे हैं. भागलपुर के बाद अब गोपालगंज में पटाखा बनाते वक्त विस्फोट की खबर है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. भागलपुर के बाद गोपालगंज में भी बम ब्लास्ट की खबर से प्रशासन सकते में है.

जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना इलाके में आज सुबह जोरदार बम ब्लास्ट हुआ. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. फुलवरिया लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव है. बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट पटाखा बनाने के दौरान हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार में पटाखा बनाने के दौरान हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मृतक का नाम अलीम मियां बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.

मौके पर एसपी पहुंच गये हैं. पुलिस ने धमाके वाली जगह की घेराबंदी कर दी है. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

मालूम हो कि पहले भागलपुर में पटाखा बनाने के क्रम में विस्फोट हुआ था. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी थी, साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गये थे. इस मामले की जांच अभी चल रही है. विस्फोट के दौरान 5 घर जलकर खाक हो गये थे.

0Shares

जलालपुर: दो राष्ट्रीय राजमार्गो 531 तथा 331 को जोड़ने वाली बसडीला शाहपुर पथ मे हसुलाहीं बाजार के नजदीक बालू लदा एक ट्रक पिछले दो महीनों से अधिक समय से खराब स्थिति में सड़क किनारे खड़ी है. जिससे राहगीरो तथा वाहन चालको को आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से होकर हजारो छोटे बड़े वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं.सभी वाहन छपरा सीवान एनएच 531 मे बसडीला से निकलकर एन एच 331मे जलालपुर होते हुए पटना मुजफ्फरपुर ,आरा की ओर आते जाते हैं | इस ट्रक के खराब पड़ा होने से जाम की समस्या भी अक्सर उत्पन्न हो जाती है. वही यात्रियों खासकर दुपहिया वाहनों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है .कोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस सड़क से नेताओ व अधिकारियों की गाड़ियां हमेशा गुजरती रहती है लेकिन अभी तक इस खराब परे ट्रक की ओर किसी की नजर नहीं गई है .स्थानीय गांव वालों को भी काफी परेशानियों का सामना है.ग्रामीणो ने इस बावत प्रशासन से आग्रह किया है कि इस खराब पड़े ट्रक को सड़क से अविलम्ब हटाया जाए.

0Shares

Chhapra: राज्यस्तरीय विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने सारण जिला से ताईक्वांडो के खिलाड़ी विवेक कुमार के देख रेख में बक्सर जिला के लिए रवाना हुए। राज्यस्तरीय विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता दिनांक 10 से 14 मार्च 2022 तक बक्सर जिले में आयोजित है.

सारण जिला से अंडर 19 बालक वर्ग में टी.पी.एस. स्कूल के निखिल तिवारी, पी.आर. कॉलेज सोनपुर से रंजन कुमार दास है. वही अंडर 17 बालक वर्ग में सारण अकेडमीसे सूर्यकांत वैभव, बी. सेमिनरी से आदित्य कुमार सिंह, सी. सी. एस. से करण कुमार, नीतीश कुमार रजक और राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर रिविलगंज से आदित्य कुमार शामिल है.

वही अंडर 14 बालक वर्ग में राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर रिविलगंज से करण कुमार, सुंदरम पासवान, शिवम कुमार, यशवर्धन कुमार शामिल हैं। सारण जिला से कोच अंडर-19 में वासु कुमार, अंडर -17 में राजीव शर्मा और अंडर-14 में विवेक कुमार है। इन सभी खिलाड़ियों को सारण ताईक्वांडो संघ औरस्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज के खिलाड़ियों ने शुभकामना दिया।

0Shares

विधान परिषद चुनाव: नामांकन के पहले दिन लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया पर्चा

Chhapra: विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिये नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी.

नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. मढ़ौरा के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

आपको बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी. मतदान 4 अप्रैल को है.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिये नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी.

नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. मढ़ौरा के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

आपको बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी. मतदान 4 अप्रैल को है.

0Shares

Chhapra: शहर के नगर निगम चौक पर एक चापानल बीमार है. कई महीनों इसकी ऐसी ही हालात है. अब इस पर किसी ने मैं बीमार हूँ, मेरा इलाज करा दें का बैनर चस्पा दिया है.

यह हालत तब है जब एक ओर चापानल मरम्मती के लिए प्रशासन का रथ निकल रहा है तो दूसरी ओर समाहरणालय से 300 मीटर के दायरे में एक चापाकल बीमार है. साथ ही नगर निगम भी महज 100 मीटर की दायरे में है.

स्थानीय लोगों के अनुसार भीड़भाड़ वाले नगर निगम चौक पर पीने के पानी के लिए यह एक मात्र चापानल है जो कई महीनों से खराब है. जिससे आसपास के लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है. अब जब गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है नल के ठीक नही होने से पेयजल की समस्या बढ़ सकती है.

0Shares

दोहरीकरण के कारण एक दर्जन रेलगाड़ी का परिचालन निरस्त, कई के मार्ग बदले

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल बलिया-सहतवार खण्ड के दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे पूर्व प्री-एनआई, प्री-एनआई एवं एनआई कार्यो के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत स्टेशन पर किया गया है.

महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों के हवाले रहा छपरा जंक्शन, टिकट काउंटर से लेकर ट्रेन चलाने तक की जिम्मेवारी

इन गाड़ियों को किया गया निरस्त

– 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 09 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05446 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05167/05168 बलिया- शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 18 एवं 19 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 09 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष एक्सप्रेस 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष एक्सप्रेस 11, 13, 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस 11 एवं 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 09, 12, एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 13, एवं 17 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 10 से 15, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 से 16, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 19305 डा0 अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 09 से 18 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 13 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 12 से 18 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 10 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

– 17 एवं 18 मार्च, 2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी छपरा मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.
– 18 एवं 19 मार्च, 2022 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह छपरा से चलायी जायेगी। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया मार्ग परिवर्तन

– दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

– मुजफ्फरपुर से 10 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 18 मार्च, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– अहमदाबाद से 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– अजमेर से 10 एंव 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 08, 10, 15 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 09 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– किशनगंज से 13 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

– अमृतसर से 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 17 एवं 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– अमृतसर से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

इन गाड़ियों का किया गया नियंत्रण

08 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.A valid URL was not provided.

0Shares