Chhapra: जनहित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सलापतगंज स्थित पूर्व वार्ड आयुक्त सह समाजसेवी ओम प्रकाश पुतुल के आवास पर जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष राय उर्फ झरिमन राय की अध्यक्षता में स्थानीय नागरिकों, पूर्व वार्ड आयुक्तों, समाजसेवियों की एक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार किया गया तथा नई कमिटी का गठन किया गया। अध्यक्ष सुभाष राय ऊर्फ झरीमन राय, महासनिव- डॉ ओम प्रकाश पुतुल, सचिव मो. खुर्शीद आलम, उपाध्यक्ष मो. नेयाजुद्दीन, मो. तारिक अली, सचिव झूलन प्रसाद गोंड तथा संयोजक डॉ. सुभाष पाण्डेय को मनोनीत किया गया।
दो सड़कों को निर्माण से पूर्व अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग
बैठक में सर्व सम्मति से वार्ड 5 से वार्ड 9 तक की स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अभी तक जो भी सड़क एवं नाला का निर्माण किया गया है वह केवल खाना पूर्ति किया गया है। इस कारण सड़कों पर अतिक्रमण एवं नालों की सड़क पर बहना एक आम समस्या बना हुआ है। बैठक में मुख्य रूप से दो सड़कों को निर्माण से पूर्व अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर करने की योजना बनी।
पहला साह बनवारी लाल सरोवर (राजेन्द्र कालेज के पास स्थित राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल से गुदरी बाजार टेम्पू स्टैण्ड होते हुए टक्कर मोड़ से बुटी मोड़ तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण करने के सन्दर्भ में और दूसरा नवीगंज राम बाबू साह मिठाई दुकान से बापू कन्या मध्य विद्यालय नबीगंज होते हुए मसुमेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण शामिल हैं।
बैठक में नीरज कुमार, मो. इमाम, मिथुन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।