आरा: बिहार में एक और हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरा में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. घायल होनेवालों में दूल्हा भी शामिल है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. इस घटना में एक गोली दूल्हा को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के साथ ही उसके भांजा समेत तीन लोग और गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है. इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसके बाएं पंजरे में भी गोली लगी है. वहीं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है.

0Shares

बेगूसराय में अपराधियों ने घर के बाहर टहल रहे मटिहानी प्रखंड की सफापुर पंचायत के मुखिया अमित पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम मुखिया अमित पासवान सफापुर वार्ड नंबर चार स्थित घर के सामने टहल रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें मुखिया अमित पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल मुखिया को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

0Shares

पटना: अगले 48 घंटे में दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में जबरदस्त लू चलने के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 अप्रैल और एक मई को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. इधर बुधवार को भी प्रदेश गर्म हवा की गिरफ्त में रहा. 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा की वजह से प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा.


प्रदेश में औसत उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. बुधवार को पटना का पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार की अपेक्षा पारा में 0.2 डिग्री कम रहा. लेकिन गर्म हवा में किसी तरह की कमी नहीं रही. अगले दो दिनों तक इससे राहत नहीं मिलनेवाली नहीं है. न्यूनतम तापमान भी 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 अप्रैल तक शहर का पारा इसके आसपास रहने की आशंका है.

0Shares

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के खिलाफ जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने उठायी आवाज़

Chhapra: सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय ने सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों का सही से ईलाज नही हो रहा है. बेबस, मजबूर मरीजों को यह कह कर भगा दिया जाता है कि ज्यादा बोलोगे तो पटना रेफर कर देंगे.

उन्होंने सिविल सर्जन से मिलकर सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि लोग उनके घर पहुंच अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायत करते है. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की.

0Shares

एबीवीपी की कुलपति को दो टूक, तीन दिनों में रिजल्ट में नही हुआ सुधार तो महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में लटकेगा ताला

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई द्वारा जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितता एवं त्रुटि को लेकर कुलपति फारुख अली को ज्ञापन सौंपा गया.

विद्यार्थी परिषद द्वारा लिखित रूप से यह मांग की गई कि अगर अगले तीन दिनों के अन्दर परीक्षा परिणाम में सुधार नही किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण सारण मंडल में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से बन्द करने के लिए बाध्य होगा. विगत दो दिन पूर्व विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक के परीक्षा परिणाम को जारी किया गया था. जिसमें 90% छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में त्रुटि है. पास अभ्यर्थियों को फेल और फेल अभ्यर्थियों को पास दिखाया गया है. कुलपति से मिलकर परीक्षा विभाग की कार्यशैली की शिकायत भी की गयी.

अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक एवं निवर्तमान विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कुलपति से मिलकर छात्र-छात्राओं के हित के लिए एवं उनके भविष्य को संरक्षित करने के लिए अविलम्ब कार्यवाही करने के लिए कहा.

कुलपति से मिलने वालों में पूर्व विश्वविद्यालय प्रमुख आशुतोष कुमार, गोपालगंज जिला संयोजक अनूप दुबे, सचिन कुमार चौरसिया, बिकेश कुमार, विशाल कुमार, राहुल कुमार आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बुधवार को छपरा सदर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय परिसर में अपना राशन कार्ड बनवाने आई महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारियों का परिचर प्राप्त किया और उनके कार्यकलापों को जाना.

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कार्यकलाप में प्रगति लाने हेतु दिशा-निर्देश अंचलाधिकारी सदर को दिए.

0Shares

नगर निगम चुनाव: चुनाव के लिए निर्धारित की गई खर्च की राशि, वार्ड से मेयर तक तय हुई राशि

Chhapra (संतोष कुमार बंटी): आगामी नगर निगम के चुनाव को देखते हुए भावी प्रत्याशियों का दिनों दिन जनसंपर्क तेज हो रहा है. चुनाव में भाग्य आजमाने वाले भावी क्षेत्र में कई महीनों से पसीना बहाकर जनता को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे है. नगर निगम चुनाव को लेकर नए परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट निर्माण का कार्य अब प्रारंभ होने वाला है अब तक मेयर और उपमेयर के लिए रोस्टर भी जारी नही हो पाया है बावजूद इसके भावी क्षेत्र में डटकर पैसा और समय दोनो लगा रहे है.

