दोहरीकरण के कारण एक दर्जन रेलगाड़ी का परिचालन निरस्त, कई के मार्ग बदले

दोहरीकरण के कारण एक दर्जन रेलगाड़ी का परिचालन निरस्त, कई के मार्ग बदले

दोहरीकरण के कारण एक दर्जन रेलगाड़ी का परिचालन निरस्त, कई के मार्ग बदले

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल बलिया-सहतवार खण्ड के दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे पूर्व प्री-एनआई, प्री-एनआई एवं एनआई कार्यो के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत स्टेशन पर किया गया है.

महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों के हवाले रहा छपरा जंक्शन, टिकट काउंटर से लेकर ट्रेन चलाने तक की जिम्मेवारी

इन गाड़ियों को किया गया निरस्त

– 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 09 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05446 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05167/05168 बलिया- शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 18 एवं 19 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 09 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष एक्सप्रेस 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष एक्सप्रेस 11, 13, 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस 11 एवं 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 09, 12, एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 13, एवं 17 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 10 से 15, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 से 16, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 19305 डा0 अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 09 से 18 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 13 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 12 से 18 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 10 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

– 17 एवं 18 मार्च, 2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी छपरा मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.
– 18 एवं 19 मार्च, 2022 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह छपरा से चलायी जायेगी। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया मार्ग परिवर्तन

– दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

– मुजफ्फरपुर से 10 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 18 मार्च, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– अहमदाबाद से 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– अजमेर से 10 एंव 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 08, 10, 15 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 09 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– किशनगंज से 13 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

– अमृतसर से 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 17 एवं 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– अमृतसर से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

इन गाड़ियों का किया गया नियंत्रण

08 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें