विशेष अभियान के तहत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध हुई कार्रवाई

विशेष अभियान के तहत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध हुई कार्रवाई

विशेष अभियान के तहत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध हुई कार्रवाई

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है। साथ ही नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर भी अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 30.05.2023 एवं 31.05.2023 की दरम्यानी रात को जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के संयुक्त आदेशानुसार पूरे सारण जिलान्तर्गत कुल छः छापेमारी दल का गठन कर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

भेल्दी थानान्तर्गत कटसा चौक, सोनपुर थानान्तर्गत शिववचन चौक, मशरख थानान्तर्गत राजापट्टी चौक, गरखा-चिरांद रोड मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक एवं दिघवारा थानान्तर्गत पुराने मधुकॉन कैम्प के पास पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर, सोनपुर अंचलाधिकारी गरखा, सदर, दिघवारा, अमनौर एवं सोनपुर तथा लगभग 25 थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

इस छापेमारी में कुल 8 प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 49 अवैध / ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया है जिससे खनन विभाग द्वारा लगभग 01 करोड़ 16 लाख रू० दण्ड की राशि वसूलनीय है। 49 जब्त वाहनों में कुल 29,890 घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया है।

बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा इस तरह नियमित कार्रवाई की जाती रहेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें