मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत सारण तटबंध का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार को मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत सारण तटबंध के 56 – 80 किलोमीटर का निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवम् अंचलाधिकारी, तरैया तथा पानापुर को संयुक्त ग्रुप से निरीक्षण कर आक्राम्य स्थलों की सूची उपलब्ध कराने तथा सम्पूर्ण बांध पर हुए स्थाई, अस्थाई अतिक्रमणों की सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को उपलब्ध कराकर अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से संदर्भित अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निदेश दिया गया.

जिला पदाधिकारी के द्वारा बांध के नीचे हो रहे मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को दिया.

0Shares

Chhapra: सारण  के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला ने जिला में तैनात पुलिस पदाधिकारियों की पदस्थापन किया है।  जिले के 12 थाना के थानाध्यक्ष और 3 ओपी के अध्यक्ष का तबादला किया गया है। 

जिनमें कोपा, खैरा, रसूलपुर, मशरक, तरैया, परसा, दीघवारा, डेरनी, अकीलपुर, अमनौर, यातायात और अनुसूचित जाति/जनजाति थाना के प्रभारियों का तबादला किया गया है। जबकि गौरा, हरिहारनाथ, नगरा ओपी के अध्यक्ष बदले गए हैं।           

जिनमें पु०अ०नि० लालबाबु प्रसाद को कोपा, पु०अ०नि० प्रीति राज को खैरा, पु०अ०नि० प्रभात कुमार को रसूलपुर, पु०अ०नि० राजीव कुमार को मशरक, पु०अ०नि० सुभाष पासवान को गौरा ओपी, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार को तरैया, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार को परसा, पु०अ०नि० सुजीत कुमार चौधरी  को दिघवारा, पु०अ०नि० रिंकी कुमारी को डेरनी, पु०अ०नि० नित्यानंद सिंह को अकीलपुर, पु०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार को अमनौर, पु०अ०नि० कुंदन तिवारी को हरिहर नाथ ओपी, पु०अ०नि० मनीष कुमार को नगरा ओपी, पु०अ०नि० शिव नाथ राम को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना और पु०अ०नि० दीपक कुमार को यातायात थाना के थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि 2018 बैच के एसआइ बिहार पुलिस के फ्यूचर हैं। इन्हे अब जिम्मेवारी संभालनी चाहिए। चुनाव से पूर्व नवपदस्थाना कर नए एसएचओ को अपने थाना क्षेत्र के भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति से भलीभांति अवगत होने का अवसर प्रदान किया गया है ।

     

0Shares

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर और रसूलपुर थाना में पदस्थापित ASI को पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में पुलिस कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि SDPO सोनपुर के प्रतिवेदन में दिघवारा थानाध्यक्ष पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया। आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० राजेश कुमार, थानाध्यक्ष दिघवारा थाना को लाईन हाजिर किया गया है.

साथ ही रसूलपुर थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० विजय कुमार यादव का एक Audio Viral होने पर निलंबित किया गया है। वायरल ऑडियो में विजय यादव द्वारा एक महिला से जमीनी विवाद में पैसे की मांग की जा रही होनी प्रतीत होती है। Audio की प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० विजय कुमार यादव, रसूलपुर थाना को निलंबित किया गया है।

 

0Shares

Chhapra: संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के बरदहियां निवासी अजय कुमार के सुपुत्र अविनाश कुमार ने 17वां रैंक प्राप्त किया है। 

मोबाइल पर हुए बातचीत में अविनाश के चाचा अक्षय सिंह ने बताया कि वे लोग मूल रूप से सारण के रहने वाले हैं। लंबे समय से उनके पिता अररिया में रहते हैं। बीच बीच में अपने गाँव आते जाते हैं।

अविनाश कुमार के पिताजी कुशल किसान के रूप में खेती बारी कर रहे हैं। वहीं उसकी मां प्रतिमा देवी गृहिणी है। बेटे की कामयाबी से मां पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है। अविनाश कुमार ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई फारबिसगंज के श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर से की थी। जहां उसे 10 सीजीपीए मार्क्स प्राप्त हुए थे। 12वीं की पढ़ाई झारखंड के बोकारो के चिन्मय विद्यालय से की है। जिसमे उन्हें 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे। वहीं आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पश्चिम बंगाल कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से की है। यूनिवर्सिटी मेडल प्राप्त हुआ था।

