Chhapra: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा गुरुवार को जिला विकास शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो यथा – कर्मियों का लॉगबुक, आगत- निर्गत पंजी, कैशबुक, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी की जांच की गई।
सभी पंजियों का समुचित ढंग से रख रखाव करने का निर्देश दिया गया। कार्यालय में आवश्यक साफ सफाई एवं शौचालय की साफ सफाई करने का निदेश दिया गया। कार्यालय प्रबंधन से संबंधित, जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने तथा ससमय पत्रों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।