सारण एकेडमी स्कूल में स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन

छपरा: जिला मुख्य आयुक्त सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन सारण एकेडमी में किया गया है। यह शिविर छह दिनों तक चलेगा। जिला मुख्य आयुक्त सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज एवम गाइड में शिविर प्रधान के रूप में एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।

शुक्रवार को शिविर का उद्घाटन जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह एवम विद्यालय के प्राचार्य नागेन्द्र राय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। उद्घाटन समारोह में भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष विजय सिंह, जिला आयुक्त(स्काउट)डा० दीनानाथ मिश्रा, जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर ने प्रतिभागी स्काउट गाइड को संबोधित किया।

उद्घाटन समारोह मे जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है। वही प्राचार्य नागेन्द्र राय ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है।

शिविर में सारण एकेडमी स्कूल के लगभग 40 स्काउट और 55 गाइड भाग ले रहे है।

शिविर में सहायता के लिए विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा, अमन सिंह, सुमित सिंह, चंदन पंडित, स्काउट सोनु कुमार और बिपुल कुमार को लगाया गया है।

0Shares

JPU पहुंच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की जांच

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम शुक्रवार को जांच के लिए पहुंची. विश्वविद्यालय में निगरानी ब्यूरो की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया.

निगरानी की टीम निगरानी एसपी और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पहुंची थी. देखते ही देखते इसकी खबर फेल गई और मीडिया का भी जमावड़ा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर हो गया. साथ ही तरह तरह के कयास भी लगाए जाने लगे.

इस संदर्भ में कुलपति प्रो फारूक अली ने बताया कि सत्र 2012-15 में डीबीएस कॉलेज, कदना में पंजीकरण संबंधित मामले को लेकर की जांच के लिए टीम पहुंची है. टीम को इस समय की संचिकाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. ताकि वे जांच कर सकें.

0Shares

राजकीय समारोह के रूप में मनी स्व0 दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती

Chhapra: भूतपूर्व मुख्यमंत्री बिहार, स्व0 दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती का आयोजन छपरा स्थित दारोगा प्रसाद राय चौक पर राजकीय समारोह के रुप में किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा स्व0 दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. माल्यार्पण कार्यक्रम में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व0 दारोगा राय के प्रसंशकों द्वारा भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्व0 दारोगा प्रसाद राय ने 1942 के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था, वे गरीबों के मसीहा एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे. बिहार के 10वें मुख्यमंत्री के रुप से शपथ लेने के बाद उन्होंने गरीब और समाज के अत्यंत पिछडे वर्ग के लिए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जिससे लोगों को लाभ मिला. उनके द्वारा सबसे पहले भूमि सुधार आदर्श कानून बनाया गया. मंत्री रहते हुए स्व दारोगा प्रसाद राय द्वारा सारण प्रमंडल का उद्घाटन किया गया था.

0Shares

लीगल एवं डिफेंस कॉउसिंल के तीन पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरु

Chhapra: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में सारण जिले में लीगल एवं डिफेंस कॉउसिंल सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही चल रही है.

यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण रामलाल शर्मा के हवाले से ए.डी.जे.-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण जितेश कुमार ने दी है.

उन्होंने बताया कि लीगल एवं डिफेेंस कॉउसिंल के तीन पदों क्रमश: चीफ लीगल एवं डिफेंस कॉउसिंल, डेप्यूटी चीफ लीगल एवं डिफेंस कॉउसिंल, व अस्टिटेंस चीफ लीगल एवं डिफेंस कॉउसिंल के चयन के लिए अधिवक्ताओं से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है.

ए.डी.जे. ने बताया कि अधिवक्ताओं से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 05 सितम्बर 2022 के अपराह्न 05 बजे तक निर्धारित की गयी है. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आवश्यक कागजातों के साथ स्पीड पोस्ट से अथवा व्यक्तिगत रुप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के कार्यालय में ससमय जमा कर सकते है. इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा. इससे संबंधित स्कीम व आवेदन पत्र का प्रारुप राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के ऑफिसियल बेवसाइट www.patnahigh.gov.in/bslsa/PDF/UPLOADED/253.PDF पर उपलब्ध है.

0Shares

कुलपति ने किया परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण, परीक्षा नियंत्रक को दिये आवश्यक निर्देश

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया.

शुक्रवार को जब कुलपति विश्वविद्यालय पहुंचे इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर पत्रों के आगत की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कर्मी रनधीर कुमार से मिलकर जब विभिन्न आगत पत्रों के निष्पादन की जानकारी ली. साथ ही कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक के सेल में जाकर सभी आगत पत्रों एवं आवेदनों के निष्पादन प्रक्रिया की जांच की.

कुलपति ने उस सेल के सभी कर्मचारियों को कहा कि क्रमबद्ध रूप से जितने भी आवेदन प्राप्त किए गए है सबको ठीक हालत में करके यथाशीघ्र दिखाएं.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 में छोटा तेलपा में शमीम मियां के घर से मल्लू मियां के घर होते हुए शम्भू प्रसाद के घर तक विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं. जो बहुत हद तक पूरी भी हुई है. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. इस सड़क निर्माण से काफी समस्या आमजन की दूर हुई है.

विकास को वंचित समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूं. इस सड़क के खराब होने से जलजमाव होता था. आसपास के लोगों को काफी कठिनाई होती थी. लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.

0Shares

भादो मास के छठ पर्व पर अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देगे व्रती

Chhapra: भादो माह में चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को छठ व्रती आज भगवान अस्ताचलगामी को अर्घ्य देगे.

शुक्रवार को छठ व्रती डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे तथा शनिवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दे अपने एवं परिवार जनों के मंगल कामनाओं का आशीर्वाद मांगेगे.

शहर सहित जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में भदया छठ महापर्व, चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर ग्रामीण बाजार सजा हुआ है, बाजारों में रौनक है वही इस पर्व को लेकर खरीददारी भी की जा रही है.

छठ पर्व पूजा के लिए बाजारों में फल ईख, नारियल, आदि अन्य सामानों की बिक्री देखी जा रही है.

बताते चलें कि चार दिवसीय छठ पर्व व्रतियों ने बुधवार को नहाय-खाय के साथ छठ व्रत शुरू हुआ. गुरुवार को खरना किया गया वही शुक्रवार को डुबते सूर्य को पहला तथा शनिवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व का समापन होगा.

भादो मास के इस छठ व्रत को ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता है. जहां मन्नतों के पूरा होने पर किया जाता है. महापर्व छठ वर्ष में तीन बार चैत्र, भादो और कार्तिक मास में किया जाता है.

0Shares

शुक्रवार का राशिफल – 02 सितम्बर 2022 

शुक्रवार का राशिफल 

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944

सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, शुक्रवार, 02 सितम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आकस्मिक धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में नए योजनाओं पर काम कर सकते हैं, जिससे अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। पैसों के लेन-देने में सावधानी बरतें। परिजनों और मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी।

वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। कार्यभार की अधिकता से परिश्रम अधिक करना पड़ेगा और भागदौड़ भी रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी, जो लाभदायक रहेगी। जमीन-जायदाद और कोर्ट-कचहरी के कामों में सावधानी बरतें और लेन-देन से बचें। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार और कामकाज के बीज उलझन महसूस करेंगे। परिजनों से कलह हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में स्थितियां चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं। नौकरी-व्यवस्था में उन्नति या वेतन वृद्धि का मामला टल सकता है। काम के प्रति सक्रिय रहें और सावधानी बरतें, क्योंकि अचानक असुविधाजनक स्थिति बन सकती है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा। परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। खर्च पर नियंत्रण रखें। प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश फायदेमंद हो सकता है। सेहत अच्छी रहेगी। यात्रा को टालें।

कर्क राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार-धंधे में धन लाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा और सभी कार्य सफल रहेंगे। व्यावहारिक मामले आसानी से निपट जाएंगे। कार्यभार की अधिकता से तनाव में रह सकते हैं और थकान का अनुभव करेंगे। बिना सोचे-समझे निवेश करने से बचें। करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। परिवार में सुख-शांति रहेगी। वाणी पर संयम बरतें। समाज के कार्यों में भाग लेंगे। सेहत का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा, लेकिन जिम्मेदारियां काम में रुकावट बन सकती हैं। काम की अधिकता से दिनभर भागदौड़ रहेगी। उधार लेन-देन से बचें। प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश फायदेमंद होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जो लाभदायक रहेगी। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा। अध्यात्म से जुडऩे का मौका मिलेगा।

कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम रहेगा, जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार-धंधे में लाभ रहेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नये लोगों से संबंध बनेंगे, जिनसे लाभ होने की संभावना है। अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। क्रोध करने से बचें, अन्यथा विवाद में फंस सकते हैं। सेहत के मामले में सावधानी बरतनी होगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। पार्टी या पिकनिक का प्रोग्राम बन सकता है। खान-पान का ध्यान रखें।

तुला राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी। कारोबार में धनलाभ के योग रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति का लाभ मिल सकता है, जिससे आय में वृद्धि होगी। कारोबार विस्तार की नई योजनाएं बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन आर्थिक स्थिति में सुधार होने से सुख-समृद्धि में इजाफा होगा। परिवार का माहौल ठीक रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। घर की सजावट पर भारी संख्या पर खर्च हो सकता है।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा। कारोबार में अच्छे लाभ की संभावना है। परिश्रम की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्य आसानी से निपटेंगे। सरकारी कार्यों में भी सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकऱ भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। निवेश के मामले में सावधानी बरतें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी। अध्ययन और कला से जुड़े लोग सम्मानित होंगे। आर्थिक मामलों में जोखिम लेने से बचें। वाणी पर संयम रखें। सेहत का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी। सहकर्मियों के साथ-साथ दोस्तों-परिजनों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। धैर्य और सूझबूझ से निर्णय लेने से सभी कार्य सफल होंगे। काम की अधिकता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, ध्यान रखें कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। राजनीति में नए रिश्ते लाभकारी होंगे। सेहत अच्छी रहेगी।

मकर राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। आकस्मिक धनलाभ की संभावना है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मानसिक शांति रहेगी और परिवार में सुख की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा फायदेमंद रहेगी। जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं। परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक आयोजन हो सकता है। खान-पान का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार में लाभ मिलेगा और आय में वृद्धि के योग रहेंगे। रुका हुआ धन भी मिल सकता है। नए कार्यों में शीघ्रता से बचें। अनावश्यक खर्च बढऩे की संभावना रहेगी। कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। बाहर जाने की योजना टल सकती है। मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। पारिवारिक जीवन में सुख-संतोष की भावना अनुभव करेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियां बखूबी से निभाएंगे। सेहत का ध्यान रखना होगा।

मीन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। थकान के कारण स्फूर्ति का अभाव रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा बेवजह विवाद हो सकता है। विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे। कार्यों में सफलता से धनलाभ की स्थिति रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी।

0Shares

दृष्टिबाधित भी होंगे प्रशिक्षित, आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन शीघ्र

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है. विकास की इस गति में देश की आबादी के उन 2 करोड़ 68 लाख की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है. उक्त बातें स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने छपरा के ब्लाईंड स्कूल के निरीक्षण के दौरान कही.

श्री रूड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता सर्वेक्षण के आंकड़े के अनुसार भारत में दृष्टिहीन दिव्यांगजनों की संख्या 80 लाख है. हमें दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ और सुविधाजनक बनाना चाहिए ताकि समाज के इस महत्वपूर्ण अंग को हम मुख्यधारा से जोड़ कर देश और समाज को लाभान्वित कर सकें.

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को भी सही शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे ये भी समाज में हर स्तर पर एक सृजनात्मक योगदान देकर विकास में समान भागीदार बन रहे है. सांसद रुडी छपरा स्थित सेवा सदन का निरीक्षण कर रहे थे.

उन्होंने केंद्र सरकार से दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए छपरा में दिव्यांग केंद्र की स्थापना की भी मांग की और बताया कि इस संदर्भ में वे अपने इस प्रयास को और तेज करेंगे.

विदित हो कि 13 अप्रैल 2017 को तत्कालीन केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने अंबेडकर प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया था. इसके पूर्व केंद्र की भूमि को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था.

सांसद के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी कुन्दन कुमार से बात कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ कई योजनाओं का शुभारंभ भी कराया.

सांसद रुडी ने अपने सांसद कोष से पूर्व में जर्जर भवन के स्थान पर लगभग सवा करोड़ की लागत से दिव्यांगजनों के सुविधानुरूप नये और आधुनिक मानकों पर भवन का निर्माण कराया. दृष्टिबाधितो के लिए यह बिहार का पहला और आधुनिक केंद्र है जो सांसद ने अपने सांसद कोष से बनवाया है. इस केंद्र में दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई ताकि देश के विकास में इनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के भेल्दी मीनपुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे पांच अपराधियों को धड़ दबोचा है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से को एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा 25 जिन्दा कारतूस, दो कारतूस का खोखा एवं पांच मोबाईल बरामद किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक सौरव जयसवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भेल्दी थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संचारण के दृष्टिकोण से भेल्दी थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी.इसी क्रम में भेल्दी थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम तरवार के आस-पास कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी आपराधिक घटना कारित करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है.

जिसके बाद भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापनोपरांत कार्रवाई करने हेतु उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस टीम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया. पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सिंह, पिता-रामानंद सिंह, सा० सिरसा राई, थाना भेल्दी, प्रियांशु ओझा पिता अभय ओझा, सा० सहाजितपुर पंचमहला थाना सहाजितपुर, प्रिंस कुमार, पिता- शैलेश पाण्डेय सा० तरवारा थाना भेल्दी, प्रवीण कुमार, पिता-रामानंद सिंह, सा० सिरसा राई, थाना भेल्दी, सनि पाण्डेय, पिता-सुरेश पाण्डेय, सा० तरवारा थाना भेल्दी सभी जिला सारण के रूप में की गई है.

इनके पास से देशी कट्टा -03. देशी पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस 25 कारतूस खोखा–02 चाकू- 01, मोबाईल- 25 एवं मोटरसाईकिल 02, बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में मेल्दी थाना कोड स०-316/22 दिनांक- 30. 08.22. धारा-309/402/413/414 मा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी प्रियांशु ओझा एवं अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सिंह, जनता बाजार में प्रमुख के दूकान पर फायरिंग करने एवं रंगदारी के मामले में फरार थे. गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार को गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष 6 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.

सोनपुर मेला के सफल आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व वर्षों की भांति विभिन्न कोषांग के माध्यम से की जाएगी। इसके निमित्त विभिन्न कोषांग के गठन का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

सिविल सर्जन सारण 24 घंटे चिकित्सक दलों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति मेला में करेंगे।

जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैरिकेडिंग एवं वॉच टावर बनवाने का कार्य करेंगे । घाटों एवं मेला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। घाटों पर विशेष रूप से एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पीएचईडी विभाग पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। विद्युत विभाग मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का काम करेंगे। जिला नजारत शाखा साफ सफाई, अतिथि सत्कार, बिजली, टेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निविदा का प्रकाशन करवाएंगे। विभिन्न कोषांग के गठन के पश्चात पुनः मेला के तैयारियों के संबंध में बैठक बुलाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

बता दें कि विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन विगत दो सालों से कोरोना महामारी के मद्देनजर नहीं हो रहा था. अब मेले का आयोजन होने की घोषणा से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है.

 

 

0Shares

Chhapra: असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने के मद्देनजर सारण पुलिस ने रखते 28 एवं 29 अगस्त 2022 को विशेष अभियान चलाकर 97 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देशी कट्टा -03 , जिंदा कारतूस -11 कारतूस का खोखा -02 , मोबाईल 08 , मोटरसाईकिल 06 , कार -01 , चाकू -01 तथा 599 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.

पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल 26 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 2800 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया.

0Shares