Chhapra: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा गुरुवार को जिला विकास शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो यथा – कर्मियों का लॉगबुक, आगत- निर्गत पंजी, कैशबुक, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी की जांच की गई।

सभी पंजियों का समुचित ढंग से रख रखाव करने का निर्देश दिया गया। कार्यालय में आवश्यक साफ सफाई एवं शौचालय की साफ सफाई करने का निदेश दिया गया। कार्यालय प्रबंधन से संबंधित, जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने तथा ससमय पत्रों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 

0Shares

Chhapra: जिला निबंधन कार्यालय का जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के काउंटर के अंदर एक व्यक्ति अमित कुमार अवैध रूप से कार्य करते हुए पाया गया। पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण अवैध रूप से कार्य करते हुए पकड़े जाने पर स्थानीय थाना में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने जिला अवर निबंधक को दिया है।

निबंधन कार्यालय के सुद्वढ़तापूर्वक संचालन हेतु जिलाधिकारीने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि चलान जमा करने वाले सभी प्रपत्रों में निश्चित रूप से सम्पति का विवरणी अंकित रहना चाहिए। सम्पति का विवरण अंकित नहीं रहने पर प्रपत्रों को स्वीकार नही करने का निदेश दिया गया। चलान जमा करने के उपरांत दिये गये रसीद की निश्चित रुप से प्राप्ति लेने का निदेश दिया गया। साथ ही निर्धारित कॉलम में काउंटर पर नियुक्त ऑपरेटर को सभी प्रपत्रों में अपना हस्ताक्षर करने को भी कहा गया।

इस संबंध में निरीक्षण के क्रम में काउंटर पर नियुक्त ऑपरेटर से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जमा किये गये चलान की राशि से अधिक राशि काउंटर पर पाये जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी। काउंटर पर निश्चित रूप से पॉश मशीन तथा क्यू आर कोड की व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया। ताकि आवेदक द्वारा ऑनलाइन राशि जमा करवाया जा सके। भविष्य में कार्यालय अवधि के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के कार्यालय में पकड़े जाने पर उस व्यक्ति के साथ-साथ दोषी कर्मी पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा मुख्य नाला की सफाई का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया गया।  निरीक्षण के क्रम में जजेज् कॉलोनी से होते हुए गांधी चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज से सटे सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई का निरीक्षण किए।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों एवं संसाधन लगाकर मिशन 40 के तहत सफाई कराई जा रही है।  उन्होंने सफाई निरीक्षक एवं सफाई जमादार को निर्देश दिया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई पूर्ण रूप से हो जानी चाहिए, ताकि मानसून आने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो।  साथ ही जहां ज्यादा जल जमाव हो रहा है उस जगह को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।  ताकि बारिश होने के उपरांत 2 घंटे के अंदर उस जलजमाव को निकाला जाए।  उसके लिए की QRT (Quick Response Team) का गठन किया गया है। 

गठित टीम सभी वार्डों में जहां जल जमाव हो रहा है उसका रिपोर्ट कार्यालय को जमा कर रहे हैं।  बारिश होने के बाद जलजमाव होने पर तुरंत उसको सक्शन मशीन या पंप मशीन के द्वारा पानी का निकासी किया जा सके। 

नगर आयुक्त ने निगम कर्मियों को मिशन 40 के तहत सफाई को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया है।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य ने इस वर्ष की थीम वी नीड फूड नो टोबैको (हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं) के परिप्रेक्ष्य में छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साथ ही तंबाकू के उत्पादन में लगे किसानों के लिए वैकल्पिक उत्पाद एवं व्यापार के अवसरों के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों से अपील की।

ऐसा करने से हमारे किसान टिकाऊ और पोषण युक्त फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होंगे तथा इससे उनकी आर्थिक क्षमता में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. देवेश रंजन तथा डॉ. कन्हैया प्रसाद के साथ कई छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्साहजनक सहभागिता प्रदर्शित की तथा उन्होंने जन जागरूकता को फैलाने का संकल्प लिया।

