Chhapra: जनहित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सलापतगंज स्थित पूर्व वार्ड आयुक्त सह समाजसेवी ओम प्रकाश पुतुल के आवास पर जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष  सुभाष राय उर्फ झरिमन राय की अध्यक्षता में स्थानीय नागरिकों, पूर्व वार्ड आयुक्तों, समाजसेवियों की एक बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार किया गया तथा नई कमिटी का गठन किया गया। अध्यक्ष सुभाष राय ऊर्फ झरीमन राय, महासनिव- डॉ ओम प्रकाश पुतुल, सचिव मो. खुर्शीद आलम, उपाध्यक्ष मो. नेयाजुद्दीन, मो. तारिक अली, सचिव झूलन प्रसाद गोंड तथा संयोजक डॉ. सुभाष पाण्डेय को मनोनीत किया गया।

दो सड़कों को निर्माण से पूर्व अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

बैठक में सर्व सम्मति से वार्ड 5 से वार्ड 9 तक की स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अभी तक जो भी सड़क एवं नाला का निर्माण किया गया है वह केवल खाना पूर्ति किया गया है। इस कारण सड़कों पर अतिक्रमण एवं नालों की सड़क पर बहना एक आम समस्या बना हुआ है। बैठक में मुख्य रूप से दो सड़कों को निर्माण से पूर्व अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर करने की योजना बनी।

पहला साह बनवारी लाल सरोवर (राजेन्द्र कालेज के पास स्थित राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल से गुदरी बाजार टेम्पू स्टैण्ड होते हुए टक्कर मोड़ से बुटी मोड़ तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण करने के सन्दर्भ में और दूसरा नवीगंज राम बाबू साह मिठाई दुकान से बापू कन्या मध्य विद्यालय नबीगंज होते हुए मसुमेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण शामिल हैं। 

बैठक में नीरज कुमार, मो. इमाम, मिथुन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें। 

0Shares

दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद, पुलिस ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें 

Chhapra: नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के 02 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में 01 जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है। मृत व्यक्ति की अन्त्यपरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।

घटना स्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण कैम्प कर रहें हैं। विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर घटनास्थल एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पालीवार 02-02 पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 20 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जख्मी का फर्दब्यान प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि कृपया अफवाह और भ्रामक खबरों से बचें और ऐसा करने वालों के बारे में स्थानीय पुलिस या सारण जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में एक जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है। मृत व्यक्ति की अन्त्यपरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। मृतक जाकिर कुरैसी (22) पिता नन्हे कुरैसी, निवासी करीमचक। वहीं निहाल कुरैसी (26) घायल है। जिसका ईलाज जारी है।  

पुलिस कर रही है कैम्प 

घटना स्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण कैम्प कर रहें हैं। विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर घटनास्थल एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पालीवार 02-02 पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 20 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जख्मी का फर्दब्यान

जख्मी के फर्दब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

पुलिस ने की अफवाह और भ्रामक खबरों से बचने की अपील 

सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि कृपया अफवाह और भ्रामक खबरों से बचें और ऐसा करने वालों के बारे में स्थानीय पुलिस या सारण जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।
Dispute between two parties
0Shares

पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है इवीएम का एफएलसी कार्य: डीएम 

इवीएम एसओपी और चुनाव आयोग के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन

Chhapra: आसन्न विधानसभा आम चुनाव के लिए इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफ. एल. सी) विगत 10 दिनों से सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफ. एल. सी. हॉल में जारी है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रविवार को कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहीं। उन्होंने बताया कि अभी तक 1220 बीयू, सीयू और विवि पैट एफ. एल. सी. ओके किए गए हैं। वहीं 19 बीयू, 9 सीयू और 19 वीवी पैट को रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले को विनिर्माता कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद निर्मित एम-थ्री मॉडल की 6210 बैलेट यूनिट, 4993 कंट्रोल यूनिट और 6134 वीवी पैट का एफ. एल. सी. किया जाना है। एफ. एल. सी. ओके मशीनों को ही चुनाव में उपयोग किया जाएगा। वहीं आयोग के निदेशानुसार रिजेक्टेड मशीनों को एफ. एल. सी. कार्य समाप्त होने के फौरन बाद विनिर्माता कम्पनी को वापस कर दिया जाएगा।

