जेपीयू पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 27 तक बढ़ी, किस विषय में कितना सीट, जानिए

जेपीयू पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 27 तक बढ़ी, किस विषय में कितना सीट, जानिए

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम खंड (सत्र-2022-25) में नामांकन को ले आनलाइन आवेदन की तिथि 20 जून को खत्म होगी गई लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे बवाल के कारण सारण जिले में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसको लेकर छपटा सिवान एवं गोपालगंज के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं अभी तक सिर्फ 19 हजार के आसपास ही आवेदन हुआ है। छात्रों के हित में कुलपति प्रो. फारूक अली ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 27 जून तक बढ़ा दी है। जेपीयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डा. हरिश्चंद्र ने बताया कि सारण जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है ताकि विद्यार्थी आवेदन कर सकें।

स्नातक में नामांकन के लिए किस विषय में कितना सीट है:

विषय सीट प्रस्तावित

वनस्पति शास्त्र- 1344

भौतिकी – 1680

रसायन शास्त्र- 1760

जंतु विज्ञान- 2016

गणित 2288

हिन्दी 2064.

उर्दू- 816

भूगोल – 1312

इतिहास – 3488

संस्कृत – 672.

राजनीतिक विज्ञान – 3120

अर्थशास्त्र – 2448

अंग्रेजी-1856

गृहविज्ञान – 1088

दर्शन शास्त्र – 543

भोजपुरी – 160

इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशटीज – 48

संगीत- 160

मनोविज्ञान – 2288

एंसिएट हिस्ट्री 96

अकाउंटिंग एंड फाइनेंस – 912

लेबर एंड सोशल वेलफेयर 32

सरल इकोनामिक्स -16 पार्ट वन सत्र 2022-25 में नामांकन का शिड्यूल

-आवेदन फार्म आनलाइन करने की तिथि:

एक जून से 27 जून 22 जेपीयू में पार्ट वन में किस संकाय में कितनी सीट

– मानविकी संकाय 7440

– सामाजिक विज्ञान संकाय 10096.

विज्ञान संकाय 15793

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें