23 जून तक सारण के सभी प्रखंडो में लगेगा शिविर, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे

23 जून तक सारण के सभी प्रखंडो में लगेगा शिविर, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे

Chhapra: दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने के लिए आज से विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ है, जो 30 मई से 23 जून तक सारण लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडो में आयोजित होगा। इन शिविरों में एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे।

एडिप योजना के तहत सारण संसदीय क्षेत्र के सभी 11 प्रखंडों में सर्वेक्षण में सामने आये 3594 दिव्यांगजनों के बीच 3 करोड़ 87 लाख 23 हजार रुपयों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संदर्भ में सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि देश को विकास के पथ पर द्रुत गति प्रदान करने वाले  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सशक्त हो रहा है। विकास की इस गति में देश की आबादी के उन दो करोड़ की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है। ऐसे ही दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण उपरान्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकर वितरित किये जाते है।

सारण के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का काम पिछले वर्ष पूरा किया गया था। सर्वेक्षण के आधार पर जितने दिव्यांगजन किये गये है उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

सांसद रुडी ने बताया कि शिविर की शुरूआत 30 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मढ़ौरा प्रखंड के बुनियाद केंद्र प्रा॰ कार्या॰ परिसर में होगा जो विभिन्न प्रखंड में 23 जून तक चलेगा। शिविर में पूर्व में संपन्न दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण उपरान्त आवश्यकतानुसार उनको कृत्रिम अंग के साथ ही अन्य सहायक उपकरण भी दिये जायेंगे। बता दें कि 30 मई को मढ़ौरा से शुरू होने वाला यह शिवि 2 से 3 जून तक अमनौर के विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, 5 से 6 जून लोहिया भवन, प्र॰ कार्या॰ गड़खा, 7 एवं 8 जून प्र॰ कार्या॰ परिसर, परसा, 9 एवं 10 जून विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, अमनौर, 12 ये 13 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दरियापुर, 14 एवं 15 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ सोनपुर, 16 एवं 17 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दिघवारा, 18 से 19 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ छपरा सदर, 20 एवं 21 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ रिविलगंज और 22 एवं 23 जून तक प्र॰ वि॰ पदा॰ नगरा में लगेगा।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से एडिप योजना के तहत् दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इन उपकरणों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे बेटरीयुक्त ट्राय साइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, बैसाखी, वॉकर इत्यादि प्रदान करने किए जाएंगे। चिन्हित दिव्यांगजनों को लगे शिविर उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें