मशरक: मशरक-छपरा मुख्य पथ एसएच- 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के कमला कोल्ड स्टोरेज में कर्मियों को बंधक बनाकर 50हजार रूपये नगद सहित करीब डेढ लाख रूपये की डकैती किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चला रहे है।

हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। कमला कोल्ड स्टोरेज के मालिक बिनोद मिश्रा पिता डाॅ महेश मिश्रा ने मशरक थाना में एक आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा कि मेरा कमला कोल्ड स्टोरेज में सभी कर्मी रात में सोये थे। इसी बीच करीब आधे दर्जन अपराधी घुस गये। और सभी कर्मी को बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया। तथा ऑफिस का ताला काट उसमें से करीब 50हजार रूपये नगद एवं अन्य समान करीब डेढ लाख रूपये की लूट चल दिए। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

0Shares

Chhapra:  प्रतिकुलपति से मिला RSA का प्रतिनिधिमंडल मिला. निम्नलिखित मांग है जो निम्नवत है :-
(1) स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022- 25 के लिए आवेदन ऑनलाइन लिया जा रहा है।जिसमें इंटर के अंकपत्र का सीरियल नंबर अपलोड करना है।जबकि बीएसईबी के द्वारा अंकपत्र की हार्ड कॉपी अभी तक निर्गत नहीं किया गया है।केवल वेबसाइट पर ही अंकपत्र लोड किया गया है। जिस पर सीरियल नंबर अंकित नहीं है, इसलिए 2022 में जो इंटर पास है वो अप्लाई करने से वंचित हो रहे हैं। इसलिए इस ऑप्शन को वेबसाइट से हटाया जाए ताकि छात्र -छात्राएं आवेदन कर सके। साथ ही नामांकन के आवेदन में पांच कॉलेजों का ही विकल्प दे सकते हैं इसलिए मेघा सूची प्रकाशन में विद्यार्थियों के लोकेशन का भी ध्यान दिया जाए ताकि आसानी से छात्र-छात्राएं वर्ग संचालन में भाग ले सकें। एनसीसी के छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक एवं खेलकूद से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं के नामांकन में आरक्षण की जो व्यवस्था है।उसे इस बार लागू किया जाए। साथ ही वोकेशनल कोर्सेज मैं भी नामांकन के लिए आवेदन लिया जाए। साथ ही nationality INDIA को सुधार कर INDIAN किया जाय। आवेदन करते समय ही rural /urban का ऑप्शन दिया जाये।

(2) PAT परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।
(3) स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं B.Ed प्रथम खंड का अंकपत्र की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(4) PAT परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र, अंकपत्र एवं क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(5) पीजीआरसी की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाए।

5 सूत्रीय मांग पत्र पर सौपने वाले मे आर एस ए के नेता कुणाल सिंह,आशीष यादव उर्फ़ गुलशन यादव, रुपेश यादव, प्रतिमा कुमारी थी।

0Shares

Chhapra: शहर के मौना मिश्र टोली में राजेंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों और महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि वास्तव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और सिलाई, कटाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी कला कसीदा जैसे व्यवसायिक प्रशिक्षण देना जरूरी है. मुख्य अतिथि ने संस्था के विकास के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी. वहीं विशिष्ट अतिथि नगरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र चौरसिया ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने महिला उत्थान के कार्य का सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर संस्था के संस्थापक सचिव अमित कुमार सिंह, प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका कंचन सिंह, रीना देवी गुड़िया देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, मनीषा कुमारी आदि मौजूद रहीं. सभी ने महिला उत्थान के लिए अपने अपने विचार दिए.

0Shares

Chhapra:  सारण के न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को’द सुपर रियल सुपर हीरोज 2022 मिला है. ये अवार्ड फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड (sia) द्वारा सामाजिक कार्यो की वजह से दिया गया है.

अवार्ड पाकर मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि ये अवार्ड अपने माता पिता के साथ न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के सभी साथियों को समर्पित है. हमेशा अपने संगठन और साथियों के सहयोग से मैंने कठिन कार्यो को भी मुमकिन किया है और जनता तक फायदा पहुँचाया हूं निःशुल्क शिविर के माध्यम से हमेसा जनता तक योजनाओं लेकर जा कर इसका लाभ पहचाने का काम किया. मालूम हो कि छपरा के लिए श्री इदरीसी का नाम अनजान नही है अपने कार्यो और आंदोलन बेबाक आवाज के वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले इदरीसी पे समाजिक कार्यो के वजह से कई मुकदमे भी हुये है.

 

0Shares

Chhapra: छपरा सिविल कोर्ट ने तत्कालीन राजस्व कर्मचारी सदर अंचल कार्यालय सैफुलाह रहमानी और तत्कालीन अंचल अधिकारी पंकज कुमार पर अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत दर्ज मामले में वारंट जारी कर दिया है।

शिकायत कर्ता हिमालय राज के द्वारा बताया गया कि मामले में जांचोपरांत न्याय के लिए अर्जी लगाई गई थी और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई थी। जिसपर कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए घटना को सही पाया गया है और अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत दर्ज वारंट जारी कर दिया है।

विगत दो वर्षो से कोर्ट में लंबित मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को की गई। वही सभी पहलुओं पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा 26 मई 2022 को दोषियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

अब देखना ये है की दोनो कर्मी जिनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है वे दोनो अभी सरकारी कर्मी है और अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत है।

0Shares

• स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार का हो रहा है प्रयास
• एक केंद्र में मिलेगी 35 प्रकार की जांच की सुविधा
• पहले सिर्फ ओपीडी टाइम में मिलती थी सेवा


Chhapra:  जिले में स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इस दिशा में विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। छपरा सदर अस्पताल में भी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में लगातार बढोतरी की जा रही है। सदर अस्पताल के ओपीडी में मॉडल लैब बनाया गया है। जहां पर 24 घंटे मरीजों को जांच की सुविधा मिल सकेगी। इस लैब में 35 प्रकार के जांच की सुविधा मिलेगी। ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को काफी सहुलियत होगी। डीएनडीआई संस्था के सहयोग से मॉडल लैब व सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाया गया है। सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले आने वाले मरीजों को जरूरत के अनुसार चिकित्सक ब्लड जांच सहित कई तरह की जांच कराने को कहते हैं। इसके साथ ही सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी ब्लड जांच सहित अन्य जांच कराने की जरूरत पड़ती है। हालांकि सदर अस्पताल में ब्लड जांच सहित अन्य जांच की सुविधा है।


डीएनडीआई के सहयोग से बना लैब
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस न केवल कालाजार के लिए अच्छा होगा, बल्कि अस्पताल में इस परियोजना के तहत लैब अपग्रेडेशन से अन्य मरीजों और डॉक्टरों को भी मदद मिलेगी। डीएनडीआई जिला अस्पताल, सारण में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करके राज्य में कालाजार उन्मूलन का समर्थन कर रहा है।


आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा लैब
सदर अस्पताल के ओपीडी में बने मॉडल लैब को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके लिए आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस लैब में करीब 10 लाख रुपये की लागत से ऑटो एनिलाइजर मशीन की स्थापना की जायेगी। इस केंद्र में मरीजों को अब कंप्यूटराइज्ड जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी। पहले पर्ची पर लिखकर रिपोर्ट दी जाती थी।


इमरजेंसी मामलों में होगी सुविधा 

अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित लैब के 24 घंटे संचालन होने से सबसे ज्यादा फायदा किसी भी तरह की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को मिल सकेगा। पूर्व में रात्रि समय इमरजेंसी में आये मरीज की जांच नही हो पाने से चिकित्सकों को भी इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बता दे कि सदर अस्पताल स्थित लैब में पहले से तीन लैब टेक्नीशियन ही उपलब्ध थे। जिससे यहां सुबह आठ बजे से दो बजे तक व दो बजे से रात्रि आठ बजे तक दो शिफ्ट में ही कार्य हो पाता था। अब यह सेवा 24 घंटे मिलेगी।

ये जांच की सुविधा होगी उपलब्ध
• कालाजार
• डेंगू
• खून जांच
• सुगर जांच
• सीबीसी जांच
• एलएफटी जांच
• केएफजी
• फाइलेरिया
• मलेरिया
• सिरम
• टायफाइड
• समेत 35 प्रकार का जांच

0Shares

Chhapra : जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में जनता का दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया। “जनता का दरबार” कार्यक्रम में कुल 85 आवेदन कर्ताओं के समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।


पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज के ’’जनता के दरबार’’ कार्यक्रम में अन्य मामलों के साथ-साथ बाढ़ जैसे आपदा में किये गये कार्य के बकाया भुगतान से संबंधित जन सुनवाई जिलाधिकारी के द्वारा की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत (जी0आर0) अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों, राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की गयी। इससे संबंधित कुल-15 मामलों में अधिकतर मामला सामुदायिक किचेन का था जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अनुग्रह अनुदान के मामलें में भी अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की गयी। ताकि अविलम्ब भुगतान की कार्रवाई की जा सके। सामूहिक दुर्घटना से संबंधित अनुग्रह अनुदान के एक मामलें में चिकित्सकीय सत्यापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को कहा गया। जिलाधिकारी के द्वारा जाँचोंपरांत बकाया राशि का नियमपूर्वक भुगतान करने का निर्देश दिया गया
इसके अलावे प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रुप से आयोजित हाने वाले जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण ,परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण, आईसीडीएस ,पेंशन आदि विषय से संबंधित कुल-70 आवेदन का शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपस्थित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि आवेदन कर्ता के समस्याओं का निष्पादन अविलंब सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य मे शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यकाल 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा 31 मई से 14 जून तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा के नेतृत्व में महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की स्वच्छता अभियान के तहत म्युनिसिपल चौक स्थित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा एवं उसके आसपास सफाई अभियान चलाकर सफाई किया गया।

तत्पश्चात उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री भाजपा सत्यानंद सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, जिला मंत्री किसान मोर्चा बलवंत सिंह, जिला प्रवक्ता किसान मोर्चा अशोक कुमार, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा चरणदास, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष पप्पू चौहान, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार उर्फ चौधरी बाबा, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष जीतू कुमार के साथ-साथ नगर भाजपा एवं किसान मोर्चा नगर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र,सारण, छपरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव के आदेशानुसार प्रखण्ड दरियापुर, परसा, गरखा में विश्व साईकल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अतिथि में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, NNM प्रखण्ड परियोजना सहायक कुमारी रेखा उपस्तिथ थे। वही NYV अमित कुमार ठाकुर,कुमारी अनामिका, अंजली कुमारी, मनोज कुमार,राकेश कुमार के द्वारा लगभग 3-4 किलो मीटर तक ग्रामीणों एवं छात्रों के साथ अपने अपने क्षेत्र में विश्व साईकल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गौतम कुमार, अमर, मुस्कान, चंचल, निशा, शिल्पी, विनीता नीरज सहित दर्जनों उपस्तिथ थे।

0Shares

Chhapra : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, मुख्य सचिवालय, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित्त आवेदकों का स्थल जाँच कार्य दिनांक 15.06.2022 तक कर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि चयनित योग्य आवेदकों का जिला चयन समिति द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सारण के सभागार में दिनांक 24-06-2022 से 30-06-2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है ।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2022 निर्धारित थी। जिसमें कुल 510 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनका स्थलीय जांच पूरी हो चुकी है। आवेदकों के साक्षात्कार हेतु अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर दी गयी है।
दिनांक 24-06-2022 को सदर, 25-06-2022 को गड़खा, माँझी, बनियापुर, एकमा, जलालपुर 27-06-2022 को परसा, नगरा, रिविलगंज, मकेर, लहलादपुर, 28-06-2022 को मढ़ौरा, तरैया, पानापुर, इसुआपुर, अमनौर, मशरख, 29-06-2022 को सोनपुर, दरियापुर, दिघवारा एवं 30 जून 2022 को सारण जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदकों का साक्षात्कार होगा । साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को 10:30 बजे पूर्वाहन से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक का आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण-पत्रों आदि की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना
अनिवार्य है ।

0Shares

Chhapra : दाऊदपुर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव स्थित तालाब के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने 100 की पहचान पीलूई गांव निवासी मुकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार के रूप में हुई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि युवक की हत्या मामले में परिजनों का बयान अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

CHHAPRA: पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीयू के अंदर अंग्रेजी शराब ले कर आते हुए एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शिक्षक की बाइक के सीट के नीचे से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शिक्षक थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी श्री भगवान सिंह का पुत्र जयराम कुमार बताया जाता है जो कि महम्मदपुर गांव में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नाम से निजी विद्यालय चलाता था.

बताया जाता है कि उक्त शिक्षक द्वारा मोटरसाइकिल के अंदर विशेष जगह बनाकर एवं कंप्यूटर के सीपीयू में भरकर हमेशा ही यूपी से शराब लाया जाता था. इस बात की भनक पुलिस को लग चुकी थी. पानापुर पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास कर चुकी थी लेकिन हर बार वह धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था.इस बार फिर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया हुआ है .तभी से पुलिस उसके फिराक में थी और गुरुवार को जैसे ही वह शराब से भरी मोटरसाइकिल और कंप्यूटर का सीपीयू लेकर अपने विद्यालय पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षक के पास से पुलिस ने कंप्यूटर के सीपीयू से एवं उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एट पीएम ब्रांड का कुल 172 पैकेट फ्रूटी पैक शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है.

0Shares