सारण पुलिस की कार्रवाई 50 अभियुक्त गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार रुपये बरामद

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 13 अप्रैल की रात्रि में विशेष अभियान चलाकर कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस – 02, मोटरसाईकिल – 03, नगद राशि – 15400 रू, मोबाईल – 02 एवं 750 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया.

पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 04 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 900 लीटर पाश, अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया.

गिरफ्तारी एवं बरामदगी

कुल गिरफतारी : 50

मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी :17 हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 08

जप्त शराब : 750 लीटर

शराब भट्ठी ध्वस्तः 04

अवैध आग्नेयास्त्र : देशी कट्टा – 01, जिंदा कारतूस – 02

अन्य जप्तः मोटरसाईकिल – 03 , मोबाईल – 02 एवं नगद राशि – 15400 रू

वाहन चेकिंग जुर्माना : 59500 / – रूपये

वही अमनौर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मनोरपुर से छापामारी कर 415 लीटर देशी शराब , 9900 रू नगद राशी एवं 01 मोबाईल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावे रिविलगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मुकरेरा मोड़ से छापामारी कर 80 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मुसेपुर नट टोली से छापामारी कर 140 लीटर देशी शराब जप्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

मांझी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम नरपलिया के लिची बगीचा से छापामारी कर 40 लीटर देशी शराब जप्त किया गया.

0Shares

समतामूलक समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी दे युवा: पुलिस अधीक्षक

Chhapra: संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मालखाना चौक, छपरा स्थित अम्बेडकर सभा स्थल पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

एसपी श्री कुमार ने अम्बेडकर छात्रावास छपरा में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

इस अवसर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में वहां उपस्थित लोगों विशेष रूप से छात्रों को शिक्षा पर विशेष जोर देकर अपने आप को सशक्त बनाने तथा समतामूलक समाज के निर्माण एवं संवैधानिक मूल्यों व सिद्धान्तों पर आधारित राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. साथ हीं बाबा साहब को नमन करते हुए उनके जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत पर बल दिया.

इस अवसर पर जिला विकास उपायुक्त (DDC), जिला कल्याण पदाधिकारी (DWO) सहित अन्य गण्यमान्य लोग एवं छात्र आदि उपस्थित थे.

0Shares

बिहार के कई BDO का तबादला इसुआपुर के बीडीओ बने संतोष कुमार मिश्रा

Patna : राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला किया है. सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. अरुण कुमार को हनुमाननगर, रज्जनलाल निगम को बसंतपुर का बीडीओ बनाया है. उपेंद्र दास को रफीगंज, मो मुर्शीद अंसारी को कदवा, राजाराम पंडित गोगरी, अमित कुमार सिकंदरा, उमेश कुमार सिंह गौडाबौराम, प्रेम कुमार कतरीसराय, तेज प्रताप त्यागी सुगौली, सुभाष कुमार मंसूरचक, कुंदनकुमार चेरियाब रियारपुर, गोपाल कृष्णन नवगछिया, राजीव रंजन कुमार खरीक, कृष्ष्ण मुरारी को हरलाखी में नियुक्त किया है.

जनार्दन तिवारी को सासाराम, उदय कुमार को गौरोल, सुशील कुमार को वैशाली, मो एजाज आलम को घाट कुसुम्भा, मधु कुमारी को सलखुआ, संतोष कुमार मिश्र इसुआपुर, सुधीर कुमार मढौरा तथा सुशील कुमार को नवीगंज प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बाबा साहब  डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई |भारत रत्न और भारतीय संविधान के शिल्पी  डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों, सामाजिक संस्थानों ,सरकारी कार्यालयों  मे कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई .सांसद सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर बाबा  साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी.उन्होने उपस्थित लोगो के बीच संविधान निर्माता के जीवनी पर प्रकाश डाला|
वहीं शिक्षण संस्थानों उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया ,मध्य विद्यालय संवरी मठ ,उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर ,शंकर दयाल सिंह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर , म वि विद्यालय भटकेसरी ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय जूरन छपरा , म वि अशोक नगर ,म वि विशुनपुरा ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, मध्य विद्यालय सम्होता, मध्य विद्यालय कोपा, उ म वि भटवलिया,  प्रा  वि बलडीहा ,संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता सहित कई सामाजिक संस्थाओं पंचायतों व सरकारी कार्यालयों में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.विद्यालयों मे शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने छात्रों को बताया कि डॉ बी आर अंबेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में सम्मानित किया गया है क्योंकि उनकी अध्यक्षता में ही संविधान सभा ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया है . उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की जिसमें  नागरिकों को कानून के तहत समान माना जाए.
 वही जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की भी जयंती मनाई गई .विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों ने छात्रो को बताया कि महावीर स्वामी ने अपने जीवन में पूरे समाज को हमेशा सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया .उनका कहना था कि हर व्यक्ति को अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य, अस्तेय, अपरिग्रह के पांच व्रतों का पालन करना चाहिए .मौके पर प्रमोद सिग्रीवाल, जितेन्द्र कुमार मिश्र , उमेश कुमार सिंह, मनिंद्र पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह , डा राजेश यादव , उमेश यादव, दिलीप कुमार सिंह ,प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, प्रशांत दूबे , राजेश पांडेय ,प्रभुनाथ यादव, प्राचार्य प्रभुनाथ यादव ,रामजी तिवारी विद्यार्थी ,उमाशंकर साह, अम्बस्ट गुंजन ,उत्तम शाह ,राजेश कुमार डीडीओ प्रशांत कुमार पांडेय, उमेश तिवारी  सहित कई अन्य भी थे.
0Shares

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर स्थित सराय के साथ व तुर्की स्टेशन पर गर्डरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में नाॅन इंटरलाॅकिंग वर्क किया जायेगा. इसको लेकर रेलवे ने ब्लाॅक लिया है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, री-शेड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा. रेलवे के परिचालन विभाग ने इस संबंध में देर शाम पत्र जारी किया है.

मार्ग परिवर्तन
नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 व 28 अप्रैल को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलायी जायेगी.

 टाटा नगर से 18, 19, 21, 22, 25, 26 व 28 अप्रैल, को चलने वाली 18181 टाटा नगर-थावे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते जायेगी.

बरौनी से 28 अप्रैल को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते जायेगी.

गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलायी जायेगी.


 जयनगर से 18, 20, 27 व 28 अप्रैल को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर से 3 घंटा 30 मिनट री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

बरौनी से 18, 20, 22, 26 व 29 अप्रैल को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 3 घंटा री-शिड्यूल कर चलेगी.

बरौनी से 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 04 घंटा री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

गोरखपुर से 19, 21, 23, 25 व 29 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 02 घंटा री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

गोरखपुर से 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 03 घण्टा री-शिड्यूल कर जायेगी.

 जयनगर से 22, 24, 26 एवं 29 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर से 03 घंटा 30 मिनट रि-शिड्यूल कर जायेगी.

ये नियंत्रित कर चलेंगी
अमृतसर से 17 अप्रैल, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

अमृतसर से 20, 22 व 24 अप्रैल, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 27 अप्रैल, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

नई दिल्ली से 23 अप्रैल को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

नई दिल्ली से 23 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 135 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 एवं 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य को 80 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

गोरखपुर से 18 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

अमृतसर से 17 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 18, 22 व 28 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 23, 25, 26 व 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 170 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

डिब्रूगढ़ से 18 अप्रैल को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस कटिहार-भगवानपुर के मध्य 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

डिब्रूगढ़ से 25 अप्रैल को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस कटिहार-भगवानपुर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

थावे से 21 व 23 अप्रैल को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

गोरखपुर से 20 व 22 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

गोरखपुर से 26 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

0Shares

धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

Chhapra: शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल, महाविद्यालय में सहित दलित, महादलित बस्तियों के साथ अंबेडकर छात्रावास, अंबेडकर भवन में संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई गई.

इस अवसर पर सभी विद्यालयों में बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया, साथ ही साथ छात्र छात्राओं को बाबा साहब के जीवनी से अवगत कराते हुए संविधान के निर्माण में उनकी महती भूमिका को बताया गया. उधर अंबेडकर छात्रावास, मलखाना चौक स्थित अंबेडकर भवन मढौरा के अंबेडकर स्मारक, चनचौडा के अंबेडकर स्मारक सहित कई महादलित बस्तियों में संविधान शिल्पी की स्थापित प्रतिमा एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जयंती मनाई गई.

