Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, रिविलगंज बाईपास निर्माण, नगर पंचायत रिविलगंज अवस्थित नाथ बाबा घाट तथा गौतम स्थान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मेडिकल कॉलेज तक अधिक से अधिक पहुंच पथ निर्माण हेतु प्रस्ताव देने, रिविलगंज बाईपास निर्माण को निर्बाध गति से संचालित करने तथा नाथ बाबा घाट से गौतम स्थान घाट तक आमजनों के मॉर्निंग वॉक हेतु पाथ वे निर्माण संबंधी प्रस्ताव देने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।
निरीक्षण व भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर, एन एच के अभियंता, अंचलाधिकारी रिविलगंज, नगर पंचायत रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, अन्य संबंधित कर्मी गणों के साथ कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।