इससे पहले अविनाश ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और यह उसका तीसरा अटेम्प्ट था। यूपीएससी परीक्षा को उन्होंने अपना ध्येय बना रखा था और इसके लिए कोचिंग आदि करने के साथ सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया था और किसी भी विषय वस्तु पर लगातार शोध करते रहते थे। अनुतरित प्रश्नों के जवाब को लेकर अपने सीनियर से परामर्श लेने से नहीं हिचकते। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को विषयवार सिलसिले ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने और सेल्फ स्टडी करने की सलाह दी।

उनके अच्छे रैंक प्राप्त करने पर सारण में भी लोगों ने खुशी जताई है. मूल रूप से ग्राम बरदहिया प्रखंड मढ़ौरा के निवासी अविनाश के पिता अजय सिंह का ननिहाल सदर प्रखण्ड के अमर छपरा में परशुराम सिंह के घर है। ननिहाल पक्ष से परशुराम सिंह तथा अन्य परिजन कामेश्वर सिंह, संतोष कुमार, राजीव कुमार,सुजीत कुमार, संदीप कुमार,शशांक और सौरभ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

0Shares

महिला पर्यवेक्षिकाओं के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित

छपरा : जिला स्तर पर महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती से कुल 37 रिक्त पदों पर चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी।

बैठक में अध्यक्ष, जिला परिषद, सारण जयमित्रा देवी, उप विकास आयुक्त, सारण, प्रियंका रानी, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी, सारण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी के द्वारा महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी सभी विन्दुओं पर समीक्षा की गयी। बताया गया कि कुल 37 पदों के विरुद्ध 18400 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें प्रत्येक कोटि से स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध दस गुणा औपबंधिक मेधा सूची हेतु प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में राष्ट्रीय बाल आयोग के निर्देश पर छापेमारी की गई. थाना पुलिस ने बाजार स्थित आधा दर्जन ऑर्केस्ट्रा कंपनी में छापेमारी की जहां से 25 नर्तकियों को हिरासत में लिया गया. जिसमे नाबालिग भी शामिल हैं. ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हुई इस छापेमारी के बाद आसपास के बाजारों में चल रहे ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों द्वारा राष्ट्रीय बाल आयोग में अपनी लड़कियों का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसपर कार्यवाई करते हुए टीम ने जानकारी प्राप्त कर गौरा में छापेमारी की. जहां से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही साथ अन्य दो दर्जन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया, जो आर्केस्ट्रा में रहकर नर्तकी का काम करती थी. सभी लड़कियां बंगाल की रहने वाली है.

वही इस छापेमारी के बाद टीम ने बंगाल में इसकी सूचना दी है.  जहां से टीम आने के बाद इन लड़कियों को उनके हवाले किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे यात्री प्रधान रेलवे है, जो अपने उपभोक्ताओं की उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रयत्नशील है। यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के बनारस, छपरा एवं मऊ स्टेशनों के कोचिंग डिपो के सभी रेकों में 15 मई, 2023 के अनुबन्ध के अनुसार नया ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व यात्रियों को ऑन बोर्ड लिनेन वितरण स्टाफ एवं अन्य सेवायें जैसे- ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओ.बी.एच.एस.), वातानुकूलन (ए.सी.) मैकेनिक कर्मियों के बीच पहचान करने में समस्या हो रही थी तथा इस सम्बन्ध में ‘रेल मदद‘ पोर्टल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हो रहे थे। तद्नुरूप रेलवे प्रशासन द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत कर्मचारियों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया गया है।

– नये ड्रेस कोड के अनुसार ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मियों को नीले रंग का ड्रेस तथा उच्च दृश्यता वाली नारंगी जैकेट प्रदान किया जायेगा। जैकेट पर बेडरोल एवं ए.सी. लेबल अंकित होगा।

– इस नई व्यवस्था में आगमन एवं प्रस्थान दोनों स्टेशनों पर ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मचारियों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) कैमरा द्वारा उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

– इस नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

– वाराणसी मण्डल में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इस सुविधा पर मिले फीडबैक के आधार पर आगे अन्य कोचिंग डिपो में भी इस प्रकार की व्यवस्था लागू की जा सकती है।

0Shares

गौरा के ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हुई छापेमारी, 25 नर्तकियों को हिरासत में लिया गया

Chhapra: छपरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में राष्ट्रीय बाल आयोग के निर्देश पर छापेमारी की गई. थाना पुलिस ने बाजार स्थित आधा दर्जन ऑर्केस्ट्रा कंपनी में छापेमारी की जहां से 25 नर्तकियों को हिरासत में लिया गया. जिसमे नाबालिग भी शामिल हैं. ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हुई इस छापेमारी के बाद आसपास के बाजारों में चल रहे ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों द्वारा राष्ट्रीय बाल आयोग में अपनी लड़कियों का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसपर कार्यवाई करते हुए टीम ने जानकारी प्राप्त कर गौरा में छापेमारी की. जहां से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही साथ अन्य दो दर्जन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया, जो आर्केस्ट्रा में रहकर नर्तकी का काम करती थी. सभी लड़कियां बंगाल की रहने वाली है.

वही इस छापेमारी के बाद टीम ने बंगाल में इसकी सूचना दी है.  जहां से टीम आने के बाद इन लड़कियों को उनके हवाले किया जायेगा.

0Shares

Chhapra/Sonpur:  सोनपुर थन क्षेत्र के गंगाजल भवरी के पास बगीचा में किसी अपराधिक घटना को अंजाम की योजना बनाते अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी हथियार से लैस होकर आपराधिक योजना बना रहें हैं।  सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। जिसमें सन्नी कुमार, पिता रंजीत मिश्रा, सा०- नशारिगंज, थाना दानापुर जिला पटना  और  गुड्डू कुमार, पिता मुन्ना प्रसाद, सा ०कुर्जीपुल बालुपर, थाना दीघा, जिला पटना को पकड़ा गया।

पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्ठा, पाँच जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 384/23, दिनांक- 21.05.23, धारा 414/34 भा० द० वि० एवं 25(1-बी ए /26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कि गई है। 

0Shares

जिला के सर्वागीण विकास हेतु सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय एवं तत्परता से सभी योजनाओं की प्रगति में तेजी लावें : प्रभारी मंत्री

छपरा : सूबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना के वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल उपलब्धि 92.43 प्रतिशत बतायी गयी। इस संबंध में उप विकास आयुक्त के द्वारा जानकारी दी गयी कि लंबित योजनाओं को दुत गति से पूर्ण करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके साकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगे। मनरेगा में आधार सीडिंग का कार्य 95.98 प्रतिशत पूर्ण हो जाने की जानकारी दी गयी।

‌ जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी कि इस वर्ष जिला में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। अतः खाद की कमी नही होगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए कुल 4 लाख 166 हजार 424 पुस्तकों की आपूर्ति करने का आदेश बी.एस.टी.बी.पी.सी. को दिया गया है। 16 अप्रैल 2023 तक कुल 3 लाख 13 हजार 776 पुस्तक आपूर्ति की गयी है। जिसमें से 3 लाख 6 हजार 79 पुस्तकों का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच कर दिया गया है।

सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने जानकारी दी की जिला में विभिन्न तरह के पेंशन लाभुकों की कुल संख्या 3 लाख 98 हजार 763 है। इनमें से 3 लाख 82 हजार 102 लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि हस्तांतरित कर दी गयी है। जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा जानकारी उपलब्ध करते हुए बताया गया कि जिला में कुल सृजित विकास मित्रों की संख्या 374 है। जिसमें से 364 पद पर विकास मित्र कार्यरत है। प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने जानकारी दी की प्राकृतिक / गैर प्राकृतिक / स्थानीय एवं विशेष प्रकृति से कुल 210 मृत व्यक्तियों के परिजनों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि चार लाख प्रत्येक के हिसाब से दे दी गयी है। इसमें कुल राशि 8 करोड़ 52 लाख है।

जिला प्रभारी मंत्री-सह- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार ने अपने संबोधन में बताया कि जिला में सभी विभागों के विकासोन्मुखी कार्यक्रम को लक्ष्य के अनुरुप तय समय पर पूरा करें। ताकि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को उसका लाभ मिल सके। जिला मे किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारियों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से जल्द ही सारण जिला राज्य के तीब्र गति से विकास करने वाले जिला में शामिल हो। ऐसी उनकी इच्छा है।

बैठक में मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार जितेन्द्र राय, सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पार्षद, विधायक, मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला एवं प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा वार्ड समिति के गठन को लेकर गठित उपसमिति के संयोजक कमल किशोर सहाय एवं उप समिति के सदस्य प्रिंस राज के द्वारा वार्ड नंबर 13 के समस्त चित्रांश बंधुओं की बैठक सोमवार को आनंद मोहित के आवास (भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार) पर हुई।  जिसकी अध्यक्षता राकेश नारायण सिन्हा ने की।

जिसमें विचारोपरांत श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 13 के वार्ड समिति का गठन किया गया।। संयोजक कमल किशोर सहाय ने बताया कि बी०बी० सिन्हा को अध्यक्ष, आनंद मोहित को सचिव रविंद्र प्रसाद सिन्हा एवं उपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं रंजीत कुमार सिन्हा को संगठन सचिव प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष अर्पणा कुमारी महिला प्रतिनिधि की जिम्मेवारी दी गई। 

वहीं समिति के सदस्य के रूप में अनूप कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, मनीष रंजन, अभिजीत श्रीवास्तव, शैलेंद्र रंजन सहाय, संजीव वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, रोशन वर्मा को रखा गया। साथ में सभी चित्रांश रवीश कुमार श्रीवास्तव, सोनू कुमार श्रीवास्तव, हनीक सूर्या,  अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

उप समिति के सदस्य एवं वार्ड गठन को लेकर सक्रिय रूप से योगदान देने वाले वाले युवा चित्रांश प्रिंस राज ने बताया कि आम सभा की बैठक में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्ड गठन को लेकर एक उप समिति बनाया गया था। जिसके संयोजक कमल किशोर सहाय के नेतृत्व में पाँच सदस्य टीम सक्रिय रूप से इस अभियान में जुटे हुए हैं।  उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा वार्डों  में वार्ड समिति का गठन किया गया है।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ. सपना मिश्रा, सहायक प्राध्यापिका, भूगोल विभाग, शासकीय महाविद्यालय करतला, छत्तीसगढ़ थी।

डॉ. सपना मिश्रा ने अपने व्याख्यान का प्रारंभ जैव विविधता के आशय, महत्व, एवम इसकी वर्तमान प्रासंगिकता से छात्रों के साथ संवाद स्थापित करते हुए की। उसके पश्चात उन्होंने जैव विविधता के मापन की विधियों पर प्रकाश डालते हुए, इस संदर्भ में किए गए अंतरराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्य वक्ता ने कहा कि इस धरा पर सभी जीवों का आवास है अतः उनका संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से अपील कि हम सभी परिस्तस्थितिक संतुलन की आधारशिला जैव विविधिता हेतु अपने छोटे प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाएं।

डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने जैव विविधता के विविध आयामों एवम वर्तमान उपादेयता पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही मानव सभ्यता एवम धर्म, प्रकृति के अंतर्संबंधों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. विधान चंद्र भारती ने करते हुए, छात्रों को प्रकृति की ओर लौटने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी जया कुमारी पांडेय ने सतत विकास की सफलता एवम जैव विविधता के संबंधों पर प्रकाश डाला एवम कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कन्हैया प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, शिक्षक भावेश कुमार समेत छात्र छात्रा-सचिन कुमार चौरसिया, सूरज कुमार, विकास कुमार शाह, निखिल राज, अरुणिमा, निधि, अनामिका, कविता आदि ने अपनी उत्साह जनित सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

0Shares