पारदर्शिता का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

जिलाधिकारी श्री समीर ने मौके पर मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फीड बैक लिया। उन्होंने बताया कि आयोग के निदेशानुसार प्रत्येक दिन राजनीति दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उनसे सीयू पर लगाए जाने वाले पिंक पेपर सील पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। साथ ही उनकी उपस्थिति प्रपत्र व खोलने बंद करने की हस्ताक्षरित प्रोसीडिंग को प्रतिदिन चुनाव आयोग के साइट पर अपलोड किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन एफ. एल. सी. ओके मशीनों की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रिसीव करा कर उनकी पावती के साथ सूची को भी आयोग के साइट पर अपलोड किया जा रहा है। मौके पर जेडीयू के ब्रजेश कुमार, आरजेडी के उपेन्द्र कुमार, बीजेपी के सत्यानन्द सिंह, बीएसपी के सोहन कुमार, एलजेपी के दीपक कुमार सिंह, आरएलएसपी के डॉ अशोक कुशवाहा और सीपीआईएमएल के कुणाल कौशिक आदि उपास्थि थे।

अब तक राजनीति दलों को 13 स्मार पत्र हुए हैं जारी

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि प्रतिदिन राजनीतिक दलों को अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से एफ. एल. सी. में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। इसके लिए प्रत्येक दल के चार-चार अधिकृत प्रतिनिधियों को आई कार्ड जारी किए गए हैं। मुख्य रूप से कांग्रेस, भाजपा, राजद, जदयू, बसपा, सीपीआईएम, एलजेपी, सीपीआई एमएल, रालोसपा आदि के प्रतिनिधि दैनिक रूप से उपस्थित हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निदेश पर प्रति दिन अनुपस्थित रहने वाले दल को स्मार पत्र भी जारी किए जा रहे हैं। अब तक 13 स्मार पत्र जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा 26 अप्रैल को दलों के साथ बैठक कर एफ. एल. सी. के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी थी। वहीं इस सम्बंध में उन्हें एफ. एल. सी. की प्रक्रिया, एजेंडा, कार्यवाही आदि की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी नोटीफाईड आरओ और एआरओ को भी रोस्टर के अनुसार कार्य का अवलोकन करने और रिवीजन के लिए बुलाया जा रहा है।

इस क्रम में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम मुकेश कुमार, डीसीएलआर रश्मि कुमारी और सभी प्रखण्डों के बीडीओ आदि उपस्थित हो चुके हैं।

सीधे चुनाव आयोग कर रहा है निगरानी

एफएलसी की प्रक्रिया के निगरानी के लिए तीन सतह की व्यवस्था की गयी है। हाईटेक आईपी कैमरे से वेब टेलीकास्ट किया जा रहा है। जिसे कंट्रोल रूम में पदस्थापित दंडाधिकारी, जिला पदाधिकारी अपने कार्यालय वेश्म में और राज्य व भारत निर्वाचन आयोग माॅनिटर कर रहे हैं। वहीं दूसरे सतह पर वेयरहाउस का अपना सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे की रिकार्डिंग कर रहा है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से भी सभी कार्रवाइयों को रिकार्ड किया जा रहा है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ती हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है। हॉल में मोबाईल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक गजेट ले जाना सख्त वर्जित है। मौके पर मौजूद एफएलसी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि यह कार्य कड़ी सुरक्षा वयवस्था में संपन्न कराया जा रहा है। वेयरहाउस के अपने स्टैटिक सुरक्षा कर्मी के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्बारा अलग से मजिस्ट्रेट और आधा सेक्शन फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है। किसी को भी मेटल डिटेक्टर डोर से गुजर कर और फ्रिक्सिंग के बाद ही प्रवेश करना है। वेयरहाउस में मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है।

चुनाव आयोग ने प्रतिनियुक्त किए हैं 13 अभियंता

एफएलसी की पूरी प्रक्रिया को नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ श्री रवि प्रकाश ने समझाते हुए कहा कि यह मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच है। जिसे इसीआईएल के 13 सूक्ष्मता के साथ संपन्न कर रहे हैं। इसके लिए पहले सभी मशीनों की प्री एफएलसी जांच की जा रही है। तब विविपैट में डमी सिम्बाॅल की लोडिंग करने के बाद प्रत्येक बीयू, सीयू और विविपैट को कनेक्ट कर प्रत्येक 16 बटन पर छह-छह वोट डाले जा रहे हैं। अंत में डाले गए कुल वोटों के रिजल्ट से विविपैट के पर्ची की गिनती कर मिलान किया कर टेस्ट में पारित और रद्द मशीनों को आयोग के विशेष ऐप ईएमएस-0.2 पर स्कैन के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है।

0Shares

वीआईपी स्कूल के बच्चों ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर मां के लिए दिए स्नेहिल संदेश

Chhapra: शहर के मुकरेडा में स्थित विगत 9 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सभी वर्गों के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करता सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ की पूर्व संध्या पर जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की शिक्षिकाओं ने तैयार की। बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के दौरान मां के लिए बेहतरीन स्नेह भरा संदेश चित्रकारियों के माध्यम से तथा मां के प्रति आदर-सम्मान प्रकट करते हुए परिचयात्मक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो द्वारा लोगों को यह संदेश दिया कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। मां ही सबकुछ है। नन्हे-मुंहे बच्चों ने अपनी कविताओं और गीत के माध्यम से यह भी बताया कि मां हमारा हृदय हैं। मां के बिना इस संसार की कल्पना कर पाना भी असंभव है। बच्चों की इस प्रस्तुति ने सभी उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर डाला।

मौके पर उपस्थित निदेशक एवं प्राचार्य ने इन छोटे-छोटे बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुति की सराहना करते हुए अपने मंतव्यों कहा कि माँ केवल जननी ही नहीं है बल्कि ये तो वह है जो अपना सुख-दुख, सबकुछ भूलकर अपने बच्चों के जन्म से लेकर उसके भरण-पोषण, उसकी हर एक जरूरत का ध्यान रखते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देती है। अतः माँ की महिमा अतुलनीय है। उनका स्थान कोई कभी नही ले सकता। कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकागण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में उल्लास भरा माहौल कायम रहा।।

0Shares

Chhapra: तरबूज लदे एक ट्रक के गुप्त चेंबर में रखे अवैध विदेशी शराब को बरामद किया गया है।

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एकमा-दाउदपुर मुख्य सड़क से वाहन चेकिंग के दौरान तरबूज लदे एक ट्रक के गुप्त चेंबर में रखे 423 लीटर अवैध विदेशी शराब को बरामद किया है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति नरेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है। शराब को ट्रक में तहखाना बना कर छिपाया गया था। उसके ऊपर से तरबूज लोड कर दिया गया था, ताकि किसी को पता ना लग सके। लेकिन मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने ट्रक को पकड़ लिया है। 

  

0Shares

श्रीनगर, 10 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में की गई पाकिस्तान की गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा कर्तव्य के पथ पर बलिदान हो गए । यह दुखद सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा है, ” राजौरी से दुखद समाचार। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे।

इस घटना से आहत मुख्यमंत्री अबदुल्ला ने लिखा, ” आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। इस भयानक जानमाल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

उमर अबदुल्ला ने दूसरी पोस्ट पर लिखा, ” मुझे यकीन नहीं है कि ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय’ कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा, जब आईएमएफ अनिवार्य रूप से पाकिस्तान को उन सभी आयुधों के लिए प्रतिपूर्ति करेगा, जिनका उपयोग वह पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए कर रहा है।”

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से कैश लेकर जा रही कैश मैनेजमेंट सर्विस के वाहन से 70 लाख रुपये गायब होने की खबर से सनसनी फैल गई। 

सारण पुलिस ने बताया कि 09 मई 25 को दोपहर लगभग एक 01 बजे नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन के द्वारा हथुआ मार्केट के पंजाब नेशनल बैंक से 70 लाख रूपया कैश लेकर ए०टी०एम० में डालने हेतु रखा गया था। गाड़ी के ड्राईवर एवं कस्टोडियल गार्ड हथुआ मार्केट के ICICI बैंक में रूपये लेने के लिए गये बैंक से आने के बाद उन्होनें देखा कि वैन का गेट खुला हुआ है, जिसमें से 70 लाख रूपया गायब था।

पुलिस ने प्राप्त सूचना के जाँच के क्रम में घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। इससे जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कैश वैन के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

0Shares

Chhapra: सारण विकास मंच ने वीरता और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

छपरा स्थित कार्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। उपस्थितजनों ने देश की सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना के साहस और समर्पण को भी नमन किया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रनिष्ठा को विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से स्मरण किया गया। खास आकर्षण रही “महाराणा का शौर्य गायन” – जिसे कु. अंशिका और कु. अन्वेषा ने हारमोनियम पर भगवान शर्मा की संगत में भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।

समारोह में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि श्याम प्रसाद साह को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह को तलवार और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अमित नयन, धन्यवाद ज्ञापन विनोद मांझी ने किया।

इस अवसर पर सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने महाराणा प्रताप की आत्मबल और स्वतंत्रता के प्रति अटूट निष्ठा को याद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने संघर्षशील मृत्यु को अपमानित जीवन से श्रेष्ठ माना। उनका जीवन हमें सिखाता है कि आत्मसम्मान और देश की स्वतंत्रता सर्वोपरि है। उन्होंने वर्तमान समय में भारत पर पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे आतंकी हमलों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना प्रतिदिन दुश्मनों की नापाक मंशा को नाकाम कर रही है, ठीक उसी तरह जैसे महाराणा प्रताप ने मुगलों के आगे झुकने से इंकार कर दिया था। श्री सिंह ने यह भी याद दिलाया कि महाराणा प्रताप की संघर्ष यात्रा में भामा शाह जैसे निष्ठावान सहयोगी और भील समाज जैसे समर्पित साथी शामिल थे। भामा शाह ने अपना पूरा धन राणा की सेना के पुनर्गठन में अर्पित कर दिया था, जिससे वर्षों तक हजारों सैनिकों का वेतन दिया गया।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप ने विभिन्न जातियों और धर्मों को साथ लेकर एकजुटता की मिसाल पेश की थी। उनके सेनापति हकीम खान सूरी, जो अफगानी मूल के थे, इस बात के प्रमाण हैं कि प्रताप का संघर्ष केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी अस्मिता की रक्षा का प्रयास था।

इस आयोजन में जिले के कई शिक्षाविद, समाजसेवी, विद्यार्थी और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने भाग लिया। उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह, रितेश सिंह, भोलू सिंह, अमरनाथ सिंह, संतोष सिंह, बबलू सिंह, गोलू सिंह, अभिषेक राय, सोनू राय, बच्चा सिंह, डॉ. ददन महतो, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: बीएलओ वह महत्वपूर्ण अधिकारी है जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग सीधे तौर पर मतदाताओं और आम नागरिक से संपर्क में रहता है। उक्त बातें आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशिक्षण प्रेक्षक गीता चौबे ने प्रेक्षा गृह में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बीएलओ व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी केवल अपने जिला और क्षेत्र का ही नेतृत्व नहीं करते बल्कि सीधे तौर पर इ सी आई का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनकी नियुक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के धारा 13 (ख) के तहत होती है। यह अति महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारी है। इतना महत्व किसी अन्य स्तर के अधिकारी को नहीं। इसलिए बीएलओ के कर्तव्य और जिम्मेदारी भी अतिमहत्वपूर्ण है। हमारा मूल मंत्र है कि योग्य छूटे नहीं अयोग्य जुटे नहीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाचक निबंधन के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम लोकतांत्र को जिवित रखने में अपना योगदान कर रहे हैं। उन्होंने अब्राहम लिंकन की उक्ति को उद्धृत करते हुए बताया कि किसी काम को करने का छह घंटे समय मिले तो चार घंटे तैयारी करूंगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ को अवश्य रूप से इसका अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वयं को हमेशा अपडेट करते रहें। अनुभव काम आता है मगर नियम बदलते रहते हैं। इसलिए उन्हें जरूर पढ़ें और जानें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि स्वच्छ निर्वाचन की नींव स्वच्छ निर्वाचन सूची है। निर्वाचन आयोग इसे लेकर बहुत गम्भीर है। इसलिए पहली बार बीएलओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाकर प्रशिक्षित करने की शृंखला चल रही है। इसी क्रम में आज यहां प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। बूथ पर राजनीतिक दलों के द्वारा बीएलए बनाए गए हैं। आने वाले समय में अधिक निगरानी रहेगी। जवाबदेही बढ़ेगी। नियम और विभिन्न प्रकार के फॉर्म के बारे में अपडेट रहें। बूथ के बीएलए से समन्वय बना कर रखें। इससे बहुत मदद मिलेगी। आसन्न चुनाव की प्रक्रिया इवीएम की एफएलसी शुरू होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया एक प्रकार से शुरू हो चुकी है। आचार संहिता लागू होने का इन्तेजार करने की बजाय अभी से स्वयं को तटस्थ रखें। हमें अगला चुनाव त्रुटि रहित कराना है। इसलिए वोटर लिस्ट की शुद्धता को प्राथमिकता देनी है। माह में गम्भीरता से पांच-छह दिन काम कर लिया जाए तो सूची शुद्ध हो जाएगी।

उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल राय ने बीएलओ का मनोबल बढ़ाते हुए प्रशिक्षण में सीखी गयी बातों को अन्य बीएलओ से शेयर करने का आग्रह किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के उत्पादनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण की लाईव स्ट्रीमिंग की जा रही है। निर्वाचन आयोग स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण पूरी तन्मयता से लेने का आग्रह करते हुए बताया कि सत्र समापन के बाद ऑनलाईन परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। प्राप्तांक के आधार पर बीएलओ को ग्रेडिंग प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का संचालन अवर निर्वाचन पदाधिकारी हथुआ शशि प्रकाश राय, द्वितीय सत्र का संचालन डिप्टी डीईओ एकबाल व एसईओ सोनपुर एखलाक अंसारी, तृतीय सत्र का संचालन डिप्टी डीईओ सीवान सोहैल अहमद व एसईओ महाराजगंज दिलीप, चौथे सत्र का संचालन एसईओ श्री अंसारी व सिंह, पांचवे सत्र का संचालन डिप्टी सीईओ श्री राय, डिप्टी डीईओ श्री एकबाल, श्री अहमद व एसईओ श्री अंसारी ने किया।

इस दौरान बीएलओ की नियुक्ति, अधिकार व कर्तव्य, विभिन्न नियम, कानून व प्रावधान, मतदाता बनने की अर्हता, समान्य जिम्मेदारियां, दंड का प्रावधान, आचार व्यावहार, विभिन्न प्रकार के फॉर्म को भरने के तरीके, आदि की जानकारी दी गयी।

इस दौरान ग्रुप बना कर अलग अलग टॉपिक पर ऐक्टिविटी करायी गयी। वहीं रोल प्ले सेशन का रोचक आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बीएलओ और मतदाता का किरदार अदा करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार, विलोपन, शिफ्ट और डिलीशन जैसी ऐक्टिवटी को लाइव किया। अलग से इवीएम के हैंड्सऑन का सत्र भी संचालित किया गया।

पूर्व में अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीएम अमन समीर ने इसके लिए एक बीएलओ को प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित कर शामिल किया। अंत में ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से योग्यता की जांच की गयी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के वांछित उपेन्द्र नट को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में पुलिस ने कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-09.05.25 को गरखा थाना एवं मुफ्फसिल थाना टीम के संयुक्त अभियान में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-220/25, दिनांक-25.04.25, धारा-310(4)/310(5)/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, खैरा थाना कांड संख्या-84/25, दिनांक-22.04.25, धारा-126 (2)/115(2)/191(2)/190/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त उपेन्द्र नट को गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।

0Shares

Chhapra:  छपरा जंक्शन पर RPF और GRP के द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रील किया गया।  जिस दौरान प्लेटफॉर्म नं 01, 02 व 03 पर संयुक्त गश्त की गई। पार्सल कार्यालय में चेकिंग किया गया।

सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल आदि की चैकिंग की गयी। यात्रियों को जागरूक किया गया। संदिग्ध सामानों की चेकिंग की गयी तथा इसी दौरान गाड़ी संख्या 14650 शहीद एक्सप्रेस को चेक किया गया।

0Shares