साथ ही उनके आदर्शों एवं पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. समाज में ऊंच-नीच भेदभाव को समाप्त करते हुए समरस समाज की स्थापना करने का भी संकल्प लिया गया.

इस अवसर पर एक शोभयात्रा भी निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी.

0Shares

Chhapra: अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर जिले के विभिन्न अग्निशमन केंद्रों में पदाधिकारी एवम कर्मियों के द्वारा स्मरणोत्सव दिवस परेड का आयोजन किया गया एवम अग्निशमन सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया.

जिला मुख्यालय के अग्निशमन केन्द्र समेत सोनपुर और मढ़ौरा में भी आयोजन हुआ. सप्ताह के दौरान अग्निशमन कर्मियों के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आग लगने की घटना से बचाव के लिए जागरूक करने के कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पूर्व में भी विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है.

आपको बता दें कि सन 1944 में मुंबई डाकयार्ड में फोर्ड एस्टीफाइन नामक समुन्द्री जहाज में आग लग गई थी. आग बुझाने में मुंबई के अग्नि पदाधिकारी, कर्मी ने अपनी जान की कुर्बानी देकर आग पर काबू तो पा लिया था लेकिन उसमे 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे. उनकी याद में हर वर्ष सप्ताह का आयोजन होता है.

0Shares

सारण टीम को मैरेज ऑफ इंडिया में प्रथम स्थान, राज्य प्रदर्शनी तथा राज्य संस्कृति-रहन, खान-पान में भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ

Chhapra:-नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में बिहार का प्रतिनिधित्व कर सारण की स्काउट टीम को भारत स्काउट और गाइड के सभापति सह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सारण स्काउट गाइड की टीम ने नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है. विदित हो कि कोलकाता में 27 मार्च से 31 मार्च तक संचालित होने वाले नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में सारण की स्काउट टीम ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. पांच दिवसीय इस कैंप में सभी प्रतिभागियो को अपने अपने राज्य का रहन-सहन, सास्कृतिक एवं वेश-भूसा को दर्शाया. जिसके तहत शिविर में एक्सहिबिशन, भारत की शादी, भारत की भाषा, फॉल्क डांस, फॉल्क सॉन्ग, देश भक्ति सॉन्ग, फ़ूड प्लाजा, कैम्प फायर सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

भारत स्काउट गाइड की बिहार टीम को मैरेज ऑफ इंडिया में प्रथम स्थान, राज्य प्रदर्शनी में दूसरा स्थान तथा राज्य संस्कृति-रहन, खान-पान में भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. बता दें कि उक्त सभी प्रतियोगिता को सारण जिला भारत स्काउट और गाइड ने तैयार किया था और तीनों प्रतियोगिता में सारण की टीम को सफलता मिली है. बिहार का प्रतिनिधित्व करनेवाली सारण टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर अमन राज ने किया था. उनके नेतृत्व में सारण स्काउट के 8 सदस्यीय टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. जिसमें चार स्काउट अनीश कुमार(17 वर्ष),अंकित ठाकुर(16 वर्ष), सोनु कुमार(17 वर्ष), सोनु कुमार(16 वर्ष) एवं रोवर जयप्रकाश कुमार(23 वर्ष),
सूरज कुमार पटवा(20 वर्ष),शुभम कुमार(19 वर्ष), रौशन कुमार(20 वर्ष) शामिल हुए. वापसी पर टीम को बधाई देने वालो में जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह,सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि,कोषाध्यक्ष अब्दुल गणी खा,स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा, अरुण पराशर, गाइड कैप्टेन रितिका सिंह,डॉ० सुषमा,स्काउट अमन सिंह,चंदन शामिल रहे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत ग्राम शेखपुर में शिवानी किराना दुकान में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर नगद 40,000 रूपया लूटने की घटना में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस सम्बंध में अमरजीत कुमार प्रसाद, शेखपुरा , थाना- अमनौर के फर्दब्यान के आधार पर अमनौर थाना कांड दर्ज किया गया. आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित कर छापामारी की गई. इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी दिलीप, ग्राम जलालपुर, थाना- भेल्दी को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पूछताछ में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर घर के अन्दर रखे तकिया तथा मोटरसाइकिल के डिक्की से कुल 3822 रूपया एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. गिरफतार अपराधकर्मी से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई रूपयों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण में वायरल वीडियो में आम आदमी से दुर्व्यवहार करते दिखे दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है.

छपरा में ST-SC एवम महिला थाना नवनिर्मित भवन में हुआ शिफ्ट

छपरा में ST-SC एवम महिला थाना नवनिर्मित भवन में हुआ शिफ्ट

एसपी संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा बैंक चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है ऐसा वीडियो प्राप्त होने के बाद संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना को जाँच के निर्देश दिये गये थे. जिसके जाँचोपरान्त थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना द्वारा वीडियों में दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान सिं0/95 रामसुभाष कुमार एवं सि० /493 मो० नासिर हुसैन के रूप में करते हुए प्रतिवेदन समर्पित किया गया है. जिसके आधार पर दोनो पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन हाजिर किया गया है एवं उनके विरुद्ध अग्रतर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को आमजनों से अच्छे व्यवहार एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन करने हेतु बार-बार निर्देशित किया जाता है. इसके बावजूद अगर किन्ही पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा आमजनों से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है.

कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है. सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि-सम्मत, अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

0Shares

Chhapra: सारण के एसपी संतोष कुमार ने भगवान बाजार थानान्तर्गत भागवत विद्यापीठ विद्यालय के पीछे नव निर्मित G+3 भवन में महिला थाना एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना को नव निर्मित भवन में शिफ्ट कराकर कार्य प्रारंभ कराया.

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पु०नि० सह थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना एवं थानाध्यक्ष महिला थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में महिला थाना, नगर थाना में एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना भगवान बाजार थाना परिसर में छोटे एवं जर्जर भवनों में कार्यरत था जिससे कार्य करने में कठिनाई के साथ ही आमलोगों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था का अभाव था.

महिला थाना एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना भगवान बाजार थानान्तर्गत स्थित भागवत विद्यापीठ विद्यालय के पीछे नव निर्मित G+3 भवन में कार्य करेगा.

अनुसूचित जाति / जनजाति थाना के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० मो० दिवकार कुमार काजी है, जिनका मोबाईल नम्बर 6204110296 एवं लैंड लाईन नम्बर 06152231002 है.

महिला थाना के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० हेमलता कुमारी है, जिनका मोबाईल नम्बर 7903673132 एवं लैंड लाईन नम्बर 06152242300 है.

अनुसूचित जाति, जनजाति थाना एवं महिला थाना पहुँचने में किसी आगंतुक को कठिनाई हो तो गोपनीय शाखा स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं०-06152-232307 एवं मोबाईल नं0-9608815147 पर सम्पर्क कर सकते है.

एमपी ने बताया कि थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति थाना एवं थानाध्यक्ष महिला थाना को आगंतुको को बैठाने के साथ-साथ पानी पिलाने आदि की व्यवस्था रखने एवं अच्छे से बातचीत कर उनकी समस्या सुनकर समाधान व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

नव निर्मित भवन पर्याप्त संख्या में कार्यालय कार्य एवं आवासन हेतु कमरों के साथ-साथ सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित है जिससे कार्य करने में सहूलियत होगी तथा आंगतुकों, आमलोगों को भी सुविधा होगी.

0Shares

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के भौंकने को लेकर, दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को गोली मार दी. मामला थाना मधुबन बापूधाम इलाके का है. जमकर हुई इस फायरिंग में सुशील, अमन और तरुण नाम के शख्स घायल हुए हैं. अमन और तरुण सुशील के ही बेटे हैं.

दरअसल, सुशील विजयनगर के मोरटा गांव में अपने परिवार के साथ रहता है और गाय पाल कर दूध बेचने का काम करता है. कुछ दिन पहले, कुत्ते के भोंकने को लेकर उसका सदरपुर गांव के निवासी सत्यम और शिवम से झगड़ा हुआ था. तब गांव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर विवाद शांत करा दिया था.लेकिन, सोमवार रात को फिर कुत्ते के भौंकने पर दोनों पक्षों में विवाद आगे बढ़ गया. इस पर सत्यम और शिवम ने सुशील और उसके बेटों तरुण और अमन पर फायरिंग कर दी, जिसमें सुशील की कमर में और अमन और तरुण के पेट में गोली लगी.

फायरिंग की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिवार के परिचित लोग तीनों घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर लेकर आए. जहां उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

0Shares