0Shares

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, रिविलगंज बाईपास निर्माण, नगर पंचायत रिविलगंज अवस्थित नाथ बाबा घाट तथा गौतम स्थान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मेडिकल कॉलेज तक अधिक से अधिक पहुंच पथ निर्माण हेतु प्रस्ताव देने, रिविलगंज बाईपास निर्माण को निर्बाध गति से संचालित करने तथा नाथ बाबा घाट से गौतम स्थान घाट तक आमजनों के मॉर्निंग वॉक हेतु पाथ वे निर्माण संबंधी प्रस्ताव देने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।

निरीक्षण व भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर, एन एच के अभियंता, अंचलाधिकारी रिविलगंज, नगर पंचायत रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, अन्य संबंधित कर्मी गणों के साथ कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0Shares

विशेष अभियान के तहत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध हुई कार्रवाई

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है। साथ ही नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर भी अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 30.05.2023 एवं 31.05.2023 की दरम्यानी रात को जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के संयुक्त आदेशानुसार पूरे सारण जिलान्तर्गत कुल छः छापेमारी दल का गठन कर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

भेल्दी थानान्तर्गत कटसा चौक, सोनपुर थानान्तर्गत शिववचन चौक, मशरख थानान्तर्गत राजापट्टी चौक, गरखा-चिरांद रोड मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक एवं दिघवारा थानान्तर्गत पुराने मधुकॉन कैम्प के पास पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर, सोनपुर अंचलाधिकारी गरखा, सदर, दिघवारा, अमनौर एवं सोनपुर तथा लगभग 25 थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

इस छापेमारी में कुल 8 प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 49 अवैध / ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया है जिससे खनन विभाग द्वारा लगभग 01 करोड़ 16 लाख रू० दण्ड की राशि वसूलनीय है। 49 जब्त वाहनों में कुल 29,890 घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया है।

बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा इस तरह नियमित कार्रवाई की जाती रहेगी।

0Shares

जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज दिनांक 31.05.23 को मृत चौकीदारों- दफ़ादारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई तथा कुल 14 प्रस्तावित मामलों में 09 मामलों को स्वीकृत किया गया, 03 मामले अस्वीकृत किए गए तथा 02 मामलों में आवेदक से अनियोजन प्रमाण पत्र प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, उप विकास आयुक्त सारण डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीएसपी मुख्यालय, कोषागार पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।

0Shares

स्कूली बच्चों के साथ बैठकर डीडीसी ने चखा एमडीएम

Chhapra: बुधवार को साप्ताहिक जांच के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी बनियापुर प्रखंड के कन्हौली मनोहर पंचायत अवस्थित मध्य विद्यालय पुछरी बनियापुर भाग-2 पहुंची. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मिल खिचड़ी खाते हुए बच्चों से वार्ता कर विद्यालय में मिल रहे हो मिड डे मील एवं पढ़ाई लिखाई के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की.

इसी क्रम में केंद्र संख्या-46 वार्ड संख्या 15 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया.

जांचोपरांतअद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त के द्वारा जिला पदाधिकारी सारण को उपलब्ध कराया गया.

0Shares

जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण में द्वितीय बैच में 10 जून से नामांकन होगा प्रारंभ

Chhapra : उपाध्यक्ष, डी.सी.सी.एस- सह-उप विकास आयुक्त, सारण के द्वारा बताया गया कि जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण, (अवस्थित जिला स्कूल कैम्पस, छपरा) में छः माह का कोर्स Basic Computer Education and information Technology में वर्ष 2023 के द्वितीय बैच हेतु नामांकन होना के इच्छुक योग्य छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वें दिनांक 10. 06.2023 से 30.06.2023 तक कार्यालय अवधि 10:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न के बीच जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण छपरा में आकर नामांकन ले सकते हैं।

नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारवीं (इंटर) उत्तीर्ण होनी चाहिए। नामांकन के समय अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, पहचान-पत्र, तीन फोटो (पासपोर्ट साईज) लाना अनिवार्य होगा तथा शुल्क के रूप में ₹1150.00 (एक हजार एक सौ पचास) रूपये देय होगा।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के पूर्वी दहियावां, जगदम्बा रोड, स्थित जयराम दास मठिया आदिकाल से विद्यमान है।

मठिया का संचालन कर रहे स्वामी अजीतानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि उनके साथ नीलमणि भूषण पाण्डे और अशोक उपाध्याय पुजारी रहते हैं। मठिया के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिस कारण से मठिया में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। समझाने पर झगडा करने लगते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन भी एक बार आकर समझा चुका है। प्रातः से लेकर सायं तक मन्दिर के मुख्य द्वार एवं दक्षिण दिशा द्वार जमावड़ा लगाते रहते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मन्दिर जीर्ण- क्षीर्ण अवस्था में है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है मन्दिर के चारों ओर गंदगी का अम्बार भी लगा रहता है। जिससे मन्दिर में आने वाले श्रद्धलु भक्तों को परेशानी होती है।

उन्होंने मंदिर के आसपास साफ सफाई के लिए मेयर और असामाजिक तत्वों के जमावड़े को हटवाने के लिए नगर थाना को आवेदन भी दिया है।

0Shares

Chhapra: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी का तत्काल प्रभाव से 30 मई, 2023 से एकमा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

फलस्वरूप 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 12.34 बजे पहुंचकर 12.36 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 18.30 बजे पहुंचकर 18.32 बजे प्रस्थान करेगी ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी को दिनांक-30.05.2023 से एकमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । इस गाड़ी के एकमा स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा 30.05.2023 को 12:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।

0Shares

Chhapra: दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने के लिए आज से विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ है, जो 30 मई से 23 जून तक सारण लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडो में आयोजित होगा। इन शिविरों में एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे।

एडिप योजना के तहत सारण संसदीय क्षेत्र के सभी 11 प्रखंडों में सर्वेक्षण में सामने आये 3594 दिव्यांगजनों के बीच 3 करोड़ 87 लाख 23 हजार रुपयों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संदर्भ में सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि देश को विकास के पथ पर द्रुत गति प्रदान करने वाले  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सशक्त हो रहा है। विकास की इस गति में देश की आबादी के उन दो करोड़ की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है। ऐसे ही दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण उपरान्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकर वितरित किये जाते है।

सारण के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का काम पिछले वर्ष पूरा किया गया था। सर्वेक्षण के आधार पर जितने दिव्यांगजन किये गये है उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

सांसद रुडी ने बताया कि शिविर की शुरूआत 30 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मढ़ौरा प्रखंड के बुनियाद केंद्र प्रा॰ कार्या॰ परिसर में होगा जो विभिन्न प्रखंड में 23 जून तक चलेगा। शिविर में पूर्व में संपन्न दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण उपरान्त आवश्यकतानुसार उनको कृत्रिम अंग के साथ ही अन्य सहायक उपकरण भी दिये जायेंगे। बता दें कि 30 मई को मढ़ौरा से शुरू होने वाला यह शिवि 2 से 3 जून तक अमनौर के विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, 5 से 6 जून लोहिया भवन, प्र॰ कार्या॰ गड़खा, 7 एवं 8 जून प्र॰ कार्या॰ परिसर, परसा, 9 एवं 10 जून विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, अमनौर, 12 ये 13 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दरियापुर, 14 एवं 15 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ सोनपुर, 16 एवं 17 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दिघवारा, 18 से 19 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ छपरा सदर, 20 एवं 21 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ रिविलगंज और 22 एवं 23 जून तक प्र॰ वि॰ पदा॰ नगरा में लगेगा।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से एडिप योजना के तहत् दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इन उपकरणों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे बेटरीयुक्त ट्राय साइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, बैसाखी, वॉकर इत्यादि प्रदान करने किए जाएंगे। चिन्हित दिव्यांगजनों को लगे शिविर उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

0Shares