प्रदेश में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पहली बार मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के वोट से होगा. इस चुनाव में मेयर-डिप्टी मेयर या मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद कितना खर्च कर सकेंगे, इसका फार्मूला तय कर दिया गया है. यह राशि संबंधित शहरी निकायों की आबादी व वार्डों की कुल संख्या पर निर्भर करेगी. मेयर-डिप्टी मेयर नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही शहरी निकायों के वार्ड पार्षदों के चुनाव खर्च की सीमा भी बताई गई है.

इस बार प्रदेश में बिहार नगरपालिका निर्वाचन संशोधन नियमावली के अनुसार चुनाव होने जा रहा है. संशोधित नियमावली के अनुसार नगर पंचायत के किसी वार्ड पार्षद के अभ्यर्थी अधिकतम 20 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. इसी तरह नगर परिषद के किसी वार्ड पार्षद के अभ्यर्थी चुनाव में 40 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. नगर निगम के वार्ड पार्षद अभ्यर्थियों के लिए दो श्रेणी बनाई गई है. अगर निगम के वार्ड की आबादी चार हजार से 10 हजार के बीच है, तो अभ्यर्थी 60 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. वहीं आबादी 10 हजार एक से 20 हजार के बीच है, तो अभ्यर्थी 80 हजार रुपये तक खर्च कर सकेंगे.

मेयर-डिप्टी मेयर या मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के मामले में संबंधित नगर निकाय की वार्डवार निर्धारित राशि को कुल वार्ड की संख्या से गुणा किया जाएगा. इसके बाद जो राशि आएगी, उसकी आधी राशि मेयर-डिप्टी मेयर के अभ्यर्थी खर्च कर सकेंगे.

उदाहरण के लिए, छपरा में नए परिसीमन में कुल 70 से 73 वार्ड बनने जा रहे है. अमूमन हर वार्ड की आबादी 10 हजार से अधिक होगी. ऐसे में प्रत्येक वार्ड के लिए खर्च सीमा 80 हजार रुपये निर्धारित है. अब 80 हजार को 75 से गुणा किया जाएगा. इस तरह 60 लाख की राशि आएगी. इसकी आधी राशि 30 लाख होती है, जो छपरा के मेयर या डिप्टी मेयर के अभ्यर्थी खर्च कर सकेंगे.

नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर की तुलना में नगर परिषद के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षदों की खर्च राशि और कम होगी.

नगर परिषद, नगर परिषद व नगर निगम के चुनाव लडऩे के लिए अभ्यर्थियों को सरकारी चालान या नाजिर रसीद कटानी होगी. इसमें महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: स्कूली बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के गुर को रोटरी क्लब ऑफ सारण ने सिखाया. क्लब के तत्वावधान में एक निजी स्कूल में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही बच्चों को खेल सामग्री कैरमबोर्ड, शतरंज, रस्सी, बाॅल आदि प्रदान किया गया.A valid URL was not provided.

मुख्य वक्ता रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ रहना है तो जंक फूड तथा फास्ट फूड से परहेज करना होगा. जंक फूड के नुकसान में कई अन्य परेशानियां शामिल हैं. जंक फूड आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन, प्रोटीन और फाइबर प्रदान नहीं करते हैं, जिसकी वजह से इसकी अधिकता होने पर ऊर्जा में कमी महसूस हो सकती है. पोषक तत्व कम होने के कारण इसका अधिक सेवन करने से शरीर में पोषण की कमी हो सकती है. जंक फूड के सेवन से ध्यान केंद्रित करने यानी एकाग्रता में समस्या हो सकती है. जंक फूड के नुकसान में अस्थमा की समस्या भी शामिल है. यह क्रॉनिक पल्मोनरी ऑब्सट्रक्टिव डिसऑर्डर है, जो आर्टिफिशल स्वाद और रंग वाले एजेंट के कारण होती है और जंक फूड में यह प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं.
बचपन में जंक फूड का सेवन करने से व्यवहार संबंधी समस्या जैसे कि अति सक्रियता, आक्रामकता आदि की समस्या हो सकती है. जंक फूड के नुकसान में मानसिक विकार भी शामिल हैं. इसके अधिक सेवन से आलस महसूस करना, डिस्लेक्सिया, एकाग्रता में कमी की समस्या हो सकती है. फास्ट फूड खाना कभी भी सही नहीं माना गया है. बावजूद इसके लोग इसका सेवन लगातार करते हैं. अब दोबारा इसके सेवन से पहले बताए गए फास्ट फूड खाने के नुकसान पर जरूर गौर करें. भले ही स्वाद में जंक फूड अच्छा हो, लेकिन जंक फूड खाने के नुकसान कई हैं. खाने का कभी मन भी हो, तो इसकी मात्रा एकदम सीमित रखें. वैसे हमेशा जंक फूड के बजाय पौष्टिक आहार को ही तवज्जो दें, क्योंकि आज की सतर्कता, कल के स्वास्थ्य संबंधी नुकसान से बचा सकती है.

दन्त चिकित्सक आशुतोष कुमार दीपक ने दान्त साफ करने का तरीका बताया तथा कहा दांतो को सुबह तथा रात में दोंनो समय साफ करना चाहिए जिससे दांतो में सड़न की सम्भावना कम हो जाती है. चॉकलेट तथा च्विंगम से परहेज करने की सलाह दी.

विद्यालय परिवार की ओर से अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा डॉक्टर आशुतोष कुमार दीपक को प्राचार्य रवि शंकर कुमार ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा सचिव प्रदीप कुमार ने बताया स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ फेज टू चला रहा है. इसके तहत शहर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है. एक सर्वे के मुताबिक अगर बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित नहीं किया गया तो 2025 तक देश के 1.7 करोड़ बच्चे मोटापे का शिकार हो जाएंगे और अमेरिका के बाद हम दूसरे ऐसे देश होंगे जहां सबसे ज्यादा बच्चे मोटापे का शिकार होंगे.

इस अवसर पर राजेश फैशन, अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थें.

0Shares

 Chhapra: प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकैडमी छपरा के तरफ से स्कॉलरशिप में उत्तीर्ण बच्चो को सम्मानित किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिंह , प्रचार्य बसंत महाविद्यालय बसंत , अलोक कुमार, गरखा सरपंच, श्री नरेंद्र कुमार सिंह प्रोफ़ेसर कदना कॉलेज, रुपेश कुमार सिंह डायरेक्टर प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकैडमी छपरा , अमीरुल हक़ अंसारी (age कोचीन सेंटर) फकरु सर कटसा, कुंदन कुमार सिंह लाइफ केयर कोचिन सेंटर गरखा। जिसमे प्रथम स्थान कुणाल कुमार साह , द्वितीय स्थान नितेश कुमार तथा तृतीये स्थान संदीप कुमार को मिला बाकि सभी प्रतिभागी को संस्था के द्वारा मैडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | प्रथम , दुतिये तथा तृतीये आये प्रतिभागी को BDS Computer के संचालक उमेश्वर गुप्ता (टिंकू गुप्ता ) के द्वारा मुफ़्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा |

0Shares

छपरा नगर निगम के इस क्षेत्र में नरक का जीवन जीते है लोग, तपती गर्मी में घुटना तक पानी में चलकर स्कूल जाते है बच्चें

Chhapra: शहर के बीचोबीच मौना चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित मौना पंचायत भवन रोड पर तपती गर्मी में भी घुटनों तक पानी जमा है. यह जलजमाव इस सड़क के लिए कोई नई बात नहीं है. नगर निगम की लचर व्यवस्था एवं सड़क निर्माण में विभागीय लापरवाही के कारण वर्षों से यह स्थिति बनी है. लाख प्रयास के बावजूद भी मौना पंचायत भवन के आसपास रहने वाले लोग प्रतिदिन घुटनों तक पानी में चलकर स्कूल, कॉलेज के साथ अपने व्यवसाय के लिए जाते हैं.

कहने के लिए भले ही यह इलाका नगर निगम का क्षेत्र हो लेकिन हालात सुदूर गांव से भी बदतर है. तपती गर्मी में यहां बाढ़ जैसे हालात है. यह स्थिति तब और बदतर हो जाती है जब बरसात का दिन आता है.

मौना पंचायत भवन के इस स्थान पर नगर निगम क्षेत्र के 3 वार्ड 33, 34 और 35 का मिलन स्थल है. यहां से 3 दिशाओं में तीन वार्ड आयुक्त का क्षेत्र निकलता है. इसे सौभाग्य कहें या दुर्भाग्य कहें की 3- 3 वार्ड पार्षद रहते हुए भी इस सड़क से जलजमाव की समस्या का हल नहीं हो पाया.

करीब 50 मीटर से अधिक लंबी सड़क वर्षों से जलजमाव से ग्रसित है. 10 हजार से ऊपर की आबादी प्रतिदिन इस रास्ते से पैदल, साइकिल, बाइक, रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों से होकर इस रास्ते से गुजरते हैं.

यहां रहने वाले लोग अपने आप को नगर निगम के क्षेत्र में भले ही रहने वाले नगरवासी कहे जाते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि वह खुद को नरक वासी ही समझते हैं.

प्रतिदिन घर से स्नान कर बच्चे, बूढ़े, जवान स्कूल, दुकान, व्यवसाय, प्रतिष्ठान एवं नौकरी पर जाने के लिए अपना कदम घर से इस नाली के पानी में रखकर ही आगे बढ़ते हैं.

नाले का पानी का स्तर घुटनों तक रहता है. जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है. अन्य कोई रास्ता नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन इस रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.

जलजमाव को लेकर वार्ड पार्षद द्वारा नाली की सफाई कराई जाती है. लेकिन अन्य सड़क को ऊंचा बना दिए जाने के कारण अगले दिन ही इस सड़क पर जलजमाव हो जाता है जो नहीं हट पाता.

स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या से निजात को लेकर कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई. जिससे यहां रहने वाले हजारों लोगों को इस समस्या का पूर्ण निदान मिल सके.

छपरा शहर का तापमान इन दिनों 35 डिग्री के पार हो चला है, गर्म हवाएं चल रही हैं. ऐसे में जहां पानी का जल स्तर कम हो रहा है, खेतों के जलजमाव में कमी आ रही है, इस परिस्थिति में निगम क्षेत्र के इस अति व्यस्त एवं भीड़भाड़ वाले इलाके में घुटने तक पानी का जमा होना समझ से परे है.

0Shares

Chhapra: दोस्तों ने ही एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसका शव घर से दूर खेत से पुलिस ने बरामद किया है. मृत युवक एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी सुरेश महतो का 22 वर्षीय पुत्र सूरज महतो बताया जाता है. हालांकि पर इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज कोलकाता में रहता था और कुछ रोज पहले ही वापस घर लौटा था. बीती रात गांव के ही कुछ युवक उसे घर पर बुलाने आए और उस को साथ ले गए लेकिन रात्रि में वह वापस नहीं लौटा. इस दौरान घरवाले उसकी खोजबीन कर ही रहे थे तभी सुबह में ही उन्हें सूचना मिली कि गांव से दूर स्कूल के समीप सूरज का शव पड़ा हुआ है.

वहीं इस बात की सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उस युवक को घर से बुलाकर बाइक पर ले जाने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वही उसकी निशानदेही पर पुलिस सूरज की हत्या में शामिल अन्य दोस्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

सिवान में सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रही जीप जेसीबी से टकराई  5 की मौत

Siwan: जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास जेसीबी और जीप की सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. वही दर्जन भर लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी सभी लोग मेहंदार मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बारातियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ लोग जीप की छत पर भी बैठ गए थे. जैसे ही जीप हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रही जेसीबी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई.

जिससे जीप पर सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

0Shares