जयराम दास मठिया के पास गंदगी से श्रद्धालुओं को होती है परेशानी

जयराम दास मठिया के पास गंदगी से श्रद्धालुओं को होती है परेशानी

Chhapra: छपरा शहर के पूर्वी दहियावां, जगदम्बा रोड, स्थित जयराम दास मठिया आदिकाल से विद्यमान है।

मठिया का संचालन कर रहे स्वामी अजीतानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि उनके साथ नीलमणि भूषण पाण्डे और अशोक उपाध्याय पुजारी रहते हैं। मठिया के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिस कारण से मठिया में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। समझाने पर झगडा करने लगते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन भी एक बार आकर समझा चुका है। प्रातः से लेकर सायं तक मन्दिर के मुख्य द्वार एवं दक्षिण दिशा द्वार जमावड़ा लगाते रहते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मन्दिर जीर्ण- क्षीर्ण अवस्था में है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है मन्दिर के चारों ओर गंदगी का अम्बार भी लगा रहता है। जिससे मन्दिर में आने वाले श्रद्धलु भक्तों को परेशानी होती है।

उन्होंने मंदिर के आसपास साफ सफाई के लिए मेयर और असामाजिक तत्वों के जमावड़े को हटवाने के लिए नगर थाना को आवेदन भी दिया है।

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें