कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने नदियों में लगाई आस्था की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने नदियों में लगाई आस्था की डुबकी
Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने नदियों में डुबकी लगाई. शहर से लेकर गांव तक सरयू, गंडक और गंगा नदी में लोगों ने डुबकी लगाई और दान किया.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर और रिविलगंज के आलावे पानापुर के गंडक नदी घाट पर कई स्थानों पर मेला लगा था. जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की.
शहर के रावल टोला, तेलपा, सीढी घाट, सोनारपट्टी घाट, के साथ साथ डोरीगंज के दर्जनों घाट पर नदी में स्नान को लेकर दूर दूर से लोग पहुंचे थे. कार्तिक पूर्णिमा पर नदी स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन छठ की तरह घाट पर कोशी भरने की भी परंपरा है.
पानापुर के गंडक नदी के किनारे दर्जनों घाट पर लोगों ने नदी में स्नान किया. इस अवसर पर सारंगपुर में मेला लगा था. जिसमे बच्चों के लिए झूले के साथ साथ बड़ो ने दैनिक जीवन के लोहे और लकड़ी के सामानों की खरीददारी की.














हालाँकि उस दौर में उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी तथा तमाम झंझावातों का सामना करते हुए उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया। मौका दर मौका गायक शिवम अपने माता पिता के साथ शादी समारोह अथवा छठ पर्व आदि मौकों पर अपने गांव खैरा के ककढिया आते रहा है। तीन साल की उम्र के शिवम को परिवार के जिन लोगों ने चौकी पर खड़ा होकर गीत गाते देखा व सुना था उसे अब इंटरनेशनल चैनल के सबसे बड़े मंच पर देख कर अपार खुशी का अहसास हो रहा है। शिवम ने फोन पर बातचीत के क्रम में बताया कि इंडियन आइडल द्वारा आयोजित ऑडिशन में परचम लहराने के बाद वह फिर अपने गांव आएगा तथा अपनी मातृभूमि सारण के अपने शुभचिंतकों से सदेह रूबरू होगा। इंडियन आइडल के शो में अपने लाल को जलवा बिखेरते देखकर शिवम के गांव के लोग रोमांचित हो उठते हैं। गांव पर रहने वाले शिवम के चाचा सुरेश सिंह लक्ष्मी सिंह कृष्णा सिंह कमल किशोर सिंह रंजीत कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह।शिक्षक। तथा चन्दन कुमार सिंह के अलावा अवकाश प्राप्त सेना के जवान व रिश्ते में शिवम के दादा प्रेम कुमार सिंह गांव के अन्य लोगों की मौजूदगी में अपने दरवाजे पर चौपाल लगाकर इंडियन आइडल का शो देखते व सुनते फुले नही समाते हैं। इतना ही नही शिवम के ननिहाल कोपा के बगही गांव में भी इंडियल आइडल शो के दौरान युवकों की खूब महफ़िल सजती हैं। सोशल मीडिया पर भी सारण के लोग गायक शिवम की उपलब्धियों पर इतराते हैं। सारण से जुड़े तथा देश विदेश में रहने वाले लोग अपने अपने पोस्ट के माध्यम से हजारों की संख्या में अनवरत उसके सफलता की शुभकामनाएं कर रहे हैं।


