वीआईपी स्कूल के बच्चों ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर मां के लिए दिए स्नेहिल संदेश
Chhapra: शहर के मुकरेडा में स्थित विगत 9 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सभी वर्गों के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करता सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ की पूर्व संध्या पर जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की शिक्षिकाओं ने तैयार की। बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के दौरान मां के लिए बेहतरीन स्नेह भरा संदेश चित्रकारियों के माध्यम से तथा मां के प्रति आदर-सम्मान प्रकट करते हुए परिचयात्मक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो द्वारा लोगों को यह संदेश दिया कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। मां ही सबकुछ है। नन्हे-मुंहे बच्चों ने अपनी कविताओं और गीत के माध्यम से यह भी बताया कि मां हमारा हृदय हैं। मां के बिना इस संसार की कल्पना कर पाना भी असंभव है। बच्चों की इस प्रस्तुति ने सभी उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर डाला।
मौके पर उपस्थित निदेशक एवं प्राचार्य ने इन छोटे-छोटे बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुति की सराहना करते हुए अपने मंतव्यों कहा कि माँ केवल जननी ही नहीं है बल्कि ये तो वह है जो अपना सुख-दुख, सबकुछ भूलकर अपने बच्चों के जन्म से लेकर उसके भरण-पोषण, उसकी हर एक जरूरत का ध्यान रखते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देती है। अतः माँ की महिमा अतुलनीय है। उनका स्थान कोई कभी नही ले सकता। कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकागण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में उल्लास भरा माहौल कायम रहा।।