दो पक्षों के बीच आपसी विवाद, एक की मौत

दो पक्षों के बीच आपसी विवाद, एक की मौत

Chhapra: नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में एक जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है। मृत व्यक्ति की अन्त्यपरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। मृतक जाकिर कुरैसी (22) पिता नन्हे कुरैसी, निवासी करीमचक। वहीं निहाल कुरैसी (26) घायल है। जिसका ईलाज जारी है।  

पुलिस कर रही है कैम्प 

घटना स्थल पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण कैम्प कर रहें हैं। विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर घटनास्थल एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में पालीवार 02-02 पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 20 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जख्मी का फर्दब्यान

जख्मी के फर्दब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाकर छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

पुलिस ने की अफवाह और भ्रामक खबरों से बचने की अपील 

सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि कृपया अफवाह और भ्रामक खबरों से बचें और ऐसा करने वालों के बारे में स्थानीय पुलिस या सारण जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।
Dispute between two parties
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें