दो महीनों से सड़क पर खराब पड़ी ट्रक, आवागमन में हो रही है परेशानी

दो महीनों से सड़क पर खराब पड़ी ट्रक, आवागमन में हो रही है परेशानी

जलालपुर: दो राष्ट्रीय राजमार्गो 531 तथा 331 को जोड़ने वाली बसडीला शाहपुर पथ मे हसुलाहीं बाजार के नजदीक बालू लदा एक ट्रक पिछले दो महीनों से अधिक समय से खराब स्थिति में सड़क किनारे खड़ी है. जिससे राहगीरो तथा वाहन चालको को आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से होकर हजारो छोटे बड़े वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं.सभी वाहन छपरा सीवान एनएच 531 मे बसडीला से निकलकर एन एच 331मे जलालपुर होते हुए पटना मुजफ्फरपुर ,आरा की ओर आते जाते हैं | इस ट्रक के खराब पड़ा होने से जाम की समस्या भी अक्सर उत्पन्न हो जाती है. वही यात्रियों खासकर दुपहिया वाहनों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है .कोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस सड़क से नेताओ व अधिकारियों की गाड़ियां हमेशा गुजरती रहती है लेकिन अभी तक इस खराब परे ट्रक की ओर किसी की नजर नहीं गई है .स्थानीय गांव वालों को भी काफी परेशानियों का सामना है.ग्रामीणो ने इस बावत प्रशासन से आग्रह किया है कि इस खराब पड़े ट्रक को सड़क से अविलम्ब हटाया जाए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें