सारण के मढ़ौरा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

Chhapra: सारण के मढ़ौरा थाना के सब इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत में कार का सामान लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है.

सब इंस्पेक्टर प्रभाकर भारती को रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार के 1-कंप्रेसर और 2-कंडेनसर एवं कूलिंग क्वायल कीमत ₹26751 लेते हुए मढ़ौरा थाना के सरकारी आवास से रंगे हाथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया है.

इस मामले में शिकायतकर्ता विवेक कुमार सिंह ग्राम बिशनपुर जगदीशपुर अमनौर थाना मढ़ौरा, सारण के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 20 जून 2022 को शिकायत दर्ज कराया गया था.

शिकायतकर्ता ने आरोपी प्रभाकर कुमार भारती पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या 380/22 में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार का कंडेनसर और अन्य सामान की मांग कर रहा है. ब्यूरो द्वारा इसका सत्यापन कराया गया आरोपी द्वारा इस कार के सामान का मांगे जाने का प्रमाण सही पाया गया. इसके बाद आरोप सही होने के पश्चात उपरोक्त कांड के अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र कुमार मौआर, पुलिस उपाधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया.

जिसके द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रभाकर भारती को रिश्वत के रूप में एसयूवी 500 गाड़ी कार का 1- कंप्रेसर 2-कंडेनसर एवं 3- कूलिंग क्वायल कीमत ₹26751 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत निगरानी न्यायालय, मुजफ्फरपुर में उपस्थित किया जाएगा.

0Shares

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सांसद ने किया वृक्षारोपण

जलालपुर: मां भारती के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया और देश हित में अपना बलिदान भी दे दिया उक्त बाते गुरूवार की दोपहर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंगोलापुर मठिया स्थित विद्यालय मे कही. वे डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि डा मुखर्जी ने राष्ट्र के एकीकरण के लिए अपनी शहादत दी थी. हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है.

उन्होंने बताया कि डॉक्टर मुखर्जी ने साल 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की. उन्होंने दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया. कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की. तत्कालीन सरकार की कुचक्र के कारण डॉक्टर मुखर्जी को जेल जाना पड़ा और जेल में ही उन्होंने अपना बलिदान दे दिया. डॉक्टर मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपने को साकार करने के लिए लगे हुए हैं. डा मुखर्जी की इच्छा थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस कारण वहां के लिए विशेष नियम संविधान और झंडा नहीं होना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 370 धारा और 35a को समाप्त करके उसे भी भारत के संविधान एक राष्ट्र और एक झंडा के अंतर्गत ला दिया है.

उन्होंने अग्निपथ स्कीम पर बोलते हुए कहा कि देश के लिए अग्निवीर वरदान है. उपस्थित युवाओं को बताया कि बच्चा जब 17 साल का हो जाता है तो उस समय देश की सेवा करने का उसके पास एक मौका होता है. वह 21साल होते होते अग्नि वीर का तमगा ले कर के वहां से निकल जाता है और इसके बाद वह जिस क्षेत्र में जाना चाहता है. वह अपनी योग्यता के अनुसार जा सकता है. वह 21साल मे अवकाश लेने पर 10.5 लाख रुपए भी मिलते हैं .उन्होंने कहा कि इससे घर का कलेवर बदल जाएगा. घर में आमदनी हो तो घर का कलेवर बदलने में देर नहीं लगती है.

भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सबों के आदर्श हैं. उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मानकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है. भाजपा नेता हेम नारायण सिंह ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया उनके बलिदान को हम यूं ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे. भाजपा सरकार देश हित में उनके द्वारा किए गए अनेक कार्यों को आगे बढ़ा रही है. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम के प्रारम्भ मे सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया. बाद में विद्यालय परिसर मे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने तीन फलदार पौधे संयुक्त रूप से लगाए.

मौके पर राष्ट्रीय लोक गायक व गीतकार उदयनारायण सिंह, युवानेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, अमरजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह राजेश दूबे, जय प्रकाश तिवारी, नीलेश सिंह, दीपक तिवारी सहित कई अन्य भी थे. बाद मे उमवि खोरोडीह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा मे स्थित मतदान केन्द्रों फलदार पेड़ लगाए.

0Shares

वेतन की बाट जोह रहे नवनियुक्त शिक्षकों की आंखें पथराई, आख़िर कब मिलेगा वेतन

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्षो इंतेजार के बाद बहाल हुए हजारों शिक्षक वेतन की बाट जोह रहे है. विभागीय अनुमति मिलने के बाद भी मार्च में नवनियुक्त इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की पहल भी शुरू नही हुई है. जिले के बीस प्रखंड नियोजन इकाई और पंचायत नियोजन ईकाई के तहत नियोजित इन शिक्षकों की स्थिति अब यह है कि इन्हे अब कोई उधार भी देने से कतरा रहा है. विभागीय सुस्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नवनियुक्त शिक्षकों ने फरवरी और मार्च में विद्यालयों में योगदान दिया जिसके बाद से लगातार वह ड्यूटी कर रहे है. ऐसे में मार्च, अप्रैल, मई और जून माह समाप्ति के कगार पर है लेकिन अबतक इन शिक्षकों का मास्टर डाटा सहित वेतन भुगतान के लिए अन्य आवश्यक कागज़ात भी प्रखंड मुख्यालय से जिला कार्यालय तक नहीं पहुंचा जिससे की नियोजन के बाद कितने शिक्षकों ने योगदान किया और कितने शिक्षक किस प्रखंड में कार्यरत है उनके वेतन भुगतान को लेकर कितनी राशि की आवश्यकता होगी इसका आंकलन किया जा सकें.

शिक्षकों को विद्यालय में योगदान दिए हुए 3 माह बीत गए ऐसे में उनके पास रखी हुई जमा राशि भी अब समाप्त हो चुकी है. वही कई ऐसे भी नवनियुक्त शिक्षक है जिनपर पूरे परिवार का बोझ है ऐसे में प्रतिमाह के खर्च के लिए उधार पर ही आश्रित है. नई नई नौकरी में ऐसी मुश्किलें आती है लेकिन शिक्षा विभाग में इस मुश्किल से कोसो दूर उम्मीद की कोई किरण नवनियुक्त शिक्षकों को दिखाई नहीं दे रही है.

शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है, जिला कार्यालय ने भी वेतन भुगतान को लेकर पत्र आगे बढ़ाते हुए प्रखंड को भेज दिया. लेकिन इस पत्र पर अबतक की कारवाई की किसी ने सुधि नहीं ली. लिहाजा हालात जस के तस है.

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया अगर शुरू भी हुई तो उसे पूर्ण होने से लेकर वेतन का भुगतान होने में अभी 1 माह से ऊपर का समय लग सकता है. ऐसे में नवनियुक्त शिक्षक किसके भरोसे और कैसे अपना जीवन यापन करेंगे यह उनकी समझ से परे है.

0Shares

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मंगलवार देर रात को झगड़े के दौरान बीच-बचाव कराने वाले युवक की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त ऋतिक (22) के रूप में हुई है। आरोपितों ने ईंट-पत्थर से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान मिटाने के लिए आरोपितों ने उसका चेहरा भी पत्थरों से कुचल दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। युवक को जबरन घसीटकर ले जाते हुए आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के हवाले कर दिया है। आदर्श नगर थाना पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मील वाला पार्क, आजादपुर रेलवे लाइन के पास पहुंची। यहां एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। आसपास काफी खून बिखरा था। शव के पास ही खून से सने पत्थर पड़े थे। छानबीन की गई तो पता चला कि पांच-छह लड़कों ने युवक की पिटाई कर हत्या की और फरार हो गए। सुबह करीब 7 बजे ऋतिक के पिता हरिओम ने उसकी पहचान की। हरिओम कपड़े स्त्री करने का काम करता हैं, जबकि ऋतिक एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। उसे शराब पीने की लत थी।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि रात करीब 10 बजे वह अपने घर के पास खड़ा हुआ था। इस बीच कुछ लोगों का कॉलोनी के लड़कों से झगड़ा हो गया। ऋतिक ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो एक आरोपित उससे उलझ गया। इसके बाद आरोपित जबरन उसे घसीटकर ले गए। वहां इन लोगों ने पीट-पीटकर ऋतिक की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0Shares

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के बेनौत गांव में ससुर के हत्या की आरोपी बहू मीनू देवी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि हत्या कांड में शामिल बाकी नामजदों मीनू देवी के दो भाइयों व उसके माता पिता को भी गिरफ्तार करने के लिए सिवान जिले के बड़हरिया थाना के पड़ौना गांव में पुलिस छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि रसूलपुर थाने की बलिया पंचायत के बेनौत गांव में 55 वर्षीय देवचरण महतो की हत्या उसके छोटे लड़के की पहली पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिल कर दी थी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मढ़ौरा में गुप्त सूचना के आधार पर तेजपुरवा के रवि कुमार एवं धीरज सिंह को चोरी के एक स्पेलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी रवि कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा स्वीकार किया गया कि इनका मोटरसाईकिल चोरी करने का एक गिरोह जो सारण जिलान्तर्गत सहित अन्य जिला में भी मोटरसाईकिल चोरी करने एवं बेचने का कारोबार करता है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तधीरज कुमार सिंह उर्फ आर्या, सा० चनना, थाना मढौरा 2. शहाबुद्दीन, सा० बलडिहाँ, थाना खैरा 3. राजेश राय, सा० नेथुओं, थाना गौरा ओ०पी० 4. अशोक राम सा० पोझी, थाना-मढौरा सभी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

इनके निशानदेही के आधार पर चोरी की गई 4 मोटरसाईकिल बरामद किया गया.

इस संबंध में मढौरा कांड सं0-405 / 22, दिनांक- 21.06.22, धारा-467 / 468 / 471 /420/414/120 (बी) भा०द०वि० दर्ज किया गया है। अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम खंड (सत्र-2022-25) में नामांकन को ले आनलाइन आवेदन की तिथि 20 जून को खत्म होगी गई लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे बवाल के कारण सारण जिले में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसको लेकर छपटा सिवान एवं गोपालगंज के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं अभी तक सिर्फ 19 हजार के आसपास ही आवेदन हुआ है। छात्रों के हित में कुलपति प्रो. फारूक अली ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 27 जून तक बढ़ा दी है। जेपीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डा. हरिश्चंद्र ने बताया कि सारण जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है ताकि विद्यार्थी आवेदन कर सकें।

स्नातक में नामांकन के लिए किस विषय में कितना सीट है:

विषय सीट प्रस्तावित

वनस्पति शास्त्र- 1344

भौतिकी – 1680

रसायन शास्त्र- 1760

जंतु विज्ञान- 2016

गणित 2288

हिन्दी 2064.

उर्दू- 816

भूगोल – 1312

इतिहास – 3488

संस्कृत – 672.

राजनीतिक विज्ञान – 3120

अर्थशास्त्र – 2448

अंग्रेजी-1856

गृहविज्ञान – 1088

दर्शन शास्त्र – 543

भोजपुरी – 160

इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशटीज – 48

संगीत- 160

मनोविज्ञान – 2288

एंसिएट हिस्ट्री 96

अकाउंटिंग एंड फाइनेंस – 912

लेबर एंड सोशल वेलफेयर 32

सरल इकोनामिक्स -16 पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन का शिड्यूल

-आवेदन फार्म आनलाइन करने की तिथि:

एक जून से 27 जून 22 जेपीयू में पार्ट वन में किस संकाय में कितनी सीट

– मानविकी संकाय 7440

– सामाजिक विज्ञान संकाय 10096.

विज्ञान संकाय 15793

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में सम्पन्न हुआ। उक्त सम्मेलन में स्थानीय सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह को कोरोना महामारी के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की राहत तथा 51 छत्राओं को निशुल्क नामंकन जैसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए झारखंड के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव द्वारा आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड-2022 द्वारा सम्मनित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय में स्थापित एटीएल लैब के माध्यम से शहर के छत्रों को रोबोटिक्स एवम अर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में रिसर्च एवम नॉलेज बढ़ाने के लिये क्यावस्था की चर्चा की गई।

डॉ हरेन्द्र सिंह द्वारा चाइल्ड साइकोलॉजी पर अपने अभिभाषण में छत्रों और उनके अभिभावकों के वेलफेयर में अपनी भविष्य की योजनाओं को प्रमुखता से रखा जिसके लिए इराक के राजदूत श्री अब्दुल जब्बर और एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ स्माइल अहमद ने मंच से अपने अभिभाषण में अनेकों बार प्रासंशा की।

डॉ हरेन्द्र सिंह के छपरा आगमन पर विद्यालय के छत्रों और शिक्षकों ने जयघोष से स्वागत किया वहीं डॉ सिंह ने इस उपलब्धि को विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को समर्पित किया। पूरे दिन आज विद्यालय में उत्सव का माहौल था।

0Shares

Ekma: थाना क्षेत्र के नौतन बाजार बाजार निवासी एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद
आक्रोशित लोगों ने एकमा मांझी मुख्य पथ को जाम कर दिया. काफी मान मनौव्वल के बाद बीडीओ और सीओ की पहल पर यातायात बहाल किया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के नौतन गांव में विगत रात्रि पड़ोसियों द्वारा अवधेश प्रसाद के पुत्र बाबुल तरुण को बुलाकर हत्या कर दी गई. घटना के बारे में मृतक की मां सज्यवती ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है. जमीन के विवाद में विगत कई बार दोनो पक्षों में मारपीट एवं कहासुनी हुई थी. जिसमे प्रशासन की पहल पर मामला सुलझा हुआ था.

हत्या की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने एकमा मांझी मुख्य पथ को जाम कर दिया.

0Shares

Chhapra: अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में 16 जून 22 को सारण जिलान्तर्गत हुई घटना के सरकारी सम्पति यथा रेलवे, टॉल प्लाजा को विनष्ट करने, आगजनी करने तथा तोड़-फोड के अलावा 17 जून 2022 को आंशिक रूप से छिटपूट घटित घटना के विरूद्ध सारण पुलिस ने  9 प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि 31 अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है. साथ हीं 209 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक गिरफ्तार, 645 अराजक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तथा 195 अराजक तत्वों के विरूद्ध बंध पत्र की कार्रवाई की गई है.

सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पदाधिकारियों का लगातर एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च एवं सारण पुलिस के तत्परता के कारण दिनांक 18, 19, 20 एवं 21 जून 2022 का दिन शान्तिपूर्ण व्यतीत हुआ है. कहीं से कोई घटना घटित नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि हिंसा, आगजनी, सरकारी सम्पति को विनष्ट करने, तोड़-फोड़ करने अफवाह फैलाने तथा लोगों को हिंसा करने के लिए उत्प्रेरित करने वालों की अनुसंधान के क्रम में विभिन्न युक्तियों से पहचान की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जिन व्यक्तियों एवं युवाओं की इन घटनाओं में संलिप्तता पाई जाएगी उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में उनके चरित्र सत्यापन में प्रतिकूल टिप्पणी भी की जा सकेगी.

सारण जिलान्तर्गत छात्रों के अभिभावकों से भी अपील की जाती है कि वें अपने बच्चों को किसी के बहकावे में आकर हिंसक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रोकें. कोई भी गलत कदम छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है. अफवाहों पर कृपया नहीं ध्यान दें.

उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सारण जिलान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण हेतु BSAP-coy एवं SSB- Coy सहित सारण जिला बल की 100 से अधिक जगहों पर प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही जिलान्तर्गत गठित एक दर्जन से अधिक QRT लगातार भ्रमणशील है. सारण पुलिस द्वारा आम जनता से शांति बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

0Shares

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी राजेश मीणा द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेष दिया गया है कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु संपूर्ण जिला में पूर्व के दिनों से लागू दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा को 22 जून 2022 तक विस्तारित करेंगे.

असामाजिक तत्वों के द्वारा हिंसक गतिविधियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17 से 20 जून 2022 तक प्र० सं० की धारा 144 के अन्तर्गत आदेश निर्गत किया गया था, जिसे दिनांक-22.06.2022 तक विस्तारित कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने ऐसी संभावना व्यक्त की है कि उपद्रवियों द्वारा असंवैधानिक ढंग से शांति भंग करने का प्रयास किया जा सकता है, जिससे सरकारी परिसम्पतियों का नुकसान एवं बाधा उत्पन्न हो सकती है

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिला में सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक सम्पतियों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मैदानों सहित सम्पूर्ण जिला अंर्तगत संहिता की धारा 144 के प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है.

इस अवधि में उक्त क्षेत्रों के 500 मीटर के परिधि में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, अन्यत्र घातक हथियार या लाठी लेकर नही चलेगा. बगैर किसी परियोजन के पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नही होगें. किसी भी व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित नहीं किया जायेगा, ऐसा पाये जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बगैर किसी सक्षम अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नही की जायेगी. अन्यथा विधि सम्मत कारवाई की जायेगी एवं दण्ड के भागी होगें. किसी प्रकार उपद्रव करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी तथा प्रावधानिक दण्ड सुनिश्चित करेगी.

किसी भी परिस्थिति में नेशनल हाईवे एवं अन्य सड़क पर आवागमन बाधित नही किया जायेगा अगर बाधित किया जाता है तो नेशनल एवं अन्य समुचित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कोई भी व्यक्ति उक्त अवधि में ऐसी गतिविधियों में लिप्त नही रहेगें, जिससे जाति, धर्म, समुदाय एवं भाषा के आधार पर तनाव उत्पन्न हो और आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पर प्रभाव पड़े. शांतिपूर्वक एवं सम्मानपूर्वक जीने का नागरिक अधिकार किसी भी हाल में बाधित नही होना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में किसी के द्वारा अनिवार्य सेवा बाधित नहीं किया जायेगा.

उक्त अवधि में अंकित स्थलों पर कोई भी पुतला दहन बिल्कुल निषिद्ध है. किसी के द्वारा भी लिखित पूर्वानुमति के किसी भी तरह का बैनर पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री का प्रयोग नही करेगे. बिना अनुमति के वाहनों या सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग निषिद्ध है. यह निषेधाज्ञा आदेश प्रश्नगत कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पुलिस कर्मियों डियूटी पर तैनात कर्मियों पर लागू नहीं होगा. विधि व्यवस्था को दृष्य रखते हुए उपरोक्त अवधि के अन्तर्गत सभी कोचिंग संस्थान बंद रहेगें. उपरोक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर द०प्र०सं० एवं अन्य प्रवृत संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं, नियमों के अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Chhapra: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक छपरा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “योग शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय प्रबंधक राजन कुमार गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार, जीविका सलाहकार अजीत राय, वित्तीय सलाहकार चंद्रभूषण प्रसाद, क्षेत्रीय कार्यालय के राहुल रंजन, संदीप कुमार, निशांत कुमार समेत अन्य शाखाओं एवं जीविका के करीब 40 सदस्यों ने भाग लिया।

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून को हर वर्ष पूरे विश्व मे बनाया जाता है।
इस साल का ध्येय “मानवता के लिए योग” (Yoga for humanity) है।

शिविर मे अनुलोम विलोम, भृमरि, कपाल भाती, मंडुकासन, सूर्य नमस्कार समेत अन्य कई योगाभ्यास कराया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने उपस्थित सभी अधिकारियों को योग की महत्ता बताते हुए यह संदेश दिया की इस तनाव के माहौल मे सभी अपने शरीरिक मानसिक भावनात्मक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, और समाज मे एक अच्छे नागरिक के रूप मे खुद को स्थापित करें।

0Shares